Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सिरसागंज पुलिस और मेरठ एसटीएफ टीम ने अवैध गांजा सहित तीन अभियुक्त पकड़े

अवैध गांजा की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रूपये
फिरोजाबाद। सिरसागंज पुलिस टीम एवं मेरठ एसटीएफ टीम द्वारा चेकिंग के दौरान तस्करी के लिये ट्रक में ले जाये जा रहे 11 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध गांजा सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अवैध गांजा की की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ बताई गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज मय हमराही फोर्स मय एसटीएफ मेरठ द्वारा शुक्रवार को उखाण्ड मोड एनएच-2 से तीन नफर अभियुक्त सतेन्द्र कुमार पुत्र साहब सिंह, मानवेंद्र पुुत्र राकेश कुमार निवासीगण ग्राम मुढई प्रहलाद नगर थाना जलेसर जिला एटा, योगेन्द्र पुत्र मोहर सिंह निवासी पचपैरा भिसी मिर्जापुर थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अभियुक्तों से 11 कुण्टल 20 किग्रा अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 01 करोड) मय ट्रक व सफेद रंग की एक कार स्विफ्ट बिना नम्बर के गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

कांग्रेस पार्टी न्याय पंचायत स्तर पर तानाशाही सरकार की खोलेगी पोल-प्रकाश प्रधान

9 से 11 अगस्त को जिले की प्रत्येक न्याय पंचायत में चलाया जायेगा अभियान
फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक घर संसार बाई पास रोड स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान एवं प्रदेश सचिव मुनेंद्र पाल राजपूत ने संयुक्त रूप से कहा कि 9 अगस्त अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर 9, 10 और 11 को कांग्रेस पार्टी जिले की प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर तानाशाही सरकार की पोल खोलेगी। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की जनविरोधी सरकारों की नीतियों के कारण आज जनता मंहगाई की मार से जूझ रही है और सरकार कह रही है कि सब ठीक है। जनता इस जनविरोधी, श्रमिक विरोधी, महिला विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी और व्यापार विरोधी से आज त्रस्त आ चुकी है और 2022 में प्रदेश से उखाड़ कर फेंक देगी। प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी।

Read More »

भाजयुमों ने जो मुहिम चालू की है वह स्वस्थ भारत के सपने को साकार करेगी-सदर विधायक

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें महानगर पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।भाजपा युवा मोर्चा महानगर द्वारा गांधी पार्क से दौड़ शुरू हुई। जो कि छिगामल का बाग, सिनेमा चौराहा, गंज चौराहा, शास्त्री मार्केट, घंटाघर, छोटा चौराहा, नालबंद चौराहा होते हुए रसूलपुर पर जाकर सम्पन्न हुई। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा आज जो दौड़ का कार्यक्रम भाजयुमो द्वारा किया गया है। वह ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा तथा देश की जनता एवं शहर को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा। सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा देश का युवा देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है देश के युवाओं को जागरूक करने के लिए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जो मुहिम चालू की है वह स्वस्थ भारत के सपने को साकार करेगी।

Read More »

हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत

हमीरपुर। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में आज हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य  रामप्रकाश गुप्ता ने बताया कि हाईस्कूल में कुल पंजीकृत छात्र 232 थे। जिसमें सभी छात्र छात्रायें शत प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक पाकर रजत राठौर (94.16%) प्रथम स्थान मेंं रहे। इसीप्रकार इण्टरमीडिएट में कुल 263 छात्र पंजीकृत थे । जिसमे सभी छात्र छात्रायें उत्तीर्ण रहे। इण्टरमीडिएट मे सर्वाधिक अंक (90.06%) पाकर विपिन कुमार प्रथम स्थान पर रहे। इस प्रकार हाईस्कूल में 90 प्रतिशत से ऊपर  कुल 27 छात्र छात्रायें, सम्मान सहित कुल 146, प्रथम श्रेणी में कुल 59 छात्र छात्रायें रहे। इसीप्रकार इण्टरमीडिएट कक्षा में 90 प्रतिशत से ऊपर 05 छात्र, सम्मान सहित कुल 139, प्रथम श्रेणी मे कुल 119 छात्र छात्रायें रहे। परीक्षा परिणाम देखकर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं एवं अभिभावको के चेहरे खिल उठे।

Read More »

दो सप्ताह पूर्व हुए हमले में घायल युवक की हुई मौत

मौदहा,हमीरपुर। बीती सत्रह जुलाई की देर शाम कस्बे के कपसा रोड पर स्थित गोल मार्केट के निकट एक युवक ने चाकू से हमलाकर तीन भाईयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिन्हे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया था। जहां से तीनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज हैलट के लिए रेफर कर दिया गया था। वहीं दो घायलों की हालत में सुधार होने पर अस्पताल से छुटटी कर दी गई थी। जबकि एक की आज मौत हो गई है। कस्बे के मोहल्ला हैदरगंज निवासी सजातीय सर्वेश वर्मा पुत्र नत्थू वर्मा और सरोज पुत्र छोटेलाल वर्मा के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते सर्वेश वर्मा ने सरोज, सोनू, सुन्दर पुत्रगण छोटेलाल को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और स्वयं कोतवाली जाकर आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके चलते कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त सर्वेश वर्मा के विरुद्ध धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया था।

Read More »

महिला ने अपने पुत्र की सुरक्षा को लेकर लगाई गुहार

मौदहा,हमीरपुर। महिला ने अपने पुत्र को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने वालों के विरुद्ध कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कस्बे के मोहल्ला सिजवहिया निवासी कनीज फात्मा पत्नी मोहम्मद साबिर ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके रिश्तेदार हमीद एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है और उसके विरुद्ध कोतवाली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। और उसकी पत्नी शमा परवीन एक चरित्रहीन महिला है।

Read More »

भक्तों ने पूजन अर्चना के साथ किया भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक

मौदहा,हमीरपुर। सावन का महीना शुरू होते ही पूरे देश में भगवान भोलेनाथ के जयकारे गूंजने लगते हैं। हालांकि लगातार से दूसरी साल कोरोना के चलते स्थगित हुई कांवड़ यात्रा के कारण भी भगवान भोलेनाथ के भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को कस्बे मंगीपुरवा स्थित रामेश्वर धाम शिव मंदिर में भगवान भोले नाथ का रुद्राभिषेक किया गया। जबकि इसी के साथ ही मंदिर प्रांगण में रात्रि जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। कस्बे के बाहर मंगीपुरवा स्थित रामेश्वर धाम शिवमंदिर में कई बार विधायक रहे पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने मोहल्ले के लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया। बताते चलें कि सावन के महीने को भगवान भोलेनाथ का महीना माना जाता है और शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है। हालांकि लगातार दूसरे साल कोविड के चलते कांवड़ यात्रा स्थगित की जा चुकी है। जिसके चलते भक्तों द्वारा समस्त धार्मिक आयोजन मंदिरों में ही सम्पन्न किए जा रहे हैं।

Read More »

विवाहिता ने लगाया अपने देवरों पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप

मौदहा,हमीरपुर। विवाहिता ने अपने पति तथा देवरों पर मारपीट करने के साथ ही अवैध संबंध बनाने का पति द्वारा दबाव बनाने की शिकायत दर्ज कराई है जिसपर कोतवाली प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खण्डेह निवासी गुड़िया पत्नी अशोक यादव ने कोतवाली में दिए |

Read More »

पुलिस ने शांतिभंग में पांच का किया चालान

हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव निवासी अखिलेश पुत्र शिवचरन, कुरारा निवासी धर्मेन्द्र पुत्र जगत, लहरा गांव निवासी लाल सिंह पुत्र जगननाथ, मनकीकला गांव के गुरमीत पुत्र लखपति, घनश्याम पुत्र सीताराम को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। तथा चालान किया गया है।

Read More »

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों के चयन को लेकर बैठक सम्पन्न

कुरारा,हमीरपुर। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों के चयन को लेकर बैठक सम्पन्न हुई तथा निराश्रित विधवा महिला पेंशन के लाभार्थियों के चयन को लेकर दिशा निर्देश दिये गए। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत पात्र लोगो को लाभ दिलाने के लिये नगर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जाए। पति की मृत्यु के उपरांत महिला पेंशन के पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर लाभ दिलाने का कार्य करना है। इस बैठक में जिला प्रोबेशन कार्यालय से दीप्ति अग्निहोत्री, जया बाजपेयी, गरिमा ओमर, विनय सिंह सेंगर, शिवबाबू तथा नगर पंचायत के लिपिक जगपाल बाबू, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री रजनी, शिक्षा विभाग से नीलम गुप्ता, प्रीति आदि मौजूद रही।

Read More »