Friday, November 15, 2024
Breaking News

बीमा एजेंट दे रहा जान से मारने की धमकी

स्वास्थ्य बीमा के नाम पर धोखा 
कम्पनी के अधिकारी विपिन दुबे व शाखा प्रबंधक के कहने पर एजेंट ने 10000 रूपये अस्पताल में अपने निजी कार्ड से जमा कराये और 40000 रूपये की चेक अस्पताल को दी जो कि बाउंस हो चुकी है।
अकबरपुर, कानपुर देहात, पंकज कुमार सिंह। यदि आप अपना स्वास्थ्य बीमा कराते हैं और बीमा अवधि खत्म होने पर पुनः रिन्यू कराते हैं तो इसके लिए सतर्कता बरतते हुए आपको निगरानी रखनी होगी। बीमा सेवा देने वाले एजेण्टस् के बीच में कुछ धोखेबाज बीमा एजेण्टों की छवि खराब करने पर तुले हुए हैं। ऐसे में आप हजारों रूपयों का नुकसान उठा सकते हैं। वाकया कानपुर देहात निवासी सन्नी गुप्ता का है। जिन्होंने अपने बेटे अक्षत का स्वस्थ्य बीमा संजय नगर अकबरपुर निवासी बीमा एजेण्ट सर्वेश कुमार दीक्षित की मार्फत कराया था। अपोलो मुनिक हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी का यह स्वास्थ्य बीमा अवधि गत एक सितम्बर को समाप्त होने वाली थी। 



Read More »

घर घर हुयी मां के कात्यायनी स्वरूप की पूजा

मोहन दे माता मंदिर के इतिहास पर भक्तों ने डाला प्रकाश
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। मां दुर्गा की छठवीं शक्ति का नाम कात्यायनी है। इसलिए छठवें दिन घर घर मां के कात्यायनी स्वरूप की पूजा अर्चना की गयी। इसके साथ ही शहर के प्रमुख मंदिरों पर नेजा चढ़ाने व कई जगह देवी जागरण आदि आयोजन भी होने लगे। इसके साथ ही नवरात्र नजदीक आते आते लगने वाले मेलों की रौनक भी बढ़ गयी। क्योंकि श्रद्धालुआं की भीड़ बढ़ेगी तो रौनक तो स्वतः ही बढ़ जायेगी। शहर की विभिन्न गलियों में स्थित मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं का सुबह सुबह खूब तांता लगा रहा।




नवरात्र के छठवें दिन नगर के राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर, गोपाल आश्रम स्थित माता मंदिर, जलेसर रोड काली मंदिर, आर्यनगर स्थित माता मंदिर, सुहागनगर स्थित मां का मंदिर, करन सिंह नगला रोड स्थित माता मंदिर, लेबर कालोनी स्थित मां के मंदिर व उसायनी स्थित मां वैष्णो देवी धाम के अलावा शहर के कई मंदिरों में श्रद्धालुआं की भीड़ विगत दिवस की अपेक्षा अधिक दिखी तो उसायनी व राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर प्रांगण पर लगने वाले मेले में भी लोगों की चहल-पहल दिखी। खास बात यह रही कि दोनों ही स्थानों पर भक्ति का ऐसी झलक देखने को मिलती है कि मां के दर्शन करने के दौरान नजर हटती नहीं। छठवां दिन बीतने के साथ ही नवरात्र का उत्साह और बढ़ गया है। शहर में कई स्थानों पर देवी जागरण शुरू हो गये हैं तो किसी ने सप्तमी तो किसी ने अष्टमी को कन्यायें खिलाने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं चैबान मुहल्ला स्थित अति प्राचीन मनोकामना पूर्ण करने वाली श्री मोहन दे माता के पीछे का इतिहास बताते हुए बुजुर्गवार कहते है कि इन माता रानी की मोहनी सूरत होने के कारण इनका नाम मोहन दे माता पडा।

Read More »

शराब सेल्समैन से दिनदहाड़े लाखों की लूट

सादाबाद, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित गांव मंस्या बम्बा पर बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर शराब ठेके के एक सेल्समेन से तमंचे की नोंक पर दिनदहाडे लाखों रूपये लूटकर ले गए। सेल्समेन कल रात की शराब बिक्री की रकम सादाबाद जमा करने आ रहा था तभी रस्ते में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बिसावर में स्थित शराब ठेकों के सेल्समेन सत्यवीर सिंह पुत्र दयासिंह निवासी नगला खुशहाल थाना करहल मैनपुरी आज सुबह करीब साढे 10 बजे कस्बा स्थित शराब के चार ठेको का कैश लेकर सादाबाद जमा करने अपनी बाइक पर सवार होकर आ रहा था तभी पीछे से एक बाइक पर आये हथियार बंद अज्ञात तीन बदमाशों ने उसे मथुरा रोड स्थित मंस्या बम्बे पर रोक लिया और दिनदहाडे तमंचे के बल पर उससे एक लाख 10 हजार 8 सौ 12 रूपये का कैश का थैला और मोबाइल लूट कर ले गये। उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में भारी हडकम्प मच गया है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली प्रभारी के.पी. सिंह व चैकी प्रभारी पहुंच गये तथा पुलिस ने घटना की छानबीन करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।



Read More »

खेतों से नहीं सूख रहा बरसात का पानी

सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दो दिन बरसी इंद्रदेव की कृपा ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई वहीं किसानों को बेहाल कर दिया। अभी तक खेतो से पानी न सूखने के कारण किसानों की चिंता बढ गई हैं कई किसानेां का तो हजारों का नुकसान हो गया है। सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दो दिन बरसी इंद्रदेव की कृपा ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई वहीं किसानों को बेहाल कर दिया। अभी तक खेतो ंसे पानी न सूखने के कारण किसानों की चिंता बढ गई हैं कई किसानेां का तो हजारों का नुकसान हो गया है।  गांव लढौटा निवासी रामप्रकाश नगाईच ने बताया कि उन्होंने करीब पच्ची बीघा धान की फसल की थी। जो बरसात होने के कारण खेतों में गिर गई। और उनका भारी नुकसान हो गया। उन्होंने बताया कि बरसात का पानी खेतों मंे इस कदर भर गया है कि वह सूखने का नाम नहीं ले रहा है। खेतों में इस जलभराव के कारण आने वाली फसलों पर तो प्रभाव पडेगा ही साथ ही खरपतवार भी अधिक हो जाएगी। गांव के ही भीकमपाल सिंह ने बताया कि बरसात से जहां राहत मिली है वहीं किसानों को नुकसान भी बहुत है। फसल के न होने पर हुई बरसात ने किसान की कमर तोडकर रख दी है। जिस वक्त बरसात की आवश्यकता थी उस समय नहीं हुई।



Read More »

अवैध मेडीकल स्टोरों का हो रहा संचालन

बिना लाइसेंस के फर्जी दवायें व नशीले इंजेक्शन बेच रहे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। साहब! जिले में धड़ल्ले से संचालित तमाम मेडीकल स्टोरों पर जहां लाइसेंस नहीं हैं वहीं वह फर्जी कम्पनियों की दवायें व नशीले इंजैक्शन बेचकर आमजनों के स्वास्थ्य व जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे अवैध मेडीकल स्टोरों पर तत्काल कार्यवाही की जाये।
उक्त शिकायत आज उ.प्र. फार्मासिस्ट फाउंडेशन ने जिलाधिकारी से करते हुये उन्हें शिकायती पत्र सौंपा है जिसमें कहा गया है कि जिले में अवैध तरीके से मेडीकल स्टोरों का संचालन हो रहा है और इन मेडीकल स्टोरों पर फर्जी कम्पनियों की दवाईयां व नशीले इंजैक्शनों की बिक्री की जा रही है जिससे आमजनों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। शिकायत में कहा गया है कि प्रशासन द्वारा उक्त लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से अवैध मेडीकल स्टोर संचालकों के हौंसले बुलन्द हैं और इनके पास लाइसेंस भी नहीं हैं।
उ.प्र. फार्मासिस्ट फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार का कहना है कि उक्त मेडीकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट की देखरेख में दवाईयां नहीं दी जा रही हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि फार्मासिस्टों को फार्मा क्लीनिक चलाने की अनुमति दें तथा केन्द्र सरकार द्वारा आदेश दिये गये हैं कि मेडीकल स्टोरों का डाटा आॅनलाइन किया जाये और पारदर्शिता लायी जाये। उन्होंने मांग की है कि अवैध मेडीकल स्टोरों पर तत्काल कार्यवाही की जाये।



Read More »

कुलपति को बर्खास्त करने की मांग

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि गत दिनों बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय की छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रशासन से न्याय की मांग की गई, जिस पर कोई कार्यवाही न होने से विवश होकर छात्राओं ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिये प्रदर्शन किया तो प्रशासन द्वारा मानवता की सभी सीमायें पार करते हुये उनके ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया एवं आंसू गैस के गोले छोड़े गये जिससे अनेक छात्रायें बुरी तरह घायल हो गईं।
जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटियों को पढ़ाने के लिये प्रचार प्रसार कर रही है वहीं दूसरी तरफ उनके ऊपर लाठीचार्ज कर रही है। वक्ताओं ने लाठीचार्ज की घोर निन्दा करते हुये मांग की कि विश्वविद्यालय के कुलपति को तुरन्त बर्खास्त किया और 307 का मुकद्दमा कायम किया जाये। कार्यालय से सभी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये घंटाघर पर जाकर उ.प्र. सरकार का पुतला दहन किया।



Read More »

जिन्दा को मृत दिखाकर मकान पर किया कब्जा

सिकन्द्राराऊ, जन सामना ब्यूरो। अपने पुत्र के पास रह रहे व्यक्ति को नामजदों ने क्षेत्रीय लेखपाल से सांठगांठ कर उसे मृत दर्शा दिया और उसके मकान पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया।
कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये गांव हरनामपुर निवासी रामप्रकाश पुत्र बाबू सिंह ने कहा है कि वह पिछले कुछ समय से अपने बड़े पुत्र के पास आगरा रह रहा है, लेकिन इसी दौरान गांव के नामजदों ने क्षेत्रीय लेखपाल से सांठगांठ कर अभिलेखों में उसे मृत दर्शा दिया और उसके मकान पर अवैध कब्जा कर लिया। रिपोर्ट में जगीप्रकाश व पवन कुमार पुत्रगण कुमरपाल व लेखपाल को नामजद किया गया है।

Read More »

जलभराव को लेकर फूंका पालिका का पुतलाः आक्रोश

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। केन्द्र व प्रदेश सरकारें स्वच्छता अभियान के नाम पर विज्ञापनों में हजारों करोड़ रूपये खर्च कर रही हैं, लेकिन वास्तव में पूरा देश व प्रदेश एवं हाथरस नगर गन्दगी से अटा पड़ा है और सत्ताधारी पार्टी के सांसद, विधायक व पदाधिकारी सफाई अभियान के नाम पर फोटो सैशन करने में मगशूल हैं।
इसके विपरीत नवदुर्गा के पावन पर्व पर भी बौहरे वाली देवी को जाने वाले मार्ग बांस मंडी, गली भुर्जियान में जलभराव से भीषण गन्दगी व्याप्त है। जिसे लेकर आक्रोशित व्यापरियों ने आज शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में मुरसान गेट चैराहे पर प्रदर्शन कर नगर पालिका प्रशासन का पुतला दहन किया और चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्या का समाधान न हुआ तो बांस मंडी व गली भुर्जियान के साथ नगरवासियों को लेकर कांग्रेसी नगर पालिका का घेराव करेंगे और जरूरत पड़ी तो बाजार बन्दी जैसे आन्दोलन भी करने से पीछे नहीं हटेंगे।



Read More »

चन्द्रगढ़ी में तीसरे दिन भी नहीं खुला स्कूल

बच्चे व अभिभावक डीएम से मिले
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सदर ब्लाक के गांव चन्द्रगढी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक जयशंकर सारस्वत को तंत्र मंत्र की क्रिया व हवन आदि कराने के मामले को लेकर बीएसए द्वारा निलम्बित किये जाने के बाद निलम्बन वापसी की मांग कर रहे स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों का स्कूल के गेट पर ताला डालकर जमकर विरोध प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी रहा और और बीएसए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा स्कूल में शिक्षण कार्य आज भी नहीं हो सका। वहीं स्कूली बच्चे व अभिभावक ट्रेक्टर ट्राली में भरकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे और समस्या समाधान की मांग की।
उल्लेखनीय है कि गांव चन्द्रगढी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक जयशंकर सारस्वत को गत दिनों बीएसए द्वारा स्कूल में तांत्रिक क्रिया व हवन कराये जाने को लेकर सस्पेण्ड कर दिया गया था तथा उक्त अध्यापक के निलम्बन को गलत बताते हुए ग्राम प्रधान चै. रामरतन सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा गत 22 सितम्बर को बीएसए को ज्ञापन व शपथ पत्र भी दिये गये थे और आरोपों को झूंठा बताकर सहायक अध्यापक को तत्काल निलम्बन वापस करने की मांग की गई थी।



Read More »

सुविधा शुल्क के बिना नहीं बनते प्रमाण पत्र

सासनी, हाथरस, संवाददाता। जनसेवा केन्द्र और लोकवाणी केन्द्रों पर बनाए जाने वाले प्रमाणपत्रों को बिना सुविधा शुल्क के नहीं बनाए जा रहे। इसके लिए जनसेवा केन्द्र और लोकवाणी केन्द्र संचालकों सुविधा शुल्क देना पड रहा है तभी जाकर लेखपाल प्रमाण पत्रों को अग्रेसित करते है। समय से प्रमाण पत्र न मिलने पर लेाकवाणी और जनसेवा संचालकों से प्रतिदिन नोंक झोंक होती है। बता दें कि प्रमाण पत्र बनवाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को स्काॅलर फार्म भरने की नजदीक आ रही है इसके लिए उन्हें आय, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्रों की आवश्यकता पडती है। जनसेवा संचालकों द्वारा जब फार्म भरकर अग्रसित कर दिया जाता है तो उसे लेखपाल एवं बावू अपने हस्ताक्षर कर अग्रेसित नहीं करते है। जिससे यह प्रमाणपत्र विलंब से बन पा रहे है। कई लोगों के प्रमाण पत्रों को बाबू और लेखपाल बिना जानकारी के ही निरस्त कर देते है

Read More »