Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

 पुलिस ने चेकिंग के समय तीन चोर पकड़े, सामान बरामद

फिरोजाबाद। जनपद में अपराधियों की धरपकड़ अभियान हर दिन गति पकड़ता देखा जा रहा है। सोमवार को थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन चोरों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से चोरी के इंजन एवं पार्ट्स बरामद किए गए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्वयेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में सोमवार को थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर ठारपूठा की तरफ से बम्बा पुलिया से अभियुक्तगण काशिफ पुत्र इसरार निवासी लेबर कालोनी वेस्ट ग्लास थाना लाइनपार, अजीम मो0 इकवाल निवासी लेबर कालोनी वेस्ट ग्लास थाना लाइनपार, नीरज कुमार अशोक बाबू निवासी नई बस्ती थाना दक्षिण को मय टिर्री में ओटो के (लोहे) पार्टस व इंजन के जिसमें इंजन का नम्बर अस्पष्ट है के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

Read More »

फिरोजाबाद क्लब में फिटनेस एवं योगा शिविर

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद क्लब एवं भारत विकास परिषद नेत्र ज्योति शाखा द्वारा फिरोजाबाद क्लब में फिटनेस एवं योगा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ क्लब अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा ने दीप्र प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मुकेश गुप्ता मामा ने कहा कि यह योग शिविर 15 जून से लेकर 21 जून तक चलता रहेगा। योग करने से आन निरोग व स्वस्थ्य रहेंगे। योग शिविर में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मधू बघले एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी किरन यादव के द्वारा प्रशिक्षा दिया जा रहा है। दोनो ही फिटनेस व योगा की कुशल प्रशिक्षक है। कार्यक्रम का संचालन जिला औलम्पिक संघ के सचिव अनिल लहरी ने किया। शिविर के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मनोज मित्तल, राकेश अग्रवाल, राहुल गर्ग, सत्येन्द्र गोयल, प्रवीन पारोलिया, तरूण जैन, प्रदीप भारद्वाज, विजय मित्तल, साधना मित्तल, मनीष पारौलिया, गुजन जैन, आरती मित्तल, प्रदीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Read More »

सदर विधायक ने निमार्ण कार्य की रखी आधारशिला

फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत सदर विधायक ने मोहल्ला संतोष नगर की गलियों में निमार्ण कार्य की हवन-पूजन कर आधारशिला रखी। इस दौरान भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।  सदर विधायक मनीष असीजा ने मोहल्ला संतोष नगर में कई गलियों के निर्माण हेतु क्षेत्रिय पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के संग निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। नगर विधायक ने बताया कि 20 बर्ष पूर्व की बनी गलियों की स्थिति को सुधारने हेतु उक्त गलियों के निर्माण के लिए आज भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, स्थानीय पार्षद सुभाष गोला, सोबरन दिवाकर, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, अनिल भारद्वाज, सुनील पेंगोरिया, देवेश भारद्वाज, पंकज अग्रवाल, रामनरेश कटारा, पूनम शर्मा, उदय प्रताप सिंह, निकुंज शुक्ला, बीनेश शर्मा, रहीस बाबू, राजा भईया, धीरज पाराशर, मनोज शंखवार, भगवान दास शंखवार आदि मौजूद रहे।

Read More »

बिना मास्क के 156 लोगों का चालान

हाथरस। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा जनपद में लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बिना मास्क के पकड़े गए 156 व्यक्तियों का चालान किया गया तथा इसी दौरान 798 वाहनों को चैक किया गया तथा 51 वाहनों का ई-चालान किया गया।

Read More »

विश्व रक्तदाता दिवस पर युवाओं ने किया रक्तदान

हाथरस। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए युवा भी किसी से पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर रक्तदान किया। युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर ब्लड बैंक बागला जिला संयुक्त चिकित्सालय में पंहुच कर रक्तदान किया। क्योंकि रक्त की कमी से होने वाली मौतों को और मानव के अमूल्य जीवन को रक्तदान कर ही बचाया जा सकता है।

Read More »

मधुमक्खियों ने युवक पर बोला हमला,घायल

हाथरस।  सुबह अपने खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे एक युवक पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। बताया जाता है एक युवक कृष्ण पुत्र उमेश कुमार निवासी बाद अठवरिया थानां हाथरस गेट आज सुवह 6 बजे पशुओं के लिए चारा लेने गया था और तभी रास्ते में अचानक उस पर मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया और मधुमक्खियों के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा युवक को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

Read More »

पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों पर,बोले ट्रांसपोर्टर न जीने दे रहे और न ही मरने दे रही सरकार

हाथरस। पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से अब ट्रांसपोर्टरों में भी भारी बेचैनी हो गई है और वह बढ़ती कीमतों को लेकर आक्रोशित हैं तथा ट्रांसपोर्टरों ने केंद्र और प्रदेश सरकारों से तेल कीमतों को कम करने की मांग की है।हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी किशनलाल शर्मा, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, सचिव अमित बंसल, सुमित बंसल, नवजोत शर्मा, सतीश राणा, राहुल गुप्ता, नरेंद्र वर्मा, रविन्द्र सिंह, मुरारीलाल, अरुण जैन, सागर मलिक, साहब सिंह, राजू मलिक, राकेश शर्मा, प्रदीप सारस्वत ने विगत कई माह से डीजल में बढ़ोतरी होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि कोरोना काल की वजह से डिमांड सप्लाई कम होने के कारण वाहन स्वामियों को जबरदस्त घाटा होने पर वाहन स्वामियों को वाहन खड़े होने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

Read More »

अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर,खलबली

हाथरस। शहर में सड़क किनारे व बाजारों में बढ़ते अतिक्रमणों को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज एसडीएम सदर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और सैकड़ों दुकानों के आगे से बढ़े हुए अतिक्रमणों को हटवाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई।शहर में चाहे सड़क हो या बाजार सभी जगहों पर अतिक्रमण दिखाई देता है और कुछ दुकानदारों द्वारा तो अतिक्रमण को अपनी हद से भी आगे बढ़ाकर दुकान लगा ली जाती है|

Read More »

2 लाख रूपये कीमत की 18 भेड़ बकरियों को चोरी

हाथरस| थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला हीरा में बीती रात्रि को अज्ञात बकरी चोर एक चरवाहा की करीब 2 लाख रूपये कीमत की 18 भेड़ बकरियों को चोरी कर ले गए। घटना की खबर से पूरे गांव में भारी सनसनी फैल गई है।  हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला हीरा निवासी पप्पू भेड़ बकरियों को चराकर अपना भरण-पोषण करता है और रोजाना की तरह कल देर शाम भी वह अपनी भेड़ बकरियों को अपने बाउंड्री बंद घेर में बंद कर ताला लगा कर आया था|

Read More »

एसडीएम ने वैक्सीन से कतरा रहे लोगों को किया जागरूक

इटावा। सैफई के उपजिलाधिकारी एन राम व तहसीलदार प्रभात राय ने सैफई क्षेत्र के ग्राम कथुआ में पहुंचकर टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया और प्रधान, राशन डीलर ग्राम पंचायत सदस्यों, बीडीसी मेम्बरों को सहयोग करने की अपील की। स्वास्थ्य विभाग की टीम व आशा एएनएम को गांवों में ग्रामीणों व महिलाओं को जागरूक करने को कहा।कथुआ में आयोजित चौपाल में उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस समय में मनुष्य बिना टीका के सुरक्षित नहीं रह सकता। हर परिवार को टीका लगवाना नितांत आवश्यक है। केंद्र पर टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सभी को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। जीवन में इसकी उपयोगिता को काफी महत्वपूर्ण बताया। साफ सफाई, मास्क, समय.समय पर हाथ धुलना आदि के विषय में जागरूक करते रहने को कहा। जब तक हर व्यक्ति इस महा अभियान में आगे नहीं आएगा। तब तक इस महामारी से बचा नहीं जा सकता। इसके लिए हम सभी को सरकार की जो भी गाइड लाइन है उसका पालन करना चाहिए। सैफई तहसीलदार प्रभात राय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की जंग को जीतने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।

Read More »