कानपुर। महंगाई के खिलाफ शिक्षक पार्क से लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में एक बड़ा जनसैलाब निकला| जिसमें सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ता एक बड़ा हुजूम लेकर भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ उनकी दमनकारी नीतियों के विरोध में नारेबाजी, जिसमें पूर्व नगर अध्यक्ष मोइन खान, चंद्रेश सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा आदि लोगों ने शिक्षक पद से बड़े चौराहे तक पैदल मार्च किया। हांजी फजल महमूद ने कहा कि केंद्र की सरकार केवल जनता का हनन कर रही। महंगाई चरम सीमा पर है गरीब का जीना मुहाल हो गया है। बढ़ते मूल्यों में पेट्रोल डीजल की कीमतों ने ट्रांसपोर्टेशन का बेड़ा गर्क कर दिय।! ऐसी स्थिति में जनता परेशान है|
Read More »नाले नालियों की सफाई न होने पर किया प्रदर्शन
कानपुर। नगर के नालों की साफ सफाई न होने को लेकर कानपुर नगर निगम कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा अगुवाई में भारतीय आज़ाद मंच के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने जल्द ही नालों की सफाई कराने की मांग की है।राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने बताया कि नगर निगम में करोड़ों रुपये का बजट सफाई के लिए आता हैए लेकिन उक्त रुपयों का सही उपयोग नहीं किया जाता। जिसके कारण नगर के नालों की स्थिति दयनीय है। जब देश प्रदेश में कोरोना महामारी फैली हुई है सरकार के द्वारा सफाई व्यवस्था पर जारी दिशा निर्देशो पर भी नियमित रूप से साफ सफाई नही की जाती है। नगर के नालों में कूड़ा एकत्र हुआ पड़ा है। इतना ही नहीं सफाई कर्मचारी नालों का कूड़ा निकालकर सड़कों पर डाल देते हैं जोकि कई कई दिन तक नहीं उठाया जाता है। इसके चलते आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। पानी की निकासी ठीक प्रकार से नहीं हो रही है इस कारण से सड़कों पर पानी भी जमा हो जाता है।
Read More »राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने सी एम ओ को सौंपा ज्ञापन
कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज सी एम ओ कानपुर नगर को ज्ञापन सौंपकर दिव्यांग बोर्ड चालू कराने की मांग की है। कोविड महामारी के चलते दिव्यांग बोर्ड बंद कर दिया गया था। दिव्यांग बोर्ड बंद होने से दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र, रेलवे रियायती, प्रमाण पत्र, यू डी आई डी कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग बोर्ड चालू न होने से दिव्यांगजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जल्द ही दिव्यांग बोर्ड चालू नहीं किया गया, तो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी आंदोलन को मजबूर होगी। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, कान्ती देवी कुशवाहा, आरती श्रीवास्तव, राहुल कुमार, वैभव दीक्षित, रामशंकर माली, डाली, शशी, जितेन्द्र गुप्ता, गुड्डी दीक्षित, राम कुमार गुप्ता, गंगासागर, कुलदीप गुप्ता आदि शामिल थे।
Read More »सपा का कानून व्यवस्था व महंगाई के खिलाफ तहसील पर धरना, प्रदर्शन
कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में तहसील मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की गुंडा ताकते शासन कर रही हैं। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा के गुंडे और पुलिस प्रशासन द्वारा खुलेआम गुंडई की गई। लखीमपुर खीरी की घटना ने योगी सरकार की पोल खोल दी। की किस तरह से महिला की साड़ी खींची गई और उसके साथ अभद्रता की गई। युवा बेरोजगार घूम रहा है। बेतहाशा बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। महिलाओं पर बढ़ते अपराधों से महिलाएं डरी हुई है। कानून व्यवस्था कहीं नहीं है। अराजकता का माहौल है। सिर्फ जंगलराज है। किसानों पर किसान विरोधी काले कानून को जबरन थोपा जा रहा है।
Read More »बढ़ती महंगाई के खिलाफ सपा ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
रसूलाबाद,कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई पंचायत चुनाव में धांधली समेत कई मुद्दों को लेकर रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी कर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम परगनाधिकारी को 16 सूत्री ज्ञापन सौंपा ।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए पूर्व विधायक कमलेश चंद दिवाकर ने किसान विरोधी नीतियों बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम समेत पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है ।उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि हमारे पास 90 बीडीसी सदस्य थे। जिन्हें रात में एक होटल से भाजपा सांसद ने पुलिस के दम पर उठा लिया ।उन्होंने कहा कि समय बदलता रहता है और हमने सभी की औकातो को नजदीक से देखा है। खैर अन्याय अत्याचार करने वाले समय का इंतजार करें समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत दिनों हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव में विपक्ष के साक्षर बीडीसी सदस्यों के साथ जबरन हेल्पर लगा कर वोट डलवाए गए। जिसमें स्थानीय प्रशासन की भूमिका बेहद ही संदिग्ध रही ।
जिलाधिकारी ने विकास कार्य को लेकर की समीक्षा बैठक
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यो, स्वास्थ्य विभाग, कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गयी। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिलाधिकारी को जनपद में कुल जारी आरसी व उनकी धनराशि की सही जानकारी न देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य के प्रगति गंभीरता लाने के निर्देश दिये। वहीं वाणिज्यकर, बाटमाप, परिवहन विभाग की कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये तथा कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाये। वहीं नगर निकायों के नोडल पुखराया ईओ, विद्युत, सिंचाई के बैठक में अनुपस्थिति पर वेतन रोकने व स्पष्टीकरण के निर्देश दिये है। वहीं जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागों का लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम हुई है वह लगकर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। वही विकास कार्यो में जिलाधिकारी ने कहा कि जो विकास के कार्य एसडीएम के द्वारा लंबित है उनको शीघ्र निस्तारित करे।
Read More »चुनौतियों से निपटना जरूरी है
केंद्रीय मंत्रिपरिषद मंत्रिमंडल से किसी को बाहर निकाला गया तो किसी को शामिल किया गया और परिणामतः केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल नवनियुक्त मंत्रियों ने अपना कामकाज संभाल लिया। इस बारे में कुछ भी कहा जाये लेकिन सभी मंत्रियों के सामने चुनौतियां लगभग एक जैसी हैं और स्मरणीय यह रहे कि कम समय में ज्यादा काम करने की आवश्यकता सभी को है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ देश की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की चुनौती भी है।
देश कोरोना सहित अन्य कई समस्याओं का सामना कर रहा है ऐसे में उम्मीद की जाती है कि सभी मंत्री अपने समक्ष उपस्थित चुनौतियों का सामना बेहतर ढंग से करेंगे। कोरोना के कारण स्वास्थ्य सेवायें चरमराती दिखीं यह किसी से छुपा नहीं है। कोरोना की अगली लहर आने की सम्भावना पहले से ही जतायी जा रही है ऐसे में यह सबसे अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है कि अगली लहर में स्वास्थ्य सेवायें ठीक रहें, इस ओर स्वास्थ्य मन्त्री को कुछ बेहतर योजना तैयार करने की आवश्यता है।
वहीं इन दिनों सोशल प्लेटफाॅर्मों की मनमानी रोकने के लिये नियमावली लागू करने पर भी हो हल्ला मचा हुआ है और ट्विटर, फेसबुक जैसे डिजिटल प्लेटफाॅर्मों से निपटना भी प्रौद्यौगिकी क्षेत्र की एक गभीर चुनौती है। समय समय पर ट्विटर की हिटलरशाही भी सामने आ रही है, माननीय कोर्ट भी इस बारे में नसीहत पर नसीहत दे रहा है।
चोरी की घटना के 48 घंटे बाद दर्ज मुकदमे में 30 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
ऊंचाहार पुलिस पर, अब रहम करे जिला प्रशासन
छुटपुट चोरियों का नहीं हो पा रहा खुलासा तो करोड़ों लागत की अष्टधातु मूर्ति के चोरों तक कैसे पहुंचेगी पुलिस
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के सलोन रोड पर मनीरामपुर स्कूल शिव मंदिर के पास प्रेमचंद गुप्ता के घर 3 जून और 4 जून 2021 की अर्धरात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दो स्मार्ट मोबाइल, जेवर और नगदी समेत कई चीजें चोरी कर ली गई थी जिसकी सूचना पीड़ित ने उसी दिन सुबह डायल 112 पर दे दी थी जिसके बाद डायल 112 के सिपाहियों ने आकर मौके का निरीक्षण किया और प्रार्थना पत्र लेकर चले गए उसके बाद चौकी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण और सिपाही सुनील वर्मा ने आकर पुनः घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से प्रार्थना पत्र एवं मोबाइल संबंधित सारे साक्ष्य लेकर चले गए और आश्वासन दिया कि मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर और आपके प्रार्थना पत्र से मुकदमा दर्ज करके आपको अवगत कराया जाएगा लेकिन दो दिन तक पीड़ित को केवल आश्वासन दिया गया।
वैक्सीनेशन हेतु ज्यादा से ज्यादा लगाये जाये कैम्प: डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जिले में उपलब्ध वैक्सीन पूरी तरीके से अब नागरिकों को लगायी जा रही है, अब वैक्सीनेशन जितनी प्राप्त होती है वह पूरी लग जाती है, राष्ट्रपति के कानपुर देहात भ्रमण के दौरान इस बात पर विशेष बल दिया गया था कि नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन के कैम्प लगाये जाये, जिलाधिकारी ने इन निर्देशो के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जगह-जगह वैक्सीनेशन के कैम्प लगाकर नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जाये। जिले में वैक्सीनेशन की खपत को देखते हुए जिलाधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर प्रतिदिन 15 हजार वैक्सीन के डोज मगाने के निर्देश दिये।
Read More »जिलाधिकारी ने समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का लिया संज्ञान
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दिनांक 6 जुलाई को दैनिक समाचार पत्र हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर ‘‘ग्राम पंचायत राजपुर विकास खण्ड झींझक में बिना लगाये छोड दिये गये पौधे‘‘ शीर्षक का संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी से उक्त के सम्बन्ध में रिपोर्ट मांगी है। जिसके क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा प्रकाशित खबर के क्रम में पत्र के माध्यम से सहायक विकास अधिकारी पंचायत झींझक से रिपोर्ट मांगी गयी, जिसके क्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत झींझक द्वारा अपनी रिपोर्ट दिनांक 9 जुलाई को उपलब्ध करायी गयी और इसमें अवगत कराया गया कि सभी पौधों को प्राथमिक विद्यालय राजपुर में उचित/निर्धारित स्थान पर लगवा दिये गये है। वर्तमान में कोई पौधा रोपित होने को अवशेष नही है।
Read More »