Friday, November 15, 2024
Breaking News

गैस टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, सूचना के बाद भी घंटों तक नहीं पहुंची पुलिस

जगतपुर ,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर गोकुलपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार गैस टैंकर ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के घंटों बाद पुलिस के न पहुंचने पर लोगों ने रोड जाम कर दिया और पुलिस के प्रति नाराजगी जताई। बुधवार को लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर गोकुलपुर मोड़ के पास ऊंचाहार की तरफ से आ रहे गैस टैंकर ने बाइक सवार अमरेश सिंह पुत्र हरिभजन सिंह निवासी एनटीपीसी कॉलोनी उम्र 61 वर्ष को कुचल दिया। बाइक सवार ऊंचाहार से जगतपुर की तरफ आ रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे गैस टैंकर ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Read More »

शिविर में पशुपालकों को हरे चारे की उपलब्धता एवं उत्तम पशुप्रबंधन की दी गई जानकारी

महराजगंज, रायबरेली। बाएफ संस्था व एचडीएफसी बैंक के साझा सहयोग से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से पशुपालकों को हरे चारे की उपलब्धता एवं उत्तम पशुप्रबंधन की जानकारी दी गई। मंगलवार को बायफ इंस्टीट्यूट फॉर सस्टेनेबल लाइवली हुड एंड डेवलपमेंट (BISLT) व एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग से बबुरिहा गांव में एक दिवसीय पशुपालक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाएफ के पशु चिकित्सक डॉ परितोष मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी रायबरेली वीरेंद्र सिंह, केंद्र प्रभारी अखिलेश कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश चंद्र ने पशुपालकों को उत्तम पशुपालन तथा पशु प्रबंधन एवं वर्ष भर पशुओं को दिए जाने वाले पूरक आहार के उत्पादन पर विस्तार से चर्चा की।

Read More »

बैज अलंकरण समारोह में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति व प्रदर्शनी ने मनमोहा

⇒मुख्य अतिथि ने नवचयनित कमेटी सदस्यों को पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं का बैज अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अभय कुमार समैयार कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी, विशिष्ट अतिथि ए. के. डैंग महाप्रबंधक मानव संसाधन, एस.के मंडल महाप्रबंधक परियोजना व स्नेहा त्रिपाठी वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं बैज लगाकर स्वागत किया। विद्यालय के बच्चों ने मंगलाचरण के साथ अतिथियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।

Read More »

एसडीएम और तहसीलदार सहित पूरे तहसील स्टाफ ने ली पंचप्रण की शपथ

लालगंज, रायबरेली। तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शासनादेश के अनुसार एसडीएम मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह सहित समस्त तहसील स्टाफ ने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठा के बाबत पंचप्रण की शपथ ली। शपथ के अंतर्गत विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंग से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों में कर्तव्य की भावना शामिल रही। ‘मेरा माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम की योजना के बाबत जानकारी देते हुए एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।

Read More »

सब्जियों की महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

⇒इलाहाबाद बैंक के गेट पर किया प्रदर्शन
कानपुर। सब्जियों के मूल्यों में वृद्धि को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुज शुक्ला की अध्यक्षता में बड़ा चौराहा स्थित इलाहाबाद बैंक के गेट पर आप कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सब्जियों के दिन-प्रतिदिन बढ़ते दामों से महंगी सब्जियां जैसे टमाटर, अदरक आदि आम आदमी की पहुंच से दूर है। जिला अध्यक्ष अनुज शुक्ला ने कहा कि आम आदमी की थाली से पौष्टिक आहार खत्म होता जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

Read More »

अल्पसंख्यक कांग्रेस का जय जवाहर जय भीम अभियान शुरू

कानपुर। 7 अगस्त से 13 अगस्त तक उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम के निर्देश पर दलित-मुस्लिम जनसंपर्क सप्ताह मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी दलित बस्तियों में जाकर पम्पलेट का वितरण करेंगे व भाजपा की दलित-मुस्लिम विरोधी नीतियो को उजागर करेंगे। पम्पलेट के माध्यम से बताया गया है कि जब तक मुस्लिम और दलित कांग्रेस को वोट करते थे। संविधान विरोधी भाजपा के पास पूरे देश में सिर्फ़ दो सांसद होते थे।

Read More »

युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर की आत्महत्या

फतेहपुर। जिले की जाफरगंज थाना क्षेत्र के मडवा मजरे सिजौली गांव में एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक के शव को परिजनों ने फांसी के फंदे से लटकता हुआ देखा तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मंडवा मजरे सिजौली गांव निवासी राम प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार ने घर के अंदर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

Read More »

जमीनी विवाद में मारपीट कर युवक को किया घायल

फतेहपुर। जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक भतीजे ने अपने चाचा को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। जिसकी शिकायत परिजनों ने स्थानीय पुलिस की तो पुलिस घायल को सरकारी एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के सरौली गाँव निवासी छेददु सिंह का 45 वर्षीय पुत्र राम प्रताप सिंह को जमीनी विवाद के चलते परिवारिक बड़े भाई वीरेंद्र सिंह के लड़के जितेंद्र सिंह उर्फ पेटू ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित के परिजनों ने स्थानीय पुलिस से की तो पुलिस सरकारी एम्बुलेन्स से घायल को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाकर भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।

Read More »

एक सप्ताह पूर्व गायब युवक का शव नहर में मिला

फतेहपुर। जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव के समीप नहर में एक युवक का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ठठराही मोहल्ला निवासी राम आसरे का 27 वर्षीय पुत्र पवन कुमार एक सप्ताह पूर्व घर से कहीं गायब हो गया था। जिसका शव आज कोतवाली क्षेत्र के शहबाज़पुर गांव के समीप नहर में मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस ने मृतक के परिजनों को दिया

Read More »

कक्षा सात के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फतेहपुर। जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव के बाहर एक कक्षा सात के छात्र ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसका शव सुबह पेड़ पर लटकता हुआ देख ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी तो मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना स्थानी पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी हरिओम का 14 वर्षीय पुत्र अविनाश जो कक्षा सात का छात्र था। कल शाम कोचिंग पढ़कर घर आने के बाद अचानक घर से गायब हो गया। जिसका शव आज गांव के समीप एक आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ देख ग्रामीणों ने छात्र के परिजनों को जानकारी दी तो मृतक के घर में कोहराम मच गया।

Read More »