हाथरस, जन सामना ब्यूरो। साप्ताहिक नगर केसरी के प्रधान सम्पादक स्व. श्याम बैनवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर किला गेट स्थित बगीची चक्रधारी पर डा. ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में स्व. श्री बैनवाल के मित्र कन्हैयालाल भारती ने कहा कि बैनवाल जी संघर्ष की मिशाल थे, उनके जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आये, लेकिन उन्होंने कभी अपनी कलम को झुकने नहीं दिया, ऐसे महान व्यक्तित्व को मेरा शत-शत नमन। रामभजनलाल सक्सैना, नाना हाथरसी, भगवती प्रसाद गौतम ने कहा कि स्व. श्री बैनवाल जी ने दो बार नगर पालिका परिषद हाथरस का चुनाव बड़े ही जोरदारी के साथ लड़ा, संयोगवश सफलता न मिल सकी। चुनाव बाद भी आम जनमानस से जुड़े रहे और अपनी लेखनी की धार को पैनी करने वाले स्व. बैनवालजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। हृदेश चैटाला, लाला सत्यप्रकाश अग्रवाल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के संघर्षशील नेता मुवीन खान ने कहा कि कलम के सच्चे सिपाही स्व. श्री बैनवाल सभी वर्गों में अपनी पहचान रखते थे।
नारी स्वयं एक शक्ति है-सुमन
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आज की नारी का सफर चुनौती भरा जरूर है, पर आज उसमें चुनौतियों से लड़ने का साहस आ गया है। अपने आत्मविश्वास के बल पर आज वह दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रही है। आज की नारी आर्थिक व मानसिक रूप से आत्मनिर्भर है।
यह बातें क्षेत्राधिाकरी सुमन कन्नौजिया ने गांव ऊतरा के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान बताईं। उन्होंने कहा कि महिला आज परिवार व अपने कैरियर दोनों में तालमेल बैठाती नारी का कौशल वाकई काबिले तारीफ है। किसी को शिकायत का मौका नहीं देने वाली नारी आज अपनी काबिलीयत व साहस के बूते पर कामयाबी के मुकाम तक पहुँची है। चुनौतियों का हँसकर स्वागत करने वाली महिलाएँ आज हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं तथा अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण फैसले स्वयं कर रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश मेें महिला उत्पीड़न की घटनाओं को सख्ती से रोकने के निमित्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वूमेन पाॅवर लाइन 1090 की स्थापना की गयी है। 15 नवंबर 2012 से यह सेवा निरन्तर कार्य कर रही है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में वूमेन पाॅवर लाइन ने अपनी एक अलग पहचान बनायी है।
गरीब और अनाथ बच्चों की सेवा के लिये आगे आकर सहयोग करना चाहिये
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गरीब और अनाथ बच्चों की सेवा के लिये सभी लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिये। मातृ छाया साधना केंद्र में रहने वाले अनाथ बच्चे तमाम सुविधाओं से वंचित हैं। हमें अपने व्यापार और नौकरी में से थोडा सा हिस्सा गरीब लोगों के लिये अवश्य निकालना चाहिये। आगरा रोड सरस्वती शिशु मंदिर के निकट मातृ छाया साधना केंद्र में आप और हम सेवा दल द्वारा आयोजित नवीन भोजनशाला के निर्माण को लेकर आयोजित समारोह को उद्योगपति अभय गर्ग सम्बोधित कर रहे थे।
उद्योगपति सुमत प्रकाश जैन लोहिया के प्रयासों से करीब 220 वर्ग में करीब 18 लाख रूपये से बनने वाली भोजन शाला का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मातृ छाया साधना केंद्र में देख रेख कर रहे कल्याण सिंह ने कहा कि जिस तरह आप और हम सेवा दल से जुडे लोगों ने काफी व्यवस्थित ढंग से भोजनशाला का निर्माण कराया है। जिसके चलते अब चार कमरों का निर्माण कार्य भोजनशाला के ऊपर शुरू हो गया है और शीघ्र ही अब कक्षा 8 तक के विद्यालय की मान्यता इस विद्यालय को मिल जायेगी।
कांशीराम कॉलोनी की समस्याओं को दूर करने की डीएम से मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कांशीराम कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि कॉलोनी में सभी खम्बों की लाइटें बन्द पड़ी हैं। सड़कें टूटी हुई हैं। कॉलोनी को पालिका में समलित नहीं किया गया है। सीवर लाइन चोक पड़ी हुई है। आये दिन अपराधी घटनायें करते रहते हैं, इसलिये पुलिस चौकी स्थापित की जाये। वन विभाग द्वारा लगाये सुरक्षा गार्डों को तोड़कर असामाजिक तत्व बेच देते हैं। कॉलोनी के पीछे के हिस्से में गन्दगी का घोर साम्राज्य छाया हुआ है जिसके कारण कभी भी बीमारी फैल सकती हैं।
उक्त सभी समस्याओं को जल्दी दूर कराये जाने की मांग जिलाधिकारी से सोसयाटी के पदाधिकारी रूपकिशोर वर्मा, अजय वर्मा, उदयवीर सिंह, हरस्वरूप माहौर, अरविन्द गोयल, योगेन्द्र कुमार, फरियाद अली, देव वर्मा, सुरेशचन्द्र, हरिओम सविता, रामअवतार आदि ने की है।
पदयात्रा के दूसरे दिन सांसद ने किया सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के गाॅवों का भ्रमण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गाॅधी स्मृति की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित पदयात्रा के दूसरे दिन सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के गाॅवों में पदयात्रा की।
सांसद ने बाजिदपुर, खिजरपुर, नीजरा, आलमपुर, लिहा, नरहरपुर आदि गाॅवों में पदयात्रा कर ग्रामीणों को केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुन उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारी से फोन पर वार्ता कर निर्देशित किया।
सांसद ने लोगों को केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की जानकारी देते हुये बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा केन्द्र सरकार के माध्यम से दिया जा रहा है। किसानों को सस्ती दरों पर गेंहूॅ का बीज उपलब्ध कराने तथा 70 प्रतिशत सब्सिडी पर सौर ऊर्जा उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
बाइक सवार ने मारी दिव्यांग को टक्कर
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी-रूदायन मार्ग पर एक बाइक सवार ने दिव्यांग को टक्कर मार दी। जिससे दिव्यांग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार प्राईवेट चिकित्सक से कराया गया है।
सोमवार को घायल दिव्यांग मदनलाल ने बताया कि वह गांव जरैया का रहनो वाला हैं रूदायन अड्डे पर ठेला लगाकर अपने व परिवार के लिए भरण पोषण की जुगत लडाता है। इतवार की शाम वह अपनी रोजी रोटी कमाकर घर के लिए वावस जा रहा था। तभी गांव के निकट ही बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोडकर भाग गया। जिसे उसके परिजनों ने अपने पास रख लिया हैं। घायल मदनलाल का उपचार प्राईवेट चिकित्सक से कराया है। साथ ही पीडित घटना की शिकायत पुलिस में करने के लिए अभी मन बना रहा है।
उपचार के दौरान एक की मौत
चार दिन पूर्व मंडी के निकट रोडवेज ने टेंपो में मारी थी टक्कर
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आगरा अलीगढ राजमार्ग पर स्थित मंडी समिति परिसर के सामने 29 नवंबर को रोडवेज बस ने अलीगढ से बे्रड भरकर ले जा रहे टैंपो को टक्कर मार दी थी। जिसमे टेंपो के चालक परिचालक घायल हो गये थे। जिसमें से एक ने उपचार के दौरान दम तोड दिया है।
बता दें कि 29 नवंबर को रोडबेज बस आगरा की ओर से आ रही थी। और टेेंपो बे्रड भरकर आगरा की ओर जा रहा था। तभी मंडी परिसर के सामने रोडबेज बस ने टेंपो में टक्कर मार दी थी। जिसे लेकर टेंपो के चालक परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायलों को उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया था। जहां यूनूस नाम के व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नाले में तैरती मिली किशोरी की लाश फैली सनसनी
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी-विजयगढ मार्ग स्थित गांव बिजहारी और मियां नगाल के बीच गंदे नाले में एक किशोरी की लाश तैरती दिखाई दी तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लाश को देखने वालों का तांता लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शिनाख्त के लिए फ्रीजर में रखा है। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे जब लोग खेतों की ओर जा रहे थे तो उन्होंने गंदे नाले में एक तैरती लाश को देखा। जिसकी खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। नाले के किनारे और पुल पर लोगों की भीड जुट गई। घटना की खबर ग्राम प्रधान सासनी देहात कप्तान सिंह को दी गई। ग्राम प्रधान ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसएचओ शैलेन्द्र सिंह मय फोर्स के गंदे नाले पर पहुंच गये। वहीं सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी सुमन कन्नौजिया भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से लाश को नाले से बाहर निकाला। लाश का सिर नाले की कीचड में बुरी तरह धंसा होने के कारण पहचान करना मुश्किल था। वहीं लोगों ने लाश के मुंह पर पानी डाला और साफ किया।
Read More »कुंभ मेला आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने हेतु डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्में भी बनाकर प्रदर्शन कराया जाए: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
कुम्भ मेले के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कराने हेतु व्यापक मास्टर प्लान बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
शासन एवं मण्डल तथा जनपद स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण अपने स्टेशनरी पर कुम्भ के मोनोग्राम का प्रयोग करेंरू मुख्य सचिव
शासन एवं मण्डल तथा जनपद स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण अपने स्टेशनरी पर कुम्भ के मोनोग्राम का प्रयोग करेंरू डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
शासकीय भवनों सहित सार्वजनिक स्थानों एवं परिवहन निगम की बसों पर भी कुम्भ मेला-2019 के आयोजन के सम्बंध में व्यापक जानकारी आम नागरिकों को उपलब्ध करायी जायेंरू मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने समस्त विभागों के अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों सहित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि आगामी कुम्भ मेले के आयोजन में सम्बंधित विभाग विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार कार्य हेतु उपलब्ध धनराशि का उपयोग बेहतर ढंग से कराने हेतु एक्शन प्लान आगामी 07 दिसम्बर, 2018 तक अपर मुख्य सचिव, सूचना अथवा मण्डलायुक्त, प्रयागराज को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में विभागीय बजट के अंतर्गत धनराशि उपलब्ध न हो ऐसे विभाग भी विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक सामग्री यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कराने हेतु व्यापक मास्टर प्लान बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि शासन एवं मण्डल तथा जनपद स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण अपने स्टेशनरी पर कुम्भ के मोनोग्राम का प्रयोग करें।
जनपद के समस्त दिव्यांगजन हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में सर्व शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अन्तर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए इंजीग्रेटेड स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 03 दिसम्बर विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में दिव्यांगजन बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य, सांस्कृति कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजन बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा गिफ्ट आदि देकर उत्साह वर्धन किया गया।
Read More »