Saturday, November 16, 2024
Breaking News

श्रीजी की रथयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत

फिरोजाबाद। आचार्य आदित्य सागर महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में मंगलवार को भगवान महावीर जयंती महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। राजा दालमील से भगवान महावीर स्वामी की एक भव्य रथ यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
रथयात्रा का उद्घाटन नगर विधायक मनीष असीजा, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। रथयात्रा राजा दालमील से प्रारंभ होकर अट्टावाला मंदिर, घंटाघर, सदर बाजार, गंज चौराहा, पुराना डाकखाना चौराहा, गांधी नगर, रामलीला चौराहा होते हुए कोटला चुंगी स्थित पीडी जैन मेला स्थल पर पहुंची। रथयात्रा में हजारों की तादाद में जैनभक्त साथ चल रहे थे। मेला स्थल पर ध्वजारोहण अशोक कुमार जैन, अनुज जैन तथा अभिषेक जैन तुलसी बिहार के द्वारा किया गया। जियानलय का उद्घाटन डा. बीना जैन, डा. मनीष जैन तथा डॉ. सिखा जैन ने किया। मेला पंडाल का उद्घाटन विनोद कुमार जैन मिलेनियम ने किया।

Read More »

राष्ट्रीय जुजित्सु प्रतियोगिता मै बृज के खिलाडियों ने किया उत्तर प्रदेश का नाम रोशन

मथुरा। मध्य प्रदेश के तुकोजी राव स्टेडियम मै सम्पन्न हुई. पाँच दिवसीय राष्ट्रीय जु जित्सु प्रतियोगिता में मथुरा के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया तथा गोल्ड और सिल्वर मेडल झटक कर अपनी उपलब्धि दर्ज़ कराई।
खिलाडियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन को देख विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने खिलाडियों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया था उनके आगामी भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दीं। म्मध्य प्रदेश के तुकोजी राव स्टेडियम मै राष्ट्रीय जु जित्सु प्रतियोगिता का सफल अनावरण हुआ , बतौर मुख्य अतिथि दक्षिण भारत के प्रसिद्ध फिल्म कलाकार सुमन तलवार ने माँ सरस्वती के चरणों मै दीप प्रज्य्व्लित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। जूनियर सब जूनियर की उम्र से प्रतियोगिता प्रारम्भ होकर.सीनियर मै चालीस की उम्र तक के खिलाडियों पर जाकर समापन हुआ ,खिलाडियों के जोश और दाँव -पेंचों को देख उपस्थित दर्शक व अभिवावकजनों का रोम रोम प्रसन्नता व जोश से भर गया। स्वर्गीय श्रीमंत तुकोजी राव पवार महाराज साहब की स्मृति में जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं जुजुत्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय जुजुत्सु प्रतियोगिता 2023 सब जूनियर/जूनियर/सीनियर का आयोजन दिनांक 27 से 31 मार्च 2023 तक श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स स्टेडियम मध्य प्रदेश में किया गया।

Read More »

अजूबे कला का भारतीय चेहरा हरजीत सिंह संधू

राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। कला संसार की वह जीवंत हस्ती है। एक ऐसे दुर्लभ कलाकार हैं जिनमें कुछ रच जाने की ललक दिखती है। भारत की जमीन पर पैदा हुए हरजीत सिंह संधू बीते दशकों से कला की रंगीन दुनिया में वह रच बस गए हैं। 74 वर्षीय यह जीवंत कलाकार संभवतः मोजैक आर्ट का पहला कलाकार है जो रंगीन पत्तरें तराश कर एक ऐसी तस्वीर उकेरता है जो दूर से जीवंत, आकर्षक और मोहक लगता है। उनकी उकेरी तस्वीरें हमें-आपको खींची चली जातीं हैं। कला की घरती पर हरजीत सिंह संधू दिमाग में अनेक भावनायें और परिकल्पनाएं हैं। उनती खामोश निगाहों में कुछ उकेर देने का जज्बा है। मोज़ेक कला सार्वजनिक कला का एक अनूठा काम है।
जापान और इटली से अपने कच्चे माल के तौर पर रंगीन कट ग्लास का आयात करते हैं। एक प्रर्दशनी में टांगे जाने वाले कलाकृति को पूरा करने में छह महीने से एक वर्ष के बीच का समय लगता है। भगत सिंह का चित्र, जो पिछले सप्ताह दिल्ली में एफैक्स आर्ट गैलरी में प्रदर्शित किया गया था। ‘मुझे भगत सिंह के चित्र को पूरा करने में छह महीने से अधिक का समय लगा, क्योंकि मैं दैनिक आधार पर महान शहीद की उभरती हुई तस्वीर में कुछ इंच कटे हुए रंगीन कांच जोड़ सकता था। यह आर्ट नई दिल्ली प्रदर्शनी का आकर्षण था।’

Read More »

धूमधाम से निकलेगी भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा

फिरोजाबाद। भारत रत्न डाक्टर भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी। 14 अप्रैल को आंबेडकर पार्क रसूलपुर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। वहीं 16 अप्रैल को अपरांह दो बजे आंबेडकर भवन नई बस्ती के एक विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा में लगभग दो दर्जन झांकिया रहेंगी।
डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के अध्यक्ष देवानंद गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत रत्न डाक्टर भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल को आंबेडकर पार्क रसूलपुर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। जिसमें बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला जायेगी। वहीं 16 अप्रैल को अपरांह दो बजे आंबेडकर भवन नई बस्ती के एक विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी।

Read More »

प्राचीन चिंताहरण मारूती नंदन पसीना वाले हनुमान की भव्य शोभायात्रा कल

फिरोजाबाद। प्राचीन चिंताहरण मारूती नंदन पसीना वाले हनुमान की भव्य शोभायात्रा छह अप्रैल दिन गुरूवार को सांय पांच बजे राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जायेगी। शोभायात्रा में दो दर्जन झांकिया रहेगी। साथ ही हनुमान जी की 125 फुट की पूछ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
मेला अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन चिंताहरण मारूती नंदन पसीना वाले हनुमान की भव्य शोभायात्रा छह अप्रैल राधाकृष्ण मंदिर से धूमधाम से निकाली जायेगी। शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर, बजरिया, चंद्रवार गेट, रामनगर, छारबाग, सोफीपुर, तोतलपुर, नगला चूड़ा, गढ़ी तिवारी की पुलिया होती हुई ग्राम चंद्रवार में पसीना वाले हनुमान मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा का शुभारम्भ कॉपरेटिव अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह, नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत पूजन कर एवं झंडी दिखाकर किया जायेगा। शोभायात्रा में ऊॅट, घोड़ा, काली अखाडे के अलावा करीब दो दर्जन झांकिया रहेंगी। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र हनुमान जी की 125 फुट की पूंछ रहेगी। सात अप्रैल को जादूगर देव एवं राजा सॉवरिया द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Read More »

शिकोहाबाद से अलीगढ़ जा रही मैक्स पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, आठ लोग घायल

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद से अलीगढ़ की ओर जा रही मैक्स पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में मैक्स में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। कुल आठ लोग घायल हो गए, जबकि मैक्स में करीब 12 लोग सवार थे।
यह हादसा थाना टूंडला क्षेत्र के जरौली कलां पुल के निकट हुआ है। मंगलवार को एक मैक्स पिकअप शिकोहाबाद से अलीगढ़ की ओर जा रही थी। बताया जाता है कि मैक्स पिकअप के अंदर करीब 12 लोग सवार थे। इनमें से अधिकांश लोग मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी थाना टूंडला क्षेत्र के जरौली कलां पुल के निकट पहुंची। अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। वहीं, इमरान, दीपू, हाकिम, यामीन, जावेद समेत कुल आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Read More »

एन एस एस छात्राओं द्वारा रक्तदान कार्यक्रम संपन्न

मथुरा। अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए डॉ अनिल वाजपेयी ने कहा कि राष्ट्रहित, समाज हित में रक्त दान सर्वश्रेष्ठ कार्य है। शिविर हेतु लगभग 200 रक्त दाताओं ने नाम पंजीकृत कराएं। रक्तदान के लिए संकल्पित सभी रक्तदाता छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए शिविर में पधारे विशिष्ट अतिथि – सर्व श्री हर स्वरूप गौतम, डा अमर सिंह धारीवाल, डॉ पल्लवी सिंह, स्काउट कमिश्नर निखिल अग्रवाल, प्रोफेसर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पुनीत सिंह, डॉ पूनम कुलश्रेष्ठ, डा नवीन गुप्ता छात्राओं की भूरी -भूरी प्रशंसा की। रवींद्र बंसल के निर्देशन में-रक्त मित्र फाउंडेशन एवं कल्याण बैंक द्वारा उपरोक्त रक्तदान शिविर की सभी उत्तम व्यवस्था की गयी। रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को निशुल्क हेलमेट, प्रमाण पत्र, डोनर कार्ड, फ्रूट एवं जूस प्रदान किया गया।

Read More »

शव को राजमार्ग पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा

ऊंचाहार, रायबरेली। सोमवार की देर शाम बाबा के पुरवा गांव निवासी चमन लाल लोधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में उसकी पत्नी ने गांव के 3 लोगों के विरुद्ध मंगलवार की सुबह प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस बीच मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद दोपहर उसके गांव पहुंचा। शव गांव पहुंचने पर परिजनों ने लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो तत्काल मौके पर एसडीएम आशीष मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को काफी समझाया बुझाया और उन्हें शांत किया है। एसडीएम ने मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन और मृतक के तेरहवीं संस्कार के लिए सरकारी मदद का आश्वासन दिया है। इस दौरान करीब आधा घंटे तक राजमार्ग अवरुद्ध रहा।

Read More »

युवती को बहलाफुसला कर भगा ले जाने का आरोप

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा युवती को बहलाफुसला कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अर्जुन पुत्र कुवारे निवासी ग्राम कलंदरगंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला उसकी पुत्री (18 वर्ष) को बहला फुसला कर अपने साथ घर से भगा ले गया है। यह भी बताया कि युवती अपने साथ कुछ गहनें और नगदी भी साथ लेकर चली गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Read More »

एनटीपीसी की सहयोगी संस्था यूपीएल कंपनी ने क्षेत्रीय मजदूरों से छीना रोजगार !

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली । एनटीपीसी ऊंचाहार की सहयोगी संस्था यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड के अधीन संविदा पर काम कर रहे दो दर्जन श्रमिकों को अकारण ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। छ्टनी किए गए श्रमिकों ने सोमवार को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से मुलाकात की है। श्रमिकों ने गलत तरीके से किए छटनी किए जाने का आरोप लगाते हुए अपनी व्यथा सुनाई । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने उन्हें मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ज्ञात हो कि एनटीपीसी के राख उपयोगिता विभाग में 13 वर्षों से संविदा पर काम कर रहे बड़ी संख्या में श्रमिकों की छटनी की गई है। यह श्रमिक एनटीपीसी की सहयोगी संस्था यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड के अधीन संविदा पर काम कर रहे थे। श्रमिकों का कहना है कि पूर्व में कुछ श्रमिकों को अकारण निकाला गया था। जिसकी शिकायत प्रधानमंत्री समेत विभिन्न स्तर पर की गई थी। जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगा गया तो यूपीएल की तरफ से कहा गया था कि अब किसी की छटनी नहीं होगी।

Read More »