Δहाइवे की बदहाल सड़कों पर लड़खड़ाते नागरिकों का तमाशा देख रहा सड़क निर्माण विभाग
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जब नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को सुधारने की बात होती है तो कोई भी नेता सामने नहीं आता।बता दें कि ऊंचाहार नगर के रेलवे क्रासिंग के पास राजमार्ग पर ओवर ब्रिज के नीचे की सर्विस रोड एक तरफ से गड्ढा युक्त है जो कि अभी तक नहीं बनाई गई और ओवरब्रिज की दूसरी तरफ की सड़क हल्की बारिश में ही जलाशय बन जाती है।यह समस्या ओवरब्रिज निर्माण के बाद से ही बनी हुई है। कार्यदाई संस्था अधूरा कार्य पूरा करके चली गई और सर्विस रोड निर्माण का कार्य आज तक हो सका।चुनाव भी खत्म हो चुके हैं नेता मंत्री भी बन चुके लेकिन इन अधूरे पड़े विकास को कराने के लिए किसी के पास समय नहीं है।साल भर बीतने को है ऊंचाहार एसडीएम राजेन्द्र शुक्ला ने रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने ओवरब्रिज के अधूरे सर्विस लेन के संबंध में अब तक केवल पत्राचार का ही बहाना बनाया था लेकिन अब तो उनका भी ट्रांसफर हो चुका वर्तमान उप जिला अधिकारी भी अपने दफ्तर से बाहर निकलना नहीं चाहते हैं।
Read More »