हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चंदपा क्षेत्र के गांव कोका में गत दिनों एक विवाहिता की दहेज की मांग पूरी न होने पर फांसी लगाकर की गई हत्या के मामले में आज थाना पुलिस द्वारा मृतका के सास ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
चंदपा प्रभारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि गत 4 जुलाई की रात्रि में गांव कोका निवासी मोनू कुमार पुत्र भगवान सिंह व चार अन्य नामजदों द्वारा मनोज कुमार पुत्र रामअवतार सिंह निवासी नगला बीरी, थाना सकरौली एटा की बहन यशोदा को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर फांसी लगाकर हत्या कर दी, तथा उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी गई थी और घटना की रिपोर्ट थाने पर मनोज कुमार द्वारा दर्ज कराई गई थी। उक्त घटना की जांच सीओ सादाबाद योगेश कुमार द्वारा की जा रही है। और आज उक्त घटना में नामजद सास-ससुर भगवान सिंह पुत्र रामस्वरूप एवं इसकी पत्नी श्रीमती जमुना देवी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों को करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अलावा एसआई ओम बाबू, सिपाही प्रवेश नागर, महिला सिपाही रुचि शामिल थीं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने की छापामार कार्यवाही, कई स्थानों से लिए सैंपल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी के निर्देश पर मिलावट खोरी पर लगाम कसने के लिये खाद्य व औषधि विभाग के अधिकारियों द्वारा खाद्य सामग्रियों से संबंधित कारोबारियों के यहां छापामारी कार्यवाही का अभियान जारी है। गुरूवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह ने अपनी टीम के साथ सुहागनगर स्थित एक डेयरी पर दस्तक दी। जहां उन्होंने सादाबाद से पनीर सप्लाई करने आये व्यक्ति के पनीर का सैंपल लिया। उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्हें सूचना मिली कि थी कि हाथरस, सादाबाद से पनीर सप्लाई करने वाला आदमी है। उसका पीछा करते हुये आया। तो यहां राधा स्वामी डेयरी पर पकड़ लिया। 25 किलो पनीर बरामद किया गया है। इनके पास जो पनीर है आशंका है वह मिल्क पाउडर से निर्मित है । इसकी नमूना लेकर जांच करायी जा रही है। मिलावट होने पर मुकदमा दर्ज कराते हुये कार्यवाही करायी जायेगी। इसी तरह से दो खोया वालों के यहां भी नमूना लिया है। विदित हो कि त्यौहार पर खोये पनीर की डिमांड बढ़ जाती है। इससे मिलावट की आशंका भी रहती है ।
Read More »वृद्ध घायलावस्था में खेत पर पड़ा मिला, बेटे ने लगाया युवक पर हमले का आरोप
Read More »फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव साढूपुर में ट्यूबवेल पर सो रहे एक वृद्ध गंभीर रूप में घायलावस्था में अपने खेत पर ट्यूबवेल के पास पड़े मिले। जिन्हें आनन-फानन में उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां परिजनों ने ट्यूबवैल पर ही कार्यरत एक युवक पर धारदार हथियार से प्रहार कर हमला करने की बात कही है। थाना मक्खनपुर के गांव साढ़ूपुर निवासी एक 75 साल के बुजुर्ग महावीर सिंह पुत्र ठाकुर दास अपने खेत पर लगे ट्यूबवैल के पास रात में सो रहे थे। सुबह के समय वो घायलावस्था में ग्रामीणों को दिखाई दिए। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजन उन्हें आनन-फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आये। बुजुर्ग के चेहरे और गर्दन व हाथ पर चोटें हैं। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मौका मुआयना करते हुये मामले की जांच शुरू कर दी है। उनके बेटे रवि कुमार का आरोप था कि ट्यूबवेल पर एक युवक रहता था। उसने ही घटना को अंजाम दिया है।
तेज इनोवा कार झोपडी में घुसी, पांच लोग घायल
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगला खंगर क्षेत्र के अन्तर्गत विकास नगर में रात्रि के समय फुटपाथ बैठे एक परिवार को कार टक्कर मार दी। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया। वही दो लोगो को गम्भीर अवस्था मे सैफई पीजीआई मे भर्ती कराया है। बबलू पुत्र रतन सिंह निवासी नगला खंगर, विकास नगर लोहा पीटकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वह बुधवार रात साढे नो बजे अपने परिवार के साथ फुटपाथ बैठे हुए थे। तभी सामने से तेजगति से आ रही कार सवार ने फुटपाथ पर बैठे परिवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार एक गड्डे मे जा गिरी। जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चारों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने घायलों के नाम बबलू के अलावा उसकी पत्नी शीला, बेटी खुश्बू और बेटा बोबी, सनी बताया। वही सनी और बोबी को गम्भीर अवस्था मे उसके परिजनं सैफई पीजीआई ले गए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लगो को छुट्टी दे दी। इस संबंध में थाना इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने गाड़ी चालक को पकड़ लिया था। उन्होंने कहा कि चालक घायलों का उपचार करा रहा है। परिजनों की कोई भी तहरीर नहीं आयी है। यदि तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
Read More »पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सिरसागंज पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद 15 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। सिरसागंज प्रभारी गिरीश कुमार गौतम व एसओजी टीम ने बुधवार की रात मुखविर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी भाग गया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश का नाम वाजिद पुत्र यूनिस निवासी फकीरा टोला सिरसागंज बताया है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि बदमाश व सिपाही विजय घायल हो गये थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश 15 हजार का ईनामी है। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है।
Read More »ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोटला-फरिहा मार्ग पर एक युवक टैक्टर से गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। नारखी के गांव खुशहालपुर निवासी जगदीश (36) पुत्र खेतपाल सिंह बुधवार की रात एक टैक्टर पर सवार होकर घर लौट रहा था। तभी कोटला फरिहा मार्ग पर वह टैªक्टर से गिर पड़ा और उसी के पहिये के नीचे आने से उसकी मौत हो गयी। परिजन अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। वही दूसरी घटना में थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव विलहना निवासी अरविन्द्र कुमार (22) पुत्र सुरेन्द्र सिंह भी सड़क हादसे का शिकार होने से घायल हो गया। घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इधर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है।
Read More »युवती ने की आग लगाकर की खुदकुशी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जसराना क्षेत्र के मौहल्ला शीशपुरी में एक युवती ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली।
मोहल्ला शीषपुरी निवासी प्रीती (18) पुत्री जगदीश ने बुधवार की रात कमरे में आग लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से परिजनों में हड़कम्प मच गया। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है।
संदिग्धावस्था में विवाहिता की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी । थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव शंकरपुर में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में फांसी लगने से मौत हो गई। पुलिस शव को जिला अस्पताल लायी है।
बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी गीता (25) पत्नी रामहरि की बुधवार की रात्रि संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी लगने से मौत हो गयी। सूचना पर आये मायका पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरेाप लगाते हुये थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है।
सपा एमएलसी ने उलेमाओं से मुलाकात कर ईद की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एक अगस्त को पूरे देश में ईद का त्यौहार कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेसिंग के साथ मनाया जायेगा। गुरूवार को सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव, हिकमत उल्ला खां, जगमोहन यादव, असलम परेवज ने मेवा फरोशान मस्जिद नालबंद चौराहे पर शहर के सभी उलेमाओं के साथ ईद की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने साफ-सफाई, कलई एवं सड़कों को सही कराने की बात कही। इस दौरान एमएलसी ने अधिकारियों से बात कर समस्या समाधान की बात कही। इस दौरान मौलाना शफी, मुफ्ती कासिम रजा, मुफ्ती हुजैफा, हाफिज सादाव, आकिल फारूखी, हाजी बोवी सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
Read More »जाति.धर्म के आधार पर बांट रही भाजपा सरकार -सुबूर अली
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। डा. काफिल की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मुहम्मद उमर फारूक के नेतृत्व में गुरूवार को जाटवपुरी चैराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
पीसीसी सदस्य रामनिवास यादव एवं आईसीसी सदस्य सुबूर अली ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। जिसके चलते निस्वार्थ सेवा करने वाले डा. काफिल अहमद को निर्दोष होते हुए भी जेल में डाल रखा है। उमर फारूक ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देशवासियों को समर्पित होकर संघर्ष किया। भाजपा जातिवाद के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है। इस दौरान मु0 आजम वारसी, बकार अहमद, मु. मोहसिन, रिजवान, मंसूरी, लल्ला भाई, इमरान, पिकी सिद्वदीकी आदि मौजूद रहे।