Thursday, November 14, 2024
Breaking News

40 साल बाद वार्ड-66 पशुपति नगर की जनता को सीवर समस्या से निजातः पचौरी

कानपुर। बुधवार को वार्ड-66 पशुपति नगर में सांसद सत्यदेव पचौरी ने नई सीवर लाइन का शिलान्यास किया। वार्ड-66 पशुपति नगर को लगभग 40 साल से ऊपर का समय गुजर गया, परन्तु वहाँ की लगभग 20 हजार से अधिक की आबादी पूर्व में डाली गई सीवर लाइन पर्याप्त क्षमता की न होने के कारण आज तक सीवर निकासी की समस्या से जूझ रही थी। जिसका मुख्य कारण वर्ष 1966 में डाली गई इण्ड़ियन ऑयल की पाइपलाइन है, जो प्रयागराज-कानपुर के बरौनी-कानपुर सेक्शन के नाम से जानी जाती है।

Read More »

यज्ञ करने से शुभ गुणों की प्राप्ति संभव

बागपत। बिनौली क्षेत्र के सिरसली गांव में आयोजित यज्ञ में ब्रह्मा पंडित भगत सिंह आर्य ने कहा कि यज्ञ संसार का सर्वश्रेष्ठ कर्म है। यज्ञ करने से शुभगुणों की प्राप्ति होती है। बुधवार को प्रवीण तोमर के आवास पर आयोजित यज्ञ में उन्होंने कहा कि अग्निहोत्र यज्ञ से वायु, वृष्टि, जल की शुद्धि होकर, वृष्टि द्वारा संसार को सुख प्राप्त होता है। अर्थात वायु शुद्ध हो जाती है। हम उसमें सांस लेते हैं और रोगों से छुटकारा पाते हैं। इस अवसर पर स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह तोमर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Read More »

नगर में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सलोन, रायबरेली। नगर में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर अधिशाषी अधिकारी और चौयरमैन लगातार प्रयास कर रहे हैं। नगर स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, साथ ही कचरे की समस्या को कम करने के लिए कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ियों में बढ़ोत्तरी भी की गई, जिससे नगर में एकत्रित कूड़े के ढेर को उठाकर बाहर फेंका जा सके। बीते दिन नगर पंचायत सलोन में शामिल हुए एक नए डंपिंग ट्रक को नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी ने पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Read More »

नेत्र शिविर में 200 मरीजों की जांच

बागपत। बिनौली क्षेत्र में सिरसली गांव के शिव मंदिर में बुधवार को एडीके जैन नेत्र अस्पताल खेकड़ा की ओर नेत्र चिकित्सा ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें नेत्र विशेषज्ञों ने 200 रोगियों के आंखों की जांच कर 21 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया है। नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार ने फीता काटकर किया। शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ. संजय शर्मा, डॉ. सुमित, डॉ. प्राची ने 200 नेत्र मरीजों की आंखों की जांच कर 21 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया।

Read More »

नवग्रह शांति विधान पूजन के साथ अपनाया आकिंचन धर्म

बागपत। जनपद में बड़ौत के श्री अजितनाथ दिगंबर जैन मन्दिर मंडी में आज दस लक्षण पर्व के नवे दिन नवग्रह शांति विधान का आयोजन किया गया। सौधर्म इंद्र का सौभाग्य भोपाल सिंह, विपिन कुमार को प्राप्त हुआ। शांतिधारा का सौभाग्य प्रद्युम्न जैन बंटी को प्राप्त हुआ। विधानाचार्य पंडित रजनीश शास्त्री टीकमगढ़ ने इंद्र इंद्राणियो को भक्ति भाव से नवग्रह शांति विधान की पूजन कराई। सौधर्म्इंद्र विपिन जैन द्वारा मंडल पर 96 अर्घ्य समर्पित किये गए।

Read More »

सैनिकों की समस्याओं का शीघ्र करें निस्तारणः जिलाधिकारी

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट सभागार में पूर्व सैनिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्या सुनी। उन्होंने उनके सामने आ रही बैंकिंग, पेंशन व मेडिकल आदि समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा आज सैनिकों की जो भी समस्याएं रखी गई हैं, उन्हें अगली बैठक से पूर्व निस्तारित कर दिया जाए। जिस विभाग से संबंधित जो समस्याएं प्राप्त हुई है, संबंधित अधिकारियों को भी पत्राचार के माध्यम से अवगत करा दिया जाए। उन्होंने समस्याओं की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए।

Read More »

मूर्ति विसर्जन पर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंः एएसपी

रायबरेली। आगामी गणेश मूर्ति विसर्जन पर्व के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवीन कुमार सिंह ने क्षेत्राधिकारी नगर वन्दना सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय त्यागी के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजघाट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने मूर्ति विसर्जन पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के साथ-साथ घाट को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों पर श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Read More »

सीएसआर के तहत सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए ऊंचाहार परियोजना को मिला अवार्ड

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना अपने आसपास के क्षेत्र में सीएसआर नीति के तहत बच्चों की देखभाल एवं उनके स्वास्थ्य व पोषण की दिशा में लगातार कार्य करने के लिए जानी जाती है। जिसके लिए इस परियोजना को पीआरसीआई द्वारा क्रिस्टल अवार्ड से नवाजा गया है। गौरतलब है कि कार्य-निष्पादन एवं विद्युत उत्पादन के अपने मूल उद्देश्यों के साथ-साथ जनसामान्य एवं अपने कर्मचारियों के कल्याण से सतत सरोकार रखना एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना की अब कार्य-संस्कृति बन चुकी है। ये परियोजना देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने पर मिलने वाले राष्ट्रीय महत्व के पुरस्कारों को हासिल करने पर इतिहास दर इतिहास रचती जा रही है।

Read More »

अंदरुनी गुणों की अभिव्यक्ति है सुंदरता

संसार में कोई मानव सामान्य अथवा अनाकर्षक नहीं है। प्रत्येक मनुष्य अपने आप में एक चमत्कार है। ऐसे में अपने आपको कुरुप या अनाकर्षक समझकर हीन भावना से पीड़ित रहना भारी भूल है। सौंदर्य मात्र गोरे रंग या तीखे नैन-नक्श में नहीं होती, अपितु आकर्षक व्यक्तित्व का मूल मोती की तरह सीप में छिपा है, उसके अक्षुण्ण सुंदरता की आभा अंदर से ही फूटती है। सचमुच व्यक्ति के अंदर ही सुंदरता का बीज निहित होता है। किसी भी व्यक्तित्व में आकर्षण उसके अंदर से आता है। अपने आप क्या अनुभव कर रहे हैं। आपका रंग इस बात पर बहुत कुछ निर्भर करता है। कहा जाता है कि चेहरा मन की बात बता देता है। इसलिए व्यवहार तथा विचारों की झलक चेहरे पर स्पष्ट हो जाती है। किसी मुस्कान में भी अंदर के भावों तथा विचारों को पढ़ा जा सकता है। इन भावों और विचारों से न केवल आपके नेत्रों की चमक अपितु त्वचा का रंग भी प्रभावित होता है, किसी भव्य व्यक्तित्व में जितना अंश शारीरिक सुंदरता का होता है, उतना ही मानसिक सुंदरता का होता है।

Read More »

पुलिस थानों में नाबालिगों के साथ डिटेंशन की रोकथाम आवश्यक

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। किशोर न्याय बोर्ड मथुरा सदस्य सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के विधि का उल्लंघन करने के आरोपित बालक को पुलिस थाने में विधि विरुद्ध रूप से निरोध करने तथा बालकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं जो कि किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 की मंशा एवं प्रावधानों के विपरीत होने के साथ साथ पुलिस हेतु निर्धारित बाध्यकारी प्रावधानों की अवहेलना की श्रेणी में आते हैं। बालकों के विधि विरुद्ध निरोध से तात्पर्य 18 वर्ष से कम आयु के विधि का उल्लंघन करने के आरोपित वह बालक जिसे छोटे अपराध पेटी ऑफेंस अथवा गंभीर अपराध सीरियस ऑफिस में निरुद्ध किया गया हो। 18 वर्ष से कम आयु के विधि का उल्लंघन करने के आरोपित बालक जिसे किसी भी अपराध में 24 घंटे से अधिक समय यात्रा समय को छोड़कर पुलिस थाने पर निरोध किया गया हो। पुलिस द्वारा छोटे एवं गंभीर अपराध के प्रकरणों में विधि का उल्लंघन करने के आरोपित बालक के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज (बालक द्वारा किसी वयस्क व्यक्ति के साथ अपराध की परिस्थितियों को छोड़कर) नहीं की जाएगी। ऐसे प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट के स्थान पर केवल दैनिक डायरी रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Read More »