Friday, November 15, 2024
Breaking News

स्किन को सुंदर और स्वस्थ रखने के उपाय

हर महिला यही चाहती है कि उसकी त्वचा सुंदर व स्वस्थ हो और वह अपनी उम्र से कम दिखे क्योंकि हमारी त्वचा की खूबसूरती ही किसी को हमारे प्रति पहली नजर में आकर्षित करती है। हमारे खानपान और डेली रूटीन का प्रभाव हमारी पूरी बाॅडी पर पड़ता है और यह सबसे पहले हमारी त्वचा यानीकि स्किन पर दिखाई पड़ता है.यहाँ पर स्किन को सुंदर और स्वस्थ रखने के लिए ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता बता रही है आपको स्किन को सुंदर और स्वस्थ रखने के उपाय-
हर महिला की स्किन की रंगत और दूसरे लक्षण हर दूसरे व्यक्ति से अलग होते हैं और कुछ लोगों की स्किन को सामान्य से अधिक देखभाल की जरूरत होती है। बाहरी देखभाल के साथ ही अपने शरीर को दूसरे तरीकों से पोषण देना भी स्किन को स्वस्थ और शानदार बनाता है। स्किन के कई लेयर्स होते हैं और हर लेयर की अपनी जरूरतें होती हैं और हर लेयर की देखभाल के लिए विशेष उपाय करने पड़ते हैं।
स्किन की समस्याओं की वजह-
स्किन को प्रभावित करनेवाले कई फैक्टर्स होते हैं। इनमें से कई फैक्टर्स सुंदर स्किन यानीकि हमारी त्वचा को भी स्थाई नुकसान पहुंचा सकते हैं। स्किन को सबसे अधिक नुकसान तेज धूप से पड़ता है। सूरज की अल्ट्रावाॅयलेट किरणें स्किन की ऊपरी ही नहीं बल्कि भीतरी लेयर को भी नुकसान पहुंचाती हैं। कुछ मामलों में इनसे स्किन में गंभीर कांप्लीकेशंस भी हो सकते हैं। स्मोकिंग और ड्रिंकिंग स्किन को हानि पहुंचानेवाले दूसरे अहम फैक्टर्स हैं। निकोटीन और एल्कोहल स्किन के लिए जहर की तरह होते हैं और ये स्किन में मुंहासे खारिश-खुजली और इरिटेशन को बढ़ा सकते हैं। जलवायु और बदलते मौसम की कंडीशंस भी हमारी स्किन को प्रभावित करते हैं।

Read More »

डीएम ने आईजीआरएस की बैठक में लंबित शिकायतों में अधिकारियों की लगाई फटकार

2017.08.26 01 ravijansaamnaडीएम ने चेताया समय से हो गुणवत्ता परक निस्तारण
अधिकारियों की अनुपस्थिति में डीएम दिखे गंभीर, वेतन काटने का दिया निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में लंबित सदर्भो पर गंभीर दिखे। उन्होंने कहा तहसील, ब्लाक, एसडीएम स्तर पर बडी संख्या में संदर्भ लंबित है इसके अलावा खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद 

Read More »

मार्जिनमनी/टर्मलोन के बकायेदार ऋण अदायगी करें, अन्यथा होगी कार्यवाही

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला प्रबन्धक, उ0प्र0,पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड, कानपुर देहात से रामबाबू पुत्र ब्रजलाल नि0 मुंगीसापुर पो0 नन्दपुर, रामआधार पुत्र प्रहलाद नि0 विजईपुर पो0 बनीपारा, ओंमनारायण पुत्र रामआसरे नि0 टण्डन बाजार अमरौधा, श्यामसिंह पुत्र शिवनाथ नि0 टिकरी पो0 हथिका, रघुनाथ पुत्र नन्हकू नि0 कुर्वाखुर्द पो0 जिन्दौरा, उदयवीर पुत्र वंशलाल नि0 टिकरी पो0 हथिका, विष्णुकुमार पुत्र भूरा नि0 नेहरू नगर अकबरपुर, रामकिशोर पुत्र रूपसिंह नि0 वार्ड न0 4 रूरा, राजकुमार पुत्र शिवनाथ नि0 कैलई, शिवनाथ पुत्र छंगालाल नि0 गढ़ी महेरा पो0 झींझक, शिवकरन पुत्र शिवस्वरूप नि0 कमालपुर पो0 अकारू, रमेशचन्द्र पुत्र रामऔतार नि0 गुदैला पो0 अन्ता, श्यामसुन्दर पुत्र राम सनेही नि0 गुदैला पो0 अन्ता, ह्दयनारायण पुत्र मन्नीलाल नि0 मझपटियां पो0 सुन्दरपुर, एवं हरमोहन पुत्र अमर सिंह नि0 बम्हनौती पो0 बरौर एवं अन्य ने मार्जिनमनी/टर्मलोन लिया है को नोटिस देते हुये तत्काल अपने ऋण की अदायगी करें, अन्यथा की दशा में विभाग द्वारा वाध्य होकर उनके विरूद्ध आर.सी. जारी करने की कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गिरिजा शंकर सरोज ने बताया है कि उक्त से सम्बन्धित लाभार्थी लिये गये ऋण की अदायगी के सन्दर्भ में अन्य जानकारी हासिल करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में कमरा न0 111 विकास भवन माती में सम्पर्क कर सकते हैं।

Read More »

दो दिवसीय औद्योनिक विकास गोष्ठी/सेमीनार विकास भवन के सभाकक्ष में 30, 31 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत जनपद में दो दिवसीय औद्योनिक विकास गोष्ठी/सेमीनार विकास भवन के सभाकक्ष में 30 और 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जायेगा। सेमिनार और गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया जायेगा। कार्यक्रम में कृषकों को औद्योनिक फसलों से संबंधित वैज्ञानिकों द्वारा नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा कृषि उद्यान आदि का लाभ उठा सके। इसमें संबंधित कृषि सेक्टर के विभागों के प्रदर्शनी स्टाल भी लगाये जायेगे ये जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदार नाथ सिंह ने दी है।

Read More »

फसल अवशेषों का उचित प्रबन्धन को भी अधिकारी व किसान जाने: डीएम

डीएम ने उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना को हर कदम किसानों के साथ सरकार की लाभपरक शीर्ष प्राथमिता वाली योजना बताया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना को हर कदम किसानों के साथ सरकार की लाभपरक शीर्ष प्राथमिता वाली योजना है। जिसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई क्षम्य नही है। फसल ऋण मोचन का उ्देश्य लघु एवं सीमान्त किसानों की मदद कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार एवं कृषि कार्य में बढ़ावा देना है। 

Read More »

राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति 27 अगस्त को जनपद में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खाद्य एवं प्रसस्करण उद्योग भारत सरकार की राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति 27 अगस्त को जनपद कानपुर देहात में अपने निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगी। यह जानकारी प्रोटोकाल द्वारा दी गयी है।

Read More »

बारादेवी मंदिर प्रांगण में बिराजे गजानन

कानपुर,श्यामू वर्मा। इस समय गणेश महोत्सव की बयार पूरे शहर में चल रही है, इसी क्रम में आज बारादेवी मंदिर प्रांगण में प्रथम पूज्य भगवान गजानन बिराजमान हो गए हैं। इस भव्य के कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी देते मंदिर प्रबंधक रोहित शर्मा ने बताया कि 25 से 31 तारीख तक यहाँ पर प्रथम पूज्य भगवान श्री गजानन महाराज बिराजमान रहेंगे।

 इसके बाद विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर विवेक सैनी,रोहित तोमर, गोलू गुप्ता, गोविंद शर्मा, अतुल ठाकुर, अनुराग सैनी, कपिल शुक्ला, सौरभ तिवारी, पुष्कर मिश्रा मौजूद रहे।

Read More »

भारत छोड़ो आन्दोलन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 2022 तक नये भारत के निर्माण का लिया संकल्प

2017.08.25 04 ravijansaamnaस्वच्छ भारत मिशन को गांव-गांव पहुंचाने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने लिया संकल्प
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माती विकास भवन के आर्डिटोरियम हाल मेें भारत छोडों आन्दोलन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला पंचायतस्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिभा शुक्ला, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, जिला पंचायत सदस्यगण, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान आदि लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि भारत छोडो आंदोलन हमारे इतिहास में एक मील का पत्थर है, महात्मागांधी के करो या मरो के आवाहन से प्रेरित हो कर हर हिन्दुस्तानी ने भारत मां को आजादी दिलाने का संकल्प लिया था। 

Read More »

अन्त्योदय प्रदर्शनी का अंतिम दिवस शुभारंभ राष्ट्रपति के भतीजे व बहू ने फीताकाटकर किया

2017.08.25 01 ravijansaamnaअकबरपुर विकास खंड सहित अन्य विकास खंडों में अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला, संगोष्ठी आदि भव्य तरीके से सफल हुआ आयोजन
अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में पं० दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन आदर्शों, विचारों तथा संघर्षों को आमजन को सरल, सहज तरीके से बताया गया: डीएम
कव्वालों ने भइया पं. दीनदयाल उपाध्याय ने पूरे भारत के लिए किये है अच्छे काम, देश विदेश में हो गया नाम गाया तो लोगों की बजी तालियां
अब जिलास्तरीय अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेले का भव्य तरीके से कराने की करें तैयारी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डीएम राकेश कुमार सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत प्रत्येक ब्लाक में तीन-तीन दिन अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी आदि का भव्यता के साथ आयोजन के सन्दर्भ में एक समीक्षा बैठक की उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत जिलास्तरीय जो अवशेष कार्यक्रम होने है उनको भव्य तरीके से मनाये जाने के तैयारियां संबंधित खंड विकास अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आदि अधिकारी कर ले। अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी भव्य तरीके से मनाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते। 

Read More »

आवेदन पत्र 6 सितंबर तक भेजे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में संचालित राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता के 20 रिक्त, विभिन्न विषयांे पदों हेतु एवं राजकीय हाईस्कूल सहायक अध्यापक (एलटी) के 72 रिक्त विभिन्न विषयों के पदों पर बेसिक शिक्षा परिषद के आधीन विशिष्ट बीटीसी के माध्यम से चयनित एवं कार्यरत शिक्षा/शिक्षिका के अतिरिक्त बेसिक शिक्षा के आधीन अन्य शिक्षक/शिक्षिकायें भी होगी जो राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक/प्रवक्ता की शैक्षिक अर्हता के सामान अर्हता रखते होंगे और वे प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त करना चाहते है 

Read More »