रायबरेली। 20 जनवरी 2023 को विजय कुमार निवासी ग्राम दरीबा थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गयी कि मेरी पुत्री शांति देवी (उम्र करीब 35 वर्ष) दिनांक 19.1.2023 को काम के लिए निकली थी और घर वापस नही आयी । काफी तलाश व खोजबीन करने पर उसका कुछ पता नही चल सका है। इस सूचना के आधार पर तत्काल थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर पर गुमशुदगी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई।
उपरोक्त महिला की सकुशल बरामदगी हेतु थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक विभिन्न माध्यमों से तलाश की गयी, जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 21.01.2023 को शांति देवी उपरोक्त को तलाश कर सकुशल परिजनों (पिता) के सुपुर्द कर दिया गया ।
यातायात पुलिस ने छात्र – छात्राओं को पढ़ाया यातायात का पाठ
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । पुलिस विभाग द्वारा बिगत 05 जनवरी 2023 से आगामी 04 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु आज पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात इन्द्रपाल सिंह द्वारा महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज रायबरेली में छात्र – छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें यातायात नियमों के पालन संबंधी जागरूकता जैसे-यातायात सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें। इमरजेंसी वाहनों जैसे-एम्बूलेंश, फायर ब्रिगेड आदि वाहनों को सबसे पहले रास्ता दें ।
Read More »मोदी पर बनी बीबीसी की डाक्यूमेंट्री: केंद्र ने सभी लिंक ब्लाक करने का दिया निर्देश
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 2002 में हुए गुजरात दंगों पर बने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को शेयर करने वाले ट्वीटर व यूट्ब वीडियो को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। साथ ही सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड को प्रकाशित करने वाले यूट्यूब वीडियो को ब्लॉक करने का भी आदेश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आदेश दिया है कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडियाः द मोदी क्वेश्चन’ के यूट्यूब वीडियो के लिंक वाले 50 से अधिक ट्वीट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है। इससे पहले,भारत सरकार ने 2002 में हुए गुजरात दंगों पर बने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को ‘प्रोपोगेंडा पीस’ करार देते हुए कहा था कि इसकी कोई वस्तुनिष्ठता नहीं है और यह पक्षपातपूर्ण है।
हाल ही में प्रकाशित की गई बीबीसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा था, ‘हमें लगता है कि यह एक प्रोपोगेंडा पीस है। इसकी कोई वस्तुनिष्ठता नहीं है, यह पक्षपातपूर्ण है। ध्यान दें कि इसे भारत में प्रदर्शित नहीं किया गया है।’
बीबीसी ने 2002 के गुजरात दंगों के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर दो-भाग की श्रृंखला प्रसारित की थी। इस डॉक्यूमेंट्री को कथित रूप से यूट्यूब पर भी रिलीज किया गया था, लेकिन विवादों की वजह से यूट्यूब से इसे हटा दिया गया है। सीरीज के डिस्क्रिप्शन में कहा गया है, ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के मुस्लिम अल्पसंख्यक के बीच तनाव पर एक नजर, 2002 के दंगों में उनकी भूमिका के बारे में दावों की जांच, जिसमें हजारों लोग मारे गए।’
स्वर्गीय ओम प्रकाश की पुण्यतिथि पर निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन
रायबरेली । आज सेमरी में स्वर्गीय ओम प्रकाश जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके ज्येष्ठ पुत्र डॉ. डी.पी. सिंह ने रीजेंसी हॉस्पिटल के तत्वाधान में एक विशाल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। जिसमें निराश्रित लोगों को इस कैंप में निःशुल्क ब्लड प्रेशर ,शुगर की जांच कर उचित परामर्श देते हुए दवाएं निःशुल्क वितरित की गई। इस कार्यक्रम में लगभग 300 लोगों ने इस कैंप का लाभ लिया। इसमें आर्थोपेडिक डॉक्टर रोहित जैन, जनरल फिजीशियन डॉक्टर एम.के. श्रीवास्तव व मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. डी.पी. सिंह ने शिरकत किया डॉ. डी.पी. सिंह ने आश्वासन दिया है कि हर महीने मैं अपने गृह जनपद रायबरेली के सेमरी में अपनी निःशुल्क सुविधा देने का काम करूंगा।
Read More »जनपद के केंद्रों पर आई खाद की खेप
हमीरपुर। जिला कृषि अधिकारी हरिशंकर ने किसान भाइयों को एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में स्थित सहकारिता बिक्री केन्द्रोंध्बफर पर 892 मीट्रिक टन इफको यूरिया एवं 125 मीट्रिक टन इफको डी0ए0पी0 तथा निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रां पर 2531 मीट्रिक टन यूरिया एवं 379 मीट्रिक टन डी0ए0पी0 वितरण हेतु कृषकों के लिये उपलब्ध है। कृषक भाई अपना आधार कार्ड एवं खतौनी ले जाकर उर्वरक निर्धारित दरों में क्रय कर सकते है।
इसके साथ ही कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया का प्रयोग करें। नैनो यूरिया का प्रयोग खड़ी फसलों में किया जाता है। नैनो यूरिया की 500 मिली0 की बोतल को 120 ली0 पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करे। नैनों यूरिया का पहला छिड़काव बुवाई के 30-35 दिन बाद तथा दूसरा छिड़काव पहले छिड़काव के 15 से 20 दिन बाद करें। नैनों यूरिया का पत्तियों पर छिड़काव करने से नाइट्रोजन की सफलतापूर्वक आपूर्ति हो जाती है। जिससें उत्पादन और उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है।
30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा कुष्ठ जागरूकता अभियान
हमीरपुर। 30 जनवरी से 13 फरवरी 2023 तक चलने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कुष्ठ जागरूकता अभियान को अच्छे ढंग से संचालित किया जाए इसके लिए सभी तैयारियां कर ली जाएं । जिलाधिकारी ने कहा कि 30 जनवरी को सभी ग्राम सभाओ में कुष्ठ जागरूकता अभियान पर उनके संदेश को प्रसारित किया जाए ।
जिलाधिकारी ने संदेश देते हुए कहा कि जनपद के लोग और जिला प्रशासन इस आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह घोषणा करते हैं कि हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। इसके साथ हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे।
शिक्षण संस्थानों में 25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, दिलाई जायेगी शपथ
फिरोजाबाद। समस्त शैक्षिक संस्थानों में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं शिक्षण संस्थानों में मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त मतदाताओं, छात्र-छात्राओं एवं समस्त कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए सभी शैक्षिक संस्थानों को निर्देशित किया जा चुका है। शैक्षिक संस्थानों में कला, वाद-विवाद, भाषण, श्लोगन प्रतियोगिता के साथ सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन लांच होने वाले गीत मैं भारत हूॅ को डाउनलोड करके सुनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकाली जाएगी। इसमें स्काउट गाईड एवं एनसीसी कैडेट का सक्रिय सहायोग लिया जाएगा
अमरदीप कॉलेज में सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित हुई पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता
फिरोजाबाद। अमरदीप कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एन.एस.एस की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। गुरूवार को अमरदीप कॉलेज में सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डा. अनिल बाबू शुक्ला के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में एन.एस.एस. की लगभग 40 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को यातायात संबंधी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। प्र्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान डा. मधुरमा गुप्ता, वीर सिंह परमार, स्वीटी गुप्ता, अंजली शर्मा आदि मौजूद रहे।
Read More »चंद्राप्रभु मंदिर में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की माधन नगर केशरीनंदन बस्ती द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन चंद्राप्रभु मंदिर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद सभी लोगों को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर प्रचारक धर्मेन्द्र, संघ चालक प्रदीप, निशांत, संदीप, सुनील, योगेन्द्र, महेश गुप्ता, अरविंद बंसल, धर्मेन्द्र शर्मा, हरिशंकर कुशवाहा, राकेश राजोरिया कुक्कु, श्याम पाराशर, बृजेश, अमर वर्मा, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया, राजीव बंसल, ओम शर्मा, देवांश चतुर्वेदी, रोहित यादव, ब बलू चतुर्वेदी, अनिल चतुर्वेदी, गौतम कुशवाहा, विनायक अग्रवाल आदि स्वयसंवेक मौजूद रहे।
Read More »एन.एस.एस की छात्राओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बेंदी में स्वच्छता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें एन.एस.एस की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नाथूराम खंड विकास अधिकारी फिरोजाबाद ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। वहीं एम.जी बालिका महाविद्यालय की एन.एस.एस. की छात्राओं ने ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। छात्राओं ने कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगें, तो बीमारियों को दूर भाग सकेंगे।
Read More »