Friday, November 15, 2024
Breaking News

शिव की आराधना को देवालयों में लगी रही भीड़

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर के प्रमुख देवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। हाथ में पूजा की थाली और मन में भक्ति के भाव लिए महिला और पुरूष प्रमुख देवालयों में लगी कतार में खडे दिखाई दिए। महा शिवरात्रि यानि शिव की आराधना का विशेष दिवस। 

Read More »

भगवान शंकर की शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब

3 copyफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। श्री मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर समिति के तत्वाधान में शिवरात्रि के पर्व पर प्रतिवर्ष की भाॅति इस बर्ष भी 17 वीं विशाल शोभा यात्रा का शुभारम्भ विधायक मनीष असीजा द्वारा भगवान शंकर को पुष्पमाला आरती कर किया गया। शोभायात्रा में दो दर्जन के लगभग झांकिया निकाली गई शोभायात्रा श्री राधाकृष्ण मन्दिर से प्रारम्भ होकर घण्टाघर बजरिया लोहामण्डी चन्द्रवार गेट पुल श्याम नगर राम नगर होते हुए छारबाग स्थित स्वर्ग आश्रम में पहुॅंची जहाॅ श्री मुक्तेश्वर महादेव के मन्दिर केे प्रांगण में देवाधिदेव महादेव जी की महा आरती की गई मार्ग में जगह 

Read More »

उधारी नहीं पटाई, तो झोंक दिया आग में

परिजनों ने चूड़ी जुड़ाई ठेकेदार पर लगाया श्रमिक को जलाने का आरोप
जानकारी मिलने पर विधायक मनीष असीजा पहुंचे मौके पर,सीओ ने लिए बयान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर में एक चूड़ी जुड़ाई श्रमिक संदिग्घ हालत में आग से झुलस गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने ठेकेदार व उसके पुत्रों में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

शराबी युवक को मारपीट कर किया घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के कोटला मौहल्ला में एक शराबी युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। उत्तर क्षेत्र के कोटला चुंगी के समीप निवासी 30 वर्षीय संजीव बाल्मीक पुत्र रोशनलाल शराब के नशे में कोटला मौहल्ला बाल्मीक बस्ती में अपने रिस्तेदारों के घर गया था। जहां किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर शराबी संजीव को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक ने कोटला मौहल्ला निवासी पप्पू, नीरू, रवि आदि लोगों के खिलाफ मारपीट की तहरीर थाने में दी। पुलिस ने घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार व डाक्टरी परीक्षण कराया।

Read More »

गाड़ी चालक को पुलिस ने भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वृद्ध को टक्कर मारने वाले बोलेरो जीप चालक को थाना रसूलपुर ने आज जेल भेजा दिया। रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद स्थित नलकूप कालोनी के समीप सड़क पार करते समय विगत 22 फरवरी 2017 को कानपुर की ओर से आ रहे बोलेरो चालक 30 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी सेहनी मंगलपुर कानपुर देहात द्वारा टक्कर मारने से घायल हो गया था। जिसको पुलिस ने विगत रात्रि गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज कर जेल भेजा।

Read More »

रेलवे ट्रैक पर मिला मिला अज्ञात युवक का शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला भीम के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक गम्भीर रूप से घायल हालत में लोगों को दिखा। जिसकी कुछ समय बाद मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने सूचना पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। 

Read More »

अपहरण की खबर पर चकरघिन्नी बनी पुलिस

2017.02.24 01 ravijansaamnaयुवक के पिता को लेकर इधर से उधर घूमती रही पुलिस
युवक के मिलने पर मामला लेन देन का निकला
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। गुरूवार को छात्र के अपहरण की खबर पर पुलिस चकरघिन्नी बनी रही। पुलिस छात्र के पिता को गाड़ी में बिठाकर इधर से उधर घूमती रही। बाद में छात्र के मिलने पर मामला लेन देन का निकला। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। 

Read More »

2 मार्च को होगा तेरा निकाह मेरा विवाह….

2017.02.23.1 ssp shadiकानपुर, शिवचरन राठौर। हिन्दू-मुस्लिम एकता को मजबूती देता एक उदाहरण आगामी 2 मार्च को देखने को मिलेगा जहां एक ही मंच पर हिन्दू-मुस्लिम जोड़े विवाह/शादी के बन्धन में बंधेगे। रावतपुर गांव निवासी संयोजक बाबू झक्की ने बताया कि आगामी 2 मार्च को सामूहिक विवाह कार्यक्रम रावतपुर गांव स्थित श्रीरामलला मन्दिर में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में आने वाला खर्च व भोजन आदि की व्यवस्था स्वयं करेंगे। बाबू झक्की ने कहा इस सामूहिक विवाह में मुस्लिम व हिन्दू सभी जोङ़े हैं। मै धर्म जाति से कोई भेदभाव नहीं करता। ईश्वर ने सभी को एक समान बनाया है फिर धर्म जाति से कैसा भेद भाव। झक्की ने कहा गरीब कन्याओं के विवाह तो ईश्वर की दया से हो रहे है मैं तो सिर्फ माध्यम हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे कन्याओ के विवाह कराने का शुभ अवसर मिला मेरी दुआ है कि सभी जोङे खुश रहें।

Read More »

स्वच्छ शौचालय बनाने में जमकर हुआ भ्रष्टाचार

2017.02.22.1 ssp shulabh-ग्राम विकास अधिकारी के आगे जिले के अधिकारी दिख रहे बौने
-ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की जुगलबन्दी से मानकों के साथ किया गया खिलवाड़
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री जी भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करने पर जोर दिए हैं और केन्द्रीय योजनाओं को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाये रखने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी ओर जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारी प्रधानमंत्री जी के स्वप्नों को धूमिल करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाह रहे हैं।
हद तो यहां तक देखने को मिल रही है कि शिकायत करने पर स्थानीय स्तर के कर्मचारी उच्चाधिकारियों को बरगला रहे हैं और आंख बन्द कर ऐसी रिपोर्ट प्रेषित कर रहे हैं जो कि हजम नहीं हो रहीं हैं।
जी हां, जनपद के विकास खण्ड देरापुर के ग्राम पंचायत मझगवां के गांव मिर्जापुर खुर्द में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ शौचालयों का निर्माण ग्राम प्रधान की देखरेख में किया गया। निर्माण होने के बाद मिले नजारों से ऐसा प्रतीत हुआ कि शौचालयों को बनाते समय मानकों को ताक पर रखा गया। जिस पर प्रधानमंत्री जी को उनके पोर्टल के माध्यम से शिकायत पीजी पोर्टल संख्या 60000160027278 दिनांक 03 / 06 /2017 के माध्यम से अवगत कराया गया।

Read More »

संघ के द्वितीय सरसंघचालक की जयंती धूमधाम से मनाई गई

Golwalkarकानपुर, स्वप्निल तिवारी। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर ’गुरूजी’ की जयंती धूमधाम से मनाई गयी जिसमे शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विद्वानों और शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। कालेज के प्रधानाचार्य अंगद सिंह ने कहा आज राष्ट्रीय सेवक संघ विश्व के सबसे बड़े संगठनों में एक है। इसकी शाखाएं न केवल पूरे देश में बल्कि पूरे विश्व में है। लेकिन इस सबके पीछे गुरूजी के महान त्याग और कठोर परिश्रम की अनगिनत कहानियां है। पूणे के एक छोटे से टीनशेड के कमरे से संगठन की शुरुआत करने वाले गुरूजी ने संगठन को आज इस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है कि दुनिया में लोग इसकी मिसाल देते है।

Read More »