Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

सपा छात्र सभा ने डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष उदयभान सिंह प्रजापति ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीआईओएस रितु गोयल को सौंपा है। जिसमें कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी में स्कूल व काॅलेज चार महीने पूर्णतः बंद रहे। जिससे बाबजूद कई निजी स्कूल व काॅलेज छात्रों से ऑनलाइन क्लास के नाम से पूरी फींस मांग रहे है। जो कि संवैधानिक नहीं है। जबकि चार महीने स्कूल पूर्णतः बंद होने के कारण कोई भी मेटेनेंस खर्चा नहीं हुआ हैं। उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री से छात्र-छात्राओं से केवल जायज शिक्षण शुल्क लिए जाने की मांग की है। जिससे लाॅकडाउन में आर्थिक तंगी झेल रहे अभिभावक अपने बच्चों की फीस जमा कर सके। ज्ञापन देने वालों में शैलेंद्र यादव, प्रदीप यादव, आशीष माथुर, शिवम चौहान, सूरज यादव, मोहित शर्मा, अल्काब निजाम, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

एसएसपी ने सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्य परायणता की दिलाई शपथ

 फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 197 रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने परेड़ की सलामी ग्रहण की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया। परेड़ में सम्मलित समस्त 197 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा भव्य परेड़ का प्रदर्शन किया गया। वहीं एसएसपी ने समस्त रिक्रूट आरक्षियों को सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलायी। साथ ही शानदार प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, आरटीसी प्रभारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

युवक की गोली मारकर हत्या

  1. फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार की सांय एक युवक को किन्ही लोगों ने गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी।
    नसीरपुर के रामनगर निवासी घनश्याम उर्फ वीटू पुत्र रामदास ससुराल कहने की घर से निकला था तभी रास्ते में मड़वा गांव के पास उसे किन्ही लोगों ने गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। नसीरपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। परिजनों ने मृतक के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।

Read More »

जिला ब्राहमण महासभा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रदेश में ब्राह्मण समाज के लोगों की लगातार हो रही, हत्याओं एवं उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में जिला ब्राहमण महासभा के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर एपी.श्रीवास्तव को सौंपा है। जिसमें प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज के लोगो की निरंतर हत्याएं एवं उत्पीड़न समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार को इन घटनाओं की तुरंत जाँच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करनी होगी। अन्यथा ब्राह्मण समाज आंदोलन करने के लिए विवश होगा। इस दौरान मनोज भटेले, शैलेंद्र शर्मा (एडवोकेट), अरुण शर्मा (एडवोकेट) आदि मौजूद रहे।

Read More »

अपर मुख्य सचिव ने कोरोना को लेकर अधिकारियों की संग बैठक

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उ.प्र. शासन के अपर मुख्य सचिव रेशम हथकरघा एवं जनपद नोडल अधिकारी राम रमन ने गुरूवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागर में बैठक कर कोविड-19 की समीक्षा की। साथ ही मेडिकल काॅलेज एवं जैन नगर खेडा का निरीक्षण किया। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब तक जिला प्रशासन द्वारा किये गये कार्याेें की समीक्षा की।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि अब लोंगों की कोरोना से झिझक दूर हो रही है। और लोग लक्षण दिखने के बाद टेस्टिंग के लिए निकल रहें हैं और स्वेच्छा से वह बूथों पर आ रहे है। उन्होने बताया कि अधिकतर लोग मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी कर रहे है और जो लोग मास्क लगाये बिना बाहर घूमते देखे जाते है। उन्हे कोरोना प्रशिक्षण केंद्र पर ले जाकर दो से तीन घण्टें बिठाकर कोरोना से बचने की सावधानियां के बारें में बताया जाता है। ताकि वह बिना मास्क पहने न घूमे और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें। इसके अलावा नगर निगम द्वारा कराएं जा रहे कार्यो की समीक्षा की। जिस पर नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि 2100 सफाई कर्मी व सुपरवाइजर को लगाकर लगातार अभियान चलाकर सफाई की जा रही है। शनिवार और रविवार के दिनों में विशेष रूप से सफाई करायी जाती है। उन्होने कहा कि जिस गली मोहल्ले से कोविड पाॅजिटीव केस की जानकारी मिलती है, उस स्थान को दो बार सैनेटाइज कराया जाता है। बैठक के पश्चात् नोडल अधिकारी ने मेडिकल अस्पताल के कोविड आइसोलेशन ब्लाॅक का निरीक्षण किया। वहां उन्होने वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर वार्ड की व्यवस्थाओं को देखा और प्रिंसिपल संगीता अनेजा से जानकारियां प्राप्त की। उन्होने क्राॅस जांच के लिए फोन से वार्ड के मरीजों से बात कर वार्ड की जानकारियां प्राप्त की जो संतोषजनक पाई गयीं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, नगर मजिस्ट्रेट कुवंर पकंज, एसडीएम एकता सिंह, सीएमएस डा. आलोक सहित सम्बन्धित अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहें।

Read More »

आज भी व्याप्त है प्रेमचंद के कहानियों के पात्र

—प्रेमचंद जयंती विशेष—
(31 जुलाई 1880 – 8 अक्टूबर 1936)
“जिस साहित्य से हमारी सुरुचि न जागे, आध्यात्मिक और मानसिक तृप्ति न मिले, हममें गति और शक्ति न पैदा हो, हमारा सौंदर्य प्रेम न जागृत हो, जो हममें संकल्प और कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करने की सच्ची दृढ़ता न उत्पन्न करें, वह हमारे लिए बेकार है वह साहित्य कहलाने का अधिकारी नहीं है।”
जी, हाँ यह प्रसिद्ध उक्ति कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी के हैं…।
आदरणीय
प्रेमचंद जी
सादर अभिवादन ,
मैं आपकी बचपन से ही बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूँ। या यह कह लीजिए आपकी कहानियाँ और उपन्यासों को पढ़-पढ़ कर ही मैं बड़ी हुई हूँ आपकी हर कहानी अपने आप में अनोखी है। पढ़ कर ही ऐसा महसूस होता है जैसे हम भी उन किरदारों का दर्द समझ पा रहे है उन्हें जी पा रहे हैं। फिर चाहे वो “नमक का दारोगा” हो या “निर्मला” या फिर “गबन” या हो “गोदान” या फिर “कर्म भूमि” हो या “दो बैलों की कथा” हो आपकी हर कहानी अपने आप में कालजयी है जिसे एकबार पढने के बाद बार-बार पढ़ने का मन करता है…।
बचपन में मैं कहानियों का अंत पहले ही पढ लेती थी और सोचती थी कि अगर अंत दुखद है तो मै उस कहानी को नही पढूंगी पर फिर न जाने क्यों मै बिना उस किताब को पढे रह ही नहीँ पाती। आपने अपनी लेखनी में शोषित वर्ग का दुख दुनिया के सामने रखा है।

Read More »

एक ही मोहल्ले में तीन युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कस्बे में कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद नगर प्रसासन पूरी ताकत से नगर पंचायत कर्मियों की मदद से नगर को कोरोना वायरस महामारी रोकने के अथक प्रयास कर रहे है। वही अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम मौके पर पहुंच पल पल की जानकारी जुटा रहे है कहि कोई कमी न रह जाये। कस्बे को पूरी तरह सैनेटाइज समय समय पर किया जा रहा है। वही बीते दिन लगभग 140 लोगो के सैंपल लिए गए है सैंपल लिए गए लोगो के सांस अंदर की अंदर बनी हुई है। जब तक कि रिपोर्ट नही आ जाती। सभी को होम क्वारन्टीन की सलाह दी गयी है, कस्बा शिवली में तीन दिन पूर्व नगर पंचायत शिवली के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी सुरेंद्र कुमार दुबे  को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद एसडीएम मैथा के आदेश पर उक्त गली को पूरी तरह से सील कर दिया गया था।

Read More »

एसएनबीएनसीबीएस ने नवजात शिशुओं में “दर्द-रहित” उपकरण विकसित किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नवजात शिशुओं में बिलीरूबिन स्तर की सावधानीपूर्वक जांच अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (2004) के अनुसार अनिवार्य है। यह जांच एक प्रकार की मस्तिष्क क्षति जिसे किर्निकटेरस कहा जाता है, की घटनाओं को कम करने के लिए की जाती है, जिसका कारण शिशु के रक्त में बिलीरुबिन का उच्च स्तर हो सकता है। यद्यपि रक्त के केपिलरी संग्रह और उसके बाद के जैव रासायनिक परीक्षण को नवजात शिशुओं में पीलिया का पता लगाने के लिए स्वर्ण मानक माना जाता है, गैर-संक्रामक उपकरणों का उपयोग करके त्वचा के अन्दर बिलीरुबिन माप के स्पष्ट रूप से अतिरिक्त लाभ है।
भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के तहत स्वायत्त अनुसंधान संस्थान, एस.एन. बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज (एसएनबीएनसीबीएस), कोलकाता के प्रोफेसर समीर के. पाल और उनकी टीम ने “एजेओ–निओ” नामक उपकरण विकसित किया है।

Read More »

पृथ्वी प्रणाली विज्ञान में उत्कृष्टता के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सार्वजनिक सुरक्षा एवं सामाजिक-आर्थिक लाभों के लिए मौसम, जलवायु, महासागर, तटीय एवं प्राकृतिक आपदाओं के लिए राष्ट्र को सर्वश्रेष्ठ संभव सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिदेशित है। मंत्रालय सामुद्रिक संसाधनों (सजीव एवं निर्जीव) की खोज एवं टिकाऊ दोहन की निगरानी भी करता है तथा अंटार्टिक/आर्कटिक/हिमालय तथा दक्षिणी महासागर अनुसंधान के लिए एक नोडल भूमिका निभाता है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का लक्ष्य पृथ्वी प्रणाली विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में विख्यात वैज्ञानिकों/इंजीनियरों द्वारा किए गए प्रमुख वैज्ञानिक योगदानों को उचित सम्मान एवं मंच उपलब्ध कराना तथा महिला एवं युवा शोधकर्ताओं को पृथ्वी प्रणाली विज्ञान की मुख्यधारा में आने के लिए प्रोत्साहित करना भी है। उपरोक्त को देखते हुए, मंत्रालय ने वातावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, समुद्र विज्ञान, भू विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा समुद्र प्रौद्योगिकी एवं ध्रुवीय विज्ञान के क्षेत्र में लाइफ टाइम उत्कृष्टता पुरस्कार, राष्ट्रीय, दो युवा शोधकर्ता पुरस्कारों तथा महिला वैज्ञानिकों के लिए डॉ. अन्ना मणि राष्ट्रीय पुरस्कार का गठन किया है।

Read More »

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में तिवारी बनेंगे करोड़पति!

एण्डटीवी के कल्ट शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ ने अपने प्रमुख किरदारों की चुहलबाजी, काॅमिक टाइमिंग और भरपूर हास्य से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। नये एपिसोड्स में भी यह मस्ती जारी रहेगी और उनके ज्यादा मजेदार और मनोरंजक काॅमिकल प्लाॅट्स दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देंगे। नये एपिसोड्स में एक फकीर अंगूरी भाबी और तिवारी जी की जिंदगी में आएगा और उन्हें करोड़पति बना देगा! हाँ, हम भारी-भरकम 2.5 करोड़ रुपये की बात कर रहे हैं!
इसकी शुरुआत होती है एक फकीर के साथ जोकि अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) से पानी मांगता है। अच्छी और दयालु अंगूरी भाभी उसे पानी की जगह शरबत देती हैं। इस बीच तिवारी जी (रोहिताश्व गौर) उससे अपना बिजनेस बढ़ाने के तरीके पूछते हैं। फकीर कहता है कि किसी गरीब को सौ केले खिलाओगे, तो भाग्य उदय होगा।

Read More »