Saturday, November 16, 2024
Breaking News

कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से नारखी माइनर में पहुंचा पानी

कुछ दिनों पूर्व माइनर में पानी छोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों ने की थी मंत्री से शिकायत
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। टूंडला विधानसभा से विधायक व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के प्रयासों से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी छा गई। मंत्री के प्रयासों से सूखी पड़े नारखी रजवाह में पानी छोड़ा गया। अब किसान अच्छे से अपनी फसलों की सिंचाई कर सकेंगे।
दो दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल नारखी क्षेत्र के कायथा में पद यात्रा समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। उस समय ग्रामीणों ने ओखरा-कायथा नारखी रजवाह में पानी न आने के कारण फसलों के सूखने की बात कही थी। मंत्री ने एक्सईएन जितेन्द्र कुमार को निर्देश दिए कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर रजवाहा में पानी छुड़वाने की व्यवस्था करें। मंत्री के आश्वासन के दो दिन बाद माइनर में पानी आ जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

Read More »

पुत्र के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भटक रहा पिता

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। एक माह पूर्व हुई पुत्र की हत्या के मामले में पिता हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है। थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव टीकरी निवासी सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश का कहना है कि 16 नवंबर 2018 की शाम को उनके पुत्र सनी पुत्र शरद का शव रेलवे किनारे मिला था। हत्या किए जाने को लेकर उन्होंने हरवेन्द्र सिंह उर्फ छोटा पुत्र सुघड़ सिंह, नागेन्द्र सिंह पुत्र बीरेन्द्र सिंह, सुघड़ सिंह पुत्र रामसहाय निवासी टीकरी पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद भी पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।

Read More »

जिला जज के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त

ग्राम न्यायालय में मजिस्ट्रेट की तैनाती को लेकर चल रहा था अनशन
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। तहसील परिसर में बने ग्राम न्यायालय में मजिस्ट्रेट की तैनाती कराए जाने की मांग को लेकर विगत 18 दिन से चल रहा अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया। जिलाा जज के आश्वासन पर ग्राम न्यायालय जाओ संघर्ष समिति ने अनशन समाप्त कर दिया।
ग्राम न्यायालय लाओ संघर्ष समिति के संयोजक चोब सिंह आर्य विगत 18 दिन से मजिस्ट्रेट की तैनाती कराए जाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम और जिला जज को भी ज्ञापन देकर मजिस्ट्रेट की तैनाती करवाए जाने की मांग की थी। अनशन को कांग्रेस के अलावा अन्य राजनैतिक संगठनों और अधिवक्ताओं का भी समर्थन मिल रहा था। चोब सिंह आर्य ने बताया कि जिला जज ने भेजे अपने पत्र में लिखा है कि उनके ज्ञापन को उच्च न्यायालय के लिए भेज दिया गया है।

Read More »

फोटोग्राफर से मारपीट

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी के गांव जसराना से बारात में गये फोटोग्राफर से कथित लोगों ने मारपीट कर कैमरे छीन लिए। जिसकी शिकायत पीडित फोटोग्राफर ने कोवताली में की है। मंगलवार को कोतवाली में प्रेषित शिकायत में नानऊ रोड पर फोटोग्राफी की दुकान करने वाले देव वीडियो ग्राफर ने कहा है कि उसके यहां काम करने वाले कारीगर जसराना से बारात में अलीगढ गये थे। जहां नामजदों ने कारीगरों से मारपीट कर उनकी जेबों में रखे रूपये वीडियो कैमरा, फोटो कैमरा मोबाइल आदि छीन लिया। हालांकि कथित लोग बीडियो कैमरा और फोटो कैमरा तो वापस हो गया मगर रूपये एवं मोबाइल वापस नहीं किए। पीडित ने घटना की तहरीर दो लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है।

Read More »

नशीला पेय पिलाकर की छेडखानी

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। थाना हसायन के बसगोई में एक युवक ने विवाहिता को नशीला पेय पिलाकर उसके साथ छेड.खानी की जिसकी शिकायत पीडिता की मां ने कोतवाली सासनी में कीहै।
कोतवाली में शिकायत करते हुए बस्तोई निवासी कैलाश की पत्नी शांति ने कहा है कि उसने अपनी 19 वर्षीय पुत्री की शादी एक माह पूर्व विजेन्द्र पुत्र किशनलाल निवासी बसगोई के साथ की थी। सोमवार को उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। तभी बौबी पुत्र कुंवरपाल निवासी मोहनपुरा थाना हसायर उसकी लडकी के गांव घर पर पहुंचा। शांति की पुत्री ने जब बौबी के लिए चाय बनाने चूल्हे पर रख दी और नमकीन लेने पास ही दुकान पर गई तो इसी बीच बौबी ने चूल्हे पर रखी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसे पीने के बाद उसकी लडकी बेहोश होकर चारपाई पर गिर गई। इसी बीच बौबी ने उसकी पुत्री को बुरी नीयत से पकड लिया और छेडखानी करने लगा। तभी उसका दामाद तथा घर के अन्य लोग आ गये। जिन्हें देखकर बौबी भाग गया, घटना की जानकारी होने पर अन्य ग्रामीण भी एकत्र हो गये। पीडिता ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली सासनी में दर्ज कराई है।

Read More »

गन्दे नाले में मिली युवक की लाश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गन्दे नाले में आज एक अज्ञात युवक की कीचड में बोरी में लाश मिलने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई।
बताया जाता है आज सुबह जलेसर रोड स्थित गन्दे नाले में क्षेत्रीय लोगों ने एक युवक की लाश कीचड युक्त दलदल में बोरी में पडी देखी तो उसकी तत्काल सूचना थाना हाथरस गेट पुलिस को दी गई जिस पर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने लाश को नाले में से जैसे तैसे निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। उक्त अज्ञात करीब 35 वर्षीय युवक की लाश कई दिन पुरानी प्रतीत हो रही थी और आशंका है किसी ने उसकी हत्या कर शव को गन्दे नाले में डाल दिया है। थाना पुलिस मृतक की शिनाख्त व घटना की छानबीन में जुट गई है।

Read More »

तहसील दिवस में डीएम पहुंचे समय से लेकिन कर्मी नदारद

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। तहसील परिसर में आज तहसील दिवस आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य ने फरियादियों की फरियाद सुनीं और समाधान के आदेश दिये लेकिन इससे पूर्व जिलाधिकारी तहसील दिवस में भाग लेने के लिए समय से 9 बजकर 40 मिनट पर पहुंच गये लेकिन तहसील परिसर में उन्हें तहसीलदार व अन्य कर्मचारी कोई भी मौजूद नहीं मिला जिससे जिलाधिकारी का पारा चढ गया और जिलाधिकारी के आने की सूचना से अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गई और अधिकारी कर्मचारी तत्काल वहां पर पहुंच गये और जिलाधिकारी ने लेट लतीफी पर कडी नाराजगी जताई। तदुपरांत उन्होंने फरियादियों की फरियाद सुनीं

Read More »

राहुल संदेश यात्रा का शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य स्वागत: ज्ञापन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बाबुल सिंह एवं निखिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में चल रही राहुल संदेश यात्रा का हाथरस आगमन पर शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर भव्य स्वागत किया गया। गगनभेदी नारों के साथ फूल एवं माला से स्वागत करते हुए उन्हें स्वागत समारोह में लाया गया।
कृपा भवन पर एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत हरस्वरुप शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। जिसका संचालन शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया। सेवादल के शहर चीफ आरके राजू ने गांधी टोपी पहना कर उनका स्वागत किया। शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से समस्त पदाधिकारियों ने उन्हें इंदिरा जी और नेहरू जी के छवि चित्र भेंट कर दुपट्टा उड़ा कर, पगड़ी पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया।

Read More »

पुत्री का अपहरण

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि गत 11 दिसम्बर को उसकी 19 वर्षीय पुत्री शौच को गई थी तभी नामजद 3 सगे भाई उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गये। रिपोर्ट में लखन, मोनू व आलोक पुत्रगण रामवीर सिंह को नामजद किया गया है।

Read More »

चोरी गई बाइक, कटी हुई मिली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस प्रशासन आयेदिन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर खुलासे कर रहा है लेकिन इसके बाद भी बेखौफ बाइक चोर घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं और कल देर शाम पूर्व पालिकाध्यक्ष के घर के सामने से अज्ञात चोरों द्वारा उडाई गई बाइक गांव एवरनपुर के पास कटी हुई हालत में मिली है।
बताया जाता है गांव तमनागढी निवासी पूर्व पालिकाध्यक्ष अगमप्रिय सत्संगी की भांजी हर्षलता सत्संगी व भांजा हिमांशु सत्संगी पुत्र विजयपाल सिंह निवासी विनोद बिहार कालौनी उनके घर पर अपनी बाइक हीरो सीडी डीलक्स संख्या यूपी 86 के/3888 से कल शाम घूमने आये थे और इसी दौरान उक्त बाइक को अज्ञात चोर घर के सामने से चोरी कर ले गये। घटना की सूचना तत्काल थाना हाथरस गेट पुलिस को दी गई थी।

Read More »