Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

25 पेटी ब्लू लाइम अवैध देशी शराब, तमंचे के साथ तस्कर गिरफ्तार

चंदौली। चंदौली सैयदराजा पुलिस ने आज एक बार फिर बड़ी कामयाबी अर्जित करते हुए एक शातिर शराब तस्कर को 25 पेटी ब्लू लाइम अवैध देशी शराब एवं कट्टे सहित पकड़ कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जनपद में शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस ने सेलटैक्स यार्ड के सामने बरठी कट सैयदराजा से एक सफेद रंग की टाटा बोल्ट कार से 25 पेटी ब्लू लाइम अवैध देशी शराब बरामद किया है। तलाशी के दौरान पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह शराब वह बिहार बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का नाम किशन कुमार निवासी लहरतारा थाना मडुवाडीह जिला वाराणसी बताया है। पुलिस टीम मे उ०नि०मनोज कुमार मिश्रा तथा उनके हमराह शामिल रहे। आपको बता दें कि सैयदराजा पुलिस लगातार शराब तस्करों को पकड़ रही है जिससे अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

Read More »

!! आओ हिंदी दिवस मनाएं !!

(14 सितंबर हिंदी दिवस)
जनम है हिंदी मरण है हिंदी_धर्म कर्म-व्यवहार है हिंदी,
आगत का स्वागत है हिंदी_विश्व विजय जयमाल है हिंदी।
दुख-दर्द मिटाती है हिंदी_सुख स्वप्न सजाती है हिंदी,
राम-कृष्ण की वाणी हिंदी_भारत की गौरव गाथा हिंदी ।।
चहुंओर व्याप्त दासी भाषा_दासता मुक्त कराती हिंदी,
तानाशाही-नौकरशाही_सब पर राज कराती हिंदी ।
ध्यान ज्ञान विज्ञान है हिंदी_भारत भाग्य विहान है हिंदी,
बिंदी मस्तक सदा विराजे_आशीष” गुणों की खान है हिंदी।।
अंतर्मन अंबर-अवनी हिंदी_भाषा सकल जननि हिंदी,
शब्द शक्ति भंडार है हिंदी_शब्द साधना धाम है हिंदी।
भारत का अरमान है हिंदी_ हिंदोस्ता की जान है हिंदी ,
कन्या से कश्मीर तलक _विस्तृत वितान महान है हिंदी ।।

Read More »

विषाक्त सेवन से दो लोग अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर दो लोगों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी हालत खराब हो गयी। दोनो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना नारखी के गांव गगनपुर निवासी 60 वर्षीय रामवती पत्नी अमरसिंह ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको परिजनों ने आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय कुलदीप पुत्र रामसिंह ने भी परिजनों कि किसी बात से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी भी हालत खराब हो गयी। जिसको भी उपचार के लिए जिला असपताल में भर्ती कराया गया।

Read More »

दक्षिण क्षेत्र में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र मुस्ताक बिल्डिंग के समीप लगभग 58 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेंकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
बताते चले कि थाना दक्षिण क्षेत्र मुस्ताक बिल्डिंग राजाराम की तकिया के समीप लगभग 58 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लोगों को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों का हुजूम लग गया, उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस कां दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

अनियंत्रित अपाचे गाड़ी डिवाइडर से टकराई चालक की मौत साथी घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टिगढ़ चौराहा के समीप अनियत्रित अपाचे गाडी डिबाइडर से टकरा गयी। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी, दूसरा साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक बाइक द्वारा नोएडा से हरदोई जा रहा था।
बताते चले कि जनपद हरदोई के बैनी गांव निवासी 25 वर्षीय आशीष पुत्र शिवकुमार अपने साथी 28 वर्षीय अनपतसिंह उर्फ गोलू पुत्र वीरसिंह के साथ नोएडा से अपाचे गाडी द्वारा अपने गांव जा रहा था। उसी दौरान थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टिगढ़ चौराहा के समीप बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी। जिससे बाइक सवार दोनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया, उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस घायलों को आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुची। जहाॅ चिकित्सक ने आशीष को गम्भीर हालत में आगरा भेजा। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। अन्त में शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। जबकि गोलू का सरकारी ट्रामा सेन्टर में उपचार किया गया। गोलू ने बताया कि उक्त दोनो लोगा नोएडा में किसी कम्पनी में काम करते थे। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुच गये।

Read More »

मारपीट में दो लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग मारपीट की घटनाओं में दो लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना नारखी के गांव फतेहपुरा निवासी 20 वर्षीय प्रबल प्रताप पुत्र रघुवीरसिंह को घरेलू बटवारे को लेकर उसकी के बडे भाई ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने भाई के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। दूसरी घटना में थाना रामगढ़ क्षेत्र के बीपीएल ग्राउण्ड निवासी परवेज की 22 वर्षीय पत्नी निशा को उसकी जेठानी, जेठ उसके भाईयों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जिसका भी महिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया।

Read More »

असलाह सहित अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार पुलिस ने विगत रात्रि में छापामार कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त को दबोच लिया। जिसकें पास से देशी तमंचा कारतूस भी बरामद किये गये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान अवैध शस्त्र, शस्त्र फैक्ट्री, शराब तस्करी के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना पर वांछित चल रहे अभियुक्त देवेश पुत्र नाथूराम नि0 ठार मेवारम गुदाऊ थाना लाइनपार को सम्बन्धित मु0अ0सं0 16/2020 धारा 425,32, 504, 307 भा0द0वि0 को घर के सामने वने टावर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज तमन्चा देशी 315 वोर मय 2 कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 179/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को दोनो मुकदमो मे समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।

Read More »

महापौर ने किया निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम फिरोजाबाद के वार्ड नं0 4 मौ0 करबला की गली नं0 9/2 में श्यामसुन्दर के मकान से इण्टर लाकिंग सड़क तक नाली एवं सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य बैठक दिनांक 17.08.2019 की कार्यवृत्त में आगणन धनांक 10,56,100 से कराया जाना स्वीकृत किया गया था। उक्त निर्माण कार्य की न्यूनतम निविदा संतोष दीक्षित ठेकेदार की रू0 9,92,939 की स्वीकृत की गयी थी। दिनांक 16.01.2020 को उक्त निर्माण कार्य कराए जाने हेतु संबंधित ठेकेदार को कार्यादेश निर्गत किया गया था, जिसके अनुसार दिनांक 17.03.2020 तक निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना था परन्तु उक्त मौहल्ले मेें पेयजल की आपूर्ति हेतु पाइप लाइन विलम्व से बिछाई गयी थी, जिसके कारण उक्त निर्माण कार्य अवरुद्ध रहा। इसके अतिरिक्त नाली के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आपस में विगत काफी समय से विवाद चल रहा था कि यदि गली में दोनों तरफ नाली बनाई जाती है तो गली में से चूड़ी आदि के ठेलों के आवागमन में काफी परेशानी होगी।

Read More »

उद्यान विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी, विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी ने उद्यान विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर उद्यान विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग बुलन्द की। दिए गए ज्ञापन में प्रेम चन्द्र केसरवानी ने मांग किया कि दलित किसानों को केला के टिशू कल्चर वितरण की स्थलीय जांच कराने, पैक हाउस निर्माण की स्थलीय जांच कराने, ड्रिप सिंचाई योजना के लाभार्थियों की सूची और स्थलीय निरीक्षण, स्प्रेयर मशीनों की गुणवत्ता की जांच एवं लाभार्थियों की सूची, राष्ट्रीय औषधि मिशन योजना के लाभार्थियों की सूची एवं जांच, बार बार एक ही नाम या परिवार के सदस्यों को तमाम योजनाओं का लाभ देने, बिचौलियों के माध्यम से विभाग की योजनाओं का वितरण एवं किसानों से अवैध धन वसूली जैसी मांगे शामिल थीं।

Read More »

डॉ. नवीन सिंह भारत सरकार के कृषि लागत एवं मूल्य आयोग के सदस्य नियुक्त

कानपुर नगर। कानपुर-मूलरूप से बर्रा कानपुर निवासी डॉ. नवीन सिंह सचान को नई दिल्ली, भारत के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन कृषि लागत एवं मूल्य आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह आयोग किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीक अपनाने, देश में अनाज उत्पादन बढ़ाने तथा किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण, कृषि विकास की अन्य सिफ़ारिशें भारत सरकार को करने का कार्य करता है। डॉ. नवीन सिंह के पिता एस पी सिंह आर्डिनेंस फैक्टरी से रिटायर्ड प्रबंधक एवं माता शशी सचान एक कुशल गृहणी हैं। डॉ. नवीन की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय अर्मापुर कानपुर से पूरी होने के बाद पंतनगर विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक डिग्री हासिल की, नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल हरियाणा से उन्होंने एमएससी की डिग्री प्राप्त की इसके बाद आईसीए आर में जूनियर रिसर्च फेलोशिप की।

Read More »