जनपद के 50 व्यक्तियों को डेंगू के सम्बन्ध में दिशा निर्देशों के कारण अनुपालन न करने पर नोटिस
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने डेंगू और मलेरिया के जनपद में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उन नागरिकों को विशेष रूप से चेतावनी जारी की है कि जो डेंगू और मलेरिया के सम्बन्ध में प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का उलंघन कर रहे है, जैसा कि विदित है कि प्रशासन द्वारा इस बात की चेतावनी नागरिकों को जारी की गयी है कि वे किसी भी पात्र में जैसे गमला, कूलर, मटका, ड्रम, टायर इत्यादि में अपने घरों में पानी एकत्र न होने दे, क्योकि डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर ठहरे हुए जल में ही फैलते है और यही आस-पास के घरों में बीमारियां फैलाते है, शासन द्वारा इस सम्बन्ध में 50 जनपदवासियों को नोटिस भी जारी किया गया है इनमें खलील अहमद राजपुर, लल्लन आजाद नगर सिकन्दरा, भरत लाल रनियां अकबरपुर, दीपक शंकर नगर डेरापुर, अरविन्द पाल शिवाजी नगर, चुन्नीलाल तिंगाई अकबरपुर, शाहिद अमरौधा, शिवपाल चांदपुर अमरौधा इत्यादि को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी की गयी है।
Read More »