Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

अंतरराष्ट्रीय मधुमेह जागृति दिवस पर जागरूकता जरूरी

प्रतिवर्ष २७ जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मधुमेह जागृति दिवस मनाने की जरूरत इसलिए महत्वपूर्ण हुई क्योंकि इस बीमारी के कारण और बचाव के विषय में लोगों के बीच काफी मतभेद और अनभिज्ञता देखी जा रही है। यही कारण है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के मुताबिक पूरे विश्व की लगभग ६-७ % आबादी मधुमेह नामक बीमारी से ग्रसित है। मधुमेह से पीडि़तों की संख्या में इतनी तेजी से वृद्धि लोगों में मधुमेह के प्रति अनभिज्ञता की उपज है। भारत के परिपेक्ष में यह बीमारी आम बात है , इस बीमारी से ग्रसित लोगों की बड़ी जनसंख्या भारत में निवास करती है। इंटरनेशनल डायबिटीज फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार लगभग ७.७ करोड़ पीड़ितों के साथ मधुमेह की दृष्टि से भारत का विश्व में दूसरा स्थान है। इसीलिए भारत को विश्व मधुमेह की राजधानी का दर्जा प्राप्त है। इन आंकड़ों के मद्देनजर वैश्विक स्तर पर हर पांचवां मधुमेह रोगी भारतीय है। मधुमेह के यह आंकड़ें इतने चिंतनशील हैं कि पूरी दुनिया में इसके निवारण व उपचार में प्रतिवर्ष करीब २५० से ४०० मिलियन डॉलर का खर्च वहन किया जाता है। इस बीमारी के कारण वैश्विक स्तर पर प्रतिवर्ष करीब ५० लाख लोग अपनी नेत्र ज्योति खो देते हैं और करीब १० लाख लोग अपने पैर गवां बैठते हैं । मधुमेह के कारण विश्व भर में लगभग प्रति मिनट ६ लोग अपनी जान गंवा देते हैं और किडनी के निष्काम होने में इसकी मुख्य भूमिका होती है।

Read More »

जीवन का अंतिम सत्य

कभी किसी ने बैठकर सोचा, नहीं सोचा होगा, क्योंकि हम अपने जीवन में इतने व्यस्त हैं, कि हमारे पास इस मानव जीवन के अंतिम सत्य के बारे में सोचने का समय नहीं है, हमारे पास केवल अपनी तृष्णाओं की पूर्ति का समय है, हमें केवल धन एकत्रित करना है, हमें केवल भोग भोगने हैं, हमें केवल अपनी सत्य स्थापित करनी है, हमें केवल दूसरों को नीचा दिखाना है, पर कभी किसी ने सोचा, यह सब भोग क्षण भर के हैं, हमारे से पहले इस पृथ्वी पर कितने राजा, महाराजा आए, जो कितने शक्तिशाली थे, उन्होंने अपनी भक्ति से देवो को प्रसन्न करके कई वरदान हासिल किए, पर  वो भी एक दिन काल के ग्रास बन गए, तो क्यों आज इस पृथ्वी का तुछ्च सा मानव यह भूल गया है, उसे भी एक दिन काल का ग्रास बनना है, अगर भूल गए हैं, तो एक दिन शमशान भूमि में जाकर किसी जलते मुर्दे को देख आए, क्योंकि यही जीवन का अंतिम सत्य है। -अमित डोगरा

Read More »

खेमों में बंटी पत्रकारिता से चौथा खम्भा गिर चुका है -प्रियंका सौरभ

मीडिया लोकतंत्र में जनहित के प्रहरी के रूप में कार्य करता है। यह एक लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और लोगों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाओं की सूचना देने का काम करता है। मीडिया को लोकतांत्रिक देशों में विधानमंडल, कार्यकारी और न्यायपालिका के साथ “चौथा स्तंभ” माना जाता है। पाठकों को प्रभावित करने में इसकी अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जो भूमिका निभाई थी, वह राजनीतिक रूप से उन लाखों भारतीयों को शिक्षित कर रही थी, जो ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में शामिल हुए थे।
पत्रकारिता एक पेशा है जो सेवा तो करता ही है। यह दूसरों से प्रश्न का विशेषाधिकार भी प्राप्त करता है। पत्रकारिता का मूल उद्देश्य निष्पक्ष, सटीक, निष्पक्ष: और सभ्य तरीके और भाषा में जनहित के मामलों पर समाचारों, विचारों, टिप्पणियों और सूचनाओं के साथ लोगों की सेवा करना है। प्रेस लोकतंत्र का एक अनिवार्य स्तंभ है। यह सार्वजनिक राय को शुद्ध करता है और इसे आकार देता है। संसदीय लोकतंत्र मीडिया की चौकस निगाहों के नीचे ही पनप सकता है। मीडिया न केवल रिपोर्ट करता है बल्कि राज्य और जनता के बीच एक सेतु का काम करता है।

Read More »

डाक विभाग खाते खोलने और घर बैठे राशि निकासी हेतु चलाएगा अभियान

डाक विभाग देगा प्रवासी मजदूरों को घर बैठे पैसे निकालने व इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने की सुविधा – डाक निदेशक केके यादव
डाक विभाग द्वारा लखनऊ में 27 जून को एईपीएस और 29 जून को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने का अभियान
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी के बीच आमजन को परेशानियों से बचाने हेतु डाक विभाग द्वारा घर-घर जाकर लोगों को न सिर्फ उनके बैंक खातों से पैसे निकालने की सुविधा दी जाएगी, बल्कि उनके नए खाते भी खुलवाए जायेंगे। लखनऊ डाक परिक्षेत्र के अधीन 6 जनपदों में 27 जून को घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से पैसे निकालने, 29 जून को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खुलवाने और 4 जुलाई को डाकघर बचत योजनाओं और सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने के लिए वृहद अभियान चलाया जायेगा। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने दी। लखनऊ के साथ-साथ बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, अयोध्या और अम्बेडकरनगर जनपदों में ‘वित्तीय समावेशन’ का यह अभियान सोशल डिस्टेंसिंग व पूरी एहतियात बरतते हुए चलेगा।

Read More »

कलेक्ट्रेट में बनाया गया कोविड हेल्प डेस्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट में कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया। कोविड हेल्प डेस्क में लगाये गये कर्मचारी प्रबन्धक रा0 अभिलेखाकार राकेश श्रीवास्तव, नकल नवीस फौजदारी कु0 स्वाती रानी, संग्रह सेवक सम्बन्ध सदर नजारत भूप नारायण द्वारा कलेक्ट्रेट में आने जाने वालों का थर्मोस्कैनिंग की गयी तथा रजिस्टर में नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि भी नोट किया गया। वहीं कर्मचारियों द्वारा आने जाने वालों को मास्क लगाने व सेनेटाइजर से हाथों को सेनेटाइज किया गया। वहीं कलेक्ट्रेट में होमगार्ड रामशंकर व ओमप्रकाश द्वारा आने जाने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाकर आने के लिए प्रेरित किया।

Read More »

राज्यमंत्री ने 15 दिव्यांगजनों को वितरित की ट्राइसाइकिल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2019-20 में सहायक उपकरणों हेतु आवेदन किया था, उनमें से विधानसभा सिकन्दरा के 15 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिलों का सांकेतिक वितरण कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विकास भवन प्रांगण, कानपुर देहात में इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक दिनेश कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय तथा अन्य सम्मानित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम-सीडीओ ने अकबरपुर वाग पौधाशाला का किया निरीक्षण

मानसून से पहले ही वृक्षारोपण की तैयारियां करे पूर्ण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने  अकबरपुर तहसील क्षेत्र के वन विभाग द्वारा चिन्हित की गई वृक्षारोपण हेतु अकबरपुर वाग पौधशाला का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान सर्वप्रथम पौधशाला में पौधों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में खोदे जा रहे तालाबों के किनारे अच्छी ऊंचाई के पौधे रोपित किये जाये और मानसून से पहले ही वृक्षारोपण की तैयारियां पूर्ण कर ली जाये।
डीएम, सीडीओ ने अकबरपुर ब्लाक क्षेत्र में स्थित वन विभाग की नर्सरी अकबरपुर वाग पौधाशाला का भी औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि नर्सरी में नीबू, जामुन, शहजन, नीम, गुलर, अर्जुन, सेमल  कंजी, अमरूद, सागौन, यूकेलिप्टस, अनार, आंवला, आम आदि विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पौधे हैं।

Read More »

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थी को 10 लाख का ऋण चेक

आत्मनिर्भर उ0प्र0रोजगार अभियान’ के अवसर पर रू0 42.00 लाख रूपये का ऋण किया प्रदान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री के मागदर्शन में तथा मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ’’आत्मनिर्भर उ0प्र0रोजगार अभियान’ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनपद कानपुर देहात के अवनीश कुमार को ’प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ के अन्तर्गत रू0 10.00 लाख ऋण, शैलेन्द्र सिंह को ’मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’ के अन्तर्गत रू0 1.50 लाख ऋण की चेक उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के माध्यम से प्रदान की गयीं।

Read More »

पेट्रोल व डीज़ल के मूल्यवृद्धि को लेकर सरकार की सदबुद्धि के लिए यज्ञ

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। समाजवादी युवजन सभा के नेतृत्व में पेट्रोल व डीज़ल के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि व उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध के विरोध में उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार की सदबुद्धि हेतु यज्ञ का आयोजन परमट घाट में किया गया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष प्रवीण सिंह बंटी, अर्पित यादव पार्षद, आलोक यादव पूर्व पार्षद, रोहित शुक्ला, वरुण सिंह, सत्यम मिश्रा, छोटू यादव, बृजनंदन, समर ओमर, निखिल यादव, छोटेलाल, बब्लू, तरुण, साहिल, गनेशी, मिंटू, सुरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

तत्काल चीनी सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगाए सरकार :- शास्त्री

दोगले चीन के सामानों का बहिष्कार करें, भारतीय जनमानस
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री जी ने कहा है कि एसोसिएशन देशभर के मीडियाकर्मियों के माध्यम से सोशल मीडिया के जरिए चीनी एप्लीकेशन (एप्प) एवं उसके अन्य सामानों के उपयोग प्रयोग को रोकने एवं बहिष्कार के लिए जनमानस के बीच जागरूक होने के लिए आंदोलन चलाएगी। साथ ही केंद्र सरकार एवं देश के सभी राज्यों की सरकारों से चाइनीस सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया है।
एसोसिएशन, उन मीडिया संस्थानों का विरोध करेगी जिनके यहां चीनी विनिवेश के साथ देश में कार्य किया जा रहा है एवं सरकार से मांग है कि जिन मीडिया संस्थानों में चाइनीस विनिवेश के माध्यम से कार्य हो रहा है, उसे बंद करने और उनके सारे सुख सुविधाएं व सरकारी विज्ञापनों पर रोक लगाएं।

Read More »