Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

सपाइयों ने मनाया डिंपल का जन्मदिन,ठंड से बचाने को चाय और कम्बल किया वितरिण

कानपुर,जन सामना।  पूर्व सांसद डिम्पल यादव के 42 वे जन्मदिन पर समाजवादी व्यापार सभा द्वारा सादगी से आम जनता के बीच कपकपाती सर्दी से बचाव के लिए कम्बल व चाय वितरिण किया गया। और साथ ही मिष्ठान व बिस्किट भी सभी को दिया गया।समाजवादी व्यापार सभा कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, अश्वनी निगम, शुभ महेश्वरी, दीपू श्रीवास्तव, रचित पाठक,राहुल आदि मौजूद रहे। प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि डिम्पल यादव को प्रदेश की जनता महिला सशक्तिकरण की प्रतीक के रूप में मानता है। पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा व तरक्की के लिए जितने काम हुएए उनमें निर्णायक भूमिका अखिलेश यादव के साथ डिम्पल यादव की भी थी। कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की भाजपा सरकार को वृहद स्तर पर कम्बल वितरण व अलाव जलवाने का कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। क्योंकि सर्दी से लोगों का जीवनयापन अत्यंत कठिन है।जितेंद्र जायसवाल ने बताया की लगातार जरूरतमंदों की मदद का कार्यक्रम जारी रहेगा।

Read More »

कानपुर के दो युवाओं ने आपदा को बदला अवसर में, किया ये बड़ा काम

कानपुर,जन सामना। दो युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सपने को साकार कर दिया। जिसमें उन्होंने कोरोना काल में आपदा को अवसर् में बदलने का आग्रह देशवासियों से किया था। कानपुर के दो युवाओं ने पीएम के इसी स्लोगन को अपने बिजनेस का मूलमंत्र मान लिया। आपदा को अवसर में बदल के दिखा दिया। संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग के दौर में जहां आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियां बढ़ी पड़ी थी। वहीं इन्होंने अपना{ Redmil Business Mall} के नाम से देश का सबसे बड़ा बी2बी फिनटेक प्लेटफॉर्म बनाकर पूरे देश के 17 राज्यों में 70 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दे दिया।कानपुर के रायपुरवा इलाके के एल्डिको क्लब में रेडमिल बिजनेस ऐप के ऑफिस में सैकड़ों युवक और युवतियां काम कर रहे हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी के इन सबको को ये जॉब उन्हीं 6 महीनों में मिली है। जिस समय पूरे देश में बड़ी बड़ी कम्पनियां छटनी कर रही थी|.रेडमील बिजेनस ऐप के सीएमडी आशीष पालीवाल और डायरेक्टर सागर राज सिंघल ने रेडमिल ऐप बनाकर देश के युवाओं को रोजगार देकर एक नई पहल स्थापित की।

Read More »

समाजवादी पार्टी महिला सभा ने मनाया डिंपल यादव का जन्मदिन,बांटे कंबल

कानपुर,जन सामना। समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन के अवसर पर पनकी स्वराज वृद्धा आश्रम में वृद्ध लोगों के साथ केक काटकर वृद्धाओं को कंबल वितरण किए। उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि हमें अपने मां.बाप की सेवा करनी चाहिए, मां बाप भी जीवन दान देते हैं। लेकिन आज तो समय बदल रहा है, जो मां बाप अपने बच्चों को पाल पोस कर बड़ा करते हैं। आज उनके बच्चों ने उनका साथ छोड़ दिया, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। आगे कहा कि पूर्व सांसद की लंबी उम्र की प्रार्थना की यह अवसर बार.बार आए गरीब। तो की मदद करने का मौका मिले। इस अवसर पर सपा के युवा मोर्चा कंवलजीत सिंह मानू, हाजी हसन सोलंकी, सिंपल सिंह, एजाज शाह, अल्लू वसीम राज आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

प्रधानमंत्री के समीक्षा बिन्दुओं प्रगति के लंबित मामलों की मुख्य सचिव ने की समीक्षा

लखनऊ,जन सामना। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जी के समीक्षा बिन्दुओं प्रगति की समीक्षा की गयी। जिसमें अमृतसर.कोलकाता इंडस्ट्रियल काॅरीडोर में इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर्स की स्थापनाए खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट 2.660 मेगावाट के लिए अवशेष भूमि का अधिग्रहण एवं प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अन्तर्गत जन औषधि केन्द्रों की स्थापना आदि की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि प्रस्तावित अमृतसर.कोलकाता इंडस्ट्रियल काॅरीडोर में इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर्स की स्थापना की जानी है। जिसके लिए जनपद प्रयागराज एवं आगरा में यूपीसीडा द्वारा भूमि का चिन्हीकरण किया गया है। मुख्य सचिव ने उक्त से सम्बन्धित प्रस्ताव तत्काल शासन को भेजने हेतु एमडी यूपीसीडा को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज एवं आगरा में प्रस्तावित किये जा रहे इन्टीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर्स के स्थापना का प्रस्ताव 20 जनवरीए 2021 तक भारत सरकार को अवश्य प्रेषित कर दिया जाये।

Read More »

16 जनवरी से लगेगा कोरोना का टीका:मुख्य सचिव

लखनऊ,जन सामना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आगामी 16 जनवरी से कोविड.19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के सम्बन्ध में कोविड.19 वैक्सीन टीकाकरण की तैयारी.स्टेट स्टेयरिंग कमेटी फाॅर इम्यूनाजेशन की बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियोें की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये।  मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोविड.19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बताया कि टीकाकरण का कार्य दिनांक 16 जनवरी 2021 से चरणबद्ध तरीके से किया जाना प्र्रस्तावित हैं। भारत सरकार से कोविड.19 के प्रथम चरण के टीकाकरण से सम्बन्धित दिशा.निर्देश प्राप्त हो गये हैं। टीकाकरण का शुभारम्भ 16 जनवरी 2021 को किया जायेगा। शुभारम्भ के दिन 317 सत्र उत्तर प्रदेश में संचालित किये जायेंगे। जिसमें से जिला महिला अस्पताल वाराणसी तथा एम0एल0बी0 मेडिकल काॅलेज, झांसी में टु.वे वेबकास्टिंग की जायेगी। अन्य 315 सत्र केवल व्यू ओनली मोड पर रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि टीकाकरण शुभारम्भ के दिन प्रदेश के समस्त कोविड अस्पतालों के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर करा दिया जाये।

Read More »

कानपुर देहात:दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 21 जनवरी में लगेगा शिविर, बटेंगे कृत्रिम अंग

कानपुर देहात,जन सामना। दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जनपद कानपुर देहात के पात्र सभी ऐसे दिव्यागंजन जिनके हाथ, पैर कटे हों। उन्हें कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, कैलीपर एवं सहायक उपकरण आदि निःशुल्क लगाये जाने हेतु चिन्हांकन, परीक्षण शिविर जनपद के समस्त विकास खण्डों, न0पंचायत, न0पालिकाओं में तिथिवार प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक कोविड.19 महामारी से बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ इस उद्देश्य के साथ किया जाना हैै। कोई पात्र दिव्यांगजन उक्त योजना के लाभ से वंचित न रहने पाये।मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी न0पं0/न0पा0 आदि को निर्देशित किया है कि शिविर के आयोजन में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन 21 जनवरी को विकास खण्ड अकबरपुर व सरवन खेड़ा में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 22 जनवरी को विकास खण्ड डेरापुर, झींझक 23 जनवरी को विकास खण्ड मैथा, रसूलाबाद में 25 जनवरी को विकास खण्ड राजपुर, सन्दलपुर में 27 जनवरी को अमरौधा, मलासा में आयोजित किया जायेगा।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने परिवहन शाखा का किया निरीक्षण, रखरखाव के दिए निर्देश

चन्दौली,जन सामना। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन चन्दौली स्थित परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यू0पी0.112 में संचालित वाहनों सहित अन्य वाहनों एवं मोटरसाइकिलों का निरीक्षण किया। इस दौरान परिवहन शाखा प्रभारी सहित सम्बन्धित को वाहनों के उचित रखरखाव देख.रेख, साफ.सफाई तथा सर्विस आदि कराते रहने हेतु निर्देशित किया गया। वाहनों में लगे उपकरणों का उपयोग करा कर देखा गया तथा पायी गयी कमियों को तत्काल दूर कराने हेतु निर्देशित किया गया। वाहन चालकों तथा उसपर नियुक्त कर्मियों को ब्रीफ किया गया। आवश्यक दिशा. निर्देश दिए गए। उक्त निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारी,कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Read More »

पूर्व सांसद डिम्पल यादव के जन्मदिवस के अवसर विशाल खिचड़ी भोज

काननुर,जन सामना। बर्रा के वार्ड 67 स्काई बेस चौराहे पर मकर संक्रांति एवम समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री पूर्व सांसद डिम्पल यादव के जन्मदिवस के अवसर पर सपा पूर्व पार्षद प्रत्याशी अमित सिंह यादव के नेतृत्व में विशाल खिचड़ी वितरण कर, डिम्पल यादव जी की लंबी उम्र की कामना की गई। अमित यादव ने बताया कि आज राहगीरों को खिचड़ी वितरण कर सर्दी को देखते हुए चाय भी वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष सपा वीरसेन यादव ने खिचड़ी वितरण शुरू कराया। इस मौके पर मुख्यरूप से लोहिया वाहिनी पूर्व अध्यक्ष विनय गुप्ता, प्रांतीय सदस्य सपा नसीम कुरैसी, राजू सचान,आरजू गुप्ता, अंकुज, सोनू अंसारी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

चकेरी में 700 करोड़ की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे में FIR की मांग

लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कथित भूमाफिया द्वारा देहरी सुजानपुर, थाना चकेरी, कानपुर नगर में लगभग 700 करोड़ की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत के संबंध में आवश्यक वैधानिक एवं प्रशासनिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
मंडलायुक्त कानपुर, एडीजी जोन कानपुर, वीसी केडीए एवं अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि उन्हें प्राप्त अभिलेखों के अनुसार देहरी सुजानपुर, थाना चकेरी में अवस्थित गाटा संख्या 93 रकबा 2.622 भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि है जबकि गाटा संख्या 63 रकबा लगभग 26 बीघा कानपुर विकास प्राधिकरण की भूमि है, जिन पर सुरेश पाल, दीपक यादव तथा सुरेश कुमार शुक्ला द्वारा अवैध कब्ज़ा किया गया है।

Read More »

पहले कोरोना अब बर्ड फ्लू, करेला ऊपर से नीम चढ़ा

वर्ष 2020, 21 में भारत जैसे विकाशसील देश की अर्थ व्यवस्था को पहले कोरोना ने अरबो रुपयों नुकसान में धकेला है| अब बर्ड फ्लू जैसी संक्रामक बीमारी पोल्ट्री फॉर्म के व्यवसायियों को करोडो के नुकसान की चोट देने वाली है| इससे पूर्व भी बर्ड फ्लू ने भारत में कहर बरपा था, मुर्गियों को जमीं में दफनाना पड़ा था, और इसके व्यापारी करोड़ों का नुकसान झेल कर सड़क पर आ गये थे| इसी तरह कोरोना ने देश की अर्थ व्यवस्था को तहस नहस कर दिया था| अर्थ व्यवस्था को दुबले पर दो आषाड जसी स्थिति बन गयी है, बर्ड फ्लू स्वास्थ विभाग के हिसाब से कोरोना 2 से ज्यादा संक्रामक और खतरनाक भि है और तेजी से फ़ैलाने वाली भी, इससे देश को दुगुना सतर्क रहने की आवश्यकता होगी|

Read More »