Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की मासिक बैठक सम्पन्न

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सुमेरपुर के शिवानी गेस्ट हाउस में सपा व्यापार सभा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सपा व्यापर सभा के जिलाध्यक्ष पंकज शिवहरे ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सपा व्यापर सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर शिवहरे मौजूद रहे। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव, पूर्व जिला सचिव अजय उर्फ कल्लू यादव सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष बदलू फौजी, प्रकाश बाबू शिवहरे, बाले गुप्ता, पिन्टू यादव, जिला पंचायत सचिव सौरभ यादव, नीलू यादव, धु्रव शिवहरे, व्यापार सभा के कोषाध्यक्ष मनोज दुवे, रामभजन सिंह, अनिल यादव, श्यामू सिंह, अरुण गुप्ता, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने जहाँ संगठन को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया। वही भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर भड़ांस निकाली। उनका कहना था कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। विकास के नाम पर कोर ढ़िढोरा पीट रही है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है।

Read More »

कौशल विकास मिशन के अंतर्गत युवाओं को दे प्रशिक्षण, उपलब्ध करायें रोजगार

हमीरपुर, अंशुल साहू। शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भूजल संरक्षण मिशन के तहत लक्ष्य के अनुसार चेकडैम निर्माण किये जाये। ई-टेंडर के माध्यम से शीघ्र ही नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण किया जाए। सिल्ट सफाई के पूर्व व पश्चात की फोटो उपलब्ध कराई जाए। सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना से संबंधित सूचना उपलब्ध कराई जाये। कृषि विभाग द्वारा जो सोलर पंप कृषकों को वितरण कराया जाए, उसका नेडा द्वारा सत्यापन किया जाए। किसान सम्मान निधि के जो आवेदन अभी तक पेंडिंग है उसको शीघ्र निस्तारित किया जाए, किसान सम्मान निधि के संबंधित डाटा नियमित रूप से फीड किया जाए तथा अपडेशन किया जाए। जिन स्थानों की फसलें खराब हो उनका कृषि विभाग द्वारा सर्वे के माध्यम से संबंधित बीमित कृषकों का क्लेम दिलाया जाए। कृषकों द्वारा क्लेम आवेदन किए जाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। कोई भी किसान इससे वंचित न रहे रहे। फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्राप्त दावों को स्वीकृत कराया जाए। कहा कि किसी भी दशा में जनपद में एक भी पराली की घटना न घटित होने पाए इसके लिए व कृषकों को अवगत करा दिया जाए तथा बिना रीपर व बिना एसएमएस के कोई भी मशीन नहीं चलनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में मशीन को सीज की जाएगा। पराली जलने की घटना पर संबंधित ग्राम स्तर के अधिकारी व ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय होगी तथा कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि पराली जलने की घटनाओं को सेटेलाइट के माध्यम से ट्रेस किया जा रहा है तथा इसको मा0 सुप्रीम कोर्ट व मा0 हाईकोर्ट द्वारा सीधे संज्ञान लिया जा रहा है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अन्ना गोवंश को गौशालाओं में ही संरक्षित किया जाए तथा समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए|

Read More »

कोविड-19 से रहें सतर्क- डीएम

हमीरपुर, अंशुल साहू। जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कोविड-19/कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व बचाव के दृष्टिगत लोगों को जागरूक करने हेतु अधिकारियों/कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों के कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कोविड-19 के बारे में सतर्क रहने, अपने व अपने साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा बताने/ध्यान रखने, इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने, कोविड-19 से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने, सदैव मास्क/फेस कवर पहनने, 2 गज की दूरी बनाकर रखने, हाथों को नियमित रूप से साबुन-पानी से धोने एवं एक साथ मिलकर कोविड-19 से लड़ाई जीतने की शपथ दिलाई।

Read More »

अचानक ट्रक पलटा, सड़क किनारे बैठी महिला की दबकर मौत

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना।  सुमेरपुर के नेशनल हाइवे-34 में इटरा गेट के पास ट्रक पलट जाने से पेड़ की छाया में बैठी एक महिला की उसी से दबकर मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर 1 बजे करीब थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम चन्दपुरवा निवासी राजाभैया साहू की पत्नी ज्ञान देवी 48 वर्ष इटरा गेट के पास अपनी पालतू भैस करने गयी थी।भैस को छोड़कर महिला नेशनल हाइवे में एक बृक्ष की छाया में बैठी थी तभी सुमेरपुर से कबरई की ओर त्रीव गति से जा रहा एक ट्रक यूके 06 सीडी 1379 इटरा गेट के पास अचानक पलट गया, जिससे सड़क किनारे पेड़ की छाया में बैठी ज्ञान देवी उसकी चपेट में आ गयी और ट्रक में दबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और महिला को किसी तरह निकाला गया। परिवार की मौजूदगी में पंचनामा भर करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। इस दर्दनाक घटना से समूचे परिवार में गम का माहौल छा गया। मृतिका के चार लड़के व चार लड़कियां है रामबाबू, नीरज, सतीश, लड़की प्रियंका, सुलोचना, कोमल, शीतल सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना की खबर पाकर गांव के दर्जनों लोग वहाँ आ गये थे और सभी लोग घटना से बेहद दुःखी थे।

Read More »

कोविड काल: बच्चों को लेकर है चिंता तो डायल करें टोल फ्री नंबर

हमीरपुर, अंशुल साहू। कोरोना संक्रमण के छह माह होने को है, इस लंबी अवधि ने हर किसी के ऊपर अलग-अलग प्रकार से असर डाला है। किस व्यक्ति पर इसका क्या प्रभाव हो रहा है इसका अनुमान लगाया जाना मुश्किल है। जिस तरह सभी की व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवनशैली में बदलाव आया है, ऐसे में बच्चे भी है जिन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। इस मुश्किल दौर में बच्चों का साथ देने के लिए भारत सरकार के द्वारा संवेदना प्रोग्राम के अंतर्गत एक टोल फ्री नंबर 1800-121-2830 जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट और इंडिया को-विन नेटवर्क ने साथ में मिलकर कुछ अच्छे काउन्सलर और मनोचिकित्सकों का एक नेटवर्क बनाया है, इसमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हैल्थ एंड न्यूरो साइंस के द्वारा तकनीकी मदद ली जा रही है। इस नेटवर्क से ऐसे बच्चे मदद ले सकते है, जिन पर मानसिक या शारीरिक तौर पर कोविड का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इनमें वह बच्चे आ सकते है जो या तो खुद या उनके परिवार का सदस्य कोविड से संक्रमित रहा हो, इस दौरान बच्चों के अंदर जो डर की भावना जाग्रत हुई है उसी की काउंसिलिंग के लिए यह नंबर जारी किया गया है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि बच्चों के अंदर भावनाएं अधिक तीव्र होती है और जिज्ञाषा भी बहुत सारी होती है। कोविड-19 में जब बड़े लोग अपना मानसिक संतुलन सही नहीं रखा पा रहे है, तो बच्चों पर और ज्यादा असर पड़ रहा है, बच्चे अपने आपको अलग-थलग सा महसूस करते है और जो बच्चे उपचाराधीन हैं, उन्हें मानसिक स्तर पर एक भावनात्मक सहारे की जरूरत होती है, इसके लिए सरकार की तरफ से यह प्रयास किया गया है। टोल फ्री नंबर पर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक व दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक टेली काउंसिलिंग ली जा सकती है। अगर वयस्क मानसिक तनाव या चिंता महसूस कर रहे हैं तो राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और स्नायु विज्ञान संस्थान के टोल फ्री नंबर- 080-46110007 पर कॉल करके मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी हर समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Read More »

युवजन सभा जिलाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने की बैठक

हमीरपुर, अंशुल साहू। समाजवादी पार्टी युवजन सभा की एक बैठक आज मुख्यालय स्थित कार्यालय में सपा जिला अध्यक्ष राज बहादुर पाल के निर्देशानुसार हुई बैठक की अध्यक्षता युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा लोहार ने की। बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प व्यक्त किया गया यू जनसभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा लोहार ने कहा कि मौजूदा सरकार को गलत नीतियों के कारण किसान नौजवान सब परेशान है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है। महिलाओं के साथ आए दिन घटनाएं हो रही हैं। हाथरस में दलित युवती के साथ बर्बरता हुई इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। जिला पंचायत के पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र यादव ने कहा कि रबी फसलों की बुवाई का समय शुरू हो चुका है किसान खाद बीज के लिए परेशान है वहीं अन्ना पशुओं की समस्या के कारण खाना पीना सोना हराम है यूवजन सभा के महासचिव अखिलेश यादव ने कहा कि हमें बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाना है। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सविता ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को और संगठन को मजबूत करने का काम करें। राघवेंद्र उर्फ लकी यादव, अशोक यादव, गोपीचंद नामदेव युवजन सभा ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम विश्वकर्मा, कुरारा नगर अध्यक्ष अभिषेक वर्मा कुरारा, युवजन सभा नगर अध्यक्ष राम दीपक सोनकर कुरारा, कृष्ण कुमार राजपूत प्रताप राजपूत, देवेंद्र यादव, मोहित यादव, विवेक, धनंजय राजपूत, राम प्रकाश पाल, महेश कुशवाहा आदि सपा जन मौजूद रहे।

Read More »

विद्यालय मे मनाया गया मुंशी प्रेमचन्द्र निर्वाण दिवस व वायुसेना स्थापना दिवस

हमीरपुर, अंशुल साहू। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानी लक्ष्मीबाई पार्क, हमीरपुर में आज हिंदी के प्रसिद्ध उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद्र जी का निर्वाण दिवस तथा वायु सेना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेशचंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रेमचंद का जन्म वाराणसी के निकट लमही गाँव में हुआ था। उनकी माता का नाम आनन्दी देवी था तथा पिता मुंशी अजायबराय था। उनकी शिक्षा का आरंभ उर्दू, फारसी से हुआ। 1898 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वे एक स्थानीय विद्यालय में शिक्षक नियुक्त हो गए। नौकरी के साथ ही उन्होंने पढ़ाई जारी रखी। 1910 में उन्होंने अंग्रेजी, दर्शन, फारसी और इतिहास लेकर इंटर पास किया और 1919 में बी.ए. पास करने के बाद शिक्षा विभाग के इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त हुए। आचार्य अरुण मिश्रा ने बताया कि सात वर्ष की अवस्था में उनकी माता तथा चौदह वर्ष की अवस्था में पिता का देहान्त हो जाने के कारण उनका प्रारंभिक जीवन संघर्षमय रहा। उनका पहला विवाह उन दिनों की परंपरा के अनुसार पंद्रह साल की उम्र में हुआ जो सफल नहीं रहा। 1906 में दूसरा विवाह अपनी प्रगतिशील परंपरा के अनुरूप बाल-विधवा शिवरानी देवी से किया।

Read More »

कोतवाली पुलिस ने एक घण्टे में बरामद की बच्ची

हमीरपुर, अंशुल साहू। बस स्टैंड में दोपहर 05 वर्षीय एक बच्ची खो गई थी, जिसको कांस्टेबल ललित कुमार मय साथी अनुराग ने 1 घंटे के अंदर खोज निकाला और बच्ची को उसकी मां को सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की की मां ने बताया कि वह मेरे साथ बस स्टैंड आई हुई थी, जो भीड़-भाड़ में मुझसे बिछड़ गई थी। उसकी मां ने कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत की। तहरीर मिलने पर बच्ची की तलाश करने निकले कांस्टेबल ललित कुमार व उसके साथी अनुराग ने बस स्टैण्ड में रोती बिलखती अवस्था में बच्ची को बरामद किया। कांस्टेबल ने बच्ची को कोतवाली ले जाकर उसकी मां को सुपुर्द कर दिया। उसकी मां ने पुलिस विभाग की सराहना की और दोनों सिपाहियों को दिल से धन्यवाद दिया।

Read More »

बर्थडे पार्टी में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता।  कानपुर में एक युवती ने युवको पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया। आरोपों के मुताबिक पीड़िता को बर्थडे पार्टी के बहाने एक होटल में ले जाया गया था, जहां दो लड़कों ने उसके साथ एक कमरे में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
कानपुर जिले में एक युवती से बर्थडे पार्टी के बहाने एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। होटल कथित भाजपा नेता रवि सतीजा का है। बर्रा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More »

पत्रकार के हत्यारों को फांसी और पीड़ित परिवार को रु 50 लाख के मुआवजे की मांग

कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। समर्थ किसान पार्टी ने पत्रकार साथी मो फ़राज़ की हत्या पर गहरा दुख जताया है और अपनी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। समर्थ किसान पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने इस दुखद घटना पर ग्राम नगरेहा कला ब्लॉक सरसवां में एक शोक सभा का आयोजन किया। शोक सभा में तामाम किसान पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
सभा में उपस्थित लोगों को प्रेम चन्द्र केसरवानी ने विस्तार से इस घटना की जानकारी देते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए सभी को दो मिनट मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना करने का अनुरोध किया। जिसपर सभी मौजूद रहे लोगों ने एक साथ दो मिनट तक मौन रहकर मृत पत्रकार साथी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Read More »