Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

विदेशों में भी राखी का क्रेज: अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, रुस सहित तमाम देशों में भेजी जा रही राखियाँ

अहमदाबाद। रेशम के धागों ने सोशल मीडिया पर चल रही वर्चुअल राखियों को बौना साबित कर दिया है। वाट्सएप, फेसबुक, स्काइप, टेलीग्राम जैसे बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को छोडकर बहनें, भाईयों की कलाइयाँ सजाने के लिए डाक से रंग-बिरंगी राखियाँ भेजना पसंद कर रही हैं। डाक विभाग भी इसके लिए मुस्तैद है और तमाम तैयारियाँ किए हुये है। उत्तरी गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अहमदाबाद परिक्षेत्र से अब तक 3 लाख से ज्यादा राखियाँ विभिन्न डाकघरों से देश-विदेश में भेजी गईं। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व रविवार को भी डाक वितरण के विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि किसी भाई की कलाई सूनी न रहे।

Read More »

दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को कलैक्ट्रेट सभागार में शॉल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को पांच लाख की आर्थिक सहायता लखनऊ में प्रदान की। जिसका सीधा प्रसारण कलैक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया। इसी क्रम में जनपद के दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में एडीजे प्रथम सुनील कुमार सिंह द्वारा एक प्रमाण पत्र और शॉल प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इन दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों में चंद्रावली पत्नी स्व. भगवान सिंह निवासी मो. खेड़ा शिकोहाबाद, शकुंतला देवी पत्नी स्व. सुभाष बाबू निवासी नगला पुन्नू, सुधारानी पत्नी स्व. धर्मेंद्र कुमार निवासी नगला भूड, पोस्ट भारौल तहसील सिरसागंज, मीना देवी पत्नी रघुवीर सिंह निवासी गंगापुर पोस्ट नगला बीच तहसील टूंडला है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि.रा. विशु राजा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

एक अक्टूबर को मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस

फिरोजाबाद। वृद्धजन समिति की कार्यकारिणी की अनूप चंद्र जैन एडवोकेट की अध्यक्षता में फिरोजाबाद क्लब में आयोजित बैठक में एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठजनों के प्रति अपनाये जा रहे अपेक्षा पूर्ण रवैये पर भी चिंता व्यक्त की गई।
समिति के महासचिव द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लंबे समय से वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में रियायत दी जा रही थी। कोरोना काल के बाद परिस्थिति वश कुछ समय के लिए बंद की गई, रियायत की सेवाएं अभी तक चालू नहीं की गई, जबकि कई बार केंद्र सरकार के नेताओं द्वारा संसदीय समिति की बैठक में रियायते चालू करने का आश्वासन दिया है। समिति के सचिव उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ जनों की आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं में भी उपेक्षा पूर्ण नीति अपनाई जा रही है, स्वास्थ्य सेवाओं की सभी को आवश्यकता होती है।

Read More »

दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, घायल

फिरोजाबाद। रक्षाबंधन के त्योहार पर ससुराल से अपने मायके जा रही एक विवाहिता के साथ आरोपी युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। भागने के दौरान आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया की थाना पचोखरा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर शनिवार शाम ससुराल से अपने मायके जा रही थी। तभी थाना पचोखरा क्षेत्र के ही गांव नगला सूरज के पास पहुंचते ही आरोपी बंटू पुत्र ओमप्रकाश निवासी नगला सूरज थाना पचोखरा ने महिला को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पारिवारिक जनों को दी। महिला के पुत्र ने थाना पचोखरा में जाकर पुलिस को घटना से अवगत कराया।

Read More »

भाई की कलाई

वक्त बहुत तेजी से आगे बढ़ते जाता है और हम उसके साथ बढ़ते हुए भी पीछे रह जाते हैं यादें पीछा ही नहीं छोड़ती। बचपन में मैं घर में सभी की बहुत लाडली थी। किसी भी चीज के लिए भैया को बाद में मुझे सबसे पहले पूछा जाता था। घर में कोई भी प्रसंग हो मेरी उपस्थिति हर जगह रहती थी और मैं हर जगह आगे भी रहती थी। चंचल स्वभाव के कारण मैं सभी की नजरों में चढ़ी रहती थी। चंचला कहकर सभी लोग मुझे चिढ़ाते थे और इसी वजह से मेरा नाम भी चंचला पड़ गया था। रक्षाबंधन पर भी मेरी जिद रहती थी कि सबसे पहले राखी मैं ही बांधूंगी और मेरी राखी आगे ही होनी चाहिए लेकिन मालूम नहीं था कि ये पहले और आगे का चक्कर में मुझे भविष्य में राखी बांधने के लिए कलाई नहीं मिलेगी। शादी के बाद दूरी की वजह से मेरा जल्दी-जल्दी पीहर जाना मुश्किल हो गया था, फिर जब भी समय मिलता तो साल डेढ़ साल में एक बार जाकर आ जाती थी। घर से कभी दूर ना रहने वाली मैं स्टेशन पर पापा को देखकर ही सब सामान छोड़कर उनसे लिपट जाया करती थी। वो एक आलिंगन, वह दुलार और आंखों में सुकून उस बीते वक्त की खामी को खत्म कर देता था। भैया भी मुस्कुराते हुए पीछे से सारा सामान लेकर मुझे चिढ़ते हुए घर लेकर आते थे।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद तहसील सभागार में जिलाधिकारी रमेंश रंजन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। जिसमें डीएम-एसएसपी ने लोगों की समस्याओं को एक-एक कर सुना और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में लगभग 85 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही नौ शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा अवैध कब्जे, जल भराव, विद्युत, राजस्व, राशन, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, जमीनी विवाद, अतिक्रमण, आवास, शौचालय, पेयजल संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। डीएम ने उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद व पुलिस क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद को निर्देश दिए कि वह दो बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस की समाप्ति के उपरांत जमीनी विवाद व अतिक्रमण के प्रकरणों में अलग-अलग राजस्व व पुलिस की टीम बनाकर मौके पर भेजकर शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर पूरी गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराए और निस्तारण को शिकायत कर्ता को अवगत भी कराए

Read More »

कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में एबीवीपी ने टीएमसी का फूंका पुतला

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विवेकांनद चौराहे पर टीएमसी का पुतला फूंका। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। ममता बनर्जी सरकार पर इन सभी ने अपनी नाराजगी दिखाई। उन्होंने मांग की कि कोलकाता में हुई घटना पर कड़ी करवाई हो। दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य हाथों में बैनर और टीएमसी का पुतला लेकर निकले और जमकर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान युवक-युवतियों ने जमकर बंगाल सरकार को खरी खोटी सुनाई। हाथों में लगे बैनर पर साफ संदेश था कि महिलाओं पर अत्याचार नहीं सहेंगे। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो दरिंदगी हुई, उसको लेकर छात्र नाराज थे। नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार पूरी तरह फेल है। वहां पर महिलाएं असुरक्षित हैं। दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या कर दी जाती है। महिलाओं की सुरक्षा बंगाल में नही है। बंगाल सरकार होश में आए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे। एबीवीपी के प्रांत सह संयोजक हरिओम शुक्ला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई और वहां की सरकार चुप्पी साधे रही।

Read More »

स्लोगन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में मनीषा व वरिष्ठ वर्ग में गरिमा रही प्रथम

फिरोजाबाद। सावित्री फाउंडेशन द्वारा स्व. सावित्री देवी गर्ग की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रामानंद इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। वहीं मॉ विषय पर एक स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने मॉ के ऊपर अपने-अपने स्लोगन लिखकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कनिष्ठ वर्ग में मनीषा प्रथम, कंचन द्वितीय एवं संजना तीसरे स्थान पर रही। वहीं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम गरिमा, द्वितीय मनु बिरोलिया, तृतीय तनिष्क और शांतनु पुरस्कार अनन्या, प्रीतू को मिला। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश चंद्र चंचल, प्रधानाचार्य पूनम गर्ग, डायरेक्टर जितेंद्र गर्ग, संरक्षक कल्पना राजोरिया, रीमा यादव ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Read More »

आईएमए ने प्रधानमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। कोलकाता में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर की रेप के बाद की गई हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फिरोजाबाद क्लब में एक वार्ता रखी। जिसमें उन्होंने इस घटना का विरोध करते हुए मोबाइल की लाइट जलाकर विरोध जताया। इस वार्ता में जिले भर के डॉक्टर शामिल हुए। उन्होंने इसी घटना के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. पूनम अग्रवाल ने कहा कि 9 अगस्त को मेडिकल कॉलेज परिसर में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई। इस घटना से संपूर्ण चिकित्सा जगत व पूरा भारत वर्ष शर्मसार है। इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई है, किंतु 15 अगस्त को अनियंत्रित भीड़ द्वारा मेडिकल कॉलेज पर हमला बोलकर समस्त रिकार्ड को मिटाने के उद्देश्य से तोड़फोड़ की गई एवं रेजिडेंट डॉक्टर व मेडिकल छात्रों को पीटा गया। यह घटना दुःखद है।

Read More »

कानपुर में अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 19168 हुई डीरेल, हादसे में कोई जनहानि नहीं

कानपुर। वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) देर रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर गोविंदपुरी के आगे होल्डिंग लाइन पर पटरी से उतर गई। ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है हालांकि, घटना के कारण यात्रियों में भय का माहौल देखा गया। रेलवे की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर डिब्बों को वापस पटरी पर लाने के लिए कार्यरत हैं।

Read More »