ध्यान करो, कुछ योग करो।
काया को तुम निरोग करो।
प्रतिदिन प्रातः में उठकर
योगासन सब लोग करो।।
योग न सिर्फ एक व्यायाम है।
विविध आसन प्राणायाम है।
यह तो तन, मन, आत्मा को
जोड़ने वाला एक आयाम है।।
यह भारत की पहचान है।
योग विशुद्ध विज्ञान है।
सदियों की प्राचीन परंपरा,
ऋषियों का अनुसंधान है।।
सार्वजनिक परिवहन को ज्यादा साफ-सुरक्षित बनाना होगा – डॉo सत्यवान सौरभ
अब परिवहन सड़कों पर लौट आया है, लेकिन जब तक कोरोनोवायरस संक्रमण बढ़ रहा है, चीजें सामान्य से बहुत दूर रहेंगी। अर्थव्यवस्था को फिर से गति देने और शहरों में कामगारों को कार्यस्थल पर लाने में सार्वजनिक परिवहन एक प्रमुख माध्यम है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के समय में बसों, ट्रेनों की यात्रा को सुरक्षित बनाने की जरूरत महसूस हो रही है। कोविड-19 महामारी से प्रभावित पूरी दुनिया में सार्वजनिक परिवहन नये रूप में सामने आ रहा है। पहले जैसा होने में सालों लग जायेंगे। अब सवाल यही है क्या हम पहले जैसे परिवहन के साधनों का इस्तेमाल कर पाएंगे और कब से कर पाएंगे।
जब तक ये सामान्य नहीं हो जाता तब तक क्या सावधानियां रखने की जरूरत है और वायरस के साथ रहने वाले ’की वास्तविकता के अनुरूप सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में बदलाव लाने की तत्काल आवश्यकता है? कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए भारत में परिवहन का पूर्ण बंद था।
कोरोना से जंग में योग की भूमिका
जैसा कि हम सब जानते हैं कि अभी तक कोविड -19 रूपी खतरनाक वायरस का पूरी दुनिया में कोई मान्यता प्राप्त इलाज नहीं मिल पाया है। यह वैश्विक महामारी दिन-प्रतिदिन प्रचण्ड रूप धारण करती जा रही है। एक के बाद एक नये और बड़े आंकड़े इस बीमारी के परिपेक्ष में देखने को मिल रहे हैं। लोगों के मन में इस बीमारी को लेकर एक अजीब सा खौफ घर कर चुका है लोग बेहद डरे हुए हैं। इस वैश्विक महामारी ने जहाँ एक तरफ लोगों के मुँह से निवाला छीना तो दूसरी तरफ लोगों की जिंदगियों से भयानक खेल भी खेलती जा रही है। दुनिया भर के डॉक्टर वैद्य इसका इलाज तलाशने में लगे हैं मगर अब तक असफलता ही हाथ लगी है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वायरस कितना खतरनाक व जानलेवा है।
Read More »वक्त – वक्त की बात
अभी बस दो साल पहले की ही बात है। कि शर्मा जी के पड़ोस में एक घर में चोरी हो गई थी। चोरी कोई बड़ी नहीं थी। केवल गुप्ता जी की काफी पुरानी कार चोरी हो गयी थी।
शर्मा जी ने फिर भी पड़ोस वालों को समझाया। कि अपने मोहल्ले के दोनों तरफ लोहे के बड़े-बड़े गेट लगवा लेते हैं। जिससे चोरी की संभावना समाप्त हो जाएगी और एक गार्ड को ड्यूटी पर रख लेंगे। जिसे सब मिलकर महीने भर की तनखा दे दिया करेंगे।
लेकिन शर्मा जी की बात सिर्फ गुप्ता जी को समझ में आई। जिनके घर में चोरी हुई थी। बाकी सभी लोगों का यह कहना था कि ऐसी घटना तो हो ही जाती हैं। इसके लिए पुलिस में रिपोर्ट करनी चाहिए। वही लोग चोरों को ढूंढ कर उन पर उचित कार्रवाई करेंगे।
अमिश देवगन के प्रति मुस्लिम समुदाय ने जताया आक्रोश, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। न्यूज़ 18 इण्डिया चैनल के एंकर अमिश देवगन द्वारा एक समुदाय विशेष के सूफी संत के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने से मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला। इसके बाद नाराज लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा को सौंपा और न्यूज़ एंकर अमीश देवगन पर कार्रवाई की मांग की।
जनपद के रसूलाबाद कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने न्यूज़ 18 इण्डिया चैनल के एंकर अमिश देवगन द्वारा मुल्क हिंदुस्तान के अजीम सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की शान में बेजा और ना काबिले बर्दाश्त भरे अल्फाज कहकर गुस्ताखी की। जिससे समुदाय विशेष के लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली। इससे नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित ज्ञापन रसूलाबाद के उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा को सौंपा।
दबंग ने मनरेगा मजदूरो पर किया फावड़े से हमला
मामला न दर्ज होने से मजदूरो ने किया कार्य बहिष्कार
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के गारब मैथा में मनरेगा मजदूरी कर रहे मजदूरों पर दबंग ने फावड़े से हमलाकर लहूलुहान कर भाग निकला। वही मनरेगा मजदूर जितेन्द्र व सुनील ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह नाले की खुदाई कर रहा था तभी वहाँ गारब भक्तिनपुरवा के सूर्य देव पुत्र रामशंकर ने कार्य करने से मना कर दिया। मजदूरों ने कार्य जारी रखा तो सूर्य देव ने फावड़े से हमला कर दिया। जिससे दो मजदूर जितेन्द्र पुत्र शिवनाथ दूसरा सुनील पुत्र वासुदेव घायल हो गए। वही कोतवाली पहुंच तहरीर दी लेकिन पुलिस के कार्य शैली से नाराज सैकड़ो मजदूरों ने नारे बाजी कर कोतवाली पहुंच गए। काफी देर मशक्कत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी सूर्यदेव को हिरासत में ले लिया लेकिन कार्यवाही न होने से नाराज मजदूरों ने असंतोष प्रकट करते हुए नाराजगी ज़ाहिर कर मैथा ब्लॉक पहुचे ओर वहाँ घेराव कर बीडीओ सचिदानंद को प्रार्थना पत्र सौंपा और सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की। मजदूरो का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नही किया है चोटिल मनरेगा मजदूरो का मेडिकल तक कराना उचित नही समझा कोतवाल वीर पाल तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी हिरासत में है जांच मैथा चौकी प्रभारी कर रहे है जांच होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। इस दौरान बाबू राम, रामू, शिवकमल, सुनील, हरिश्चंद्र, श्याम बाबू सहित सैकड़ों मनरेगा मजदूर मौजूद रहे।
सपा नेता विजय गुप्ता ने सरकार से मांग की चीनी सामान की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगे
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प में भारत के 20 जवानों के शहीद होने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत सरकार से मांग की कि सरकार को तत्काल देश मे चीनी सामान की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर पहले दुश्मन देश को आर्थिक चोट पहुँचाकर देश के शहीद वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चीन के साथ टकराव पर देश को भरोसे में लेकर सरकार को अब कड़ा निर्णय लेना चाहिए।
समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने बृहस्पतिवार रसूलाबाद में पूर्वी लद्दाख की गल वान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ एक हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कर्नल सहित 20 जवानों के शहीद होने पर सभी बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत सरकार को तत्काल दुश्मन देश से कम से कम आर्थिक सम्बन्ध तत्काल समाप्त कर देश मे चीनी सामान की बिक्री पर कड़ा प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
पूनम कपूर ने जिला प्रोबेशन अधिकारी से बालिकाओं के संक्रमित होने के संबंध में जानकारी की
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने राजकीय बाल संरक्षण गृह बालिका, स्वरूप नगर में कई बालिकाओं के कोविड-19 के संक्रमण पाये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी से बालिकाओं के संक्रमित होने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राजकीय बाल संरक्षण गृह बालिका में बची हुई बालिकाओं को कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा उनके रहने वाले कमरों सहित पूरे परिसर को सेनेटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया की बालिकाओं के विस्तरों के चादरों को नियमित रूप से बदल कर सफाई आदि की समुचित व्यवस्था की जाये। बालिका गृह में क्षमता से अधिक बालिकायें रह रही है ,इस लिये विशेष सावधानी वरतने की आवश्यकता है। उन्होंने बालिका संरक्षण गृह की अधीक्षका मिथलेश पाल से भी वार्ता कर संरक्षण गृह में सेनेटाइजर, मास्क एवं भोजनालय, शौचालयों आदि में विशेष रूप से सफाई की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बालिका संरक्षण गृह में रह रही बालिकाओं तथा कार्यरत सभी स्टाफ का भी कोरोना संक्रमण की जाॅच कराये जाने के संबंध में निर्देश दिये।
Read More »वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न
सम्बंधित अधिकारी पौधरोपण से जुड़ी सभी तैयारियां समय से पूर्ण करा ले-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में गांधी सभागार में मण्डलीय उच्चाधिकारियों के साथ जुलाई माह में होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जुलाई माह में पूरे प्रदेश में कुल 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है, जो कि मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जुलाई के प्रथम सप्ताह में किसी एक दिन होना सुनिश्चित है। उन्होंने मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधरोपण से सम्बंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण करा ले। उन्होंने पौधरोपण के लिए तैयार किए जाने वाले गड्ढ़ों की जानकारी ली एवं एक-दो दिन के भीतर लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में इस वर्ष इक्यावन लाख पच्चास हजार पौधरोपण(51,50000) की योजना है। उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों से जिले स्तर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक बैठक करने के निर्देश दिए।
एनआरडीसी ने नवरक्षक पीपीई सूट के विनिर्माण की तकनीकी जानकारी का लाइसेंस पांच सूक्ष्म व लघु उद्यमों को हस्तांतरित किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के उद्यम नेशनल रिसर्च डिवेलपमेंट कारपोरेशन (एनआरडीसी) ने भारतीय नौसेना के मुंबई स्थित आईएनएचएस अस्विनी अस्पताल से संबद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ नेवल मेडिसिन के नवाचार प्रकोष्ठ द्वारा विकसित नवरक्षक नामक पीपीई सूट के विनिर्माण की तकनीकी जानकारी का लाइसेंस पांच सूक्ष्म व लघु उद्यमों: मैसर्स ग्रीनफील्ड विनट्रेड प्रा. लि. (कोलकाता), मैसर्स वैष्णवी ग्लोबल प्रा. लि. (मुंबई), मैसर्स भारत सिल्क्स (बेंगलुरु), मैसर्स श्योर सेफ्टी (इंडिया) लि. (बड़ोदरा) और मैसर्स स्वैप्स काउचर (मुंबई) को प्रदान किया है। ये लाइसेंस समूचे देश में गुणवत्तापूर्ण पीपीई किटों की मौजूदा व्यापक मांग की पूर्ति के लिए दिए गए हैं। इन विनिर्माताओं की प्रतिवर्ष 1 करोड़ से ज्यादा पीपीई सूट विनिर्माण की योजना है।
इस पीपीई का परीक्षण और प्रमाणन नाभिकीय औषधि तथा सम्बद्ध विज्ञान (इनमास), रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किया है। यह प्रयोगशाला उन नौ एनएबीएल अनुमन्य प्रयोगशालाओं में से एक है जिसे भारत में मौजूदा समय में कपड़ा मंत्रालय द्वारा आईएसओ के वर्तमान मानकों और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा कपड़ा मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार पीपीई प्रोटोटाइप सैम्पल टेस्टिंग के लिए अधिकृत किया गया है।