Friday, November 8, 2024
Breaking News

फायरिंग और मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज

लाइनपार क्षेत्र के नगला केशो में दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट और फायरिंग
मारपीट में चार लोग हुए थे घायल, पुलिस ने किया पांच के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
टूंडला/फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना क्षेत्र के लाइनपार में सोमवार रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सोमवार रात्रि करीब आठ बजे थाना क्षेत्र के गांव नगला केशो में दो पक्ष आमने सामने आ गए। शीतल प्रसाद निषाद पुत्र छोटेलाल का आरोप है कि सोमवार को उनके भाई वीर सिंह ने खेत की सिंचाई के लिए पाइप डाला था। इसका श्याम सुंदर निषाद पुत्र केसरी लाल ने विरोध किया। 

Read More »

विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत

मायका पक्ष की तहरीर पर पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव पूछरी अतुर्रा में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

जिला अस्पताल में दलालों पर होगी कार्यवाही

2017.03.07 06 ravijansaamna skजिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। डीएम नेहा शर्मा ने आज जिला अस्पताल में दस्तक दी। डीएम की कार अस्पताल में घुसते ही वहां हड़कंप मच गया। अपने निरीक्षण के दौरान डीएम ने बाहर दवा लिखे जाने और जांच आदि कार्य के लिए दलाल किस्म के लोगों द्वारा मरीजों से सुविधा शुल्क वसूले जाने की शिकायत पर डीएम ने सख्त नाराजगी जताई। महिला एवं पुरूष अस्पताल में इलाज के मरीजों से वसूली की शिकायत सामने आने पर डीएम ने सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा आज दोपहर को लगभग एक बजे जिला अस्पताल में दाखिल हुईं। 

Read More »

सीएसए में मतगणना प्रशिक्षण संबंधी बैठक आहूत की गई

2017.03.07 04 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने कैलाश भवन, सभागार, सीएसए में मतगणना प्रशिक्षण संबंधी बैठक आहूत की। श्री शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मतगणना भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पन्न होगी। श्री शर्मा ने मौजूद निर्वाचन संबंधी मतगणना अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल मण्डी समिति, नौबस्ता में दिनाॅक 11 मार्च, 2017 को सुबह 6:00 बजे उपस्थित हों व 07:30 बजे हाल में दाखिल हो जायें। मोबाइल एवं केलकुलेटर साथ में न लायें वहाॅ पर मौजूद डिस्प्ले बोर्ड पर विधानसभा वार एवं टेबिल बार ड्यूटी का निर्धारण अंकित होगा। मतगणना कार्मिक टू व्हीलर ला सकते हैं जिसे पार्किंग में खड़ा करें व आईडी कार्ड के लिए फोटो सम्बन्धित अधिकारी को दें दें। 

Read More »

मतगणना परिसर में केवल पास धारक व्यक्तियों को ही मिलेगा प्रवेश

डीएम ने मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, पान, बीड़ी, सिगरेट व मोबाइल पूरी तरह से किया प्रतिबंधित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जनपद की विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य को सकुशल, शांतिपूर्वक व फुलप्रूफ व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराने के उददेश्य से अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्टेडियम मतगणना स्थल जहां चारों विधानसभाओं के मतगणना कार्य किया जाना है वहां पर मतगणना कार्य की सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित तथा फुलप्रूफ व्यवस्था में शांति पूर्वक सम्पन्न कराया जाना है जिसकी सभी अवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा कर ले। 

Read More »

अकबरपुर तहसील के सामने एलआईसी सिंगल विन्डों का हुआ शुभारंभ

2017.03.07 02 ravijansaamnaग्राहकों से एलआईसी कर्मी व एजेन्ट मधुर व संवेदनशील व्यवहार बनाकर उसकों जीवन सुरक्षा लाभों की दे जानकारी: एके श्रीवास्तव
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर तहसील के सामने एलआईसी ने ग्राहकों को समय समय पर एलआईसी द्वारा लाभ परख योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनके पालिसी का प्रीमियम जमा करने के लिए एलआईसी सिंगल विन्डो का शुभारंभ कानपुर मण्डलीय कार्यालय के सेल्स मण्डलीय सेल्स मैनेजर एलआईसी एके श्रीवास्तव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यह ग्राहकों को सातों दिन सेवा देगा। उन्होंने एलआईसी के शाखा प्रबन्धक ब्रजमोहन गुप्ता सहित उपस्थित एलआईसी के अधिकारियों व एजेन्टों से कहा कि किसी भी संस्था का ग्राहक उसका भगवान होता है।

Read More »

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति के साथ वृक्षारोपण किया

2017.03.07 01 ravijansaamnaमनमोहक रही गजल- बीत गये वे वापस आते नही, आते है नये लोग, पुराने आते नहीं‘‘
बच्चों को शिक्षा के माध्यम से आत्मविश्वास को जागृत व मजबूत करने का कार्य करें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सिकन्दरा तहसील ब्लाक संदलपुर ग्राम जमौरा स्थित सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में जहां वृक्षारोपण किया गया वहीं छात्र-छात्राओं ने अनेकों मनोरंजक आकर्षक ज्ञान वर्धक सास्कृतिक कार्यक्रमों की भी आकर्षक प्रस्तुति की। 

Read More »

महिलाओं का संघर्ष तो माँ की कोख से ही शुरु हो जाता है

dr. neelamमहिलाओं ने स्वयं अपनी ‘आत्मनिर्भरता ‘ के अर्थ को केवल  कुछ भी पहनने से लेकर देर रात तक कहीं भी कभी भी कैसे भी घूमने फिरने की आजादी तक सीमित कर दिया है। काश कि हम सब यह समझ पांए कि खाने पीने पहनने या फिर न पहनने की आजादी तो एक जानवर के पास भी होती है। लेकिन आत्मनिर्भरता इस आजादी के आगे होती है, हमारी संस्कृति में स्त्री को पुरुष की अर्धांगिनी कहा जाता है।
अगर आँकड़ों की बात करें यह तो हमारे देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं।
महिलाओं की स्थिति में सुधार के लिए अनेक कानून और योजनाएं हमारे देश में  बनाई गई हैं लेकिन विचारणीय प्रश्न यह है कि  हमारे देश की महिलाओं की स्थिति में कितना मूलभूत सुधार हुआ है।
चाहे शहरों की बात करें चाहे गांव की सच्चाई यह है कि महिलाओं की स्थिति आज भी आशा के अनुरूप नहीं है। चाहे सामाजिक जीवन की बात हो, चाहे पारिवारिक परिस्थितियों की,
चाहे उनके शारीरिक स्वास्थ्य की बात हो या फिर व्यक्तित्व के विकास की,
महिलाओं का संघर्ष तो माँ की कोख से ही शुरु हो जाता है।

Read More »

होली में करें स्किन और हेयर की केयर

2017.03.06.3 ssp beauti tipsहोली में स्किन केयर के लिए करें क्लींजिंग, टोनिंग, माॅस्चरायजिंग क्लींजिंग
क्लीजिंग एक अच्छा तरीका है स्किन को क्लीन करने का। स्टीम लेने पर त्वचा के रोमछिद्रखुल जाते हैं और अंदर से सफाई हो जाती। होममड क्लींजर बेस्ट आप्शन है। आप कच्चा दूध लें और उसमें थोडा-सा नमक और चाहें, तो हल्दी भी मिला लें और काटन बाल से क्लींज करें। रोज वाटर भी एक अच्छा आप्शन है। काटन बाल को गुलाबजल में भिगोकर स्किन साफ करें। टोनिंग क्लींजिंग के बाद टोनिंग जरूर करें। टोनिंग से त्वचा के खुले रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और स्किन टाइट हो जाती है।मिनरल वाटर भी अच्छा स्किन टोनर है।माॅस्चरायजिंग टोनिंग के बाद माॅस्चरायजिंग भी बहुत जरूरी है। माॅश्चरायजर से स्किन की नमी बरकरार रहती है और वो ड्राई नहीं होती।
अगर स्किन आयली है। तब भी माइश्चराइज जरूर करे, आयली स्किन के लिए आयल फ्री माइराइजर का प्रयोग करे।
बालों से रंग साफ करने के लिये मग में पानी के साथ नींबू का रस मिला लें। फिर इससे अपने बालों को धोएं।

Read More »

रोडवेज बस हुई बेकाबू

2017.03.06 05 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड पर आज तड़के सुबह एक रोडवेज बस बेकाबू हो गई जिससे बस विद्युत खम्भों को तोड़ते हुये पुलिया से टकरा कर रूक गई। बस में सवार यात्रियों में जहां चीख पुकार मच गई वहीं आगरा रोड क्षेत्र में सुबह से ही बिजली गायब है। आज तड़के सुबह करीब 4 बजे आगरा से मेरठ जा रही सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस अचानक चालक के नियंत्रण से बेकाबू हो गई और बस आगरा रोड पर बम्बा के पास 3-4 विद्युत पोलों को तोड़ते हुये बम्बा की पुलिया को तोड़ते हुये रूकी। 

Read More »