फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अंडरपास की मांग को लेकर ग्राम नवादा में ग्रामीणों का धरना जारी है बीते दिन जहां कांग्रेसियों ने समर्थन किया था। सोमवार को भाकियू संग कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य सुबूर अली एवं सपा नेता चौधरी संजय यादव ने धरना प्रदर्शन में पहुंचकर साथ देने का वादा किया।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में नवादा गाँव मक्खनपुर अंडरपास पुल न बनाए जाने के विरोध में शासन-प्रशासन के खि़लाफ़ हुकार भरी। जिसमें जल्द ही समस्या का हल करने की बात कही। अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस सदस्य सुबूर अली ने कहा भाजपा ने हमेशा किसानों की समस्याओं को अनदेखा करा है। यही वजह है आज किसान अपनी समस्याओं को लेकर लड़ रहा है जिसका उदाहरण मक्खनपुर के नवादा गाँव के 60 छोटे गावो को जोड़ने वाले अंडरपास को अनदेखा करना।
35वें दिन भी अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। परिषदादेश के विरुद्ध विगत 23 अक्टुबर से अधिवक्ताओं की चली आ रही हडताल पर जिला-प्रशासन द्वारा कोई हल न निकालने पर आज से अधिवक्ताओं ने साउन्ड-माईक लगाकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन वार अध्यक्ष व्रजेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में शुरु कर दिया । धरना-प्रदर्शन में जिला-प्रशासन के नकारात्मक रुख पर नारजगी व्यक्त करते हुये वक्ताओं ने कहा कि परिषदादेश के विरोध में अधिवक्ताओं की हडताल 23 अक्टुवर से जारी है लेकिन जिला-प्रशासन ने परिषदादेश पर कोई समाधान न तो स्वंय निकाला और न ही परिषद को कोई पत्राचार किया , वक्ताओं ने कहा कि परिषदादेश से दाखिल खारिज के मुकदम्मों में लेखपाल की रिर्पोट की अनिवार्यता करने के साथ-साथ सम्पत्ति के मूल्याकंन का अधिकार दिया जाकर लेखपाल को तहसील का थानेदार बनाया जा रहा है। यदि लेखपाल को तहसील का थानेदार सुपर वाँस बनाया गया तो सिर्फ और सिर्फ किसानों का दौहन होगा।
Read More »दबंगों ने ट्रक चालक को पीटा
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के हाइवे रोड एटा चौराह के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब कुछ दबंगों ने ट्रक को रोककर चालक की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। पुलिस ने ट्रक चालक और दबंग युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया।
नगर के हाइवे रोड पर एटा चौराह के समीप ट्रक संख्या आरजे 14 जीजी-5131 को कुछ दबंग युवकों ने रोक लिया। फिर क्या था उसकी चालक की पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। पुलिस के मौजूदगी में भी दबंग लोग चालक की पिटाई करने से नहीं चूक रहे थे। उन पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी को फोन से सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने पहुॅचकर उन बाइक सवार युवकों को पकड कर थाने लाये। पुलिस पूछताछ में उन्होने अपने नाम गोविन्द पुत्र गोवन सिंह, अमन कुमार पुत्र बाबूराम निवासी अतापुर थाना सिरसागंज बताये। वहीं ट्रक चालक ने बताया कि करहल चैराह के समीप डायल 100 को बचाने के चक्कर में युवकों के बाइक में कट लग गया। जिस पर ये लोग मेरा पीछा करते हुये चले आ रहे थे। फिलहाल चालक के चोंटे आयीं है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि मामूली विवाद हुआ था। युवकों को समझाकर छोड दिया गया है।
विधवा ने पुलिस से लगाई पुत्र की बरामदगी की मांग
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव चतुरपुरा जारखी निवासी सुधा देवी का आरोप है कि उनके पति देवेन्द्र सिंह की मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद उनके जेठ की नजर उनकी संपत्ति पर है। जेठ द्वारा उनके पुत्र हुकुम सिंह के साथ मारपीट की गई थी जिसके बाद से वह घर वापस लौटकर नहीं आया। महिला ने संभावना व्यक्त की है कि उनके जेठ ने ही कहीं उसका अपहरण तो नहीं करा लिया। पीड़िता ने पुलिस से पुत्र की बरामदगी की मांग की है।
Read More »48वें दिन भी अनशन जारी
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल के भक्ति गढ़ी रोड नई आबादी मार्ग पर विकास कार्यो की मांग को लेकर चल रहा ग्रामीणों का अनशन 48वें दिन भी जारी रहा। अनशन पर बैठने वालों में सुमन सविता, हरप्यारी देवी, त्रिवेणी बघेल, विजय लक्ष्मी, एवरन सिंह, सुभाष यादव, शारदा कुमारी, रामवती देवी, थान सिंह चैहान, रिंकू लवानियां आदि हैं।
Read More »आवास का व्यावसायिक इस्तेमाल करने पर, परिसर को सील किया
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गांधी ग्राम में आवासीय परिसर का व्यावसायिक इस्तेमाल करने पर परिसर को सील किया गया। रामादेवी स्थित गाँधी ग्राम में परिसर सं0 12 को वरुण गुप्ता द्वारा भूखण्ड पर भूतल एंव प्रथम तल का निर्माण कराया जा चुका था। जिसमें परिवर्तन कराया जा रहा था। केडीए द्वारा निरीक्षण के दौरान भवन स्वामी स्वीकृत मानचित्र नहीं दिखा पाया। आवासीय परिसर में व्यावसायिक रूप से बरसाना गेस्ट हाउस का अनाधिकृत निर्माण कराये जाने पर केडीए प्रवर्तन जोन-4 ने परिसर को सील कर दिया।
इस कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता, जनार्दन राम, अवर अभियन्ता एके अस्थाना सहित प्राधिकरण के अन्य कर्मचारी एंव क्षेत्रीय पुलिस बल उपस्थित रही।
समीक्षा बैठक के उपरान्त मुख्य सचिव ने किया स्थलीय निरीक्षण
कुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहें कार्यों की मुख्य सचिव ने की सराहना
प्रयागराज कुम्भ के लिए कराये जा रहे निर्माण कार्य ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व – मुख्य सचिव, उ.प्र.
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश, शासन, अनूप चन्द्र पाण्डेय सरकिट हाऊस में बैठक करने के उपरान्त कुम्भ 2019 के लिए कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने निकले। उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का व्यापक रूप से निरीक्षण किया तथा निर्मित कार्यो तथा निर्मित हो रहे कार्यों को देखकर प्रसन्नता भी जाहिर किये। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कुम्भ के दृष्टिगत विभिन्न निर्माण कार्य कराये जा रहे है जो ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि विगत मेलो में इस तरह के इतने निर्माण कार्य नही कराये गये है, जो कुम्भ 2019 में कराये जा रहे है। मुख्य सचिव ने शहर की सड़को, फ्लाईओवरों का निरीक्षण किया।
मुख्य सचिव निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम हाईकोर्ट फ्लाईओवर पर गये। हाईकोर्ट फ्लाईओवर को देखते हुए मुख्य सचिव करिय्पा द्वार पर होते हुए फायर ब्रिग्रेड चौराहा पहुंचे। जहां पर रूककर उन्होंने चौराहा के बदले रूप को देखा। मण्डलायुक्त के द्वारा उक्त चौराहा पर कराये जा रहे कार्यों का विस्तार से बताया गया।
कुम्भ कार्यों की समीक्षा बैठक कर मुख्य सचिव ने की गहन पड़ताल
सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्योंं को पूरा करने में करें सहयोग
मुख्य सचिव ने कराये जा रहे कार्योंं की प्रशंसा करते हुए जताया संतोष
बेहतर से बेहतर प्रयास कर कार्यों को समयबद्ध रूप से कराये पूरा – मुख्य सचिव, उ.प्र. शासन
कार्यों के लिए निर्धारित समयसीमा में ही कार्य पूरा करवायें – मुख्य सचिव
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश, शासन, अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आज सरकिट हाउस मे कुम्भ मेला 2019 की तैयारियों एवं कुम्भ कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सभी विभागों के प्रमुखों के साथ की। इस बैठक में रंजन कुमार, सचिव, लोक निर्माण विभाग, अनुराग यादव, सचिव, नगर विकास विभाग, मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल, एडीजी एस.एन. साबत, आई जी मोहित अग्रवाल, आईजी रेलवे, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन, मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द, डीआईजी मेला के.पी. सिंह के साथ सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य सचिव ने कुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों विवरणवार समीक्षा करते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी से उसकी अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कराये जा रहे कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा समीक्षा के दौरान कुछ कार्यों की प्रगति और तेज करते हुए उसे समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कुम्भ के लिए कराये जा रहे कार्यों में अपने प्रयासों को और बेहतर से बेहतर करते हुए कुम्भ आयोजन को भव्य एवं दिव्य बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
एटीएम हैक कर उडाए 14 हजार
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा के मोहल्ला विष्णुपुरी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से हैकर्स ने एक व्यक्ति के खाते से 14 हजार रूपये पार कर दिए। जिसकी जानकारी होने पर युवक माथा पीटकर रह गया। मंगलवार को गांव देदामई निवासी प्रेम कुमार पुत्र रघुवीर सिंह घरेलू काम के लिए एटीएम से रूपये निकालने आया था। जैसे ही प्रेम ने अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाया वैसे ही पीछे खडे अज्ञात युवक ने एटीएम को हैक कर दिया और प्रेम का पासवर्ड देख लिया। बार-बार पासवर्ड डालने और प्रयास के बाद काफी देर तक प्रेम के रूपये नहीं निकले तो वह एटीएम रूम से बाहर आ गया। इसी बीच अंदर खडे एटीएम हैकर्स ने कोड डालकर खाते से चौदह हजार रूपये पार कर दिए। प्रेम ने बताया कि उसके मोबाइल पर आए मैसेज के जरिए उसे खाते से रूपये निकल जाने की जानकारी हुई। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की पुटेज भी खंगाली मगर कोई सफलता नहीं मिली। प्रेम अपना माथा पीटकर रह गया। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ दी है। बता दें कि पूर्व में भी कई बार हैकर्स कई लोगों के खाते से लाखों रूपये पार कर चुके हैं यहां पुलिस ड्यूटी पर तो रहती है मगर इन हैकर्स पर उनकी कोई नजर नहीं है।
Read More »पर्यावरण संरक्षण दिवस पर गोष्ठी
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के तत्वावधान में कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित कोचिंग सेन्टर पर गोष्ठी हुई।
गोष्ठी में पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पर्यावरण संरक्षण हेतु नगर पालिका परिषद हाथरस तथा नगर पंचयात मेंडू व मुरसान के ब्रांड एंबेस्डर भवतोष मिश्र ने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये बताया कि विश्व में प्रदूषण की वजह से होने वाली मौतों में से 28 प्रतिशत मौतें भारत में होती हैं। उन्होंने प्रदूषण के कारण, प्रकार व निवारण के उपायों का विस्तार से जिक्र करते हुये भारतीय संस्कृति का अनुसरण करने का आव्हान करते हुये कहा कि भारतीय संस्कृति पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देती है।