फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं हादसे में पड़ोसी घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नारखी क्षेत्र के अमान के समीप बाइक सवार दो लोगों को केंटर के टक्कर मार दी। जिसमें थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव नगला खार निवासी 45 वर्षीय उदयसिंह पुुत्र चरनसिंह की मौत हो गयी। जबकि उसका पड़ोसी मलखान सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी बेटी के घर कपावली जा रहा था। सूचना पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया। वही दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर क्षेत्र ढलपई सॉती के मध्य सड़क हादसे में लाइन मैन 35 वर्षीय राजकुमार पुत्र नैक्सेलाल उर्फ श्याम सिंह कुशवाह की मौत हो गयी।
Read More »छः मोबाइल सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
फिरोजाबाद। पुलिस ने दो लुटेरो को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की है। पुलिस ने बताया कि थाना लाइनपार पुलिस टीम ढोलपुरा के समीप चौकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दो लुटेरों को मौके से दबोच लिया। जिनके पास से लूट के छः मोबाइल एक चोरी की बाइक बरामद की है।
Read More »स्कूटी सवार युवकों ने सब्जी कारोबारी से मारपीट कर हजारों रुपए लूटे
शिकोहाबाद। नगर के स्टेशन रोड पर गुरुवार की रात स्कूटी सवार तीन युवकों ने एक सब्जी के बेचने वाले के साथ जमकर मारपीट कर उससे हजारों रुपए छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने स्कूटी सवार युवकों का पीछाकर तहसील तिराहा के पास दबोच लिया। पुलिस ने स्कूटी को भी बरामद कर लिया। पुलिस युवको से पूछताछ कर रही है। पीड़ित व्यापारी ने थाने में तहरीर दी है।
Read More »संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर में लगी आग, जलाकर हुआ राख
शिकोहाबाद। नगला ऊमर में खेत में खड़े एक ट्रेक्टर संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर खाक हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। किसान ने ट्रेक्टर में आग लगाए जाने का अंदेशा प्रकट किया है। पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत की है। श्रीदयाल पुत्र अजब सिंह निवासी हरिया थाना नसीरपुर ने गांव ऊमर में खेती कर रहा है
Read More »पेंटिंग प्रतियोगिता में गौरी रही प्रथम
हाथरस। रानी लक्ष्मीबाई सेना के द्वारा केशव एजूकेशन पब्लिक स्कूल मैंडू में पेन्टिंग प्रतियोगिता कराई गई। प्रोग्राम का शुभारंभ राष्ट्रीय संयोजक रवि पाराशर ने किया।प्रतियोगिता में गौरी चौधरी प्रथम, खुशी चौधरी द्वितीय, प्रत्याशी सिंह तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में केशव एजूकेशन पब्लिक स्कूल व हाथरस मॉन्टेसरी पब्लिक स्कूल के 60 बच्चों ने भाग लिया।
Read More »कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर जताई खुशी, मिष्ठान बांटा
शहीद हुए किसानों के परिवारों को एक करोड़ व दें सरकारी नौकरी- ब्रजमोहन राही
हाथरस। केंद्र की सरकार द्वारा आज तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का ऐलान किए जाने पर जनपद न्यायालय प्रांगण में अधिवक्ताओं ने भी भारी खुशी का इजहार किया और पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता बृजमोहन राही एडवोकेट द्वारा मिष्ठान वितरित किया गया।इस मौके पर पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता बृजमोहन राही एडवोकेट ने कहा कि आखिरकार किसानों के आगे सरकार झुकी है और करीब एक साल से किसानों का आन्दोलन पूरे देश में धरना प्रदर्शन के रूप में चल रहा था। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में लगभग 650 किसान शहीद हो चुके हैं और कल रात सरकार को तीनों काले कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार को झुकना पड़ा है और आखिरकार काले कानूनों को वापस लेना पड़ा है।
अब यूरिया खाद के लिए लग रही लाइनें
हाथरस। अभी तक तो खाद केंद्रों पर डीएपी खाद के लिए मारामारी और जमकर हायतौबा हो रही थी तथा किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही थीं, लेकिन अब यूरिया खाद की भी किल्लत की समस्या सामने आने लगी है और आज ऐसा ही नजारा कुछ कस्बा महौ स्थित खाद केंद्र पर दिखाई दिया तथा किसान खाद लेने के लिए परेशान देखें।खाद की किल्लत से क्षेत्र के किसान परेशान हैं और आज क्षेत्रीय सहकारी समिति महौ में पूरे दिन किसानों की भीड़ लगी रही। खाद लेने के लिए क्षेत्रीय सहकारी समिति महौ पर आज क्षेत्र के सैकड़ो लोगों की भीड़ खाद लेने के लिए पहुंची थी और यूरिया खाद के लिए भी किसानों में भारी व्याकुलता दिखाई दी।
Read More »सरकार अन्न दाताओं की समृद्धि व विकास के लिए प्रतिबद्ध-गौरव आर्य
हाथरस। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के ऐलान पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा है कि मुझे विश्वास है कि देश के किसान भाई आज की घोषणा का स्वागत करेंगे। आर्य ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अन्न दाताओं की समृद्धि और विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
Read More »देव दीपावली पर महिलाओं ने किया दीपदान
सिकंदराराऊ। देव दीपावली के उपलक्ष्य में नगर में भक्ति की बयार बही। देवालयों में जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान किए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर घर घर देव दीपावली मनाई गई और रंग बिरंगी रोशनी एवं दीपों से घर आंगन को प्रकाशमान किया। इस मौके पर देवालयों में भव्य श्रृंगार व महाआरती का आयोजन हुआ।
Read More »सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी शिविर आयोजित
सिकंदराराऊ। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिला एवं पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन महिलाओं के ऑपरेशन किए गए। सीएचसी पर महिला एवं पुरुष नसबंदी कैम्प लगाया गया। जिसमें एक दर्जन महिलाओं के चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किए गए। चिकित्साधीक्षक डॉ रजनेश यादव ने बताया कि अब नसबंदी के ऑपरेशन अत्यंत सरल प्रक्रिया से किए जाते हैं । महिला चिकित्सक द्वारा दूरबीन के माध्यम से महिलाओं के सफल ऑपरेशन किए जाते हैं । ऑपरेशन से पूर्व महिला चिकित्सक द्वारा महिलाओं की खून , पेशाब व ब्लडप्रेशर आदि की जांच की जाती है।
Read More »