हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के आज हाथरस आगमन को लेकर आवश्यक बैठक कुशवाहा धर्मशाला में सेठ हरचरनलाल कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अशोक कुमार (अशोका टाकीज) ने कहा कि हमारे समाज के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का आगमन कुशवाहा क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामू कुशवाहा के आवास पर हो रहा है और समाज के लोगों में उत्साह है। इसलिये कुशवाहा नरेश राजा नल के ढोला के माध्यम से दोपहर 1 बजे गौरव गाथाओं का कार्यक्रम होगा। समाज के लागों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
ढोला कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रीता नरबरिया प्रधान महौ, रामस्वरूप कुशवाहा समाजसेवी सासनी, डा. मिलन कुशवाहा होंगे। बैठक में डा. ओमप्रकाश, डा. प्रभूदयाल, सेठ गौरीशंकर, योगेन्द्र सिंह कुशवाहा, वीर बहादुर, दिनेश नरबरिया, पूरनसिंह नेताजी, डा. के. पी. सिंह, डा. सोहनलाल, रामजीलाल, थानसिंह कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, दिगम्बर सिंह प्रधान, अमर सिंह, चम्पाराम कुशवाहा, तेजपाल कुशवाहा, मा. नारायन सिंह कुशवाहा, तिलकसिंह आर्य, प्रदीप कुशवाहा, लोकेश राघव, निरंजनलाल, प्रकाश, मूलचन्द्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
श्री कुशवाहा शिविर का समापन आज: मौर्य होंगे मुख्य अतिथि
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में लगे श्री कुशवाहा क्षत्रिय शिविर का समापन 29 सितम्बर को दोपहर दो बजे से होने जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि उ. प्र. सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य होंगे।
श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने समाज के सभी बन्धुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनायें।
महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा के चटर्जी बने अध्यक्ष
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव शोभायात्रा के अध्यक्ष प्रेमबिहारी चटर्जी का बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया तथा श्री चटर्जी को तन, मन, धन से सहयोग किया जायेगा तथा शोभायात्रा को भव्य रूप से निकाला जायेगा।
महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव शोभायात्रा कमेटी 2018 की नवीन कमेटी में प्रेमबिहारी चटर्जी अध्यक्ष व नरेन्द्र प्रेमी महामंत्री, लाला बाबू फौजी कोषाध्यक्ष, ब्रजलाल चौहान को मेला संरक्षक चुना गया है तथा अन्य कमेटी का गठन बाद में किया जायेगा।
हाथरस में रहा प्रभावी बंदः विरोध प्रदर्शन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जीएसटी, सैम्पलिंग, एफडीआई, मण्डी शुल्क व आॅन लाइन ट्रेडिंग आदि के विरोध में आज व्यापारी संगठनों द्वारा बुलाये गये भारत बंद में उप्र के साथ जनपद हाथरस भी प्रभावी बंद रहा और व्यापारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुये अपना आक्रोश व्यक्त किया और जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपे। बंद की वजह से बाजारों से ग्राहकों को बिना खरीददारी के मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। बंद में दवा स्टोर बंद होने से मरीजों के तीमारदार दवाओें के लिये इधर-उधर भटकते दिखे।
केन्द्र सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर विभिन्न व्यापारी संगठनों ने आज जहां भारत बंद का आव्हान किया था वहीं उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने भी पूरे प्रदेश के साथ जिले में प्रभावी बंद का आव्हान किया गया था और प्रभावी बंद को लेकर वाहन जुलूस शहर में निकाल गया। हाथरस बंद में आज शहर के तमाम प्रमुख बाजार जरूरत की चीजों व श्राद्ध पक्ष में इमरती आदि खरीदने के लिये इधर-उधर दौड़ते दिखे। बंद के दौरान व्यापारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुये अपना आक्रोश व्यक्त किया और मांगों को पूरा किये जाने की मांग की।
आरक्षण व महंगाई के विरोध में निकाली पदयात्रा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रवादी पार्टी के तत्वावधान में जनचेतना पदयात्रा निकाली गई और एससी/एसटी एक्ट के विरोध में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध का बिगुल फूंका। जातिगत आरक्षण, प्रमोशन में आरक्षण, महंगाई के विरोध में नारेबाजी की तथा काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।
जनचेतना यात्रा बागला इंटर कॉलेज से प्रांरभ होकर सरक्यूलर रोड, मोती बाजार, घंटाघर, रामलीला मैदान, तालाब चौराह होते हुए पुरानी कलक्ट्रेट पर संपन्न हुई, जहां राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को दिया गया।
2019 की तैयारी में जुटी भाजपा: कमेटी पूर्ण करें
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष गौरव आर्य के आवास कैम्प कार्यालय पर नगर अध्यक्ष मूलचन्द वार्ष्णेय की अध्यक्षता में हुई। अतिथि के रूप में जिला विस्तारक दीपक मुद्गल मौजूद थे।
बैठक में बूथ समितियों को जल्द पूर्ण करने तथा बनी हुई कमेटियों को जमा किया गया। शीर्ष नेतृत्व से प्राप्त पार्टी सामिग्री तथा वोटरलिस्टों को बूथ अध्यक्षों को सौंपा गया। जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
बैठक में नगर अध्यक्ष मूलचन्द वार्ष्णेय ने कहा कि पार्टी द्वारा 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू करदी गई हैं। जिसके तहत बूथ कमेटियों का गठन किया जा रहा है। जो बूथ कमेटियां प्राप्त हो गई हैं उनको पार्टी नेतृत्व को सौंप दिया गया है।
ओड्र राजपूत शिविर का समापन 30 को
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में संचालित क्षत्रिय ओड्र राजपूत शिविर का समापन समारोह 30 सितम्बर को दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिसमें समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरूष्कृत किया जायेगा। शिविर संयोजक विजयपाल सिंह राजपूत ने स्वजातीय बन्धुओं से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
Read More »सहकारिता को भाजपा सरकार ने दी संजीवनी-रघुराज सिंह
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर कैंप में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त श्रम व नियोजन विभाग के अध्यक्ष रघुराज सिंह ने कहा कि सहकारिता आंदोलन ने किसानों की तरक्की के रास्ते खोले हैं। पूर्ववर्ती सरकारों ने सहकारिता की जड़ें खोखली कर दीं, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद इसे पुनः संजीवनी दी गई है। सहकारिता के चुनाव कराकर इसमें किसान सदस्यों की भागीदारी के साथ समितियों के गठन कर इसे मजबूती दी गई है। खस्ता हालत से गुजर रही समितियों की दशा सुधारने की दिशा में भी सरकार महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रही है।
वाहन ने टक्कर मारकर तोड़ा बिजली का खम्बा व पेड़: अनहोनी टली
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रामनगर कालौनी (पंजाबी क्वार्टर) स्थित बी. एम. पब्लिक स्कूल के पास लगे बिजली के खम्बे में बीती रात को किसी अज्ञात वाहन ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की खम्बे के दो टुकड़े हो गये। इतना ही नहीं इस टक्कर से 20 वर्ष पुराना पेड़ भी टूट कर गिर गया और अज्ञात वाहन भाग जाने में सफल रहा।
यह तो गनीमत रही कि यह घटना दिन में नहीं हुई, अगर यह घटना दिन में होती तो बच्चों के अलावा राहगीारों के साथ कोई भी अनहोनी घट सकती थी।
स्वर्णकार शिविर में जोड़ों के दर्द का इलाज फ्री कैम्प 30 को
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में रिसीवर शिविर के पीछे स्थित स्वर्णकार शिविर में रिलीफ एन्ड केयर फिजियोथेरपी सेन्टर द्वारा 30 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में डा. नवनीत वर्मा एवं डा. अमित वर्मा द्वारा विभिन्न जोड़ों के दर्द जैसे कमर दर्द, घुटने में दर्द, गठिया, कंधा जाम, फालिज, आर्थराईटिस, गर्दन का दर्द, रीड की हड्डी का टेड़ा होना आदि का निःशुल्क इलाज किया जायेगा।
Read More »