Saturday, November 16, 2024
Breaking News

टेम्पो में लगी भीषण आग

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा थाना बकेवर के ग्राम उझियानी के सामने नेशनल हाइवे पर टेम्पो में अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग। आग की चपेट में आने से टेम्पो जलकर हुआ पूरी तरह खाक। टेम्पो में बैठी सवारी लेकर जा रहे टेम्पो में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, सवारियों ने टैम्पो से कूदकर बचाई अपनी जान पुलिस मौके पर आग बुझाने में जुटी चालक मिथुन निवासी वीर पृरा महेवा से बकेवर सवारी लेकर जा रहा था सॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगी सवारी बाल बाल बची थाना बकेवर क्षेत्र के नेशनल हाइवे एनएच-2 उझियानी की घटना।

Read More »

चोरी गई पिस्टल बरामद

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने करीब दो सप्ताह पूर्व चोरी गई एक 32 बोर की पिस्टल को बरामद कर लिया हैं। जिसे सील एवं कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। कस्बा इंचार्ज एसआई उमेश शर्मा के अनुसार गांव बसगोई निवासी देवेन्द्र शर्मा पुत्र हरीशंकर शर्मा का कोतवाली चौराहे पर ही आवास हैं जहां वह 8 जून की रात को अपने आवास पर सो रहे थे। एक मोबाइल और पिस्टल सोते वक्त टीबी के पास रख दिया। जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। शक के आधार पर देवेन्द्र ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ पिस्टल, और मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। मगर पूछताछ के बाद उसे छोड दिया गया। उधर पुलिस और देवेन्द्र शर्मा पिस्टल की सुरागरसी जुट गये। किसी प्रकार देवेन्द्र को गडउआ के एक व्यक्ति द्वारा पिस्टल के बारे में जानकारी हुई तो वह उसके पास पहुंचा। तो मामला खुलता हुआ चला गया। पिस्टल कथित व्यक्ति ने देवेन्द्र शर्मा को गांव के निकट ही झाडियों में पडी हुई दिखाई। जिसे लेकर देवेन्द्र शर्मा व कथित व्यक्ति कोतवाली आए और पुलिस को पिस्टल के बारे में एसआई उमेश शर्मा को जानकारी दी। उमेश शर्मा ने कथित व्यक्ति को हिरासत और पिस्टल कब्जे में लेकर उसे सील कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। उधर कथित व्यक्ति से पूछताछ जारी है। कि उसे पिस्टल की जानकारी कैसे हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Read More »

ईओ की हठधर्मी से लगा नगर में सफाई को पलीता

सासनी, जन सामना संवाददाता। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी की हठधर्मी और तानाशाही के सामने नगर पंचायत बौना पड गया है। शहर में गंदगी के ढेरों से लोगों को गलियों में निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है। ईओ की हठधर्मी से कर्मचारी भी काफी आहत है। नगर में जगह-जगह फैला गंदगी का साम्राज्य बयां करता है कि नगर पंचातय में कूडा उठाने वाले मजदूरों को काम नहीं करने दिया जा रहा। गलियों से कूडा उठाने वाला ट्रैक्टर डीजल न होने के कारण सफेद हाथी बना खडा है। कर्मचारियों ने बताया कि ट्रैक्टर कोई हाथ ठेला नहीं है, जिसमें कूड भरकर कहीं डाल आए। इसके लिए ईओ द्वारा डीजल ही उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे इसे चलाकर गलियों का कूडा उठाया जा सके। वहीं लोगों ने भी ईओ की हठधर्मिता का विरोध करते हुए नगर में पसरी गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है।वहीं ईओ रमा दुबे ने बताया कि उन्होंने अपनी जेब से डीजल डलवाकर नगर से कूडा उठवाया है। तब जाकर सफाई हो सकी है। अभी तक उन्हें डीजल पर्ची नहीं मिली है। जिससे वह व्यवस्था से जुड सकें

Read More »

मुफलिसी में नहीं हो पा रहा उपचार

सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव रूदायन का एक युवक सडक दुर्घटना में घायल होने के बाद मुफलिसी के कारण अपना उपचार नहीं करा पा रहा है। साथ ही जिसके कारण वह घायल हुआ उस व्यक्ति ने भी हाथ खडे कर दिए। जिससे वह अपना उपचार कराने में समर्थ नहीं है। पैर में पडा स्टील की राॅड का जाल उसकी जान का जंजाल बन गया हैं मंगलवार को गांव रूदायन निवासी अशोक कुमार पुत्र सुरेश चंद्र ने बताया कि उसके पिता की मौत करीब तीन वर्ष पूर्व हो गई। तो वह घर के खर्च में हाथ बंटाने के लिए सासनी आया। जहां एक ट्रांसपोटर ने उसे अलीगढ एक ट्रक पर हैल्पर का काम करने के लिए भेज दिया। मगर ट्रक चालक ने अशोक को  ट्रक चलाना सिखा दिया और आगे नौकरी पर रखने के लिए दबाव बनाया कि यदि वह गाडी चलाएगा तो उसे नौकरी पर रखा जाएगा। अन्यथा वह काम बंद कर दे। इस पर अशोक राजी हो गया तो अलीगढ के  ट्रक मालिक शमीम निवासी जमालपुर ने उसे बैंगलौर ट्रक चालक के साथ भेज दिया। जहां वह बारह घंटे ट्रक चलाता तब जाकर उसे दो जून की रोटी मिलती। छह दिसंबर 2017 को अशोक जब ट्रक चला रहा था, तो उसके सामने चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिए तो उसका ट्रक पीछे से आगे चल रहे वाहन में टकरा गया। जिससे अशोक के एक पैर में गहरी चोट लग गई। उस वक्त को मालिक के कहने पर ट्रक चालक ने अशोक का उपचार करा दिया। बाद में मालिक गांव रूदायन आया और आश्वासन दिया कि खाली कागज पर अंगूठा लगाकर अपने दस्तख्त कर दे। उसका उपचार वह पूरी तरह से कराएगा। हस्ताक्षर और अंगूठा लगने के बाद ट्रक मालिक ने गांव और अशोक की ओर मुडकर भी नहीं देखा। जिससे पैर में पडा स्टील की राॅड का जाल उसे परेशान कर रहा है। पारिवारिक हालत खराब होने के कारण वह अपना उपचार भी नहीं करा पा रहा है। पीडित अशोक ने अभी तक ट्रक मालिक की कहीं शिकायत भी नहीं की है। अशोक ने हारकर प्रशासन ने अपने उपचार के लिए धन जुटाने की मांग करने का मन बनाया है।

Read More »

ट्रेन का समय बदलने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कासगंज से मथुरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के समय से नहीं आ पाने पर स्टेशन परामर्श दात्री ने ट्रेन का समय बदलने की मांग रेलवे डीआरएम से की है। स्टेशन परामर्शदात्री दिनेश सरदाना ने फोन पर रेलवे डीआरएम से वार्ता कर उन्हें बताया कि कासगंज से मथुरा जाने वाली ट्रेन संख्या 55333 का सिटी रेलवे स्टेशन पर समय सुबह 9 बजकर 2 मिनट है लेकिन ट्रेन 9:30 पर ही आ पाती है जिससे मथुरा जाने वाले यात्री जो कि सर्विस करते हैं वह देर से पहुंच पाते हैं। उन्होंने मांग की है कि उक्त ट्रेन का समय प्रातः 8ः30 बजे किया जाये।

Read More »

पदों पर बैठे लोगों ने अपनी गरिमा को खो दिया है-लवानियां

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा निरंतर वार्डों में जाकर सम्मेलन किए जा रहे हैं। जिसमें कांग्रेस की उपलब्धियां और भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर किया जा रहा है जनता को बताया जा रहा है। जोन 4 का सम्मेलन नई बस्ती रमनपुर में वरिष्ठ महिला नेत्री सलमा बेगम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी राजू लवानिया एवं शहर अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य का जोरदार स्वागत किया।

Read More »

विहिप बजरंग दल का विस्तार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की विस्तार समिति के अन्तर्गत हसायन नगर में दाऊजी मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एवं दायित्वों की घोषणा जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसौदिया एड. द्वारा की गई। दायित्वों में प्रमुख आशीष गुप्ता नगराध्यक्ष विहिप, अभिनीति गुप्ता नगर उपाध्यक्ष, ललित शर्मा उपाध्यक्ष विहिप, गोविन्द सिंह व प्रताप सिंह सहमंत्री, चारूल सिंह नगर सत्संग प्रमुख, सभी विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल, देवांशु कौशिक संयोजक, मोहित कौशिक, राहुल चौधरी व विनोद कुशवाहा सहसंयोजक, श्याम सुन्दर यादव सुरक्षा प्रमुख, मोनू यादव सहसुरक्षा प्रमुख, सुनील सविता गौरक्षा प्रमुख के दायित्व सोंपे गये और ध्वनि से सर्वसहमति प्रदान की गई।

Read More »

जलभराव से निजात को पालिकाध्यक्ष का निरीक्षण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने व अन्य समस्याओं के समाधान कराये जाने हेतु निरीक्षण किया गया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने अलीगढ रोड स्थित लेवर कालौनी पर जहां नाले की सफाई कार्य का निरीक्षण किया वहीं उन्होंने वहां पर बने गंदे कुंआ से पानी निकासी तेजी से कराये जाने हेतु ज्यादा पावर की मोटर लगवायी गई। उन्होंने रमनपुर में भूरा नगला रोड पर पथवारी मंदिर के पास हो जलभराव व पानी की निकासी व्यवस्था कराये जाने को निरीक्षण किया और पुलिया निर्माण कार्य को भी देखा।

Read More »

बागला अस्पताल में अब मानसिक व बुरी लतों के शिकार रोगियों की होगी कांउसलिंग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मानसिक रोगों से त्रस्त रोगियों व बुरी लतो, नशाबाजी में फंसे लोगों को अब इन बीमारियों से निजात दिलाने के लिये बागला जिला अस्पताल में मनकच्छ का शीघ्र शुभारम्भ होने जा रहा है साथ ही हाईपर टेंशन, ब्लड प्रेशर व डायबिटीज के रोगियों के लिये एनसीडी क्लीनिक खुलने जा रहा है जिसमें मरीजों को हाथों हाथ रिपोर्ट मिला करेगी।

Read More »

थाने के सामने मां-बेटी में मारपीट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि।घरेलू विवाद को लेकर आज एक मां-बेटी आपस में थाने के सामने ही भिड गई और उनमें जमकर मारपीट हो जाने से वहां पर अच्छा खासा हंगामा खडा हो गया और पुलिसकर्मी बीच बचाव में लगे रहे।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी मां बेटी आज अपने घरेलू विवाद को लेकर थाने आयी थी लेकिन उनमें थाने के सामने ही फिर से विवाद हो गया तथा विवाद इतना बढा कि मां-बेटी में जमकर मारपीट व चोटी पकड हो गई तथा थाना हाथरस गेट के बाहर मां-बेटी के इस नजारे को देख लोगों की भारी भीड लग गई तथा पुलिस कर्मी भी बीच बचाव में जुट गये और काफी जद्दो जहद के बाद बीच बचाव कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुन उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। बताया जाता है बेटी की मां सौतेली है।

Read More »