Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कानपुर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी बर्रा में देर रात हुई मुठभेड में 2 ढ़ेर 1 भागा

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। लाॅकडाउन के बाद कानपुर पुलिस का आपरेशन लंगडा की हुई शुरूवात काकादेव के बाद बर्रा पुलिस ने बीती रात घेरा बंदी कर 5 लुटेरों को पकडा जिसमे 2 शातिरों के भागने पर आपरेशन लंगड़ा को दिया गया अंजाम। जिसमे एक लुटेरा भागने में सफल हो गया।
कानपुर बर्रा पुलिस द्वारा रात्री चेकिंग अभियान के दौरान चेकिंग से बच कर भाग रहे दो मोटर र्साइिकल सवार लोगों ने पुलिस को देख कर भौंती की तरफ भागने की कोशिश करने लगे जिस पर बर्रा पुलिस द्वारा उन लुटेरो का पीछा करने पर प्रिया नर्सिंग होम के सामने बने ब्रेकर पर उछल कर एक बाईक पर सवार तीन लुटेरे गिर गय। वही दुसरी बाईक सवार तीनो लुटेरे भागने में सफल हो गये। भागे हुये लुटेरों की सूचना कंट्रोलरूम के जरिये समस्त थानों को दे दी गयी।

Read More »

अन्धविश्वास से उपजी कोरोना महामाई -प्रियंका सौरभ

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है। कोरोना से छुटकारा पाने के लिए कई देश इसकी वैक्सीन बनाने पर रिसर्च कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोरोना की वैक्सीन तैयार नहीं हो पाई हैं। ऐसे में कोरोना को लेकर तमाम तरह की अफवाहें, अंधविश्वास और भ्रम भी फैलाए जा रहे हैं।कोविड-19 महामारी का कारण बने कोरोनावायरस ने देश में धीरे-धीरे भगवान का रूप ले लिया है. अंधविश्वास में लोग इसे ‘कोरोना माई’ बुला रहे हैं. वायरस को ये नया नाम देने वाले, देवी मानकर देश के कई हिस्सों में इसकी पूजा कर रहे हैं. पूजा के दौरान ‘कोरोना माई’ को लौंग, लड्डू और फ़ूल चढ़ाए जा रहे हैं. महिलाएं कोरोना को माई मानकर पूजा कर रहीं हैं। जिसकी पूजा करने से उसका प्रकोप खत्म हो जाएगा।

Read More »

योगी सरकार के योग्य शिक्षक चयन प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट का एक पक्षीय फैसला चिंतनशील मुद्दा

कोरोना से उत्पन्न हुई इस महा आपदा संकट काल में जहाँ दुनिया खुद को संभालने की कोशिश में लगी है दो वक्त की रोटी की जुगत में गरीब असहाय बेरोजगार दर-दर भटक रहे हैं। दुनिया के लगभग हर देश आर्थिक संकट से उबरने में लगे हुए हैं इन सबसे बड़ी और कठिन चुनौती कोरोना से संक्रमित हुए लोगों को उपचार व बचाव संसाधन मुहैया कराने में पूर्णतः व्यस्त हैं ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वह हर कार्य कर रही है जो इस संकट काल के दौरान जरूरी है। इसी परिपेक्ष में कोरोना बचाव लॉकडाउन ने भारी संख्या में लोगों को बेरोजगार बना दिया लोगों का भरण-पोषण करने का आधार उनसे छिन गया। राज्य और देश दोनों स्तर पर बेरोजगारी में इजाफा देखा जा सकता है इन सबके बीच योगी सरकार की कार्यशैली व क्रियान्वयन काबिले तारीफ है।
इस बेरोजगारी को दूर करने हेतु व शिक्षा के क्षेत्र में योग्य शिक्षक मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार आज करीब दो सालों से अधर में लटकी ६९००० शिक्षक भर्ती को जल्द से जल्द पूर्ण करने में लगी थी जिससे इस बेरोजगारी में कुछ तो कमी आ सके। इससे तमाम घरों के चूल्हे फिर से जलने लगते। करीब ६९००० परिवारों का भरण-पोषण संभव हो जाता जो कि एक उत्कृष्ट कार्य होता जिसकी चर्चा भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में की जाती यह कहकर कि जब दुनिया बचाव में व्यस्त थी तो उत्तर प्रदेश की सरकार बचाव के साथ-साथ रोजगार भी मुहैया करा रही थी।

Read More »

उ0प्र0 डाक विभाग ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 3.60 लाख लोगों को 43.75 करोड़ रुपये का किया भुगतान

उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल लॉक डाउन से अब तक कर चुका है 5 अरब 48 करोड़ रुपये का भुगतान
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लोगों को घर बैठे उनके दरवाजे पर पैसे निकालने की सुविधा देने के क्रम में डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश में 08 जून को आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का महाअभियान चलाकर एक दिन में 3.60 लाख लोगों को लाभान्वित किया। उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि, इसके तहत 43.75 करोड़ रूपये से अधिक की राशि लोगों को घर बैठे प्रदान की गई। इसी के साथ उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल ने पूरे भारत में एक दिन में सर्वाधिक लोगों को भुगतान करने का रिकॉर्ड भी बना दिया। विपदा के इस दौर में डाक विभाग की इस पहल को काफी सराहना मिल रही है। श्री सिन्हा ने बताया कि लॉक डाउन से अब तक उत्तर प्रदेश में 33.29 लाख से अधिक लोगों को 5 अरब 48 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों से निकालकर घर बैठे डाकिया द्वारा प्रदान की जा चुकी है।

Read More »

नगर पंचायत की इंटर लॉकिंग उखाड़ कर दबंगो ने उठा दी दीवार

लोगों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 8 के अमीरतापुर में एक व्यक्ति जिसने नगर पंचायत कार्यालय द्वारा इंटर लॉकिंग भी लगवाया था उससे पूर्व खड़ंजा भी लगा था इसके बावजूद गांव के ही कुछ लोगों द्वारा सैकड़ों की संख्या में मजदूरों को लगवा कर इंटर लॉकिंग के ईटों को उखाड़ कर बीच रास्ते में दीवार खड़ी कर दी।
लोगों ने इसकी शिकायत अधिशाषी अधिकारी सूर्य प्रकाश एव तहसीलदार सिराथू से की मौके पर पहुँच कर तहसीलदार ने काम को रुकवाया और निर्माणकर्ता से अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा।
आखिर नगर प्रशासन पहले ही क्यो नहीं की कार्यवाही लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत करने के बावजूद नगर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता न ही कोई कार्यवाही करता है।

Read More »

क्वारंटाइन सेंटर में महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से रसूलाबाद में हड़कम्प

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद के स्नेहलता मेमोरियल डिग्री कालेज में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में एक और महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से रसूलाबाद में हड़कम्प मच गया और आनन फानन परगनाधिकारी अंजू वर्मा के निर्देश पर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल ने निकाय कर्मियों को भेज पूरे निरालानगर वार्ड को सेनेटाइजर कराने की प्रक्रिया चालू करा दी है। रसूलाबाद में इस महिला को मिलाकर अब 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज होने के साथ पूरे देहात जनपद में यह संख्या 37 पर पहुंच गई है। नगर में महिला के पॉजिटिव पाए जाने से जनता में अब धीरे-धीरे इस महामारी का ख़ौफ़ देखा जाने लगा है। स्नेहलता डिग्री कालेज में क्वारंटाइन हुए लोगों में अब तक 3 लोग पॉजिटिव पाए जाने से इस पूरे कालेज को भी सेनेटाइज किया जा रहा है हालात यह है कि अभी तक इस बीमारी को हल्के में लेने वाले गांव गली के लोगों में भी इन मरीजो के पाए जाते ही जागरूकता देखी जाने लगी है। मेडिकल टीम को भी निरालानगर भेज महिला के सगे सम्बन्धियो सहित आस पास के लोगों के भी सैंपल लेने के प्रयास तेजी के साथ शुरू कर दिए गए है। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Read More »

चोरी की योजना बनाते धरे गये चोर, पुलिस पर की फायरिंग गिरफ्तार

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। देर रात गश्ती के दौरान महाराजपुर थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह व स्वाट टीम प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने मय टीम के साथ कुलगाॅव मोड़ पर चेकिंग के दौरान 3 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिये रोका गया। जिस पर संदिग्धों ने पुलिस पर अवैध तमंचों से फायर कर दिया। जिस पर पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा तीनों अभियुक्तियों की घेराबंदी कर धर दबोचा गया। जिनके पास से 2 तमंचे, 3 जिन्दा कारतूस व 1 चाकू के साथ-साथ चकेरी क्षेत्र के सनिगवाॅ गाॅव निवासी सलिल मिश्रा के घर पर हुई चोरी के सारे जेवर व सौ प्रतिशत नगदी भी बरामद हुई है।
पकडे गये अपराधियों की पहचान चाॅद बादशाह पुत्र स्व0 तेज्जू, समीर पुत्र नासिर, बाल अपचारी नाम से की गयी हैं। ये तीनो शातिर अपराधी के साथ-साथ शातिर चोर हैं। जिनके ऊपर कानपुर नगर व कानपुर देहात के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओ में मुकदमे दर्ज हैं।

Read More »

कलाकारों पर कहर, कलाएं गई ठहर -डॉo सत्यवान सौरभ

आधुनिक परिवेश में सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने का यदि कोई कार्य कर रहा है तो वह कलाकार ही हैं। मनुष्य को मनुष्यता का पाठ पढ़ाने वाली शिक्षा, जिसमें त्याग, बलिदान और अनुशासन के आदर्श निहित हैं, यदि कहीं संरक्षित है तो वह मात्र लोक कलाओं में ही है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण देश भर में कला क्षेत्र के लोग रोजी रोटी के लिए तरस गए है, इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि दुनिया भर के लोगो को अपनी कलाओं और हुनर से जगरूक करने वाले लोग अपने अधिकारों के लिए आगे नहीं आये।
उन्होंने अपने आप ही सब कुछ ठीक होने में संतुष्टि समझी लेकिन उनको क्या पता था कि ये दौर बहुत लम्बा चलेगा और मंच, नुक्कड़ व् सिनेमा उनसे कोसों दूर हो जायेगा परिणामस्वरूप आज उनके पास काम नहीं है बड़े कलाकार तो जमा पूँजी पर गुजरा कर लेंगे लेकिन परदे के पीछे के कलाकारों का आज बुरा हाल है उनके लिए तो मजदूरों और प्रवासी लोगो जैसे सुर्खिया, खबरें, योजनाएं लॉक डाउन में ही कैद होकर रह गई है।

Read More »

स्वरोजगार युक्त बनने के लिए प्रशिक्षण हेतु करे आवेदन 30 जून तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उद्योग निदेशालय द्वारा संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग सब प्लान/ट्राइबल सब प्लान के युवक/युवतियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के लिये चार माह की अवधि का 37 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात द्वारा टेलरिंग परीक्षण ट्रेंड में चलाया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जीएम डीआईसी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करनें के इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात से प्राप्त करते हुये अन्तिम तिथि 30 जून 2020 तक कार्यालय में जमा कर सकते है। अन्तिम तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। लाभार्थियों का चयन/ साक्षात्कार दिनांक 14 जुलाई 2020 को कार्यालय परिसर में होगा। जिसमें समस्त आवेदक अपने मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित होगे।

Read More »

लॉकडाउन ने जितेन लालवानी को बनाया शेफ

लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए, देश के नागरिक अपने खाली समय का ज्यादातर उपयोग ऐसे कामों में कर रहे हैं जिसमें उन्हें मजा आये। उसमें नये इंस्ट्रूमेंट सीखना, एजुकेशनल कोर्स करना, फिल्में देखना, नये-नये तरह के पकवान बनाना, पढ़ना, पेंटिंग करना जैसी चीजें शामिल हैं। एक्टर जितेन लालवानी भी पीछे नहीं हैं। एण्ड टीवी के ‘कहत हनुमान जयश्रीराम’ में केसरी की भूमिका निभा रहे, जितेन इस लॉकडाउन में अपने समय का सदुपयोग खाना पकाने में कर रहे हैं। वह किचन में रोज नये एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं।
जितेन अलग-अलग तरह के पकवान बनाते हुये काफी सारा समय किचन में बिता रहे हैं। इस बारे में बताते हुए, जितेन कहते हैं, ‘’मुझे अपने परिवार के लिये खाना बनाने में हमेशा ही मजा आता है और उनके चेहरे पर जो मुस्कान आती है उससे मेरी मेहनत सफल हो जाती है। चूंकि, अभी मैं घर पर हूं, तो मैंने किचन की जिम्मेदारियां अपने हाथों में ले ली है और हम बारी-बारी से अगले दिन का मैन्यू बनाते हैं। मुझे खाना पकाना हमेशा से पसंद रहा है लेकिन व्यस्तता की वजह से मुझे कभी भी इसमें हाथ आजमाने का मौका नहीं मिला।‘’

Read More »