फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम वार्ड नंबर पांच के लोग कई दिनों पेयजल समस्या से परेशान थे। आज महिलाओं को धैर्य समाप्त हो गया और हाथों में खाली बर्तन लेकर सडक पर आ गई। महिलाओं ने सड़क पर जाम लगाकर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस के काफी समझाने के बाद ही जाम खुल सका। थाना रामगढ क्षेत्र सब्जी मंडी चैराहे पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने बर्तनों को सडक पर रखकर जाम लगा दिया। महिलाओं ने हाथों में खाली वर्तन लेकर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Read More »ईनामी हिस्ट्रीशीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना एका पुलिस ने 15 हजार के ईनामियां टाॅप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक साथी भागने मेें सफल हो गया। पुलिस ने मौके से कार में लदी अबैध शराब व तमंचा बरामद किया है।
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष एका रविन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में वाहन चैकिंग कर रहे थे तभी उन्होंने मुखविर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर राहुल पुत्र रामवीर सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना एका को शीशिया नहर पुल के पास नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से बैगनार कार को कब्जे में लिया है। जिसमें से 10 पेटी देशी अवैध शराब व एक देशी तमंचा बरामद हुआ है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इसका एक साथी पुष्पेन्द्र पुत्र किशनपाल उर्फ उजागर सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना एका भागने में सफल रहा है। उसकी गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है। इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
तेज धमाके की आवाज से दहल गए लोग
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। नगर में शुक्रवार दोपहर को जोरदार धमाका सुनाई दिया। धमाके की आवाज काफी तेज थी। खिड़की-दरवाजे हिल गए। लोग पल भर के लिए सन्न गए। धमाका किसका था कैसे हुआ पता नहीं चल सका। शहर में काफी दूर-दूर तक लोगों ने धमाके का अहसास किया। लोग फोन पर एक दूसरे से फोन पर धमाके को लेकर पूछते रहे।
नगर शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के करीब रहस्यमयी धमाके की गूंज सुनाई देने के साथ हर कोई चैंक गया। धमाका होते ही लोग अपने वाहनों का टायर जांचने लगे। लेकिन धमाके की आवाज बहुत तेज थी। शहर के छोर से अंतिम छोर तक धमाके की गूंज सुनाई दी। लोग घरों से बाहर आकर स्थिति देखने की कोशिश करने लगे। पंजाबी कालोनी निवासी विकास पालीवाल ने बताया कि दोपहर 12 बजे करीब धमाके की आवाज के कारण लोग घरों से बाहर आ गए। दरवाजे खिड़की तक हिल गए।
संविदा कानून के खिलाफ बेरोजगार युवाओं ने भरी हुंकार
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सरकारी विभागों में संविदा पर नियुक्ति एवं विनियमितीकरण नियमावली 2020 के विरोध में नगर के सैकड़ों शिक्षित, बेरोजगार युवाओं एवं प्रतियोगी छात्रों ने बाजार में र्केडल मार्च निकाल कर नारेबाजी करते हुए सरकार के आदेश पर रोष जाहिर किया। स्टेशन रोड स्थित सुभाष पार्क में आकर नवीन प्रस्तावित नीति के खिलाफ युवाओं ने आवाज बुलंद की।
बेरोजगार युवाओं ने कहा कि छात्र विरोधी नियमावली को किसी हाल में लागू नहीं होने दिया जाएगा। हर नगर, मोहल्ले, और गली से इस काले कानून के खिलाफ आवाज उठेगी। हम हर स्तर पर इसका विरोध करने के लिए प्रतिबद्व हैं ताकि आने वाली पीढ़ियों और हम सभी युवा वर्ग के लोगों का भविष्य सुनिश्चित हो सके। सरकारी नौकरी व्यक्ति स्थायित्व के लिए चुनता है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में चलाया स्वच्छता अभियान
फिरोजाबाद, एस. के.चितौड़ी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व के द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में आज भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। शुक्रवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार एवं मेयर नूतन राठौर के नेतृत्व में सुहाग नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों के झाडू लेकर शहर की सड़कों को साफ किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान राजेन्द्र बोहरे, श्रीनिवास शर्मा, पार्षद राखी गुप्ता, केके गांधी, केशव फौजी, उदयप्रताप सिंह, सुरेन्द्र राठौर, मनोज ताऊ, जिला मीडिया प्रभारी ठा. विजय विजय ंिसंह, दीपक गुप्ता कालू, धीरज पाराशर आदि मौजूद रहे।
Read More »ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की
फिरोजाबाद, एस. के.चितौड़ी। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक ब्लॉक सदर में ब्लाक प्रमुख अर्चना विजय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगे गए। सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ब्लाक प्रमुख से विकास कार्य कराने की बात कही। बैठक में खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। राजा का ताल के क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव ने ब्लाक प्रमुख को एक प्रस्ताव दिया। जिसमें अलीनगर केंजरा के मजरा नगला गोला के समीप गेल रोड पर पिछले 25 वर्षों से बस्तियां बसी हुई है। इन बस्तियों का आज तक विकास नहीं हुआ है। ऐसी बस्तियों का विकास क्षेत्र पंचायत निधि से कराने का प्रस्ताव रखा है। इस पर ब्लाक प्रमुख ने बस्तियों में क्षेत्र पंचायत से कार्य कराने का आश्वासन दिया है।
Read More »कांग्रेस के पूर्व मंत्री का शिकोहाबाद में हुआ भव्य स्वागत
फिरोजाबाद, एस. के.चितौड़ी। उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व मंत्री और टूंडला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी का लखनऊ से टूंडला जाते समय शिकोहाबाद नगर में कांग्रेस नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड के नेतृत्व में जोशीला स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि आज आम जनता कांग्रेस की ओर मुंह ताक रही है। और इस जन विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी, व्यापारी विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ देना चाहती है। हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए तन, मन, धन से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के साथ मेहनत के लिए उतर जाए और उनको जिताने का कार्य करें। स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से पीसीसी शशि शर्मा, चंद्रकांत यादव, दाऊद खां, नईम अब्दुल्ला, यामीन अंसारी, जगदीश बाल्मीकि, सनी बाल्मीकि, आशीष तिवारी, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, शाहिद अली, वीरवती, सुशील मथुरिया, लक्ष्मण तिवारी, मनीष पालीवाल, समीम कुरेशी, अल्ताफ खान, विजय चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
Read More »कोटेदारों ने डीएम के नाम दिया ज्ञापन
सासनी/हाथरस, जन सामना। वर्ष 2015-16 में कोटेदारों से धन जमा कराने के बाद बीपीएल कार्ड धारकों के लिए राशन न देने पर कोटेदारों ने अपनी जमा राशि वापस दिलाने के लिए एडीएम को ज्ञापन दिया। एडीएम को सौंपे ज्ञापन में राशन डीलरों ने कहा है कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में राशन विक्रेताओं से करीब तीन वर्ष से राशन के लिए धन जमा कराने के बाद राशन न देने पर उनका रूपया भी वापस नहीं किया गया। जिसकी शिकायत वह निरंतर अफसरों से करते चले आ रहे हैं। डीलरों ने अपनी जमा राशि वापास लेने के एडीएम का ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, आयुक्त रसद विभाग लखनऊ प्रमुख सचिव लखनऊ को भी प्रेषित की है। ज्ञापन देने वालों में गीतम सिंह छोंकर, ठा0 वीरेन्द्र सिंह, गोविंद शर्मा, ताहिर खां, राकेश कनक, मनोज सिंह, विजय यादव, मुनीष गुप्ता, कलुआं खां, बाबूलाल, सुमन देवी, फूलवती, आदि कोटेदार मौजूद थे।
Read More »गोकशी की फिराक में तीन दबोचे
सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने तीन गोकशी करने वाले गो तस्करों को गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इन गोतस्करों से भारी मात्रा में अवैध असलाह और गोकशी के बार गोअंश एकत्र करने के लिए रस्सा बोरा आदि बरामद किए हैं पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार उन्हें काफी समय से जलेसर रोड पर गोकशी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी। मगर गोकशी करने वाले तस्कर उनके हाथ नहीं लग रहे थे। एसएचओ ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस कप्तान के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अभियान के तहत वह शांति व्यवस्था हेतु कस्बा में अपने हमराह कांस्टेबिल विजय, कुमार, हिमांशु, योगेन्द्र, शक्ति सिंह, वीरेश जादौन, तथा एसएसआई प्रमोद कुमार, एसआई दिनेश शर्मा, एसआई विजय कुमार, के साथ सुबह करीब छह बजे गश्त पर थे।
बंदी के दिन खुले बाजार, नहीं कानून का खौफ
सासनी/ हाथरस, जन सामना। अनलाॅक लाॅकडाउन के बार उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार को बजार बंदी आदेश को हटाने के बाद व्यापारियों के दिल-ओ-दिमाग से कोेरोना और कानून का खौफ निकल गया है। अब बंदी वाले दिन भी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को खोलकर लाॅक डाउन में हुई बंदी के दौरान हानि की भरपाई करने में लगे हैं। इन्हें कोरोना वायरस का कतई परवाह नहीं है।
बता दें कि सासनी का बाजार शुक्रवार को बंदी का दिन रखा गया हैं मगर यहां लाॅक डाउन के बाद व्यापरी अपने प्रतिष्ठानों को खोलकर अपनी दुकानदारी करने में मश्गूल रहते हैं दुकानों पर सामान खरीदने वाले लोग भी बिना मास्क और सेनेटाइजर के वायरस के भय से कोसों दूर है।