Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पर्यटन मंत्रालय ने “देखो अपना देश” शीर्षक से 20वें वेबिनार का आयोजन किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वेबिनार श्रृंखला ‘देखोअपना देश’ के 20वें सत्र में 16 मई, 2020 को “उत्तराखंडएक स्वर्ग” शीर्षक से आयोजित वेबिनार में उत्तराखंड के 2 क्षेत्रों केदारखंड (गढ़वाल क्षेत्र) और मनु खंड (कुमाऊं क्षेत्र) में पर्यटन की संभावनाओंको उजागर किया गया। इसके साथ ही इसमें गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब और यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व विरासत स्थल फूलोंकी घाटी जैसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों को भी विशेष तौर पर दर्शाया गया।
इसवेबिनार सत्र को जाने-माने विद्वान, भोजन की उत्पत्ति के संबंध मेंऐतिहासिक जानकारी रखने वाले एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के विशेषज्ञ डॉक्टरपुष्पेश पंत, एक प्रसिद्ध लेखक, जाने-माने फोटोग्राफर एवं उत्तराखंड केइतिहास पर पकड़ रखने वाले जेएनयू के पूर्व प्रोफेसर श्री गणेश शैली औरप्रमाणित प्रशिक्षक, आस्पेन एडवेंचर्स के प्रबंध निदेशक शशांक पांडेने प्रस्तुत किया।

Read More »

डीएम को संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यों के लिए दी गयी चेक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस माहामारी के संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पूर्व संगठन मंत्री भाजपा रामकृपालन के पुत्र एडवोकेट अनुज प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष बीजेपी राम महेश वर्मा, मंडल महामंत्री मलखान सिंह गोर द्वारा पीएम केयर फंड चेक 22 धनराशि 85200, सीएम केयर फंड में 20 चेक रू0 53000 कुल 138200 रूपये का सहायता चेक दिया।
जिलाधिकारी ने इस योगदान के लिए सराहना की तथा लोगों से ऐसे कार्यों में बढ-चढ कर अपनी भागीदारी/योगदान देने की अपील भी की। इस मौके पर पूर्व संगठन मंत्री भाजपा द्वारा इस महामारी के चलते उन्होेने सब को सहर्ताथ करने हेतु धन्यवाद दिया है। इस मौके पर डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

जिलाधिकारी ने अकबरपुर क्षेत्र का भ्रमण कर लिया जायजा

जनपदवासी मास्क जरूर लगाये तथा घरों से अनावश्यक न निकले, लाॅक डाउन का करें पालन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस लाकडाउन के चलते जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील अकबरपुर क्षेत्र के अकबरपुर ओवर ब्रिज, बारा, नबीपुर आदि विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस बल एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे लगे पुलिस के कर्मचारियों से कहा कि लाक डाउन का कडाई के साथ पालन कराया जाये तथा लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी कराये।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न राज्यों से आ रहे प्रवासी श्रमिक पैदल, ट्रक, बसों, ट्रौला आदि असुरक्षित वाहनों से जनपद की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। जिसके कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके बचाव हेतु ने निर्देश दिये किये हैं कि किसी भी दशा में प्रवासी श्रमिक पैदल या असुरक्षित वाहनों से यात्रा न करें। प्रवासी श्रमिकों को ठहराने के लिये अस्थायी शैल्टर होम्स बनाये गये हैं। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि वह लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराएं और जो लोग इसका उल्लंघन करते पाए जाएं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को घरों में ही रहने को कहे तथा जो लोग बाहर जनपदों से आ रहे है उनकी जांच करायी जाये तथा उसकी सूचना कन्ट्रोल रूम में दे। उन्होंने ईओ को निर्देश दिये कि सैनेटाइजेशन व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई का कार्य कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये फेस मास्क जरूर पहनें, हैण्डवाश, सैनेटाइजर का प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंस बनाये रखें। लाॅकडाउन के नियमों का पूर्णतः पालन करें।

Read More »

वायरस से बचाव के लिए सभी कर्मचारियों को पीपी किट जरूरी- EO संजय पटेल

पीपी किट पहनाकर नगर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव युद्ध स्तर पर शुरू
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। कोरोना वायरस की भयानकता को देखते हुए नगर पंचायत रसूलाबाद के अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल ने अति सतर्कता बरतते हुए सभी कर्मचारियों को पर्सनल प्रोटेक्शन पीपी किट पहनाकर अलर्ट कर नगर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव युद्ध स्तर पर शुरू कराकर जनता से अपील की है कि अब सामाजिक दूरी बनाकर बातचीत करना मुंह पर मास्क लगाना व लॉकडाउन का पालन करना अनिवार्य होगा क्योकि कोरोना वायरस दिन पर दिन विकराल रूप धारण करता जा रहा है जो गम्भीर चिंता की बात है।
नगर की जनता के जीवन के प्रति संजीदा अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल के निर्देशों का असर यह देखा गया कि कर्मचारियों ने पीपी किट पहनकर नगर के वार्डो में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना बहुत तेजी के साथ शुरू कर दिया। सोमबार यह पीपी किट पहने कर्मचारियों को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता रही लेकिन यह लगनशील कर्मचारी अपने जीवन की परवाह किये बगैर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते नगर में देखे गए।

Read More »

उपराष्ट्रपति ने कोरोना अनुभव से मिली सीख के साथ नई जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया

जीवन और मानवता के प्रति नई दृष्टि विकसित करने का आग्रह
बीमारी या अर्थव्यव्स्था सभी को प्रभावित करते हैं, सबसे बड़ी सीख तो ये है कि हमारा जीवन एक दूसरे पर परस्पर निर्भर है: उपराष्ट्रपति
कोविड ने वैचारिक और नैतिक प्रश्न उठाए हैं, आर्थिक विषमताएं उजागर हुई हैं
कोविड सभ्यता के लिए चुनौती: उपराष्ट्रपति
श्री नायडू ने कोरोना काल में जीवन की 12 सूत्रीय नव सामान्यताएं बताई
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति तथा राज्य सभा के सभापति श्री एम वेंकैया नायडू ने आज लोगों से नई जीवन शैली अपनाने का आग्रह किया और कोरोना संक्रमण के अभी तक के अनुभवों से सीख लेते हुए, इस वायरस का सामना करने के लिए 12 सूत्रीय नव नॉर्मल प्रतिपादित किए। इन आशंकाओं के बीच कि हमें इस वायरस के साथ उम्मीद से अधिक समय तक रहना पड़ सकता है, उन्होंने जीवन और मानवता के प्रति नया दृष्टिकोण विकसित करने पर बल दिया।

Read More »

लॉकडाउन 4.0 – गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील नहीं दे सकते हैं

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश स्थानीय स्तर पर आकलन और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर ऐसा कर सकते हैं: गृह मंत्रालय
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए 17.05.2020 को लॉकडाउन प्रतिबंधों के बारे में संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए। चूंकि लॉकडाउन को 31.05.2020 तक बढ़ा दिया गया, इसलिए प्रतिबंधों में व्यापक छूट दी गई।
आज से प्रभावी नए दिशा-निर्देशों के तहत, अब राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ही 17.05.2020 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन का परिसीमन या निर्धारण करेंगे। रेड/ऑरेंज जोन के भीतर कंटेनमेंट (सील) और बफर (नियंत्रित) जोन की पहचान करने का काम स्थानीय प्राधिकरणों द्वारा ही स्थानीय स्तर की तकनीकी जानकारियों एवं सूचनाओं और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर किया जाएगा।

Read More »

गंभीर चक्रवाती तूफान ‘अम्फान‘ पर नजर

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत मौसम विज्ञान विभाग के तूफान चेतावनी प्रभाग ने अपनी नवीनतम विज्ञप्ति (12.30 बजे) में निम्नलिखित जानकारी दी है:
दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी (बीओबी) के ऊपर कल का दबाव उसी दोपहर (16 मई के 14.30 बजे) एक गहरे दबाव में तीव्र हो गया और उसी शाम (16 मई के 17.30 बजे) बीओबी के मध्य भागों के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘अम्फान‘ (यूएम-पन के रूप् में उच्चरित) के रूप में बदल गया। आज, 17 मई, 2020 को सुबह 0830 बजे यह गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तीव्र हो गया और पारादीप (ओडिशा) के लगभग 990 किमी दक्षिण, दीघा (पश्चिम बंगाल) के लगभग 1140 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और खेपुपारा (बांग्ला देश) के लगभग 1260 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम की दूरी पर करीब 11.4 डिग्री उत्तर अक्षांश एवं 86.0 पूर्व देशांतर के निकट एक ही क्षेत्र में केंद्रित है।

Read More »

अमान्य या गैर-कार्यात्मक फास-टैग वाले वाहनों पर लागू शुल्क से दोगुना टोल शुल्क लगाया जाएगा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जीएसआर 298ई, दिनांक 15 मई 2020 को राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण और संग्रह) नियम, 2008 में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी की है।अधिसूचनाके अनुसार यदि किसी वाहन में फास-टैग नहीं लगा है या वाहन वैध या कार्यात्मक फास-टैगकेबिना, शुल्क प्लाजा के “फास-टैग लेन” में प्रवेश करता है, तो वाहन को उस श्रेणी के वाहनों के लिए लागू शुल्क के दोगुने के बराबर शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
इस संशोधन से पहले, वाहन के उपयोगकर्ता को शुल्क प्लाजा पर केवल दो बार भुगतान करना पड़ता था, यदि वाहन में फास-टैगनहीं है और वाहन समर्पित फास-टैगलेन में प्रवेश कर गया है।

Read More »

लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों की मदद के लिये मांगी बस खर्च उठायेंगे अधिवक्ता

उन्नाव, जन सामना ब्यूरो। जिले के अधिवक्ता संजीव त्रिवेदी की सराहनीय पहल जिन्होने लाॅकडाउन में फंसे उन्नाव जिले के प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिये प्रशासन से अपील की जिसमे उन्होंने उन्नाव जिले के एड़ीएम राकेश कुमार से कहा की उन्हें दो बसे चलाने की परमीशन चाहिये। जिससे की लाॅकडाउन में फंसे उन्नाव जिले के सभी प्रवासी भाईयों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद कर सके।
अधिवक्ता राकेश त्रिवेदी ने बताया की उन्हें अपने प्रवासी भाईयों का दर्द देख कर बहुत आहत पहुंची हैं। जिसे देख वे अपनी क्षमता अनुसार जितना हो सके मदद करना चाहते है। राकेश त्रिवेदी उन्नाव जिले से राष्ट्रीय यूथ के आइकन चुने जा चूके हैं।

Read More »

शिवली में बने क्वारंटाइन सेंटर का नोडल अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील के शिवली कस्बे में बने क्वारंटाइन सेंटर में नोडल अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान दिए दिशा निर्देश। नोडल अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने एसडीएम मैथा राम शिरोमणि, अधिशासी अधिकारी शिवली एम लाल गौतम के साथ सबसे पहले नगर पंचायत गेस्ट हाउस में संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक रसोई की साफ सफाई व्यवस्था एवं भोजन बनाने की व्यवस्था के साथ-साथ भंडार ग्रह को देखा। उन्होंने सामुदायिक रसोई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सामुदायिक रसोई का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी ने कस्बे में स्थित बी एल पैलेस गेस्ट हाउस तथा विदेह मैरिज हाल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों का भी निरीक्षण किया।

Read More »