Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

लापरवाही उजागर करने पर पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर

-जिला प्रशासन ने अपनी लापरवाही छुपाने के लिये पत्रकारों पर लिखवा दिया मुकदमा
-कार्यक्रम में बिना मास्क लगाये आलाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर मुकदमा या जुर्माना क्यों नहीं?
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। उप्र के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में जिला प्रशासन की लापरवाही दिखाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीन पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार के-न्यूज टीवी चैनल के पत्रकार मोहित कश्यप व अन्य दो पत्रकार अमित सिंह व यासीन अली ने जिले में उप्र के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रों को कड़ाके की ठंड के दौरान बिना स्वेटर खुले आसमान के नीचे देर तक खड़ा रखे जाने व बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की खबर दिखाई थी।
ज्ञात हो कि आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों को भीषण सर्दी में खुले आसमान के नीचे खड़ा किया गया था। इस दौरान बच्चे खुले आसमान के नीचे हाफ पैंट और शर्ट में थे। बच्चे बिना स्वेटर के ठिठुरते रहे। जबकि इस मौके पर कई आलाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी वहां पर मौजूद थे लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
इस कार्यक्रम को डीएम दिनेश चंद्र और बीएसए सुनील दत्त ने आयोजित करवाया था और इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, राज्यमंत्री अजीत पाल, विधायक विनोद कटियार, विधायक प्रतिभा शुक्ला और निर्मला संखवार मौजूद थीं। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि कोरोना महामारी के दौरान कई नेता व अधिकारी बिना मास्क के दिखाई दिये लेकिन उनपर ना तो महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और ना उन पर जुर्माना लगाया गया, जबकि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के मिलने पर जुर्माना का प्रावधान है।

Read More »

शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बच्चों ने देश भक्ति गीतो पर दी शानदार प्रस्तुती, दर्शक हुए भाव विभोर
फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानो में 72 वाॅ गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर शानदार सांस्कृति प्रस्तुतियां दी। जिसे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।
सुदिति ग्लोबल अकादमी में 72 वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चन्द्रवीर सिंह, स्कूल प्रबंधक कुसुमवीर सिंह, प्राचार्य अनुपम राजवंशी ने सरस्वती माॅं के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में सीमा, श्रुति, रोशनी, सुयश, प्रकाश, गीता, आरती, किरण, फैज, नितिन, विशाल, विकास एवं स्कूल की अध्यापक एवं अध्यापिकायें मौजूद रही। वहीं किड्स काॅर्नर हैप्पी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। नगर विधायक मनीष असीजा ने ध्वजारोहरण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। तू सारे जहाॅ से अच्छा, मेरे भारत की बेटी आदि गीतो पर प्रस्तुती दी। इस दौरान स्कूल निर्देशक मंयक भटनागर, प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर, मैनेजिंग डारेक्टर विख्यात भटनागर आदि मौजूद रहे।

Read More »

सामाजिक संगठनों ने मनाया गणतंत्र दिवस

फिरोजाबाद। सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों द्वारा 72 वाॅ गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया।
सविता समाज कल्याण समिति द्वारा 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समिति कार्यालय मदीना कोटला पंजाबा पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता सत्यदेव बाबा ने कहा कि 26 जनवरी के दिन भारतबासियों के मन में अपने वतन के लिए देश भक्ति और देश प्रेम का जज्बा हिलोरे भरता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. रमेश चन्द्र जर्राह एवं संचालन महेश कुमार सविता ने की। इस दौरान फूल सिंह, शिव कुमार सविता, सुभाष सविता, प्रकाश सविता, मनोज कश्यप, अशोक बघेल, सतीश चन्द्र परयी, डा. सुरेश चन्द्र, राहुल आदि लोग मौजूद रहे। वहीं आगरा गेट सुभाष बाजार उद्योग व्यापर समिति के द्वारा समिति कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष परशुराम लालबानी ने ध्वजारोहण कर सभी पदधिकारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। इस दौरान बाजार समिति के महामंत्री आर्जेश उपाध्याय, दीपक गुप्ता, दीपक लालवानी, प्रवीन उपाध्याय, विवेक कौशल, सुनील जैन, राोहित जैन, सचिन जैन, दीपक गुप्ता, मुकेश शर्मा, रतिराम गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। वही भारतीय जन सेवा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष नफीस अली,महासचिव शाकिर मंसूरी और उनकी टीम के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के मौके पर करबला चैराहे पर बूंदी एवं कम्ंबल वितरित किये गये।

Read More »

गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित हुई परेड

कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर दी शानदार सांस्कृति प्रस्तुतियां
फिरोजाबाद। पुलिस लाइन में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने एसएपी अजय कुमार पांड के साथ ध्वजारोहरण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी अजय कुमार पांडे ने रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद एसएसपी के साथ मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण गणतंत्र दिवस के रूप में शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र विजय एवं वरिष्ठ पुलिस द्वारा पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नटराज डांस अकेडमी, सुदिती ग्लोबल एकेडमी, किडस काॅर्नर हैप्पी सी0सै0 स्कूल, मनीष राॅक डांस एकेडमी की कलाकारों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

Read More »

प्रभा सनराइज एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस

बिल्हौर/कानपुर देहात,जन सामना। 72 वां गणतंत्र दिवस बिल्हौर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।विभिन्न संस्थानों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में झंडारोहण के साथ साथ देश भक्ति गीतों सहित व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बिल्हौर कस्बे में जी टी रोड किनारे पर स्थित प्रभा सनराइज एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण विद्यालय प्रबंधक राजू कटियार एवं शतरूपा कटियार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि यह गणतंत्र दिवस हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस बार बहुत बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। आज भारत कोरोना जैसी महामारी की स्थिति में है।भारत के वैज्ञानिक पूरे विश्व मे दो वैक्सीन देकर अपना लोहा मनवाया। यह भारत की गौरव की बात है।सभी छात्र.छात्राएं विद्यालय से पढ़ कर अपने आप का लोहा मनवाने का काम करें। विद्यालय प्रबंध समिति से सतरूपा कटियार ने कहा कि गणतंत्र दिवस हम लोगों के लिए एक नई खुशियां लेकर आया है। हम सभी लोग इस देश को नई उचाईयों की ओर बढ़ता देख रहे है।हमारे विद्यालय के बच्चे भी देश की सेवा में समर्पित होने का काम करेंगे।

Read More »

गणतंत्र दिवस पर पोस्टमास्टर जनरल ने किया ध्वजारोहण

वाराणसी,जन सामना। डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कैंट प्रधान डाकघर कैम्पस स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर ध्वजारोहण किया और सराहनीय सेवाओं के लिए 12 डाककर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज ही के दिन हमने संविधान के तहत लोकतान्त्रिक व्यवस्था को अंगीकार कर देश के प्रत्येक नागरिक के कल्याण एवं सर्वोन्मुखी विकास का संकल्प लिया था। ऐसे में संविधान में प्रदत्त अधिकारों के साथ.साथ कर्तव्यों का भी विवेकपूर्ण अनुपालन आवश्यक है। आज के दिन हम सभी को लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए। शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए। यादव ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक और सरकारी व्यवस्था के अंग दोनों रूप में, संविधान द्वारा स्थापित तंत्र की मजबूती हेतु कार्य करते हुए, हमारा दायित्व होना चाहिए कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुंचें। इसके लिए हमें अधिक प्रभावी और प्रतिबद्ध रूप में कार्य करना होगा।
सहायक निदेशक प्रवीण प्रसून ने कहा कि, डाक विभाग आम जन से जुड़ा हुआ है। ऐसे में गणतंत्र में इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है।इस अवसर पर वाराणसी पश्चिमी डाक मंडल के अधीक्षक डाकघर राम मिलन, लेखा अधिकारी महेंद्र प्रताप वर्मा, संतोषी राय, पोस्टमास्टर कैंट प्रधान डाकघर रमाशंकर वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

12 लोगों का हुआ सम्मान 

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सराहनीय सेवाओं हेतु क्षेत्रीय कार्यालय से प्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद यादव, नरेंद्र राम, राहुल कुमार वर्मा, मनीष कुमार, ललित कुमार सिंह, शंभू प्रसाद गुप्ता एवं मंडलीय कार्यालय से सर्वेश पांडेय, वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर से संतोष दूबे, कपिलमुनि शुक्ला, राम आसरे यादव व महेंद्र प्रसाद को सम्मानित किया।

Read More »

एसएसपी फिरोजाबाद को मिला डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह

फिरोजाबाद,जन सामना। गणतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के एसएसपी अजय कुमार को अच्छे एवं कर्मठता व ईमानदारी के लिये डीजीपी ने रजत प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया है। एसएसपी अजय कुमार 2011 बैच के अधिकारी हैं। पुलिस सेवा में आने से पहले मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में देश व विदेश में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। मूलः बस्ती जिले के ग्राम देवापार निवासी अजय कुमार पुलिसिंग को अपना पैशन मानते हैं, अपनी धुन के पक्के हैं, और साइलेण्ट रहकर अपना काम बखूबी अंजाम देने में विश्वास रखते हैं। फिरोजाबाद में दोबारा तैनाती से पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें चुनौतीपूर्ण जनपद शामली और मैनपुरी की कमान दी थी, जिसे उन्होंने अपनी मेहनत, ईमानदारी और लगन के बलबूते बेहद शानदार तरीके से निभाया और निष्पक्ष ढंग से काम करते हुए पुलिस की छवि को बहुत ही बेहतर करने में अभूतपूर्व सफलता पाई। जनपद में दुबारा आने पर भी उनकी कार्यशैली ईमानदार और कर्मठ छवि बनी हुई है। प्रशंसा पत्र मिलने पर अनेकों सामाजिक संगठनों द्वारा उन्हें बधाई दी गई है।

Read More »

धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया 72 वां गणतंत्र दिवस

फिरोजाबाद,जन सामना। जनपद में 72 वां गणतंत्र दिवस बडी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी एवं अद्र्वसरकारी कार्यालयों के साथ मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, परेड़ की सलामी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुये।
पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी ग्रहण की गयी। इसके पश्चात उनके द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस के रूप में शपथ दिलायी गयी। मुख्य अतिथि डीएम चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि भारत के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं बल्कि गौरव और सम्मान है । यह दिवस हर भारतीय का अभिमान है, अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत मां को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी, लेकिन उसे स्वतंत्रता का आकार 26 जनवरी 1950 को मिला क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था।

Read More »

अखिलेश ने बीजेपी पर निकाली भड़ास, किसानों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है सरकार

सैफई /इटावा, राहुल तिवारी। जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने फहराया झंडा पूर्व मुख्यमंत्री के साथ प्रो रामगोपाल यादब, धर्मेंद्र यादव, तेज़ प्रताप यादव व कार्तिक यादव के साथ मंच साझा कर गाया राष्ट्रीय गांन वही अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साध कर खोला मोर्चा व वही बीजेपी की खूब खिंचाई,वही आज सैफई में आंदोलन में शामिल होने या रहे किसान व कार्यकर्ताओं को रोकने पर प्रसाशन ने की बड़ी कोशिश। अखिलेश यादव ने कहा की जो किसान आंदोलन कर हम उनके साथ है बेशविक महामारी में जनता को नाक मुह बंद किया लेकिंन बीजेपी की आंख ओर कान बन्द किये बैठे है। अगर आंदोलन करने वाले किसान खलिस्तानी हैं, तो ये लोग उनके क्यो खा रहे आना, सरकार इस आज के हमारे आंदोलन को रोकने के लिए बीजेपी ने काफी कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही बीजेपी धर्म और जाति में नफरत फैलाती है ये सरकार। उत्तर प्रदेश कही निवेश नही किया सरकार ने हम लोग पीछे है और मुखयमंती कहते हैं कि हमने नोकरी दी है। जो भी काम आज दिखाई दे रहा है।

Read More »

औरैया जिले की पुलिसिया कार्यवाही दबंगों के आगे ध्वस्त

संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद दबंग आरोपी घूम रहे खूलेआम
कानपुर नगर। मामला औरैया जिले के थाना दिबियापुर क्षेत्र का है। जहाँ दबंगो ने बीती 16 जनवरी को रंजिशन एक युवक पर लाठी डंडों और तो और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। उसको मरनाशन्न करते हुए। दबंगो ने उसकी सोने की चैन, अंगूठी के साथ साथ जेब मे रखे 4500 रुपये की रकम तक लूट कर ली। आस पास मौजूद लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन दबंगों ने उन लोगो को गालियों से नवाजने के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने पीड़ित पंकज गुप्ता को इलाज के लिये दिबियापुर अस्पताल में भर्ती करवाया।

Read More »