हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शस्त्रों की बरामदगी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जलेसर रोड से अवैध शस्त्र बनाते कंचन पुत्र बालकिशन निवासी महुआ की नगरिया सासनी को गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 14 अवैध तमंचे देशी 315 बोर, 2 पौनिया 12 बोर, 1 पौनिया 315 बोर, 2 तमंचे 12 बोर (अधबने), 1 तमंचा 315 बोर (अधबना) दो खोखा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस, 12 बोर एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र, निरीक्षक मुनीष चन्द्र एसओजी प्रभारी, वरिष्ठ उपनिरीक्ष अयूब खां, उपनिरीक्षक रामदास पचौरी व कमल सिंह, सिपाही राजेश कुमार, मुकेश कुमार, हैड कास्टेबिल जवाहर सिंह, शीलेश कुमार, चेतन राजौरा, जुगेन्द्र सिंह, सचिन शर्मा, सोनवीर शामिल थे।
Read More »मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहा अभियान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। खाद्य विभाग द्वारा त्यौहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर के 4 स्थानों पर छापेमारी कर दूध, दही, खोआ, नमकीन आदि के सैंपल भरे गए हैं। खा़द्य विभाग की कार्यवाही से मिलावटखोरों में भारी खलबली मची हुई है। खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापामारी अभियान के तहत गढ़ी तमन्ना से मोहन सिंह की दुकान से कूटू का आटा व पवन सैनी की दुकान से नमकीन, मंडी समिति स्थित गौरव सिंह की दुकान से खोया तथा जलेसर रोड कांशीराम कॉलोनी के पास से राहुल शर्मा की दुकान से दही का सैंपल भरा गया है। खाद्य विभाग की छापेमारी से मिलावटखोरों में भारी खलबली मची हुई है।
Read More »किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने कहा कि आज किसान बहुत परेशान है जो हमारा अन्नदाता है वर्तमान सरकार की नीतियां उसी अन्नदाता के विरोध में हैं। जिला उपाध्यक्ष एवं किसान एवं जन शिकायत निवारण प्रभारी प्रबुद्ध सैलानी ने कहा कि जनपद में पूरी कांग्रेसजन निरंतर जगह-जगह जाकर किसानों की समस्याओं को जान रहे हैं और उनके समाधान की लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रदर्शन में पूर्व जिला अध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा, शरद उपाध्याय नंदा, हरीशंकर शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनुज कुमार संत आदि शामिल थे।
Read More »फूड अधिकारी के खिलाफ लें एक्शनःनहीं तो आन्दोलन-सुमित वार्ष्णेय
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में खाद्य विभाग की टीम द्वारा व्यापारियों व दुकानदारों के खिलाफ चलाए जा रहे छापामार अभियान को लेकर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा कड़ी आपत्ति जताई गई है और फूड अधिकारी द्वारा शहर के प्रमुख युवा व्यापारी के साथ की गई अभद्रता पर फूड अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष एवं प्रमुख युवा समाजसेवी सुमित वार्ष्णेय ने कहा है कि खाद्य विभाग की टीम द्वारा शहर में व्यापारियों के खिलाफ सैंपलिंग के नाम पर छापेमारी कर उनका शोषण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि खाद्य विभाग के फूड अधिकारी हरेंद्र सिंह द्वारा व व्यापारी कन्हैया मदन वार्ष्णेय तेल वालों के साथ की गई अभद्रता की घोर निंदा करते हैं और उन्होंने प्रशासन व जिलाधिकारी से उक्त अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। साथ ही कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
Read More »प्लास्टिक के सामानों व कारोबार को रोकने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आमजन के स्वास्थय हितों के लिये नुकसानदायक एवँ नगर की सफाई व्यवस्था में परेशानी बन रही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर भारतीय जनता पार्टी सभासद दल के प्रतिनिधि मंडल ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को ज्ञापन सौंपा। सभासद दल ने शासन के निर्देश के बाद भी बाजारों में हो रही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित सामानों की बिक्री एवँ अवैध प्लास्टिक कारोबार को रोकने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि आम लोगों के स्वास्थय हितों के दृष्टिगत शासन के निर्देश के बाद प्रदेश में सिंगल यूज प्लस्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। शासन के निर्देश के बाद भी शहर सहित जनपद में प्लास्टिक की थैली, प्लास्टिक से निर्मित ग्लास, दोना-पत्तल एवं अन्य प्रतिबंधित प्लास्टिक समान की खुलेआम बिक्री की जा रही है।
प्रदेश में पूर्णरूप से प्रतिबंधित हो चुकी प्लास्टिक जनपद में अवैध रूप से आ रही है। प्लास्टिक माफिया न सिर्फ आमजनों के स्वास्थय से खिलवाड़ कर रहे हैं बल्कि अवैध रूप से संचालित कारोबार के द्वारा सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान कर रहे हैं। आमजन के स्वास्थय से खिलवाड़ कर रहे प्लास्टिक माफियाओं के रसूख के आगे प्लास्टिक को रोकने में स्थानीय प्रशासन असहाय होता जा रहा है।
बाल विवाह कराने वाले पंडित को भी हो सकती है जेल-जिला प्रोबेशन अधिकारी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अगर किसी 18 साल से कम उम्र की लड़की या 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह कराया तो न केवल लड़की लड़के के माता-पिता या अभिभावक बल्कि शादी कराने वाले पंडित को भी जेल जाना पड़ेगा। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत विवाह में सम्मिलित अभिभावक और विवाह कराने वाले पंडित सभी के लिए सजा का प्रावधान किया गया है। जिसमें 6 माह से 2 वर्ष तक का कारावास और एक लाख रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है। यह बातें जिला प्रोबेशन अधिकारी डीके सिंह द्वारा मुरसान ब्लाक के ग्राम नगला गोपी में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित महिला जागरूकता शिविर में कहीं गई।शिविर में ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की का विवाह करना स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ठीक नहीं है। क्योंकि उसके पहले लड़की का शारीरिक और मानसिक विकास पूर्ण रूप से नहीं हुआ होता जिससे वैवाहिक जीवन में अनेक मनोवैज्ञानिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और प्रसव के समय अनेक जटिलताएं उत्पन्न हो जाती हैं।
Read More »व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा-पंकज पंडित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद बूलगढ़ी कांड में अपनी अहम भूमिका अदा करने के बाद अब संगठन विस्तार की ओर बढ़ रहा है। वहीं कुछ दिन पूर्व अलीगढ़ में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का विरोध व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कूच करने वाले पूर्व में राष्ट्रीय बजरंग दल अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष और अखंड भारत हिन्दू सेना में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके अभी हाल ही में पंकज पंडित के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले आशू पंडित को भी राष्ट्रीय सवर्ण परिषद में उत्तर प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धबरैय्या व राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य भरत तिवारी के आदेश पर उत्तर प्रदेश सचिव आशू पंडित ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सवर्ण परिषद की बैठक राष्ट्रीय कार्यालय पर हुई। जिसमें पंकज पंडित के काम को देखते हुए सर्वसम्मति से उन्हें उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने का फैसला किया है।
Read More »मृत पालिका कर्मचारी के परिवार को मिला 20 लाख का बीमा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद का निर्माण गैंग का कर्मचारी जो कि विगत 6 माह पूर्व सडक दुर्घटना में जिसका निधन हो गया था। नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा 20 लाख का कराया गया था। इसी क्रम में स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक देवाशीष, रीजनल क्षेत्रीय प्रबंधक देवेश मितत्ल, मुख्य प्रबंधक विनीत शुक्ला एवं तथा पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा व अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द द्वारा मृतक कर्मचरी मेहरूद्दीन की पत्नी श्रीमती बानो एवं उनके परिवारीजनों को 20 लाख रूपये का चैक भेंट किया गया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि स्टेट बैंक के सहयोग से हम कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा करा पाये और आज हम शायद उत्तर प्रदेश की पहली नगर पालिका होंगी कि जिनसे अपने कर्मचारियों की दुर्घटना मृत्यु पर इतनी बडी राशि बीमा के रूप में उसके परिवारीजनों को प्रदान की गयी है। मेरा परिवारीजनों से अनुरोध है कि इस राशि का सदुपयोग करें, इसको व्यर्थ न करें तथा इस धनराशि का उपयोग बच्चों की पढाई, शादी में सदुपयोग करें तथा पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि आज पालिका परिषद हाथरस द्वारा नगर के कई नागरिकों को पीएम सवैनिधि योजना का लाभ भी दिलाया गया और इस योजना के अंतर्गत जो रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर है उनको दस हजार रूपये ऋण के ऋणपत्र भी प्रदान किये गये और अन्य योजनाओं के लाभ के साथ साथ कई योजनाओं का लाभ भी प्रदान कराया गया।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक विनीत शुक्ला द्वारा कहा गया कि यह योजना अत्यंत ही लाभाकारी है और यह कर्मचारी और आदमी की आर्थिक हितों को सुरिक्षत रखती है। नाममात्र की राशि में बीस लाख रूपये का मृतक बीमा मिलता है। पालिका परिषद के अध्यक्ष द्वारा पहल करके यह दुर्घटना बीमा कराये गये और आज इस मृत कर्मचारी के परिवारीजन को मिला है।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द द्वारा भी कहा गया कि स्टेट बैंक के सहयोग से कर्मचारियों के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना शुरू की गयी, हम इसके लिए स्टेट बैंक को धन्यवाद देते हैं। हमें इस बात की खुशी है कि हमारे मृत कर्मचारी के परिवारीजनों को इस योजना का लाभ मिला। इस अवसर पर पालिका परिषद के लेखाकार संजय अग्रवाल, कर्मचारी संघ की अध्यक्ष पायल चौहान एवं प्रान्तीय कर्मचारी नेता मनोज गौतम एवं मृतक कर्मचारी के परिवारीजन उपस्थित थे।
युवक को जलाने वाला आरेापी गिरफ्तार
सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने गांव नगला भीका में ज्वलनशील डालकर युवक को आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार मंगलवार की शाम नगला भीका में आदिल नामक युवक को एक मकान में पुताई करते वक्त अरोपी ने ज्वलनशील पदार्थ पर जलती माचिस की तीली डालकर जला दिया था। जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। जिसका उपचार जिला अस्पताल मे चल रहा है। घटना की रिपोर्ट युवक आदिल के बहनोई चांद खां ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। जिसे लेकर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई कर जेल भेजा है। आरोपी ने पुलिस को अपना नाम बबलू पुत्र बली खां निवासी नगला भीका बताया है।
Read More »शॉट सर्किट से विद्युत खंभे के तारों में लगी आग, मची अफरा-तफरी
सासनी/हाथरस, जन सामना। कस्बा के मध्य कन्या इंटर कालेज के गेट पर लगे बिजली खंबे के में शाॅट सर्किट से आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई। किसी प्रकार विद्युत विभाग से आए कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। कन्या इंटर कालेज के मुख्य द्वार पर एक बिजली का खंबा लगा हैं जिसमें किसी प्रकार शाॅट सर्किट होने के कारण तारों में आग लग गई। तारों में आग लगते ही वहां खडे लोगों मेंअफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं निकट पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारियों को आग के बारे में जानकारी हुई तो वह भी बैंक के बाहर आ गये और वहां मौजूद ग्राहक भी बैंक से बाहर निकल आए। खंबे में आग लगने के सूचना विद्युत कर्मियों को दी। तो मौके पर लाइनमैन मुनेन्द्र सिंह और अन्य कर्मी भी पहुंच गये जिन्होंने तारों को शाॅट कर करंट खत्म किया और आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि समय से विद्युत कर्मी नहीं पहुंचते तो आग बडा रूप धारण कर सकती थी और कोई बडा हादसा हो सकता था। शीघ्र आग पर काबू पाने के कारण किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई। पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।
Read More »