सिकन्द्राराऊ/हसायन, जन सामना ब्यूरो। कृषि की उपज बढ़ाने को इस समय किसान को खाद की बेहद आवश्यकता है। किसान को खाद समय से नहीं मिला पा रहा। किसान सहकारी केंद्रों पर खाद न मिलने से खासे परेशान नजर आ रहे हैं। किसानों को खेत में खाद लगाने को ब्लैक में भी खरीदना पड़ रहा है।
बता दें कि इस समय किसान को बाजरा की खेती की उपज बढ़ाने को खाद की बेहद आवश्यकता है। जिसके लिए किसान खासा परेशान है। हाथरस रोड स्थित किसान कृषि केंद्र पर काफी समय से किसानों के लिए खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जिससे किसानों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा था। आज सुबह से ही केंद्र पर खाद लेने को किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
दून में हुआ नौनिहालों का नेत्र परीक्षण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज नौनिहालों का नेत्र परीक्षण किया गया। परीक्षण हेतु मथुरा के शर्मा हॉस्पिटल की डॉ. प्रियंका शर्मा की टीम एवं गाँधी आई हॉस्पिटल के विषेशज्ञ विद्यालय में उपस्थित थे। प्री-प्राइमरी से कक्षा दसवीं तक के बच्चों के नेत्रों का सूक्ष्म परीक्षण कर नेत्र-ज्योति वर्धन के उचित सुझाव दिए गए।
चिकित्सकों ने बारिश में होने वाली बीमारियों से कैसे बचाव किया जाये इस हेतु उचित दिशा निर्देश दिए ताकि बच्चे अपनी आँखों का सही ढंग से ध्यान रख सकें। बच्चों ने इस परीक्षण का भरपूर लाभ उठाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रियदर्शी नायक ने कहा कि स्वस्थ्य शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चे शिक्षा के साथ स्वस्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदेश सरकार का फूंका पुतला
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कांग्रेसियों ने कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया और प्रदेश सरकार की निंदा की। जिला अध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित एवं शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि अच्छे दिन लाने का वायदा करने वाली सरकार ने सबसे ज्यादा बुरे दिन लाकर खड़े कर दिए हैं। पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्धि से आम जनमानस की खाद्य वस्तुओं पर प्रभाव पड़ेगा। आम जनमानस का वैसे ही जीना बेहाल है। व्यापारी परेशान है, युवाओं को रोजगार नहीं है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, किसान रो रहा है आखिर यह सरकार देश को किस ओर ले जाने का काम कर रही है। शिक्षा क्षेत्र की व्यवस्था को चैपट करके रख दिया है। उसके उपरांत शहीद भगत सिंह पार्क पर जाकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सरकार के कार्यों की निंदा की।
Read More »श्रीकृष्ण जन्माष्टी की तैयारियां जोरो पर
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारियां जोरो पर है। मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों में जुटे भक्तों ने बताया कि श्री रामलीला में महादेव मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर, श्री चिंताहरण मंदि, चामण मोहल्ला मंदिर, पथवारी मंदिर बडे श्री हनुमान मंदिर, शनिदेव महाराज मंदिर सहित तमाम मंदिरों में भक्त साज सज्जा के लिए दो दिन पूर्व ही लग गये हैै। इस बार भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में आचार्य खगेन्द्र शास्त्री और राजकृष्ण शास्त्री ने संयुक्त रूप से बताया कि 23 अगस्त दिन-शुक्रवार तिथि-सप्तमी प्रातः 08 बजकर 08 मिनट तक रहेगी अतः 23 अगस्त, शुक्रवार प्रातः -08 बजकर 08 मिनट के बाद, अष्टमी प्रारम्भ हो जायगी।
भाजपाईयों ने किया कैबिनेट मंत्री का स्वागत
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी द्वारा मंत्रीमंडल में शामिल कर कैबिनेट मंत्री पद पर नवाजे गये भूपेंद्र सिंह व अनिल शर्मा का सासनी से लखनऊ पहुंचे भाजपाईयों ने जोशीला स्वागत किया। भाजपाईयों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान ठाकुर प्रेम पाल सिंह सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा हाथरस, चौधरी अर्जुन सिंह, ब्लाक प्रमुखपति, आदि मौजूद रहे।
Read More »अठारह क्वाटर देशी शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को देशी शराब के अवैध 18 क्वाटर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव के अनुसार वह शांति व्यवस्था हेतु गुरूवार की दोपहर न्यू बिजलीघर की ओर गश्त पर थे। तभी उन्हें एक प्राईवेट स्कूल क सामने संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे टोकने पर वह भागने लगा, एसआई ने भी दौड लगाकर भाग रहे युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में अठारह क्वाटर देशी शराब बरामद की। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर व्यक्ति को न्यायालय में पेश किया है। वहीं पूछताछ में व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम राधेश्याम पुत्र रामकिशन, निवासी न्यू बिजलीघर बताया है।
Read More »श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रभातफेरी और हवन
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए व्यापक तैयारियों को पूर्ण रूप् दे दिया गया है। यह जानकारी देते हुए कार्रक्रम अध्यक्ष ममतेश वाष्र्णेय ने बताया कि शनिवार को सुबह सात बजे प्रभातफेरी और आठ बजे हवन यज्ञ का अयोजन बारहसैनी धर्मशाला में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि प्रभातफेरी चैक रेलवे रोड बजरिया, से शुरू होकर नगर भ्रमण के बाद बारहसैनी धर्मशाला पहुंचेगी, जहां हवनयज्ञ का आयोजन होगा। इसके बाद श्री अक्रूर जी की आरती और महिला पुरस्कार सम्मान के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
Read More »किसान मजदूर संगठन ने धरने के बाद सौंपा ज्ञापन
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। इलाके में प्राशासनिक उपेक्षा के शिकार मजलूम अन्नदाताओं की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए किसानों के संगठन राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के किसान नेता निरंजन सिंह राजपूत ने सैकङों किसानों के साथ तहसील कैंपस में धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित दस सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार घाटमपुर विजय यादव को सौंपा। इस मौके पर सैकड़ों किसान निरंजन सिंह राजपूत के साथ मौजूद रहे। तहसीलदार विजय यादव व नायब तहसीलदार हरीश चंद सोनी को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने चीनीमिल को चालू कराये जाने की मांग की साथ ही साथ निजी नलकूपों को निशुल्क बिजली मुहैया कराने की मांग की। ज्ञापन में मांग की गयी की सपा शासनकाल में अपनी मांग कर रहे किसानों पर लगाए गए विभिन्न मुकदमों को वापस कराये जाने की मांग की। साथ ही साथ संगठन ने मांग की कि लाहुरीमऊ क्षेत्र के जिन किसानों के बच्चों को कौशल विकास मिशन की ट्रेनिंग दी गयी है, उन्हें जल्द से जल्द रोजगार मुहैया कराया जाए। संगठन के प्रदेश सचिव निरंजन राजपूत ने आरोप लगाया कि पावर प्लांट में काम कर रहे मजदूरों को निर्धारित समय से अधिक काम लिया जा रहा है। मांग की गयी की जिन मजदूरों से 8 घंटे से अधिक मजदूरी कराई जा रही है, उन्हें ओवरटाइम दिलाया जाए। इस दौरान प्रमुख रूप से बाबा ज्ञान सिंह, अशोक सिंह परमार, अरविन्द सिंह, अमोल सिंह चौहान, सतेंद्र सिंह परमार, ब्रजेश सिंह बाग़ी, दयाशंकर, रमेश समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Read More »मानक से ज्यादा ध्वस्ती करण पर विरोध प्रदर्शन
घाटमपुर व्यापार मंडल ने प्रदर्शन के बाद तहसीलदार को सौंपा 3 सूत्री ज्ञापन
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नगर में राजमार्ग के चौड़ीकरण एवं नेयवेली पावर प्लांट के लिए डाली जा रही अंडरग्राउंड पाइपलाइन की खुदाई से आम जन जीवन को आ रही परेशानियों के निराकरण के लिए उ0प्र0 युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज सिंह परमार के नेतृत्व में इलाके के सैकङों व्यापारियों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को सम्बोधित तीन सूत्री ज्ञापन तहसीलदार घाटमपुर विजय यादव को सौंपा। जिसमे व्यापारियों ने कहा कि नगर पालिका व पी0एन0सी द्वारा की गयी माप में वर्तमान में सड़क की माप 19 मीटर पायी गयी है। जो की निर्धारित 55 फिट से अधिक है, जिसके लिए सभी व्यापारी बंधू सहर्ष तैयार हैं। परंतु राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए यदि ध्वस्तीकरण किया जाता है। तो हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। हजारों लोगो के सामने दो जून की रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। जिसे वे शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त नहीं कर पाएंगे। इसलिए व्यापारियों ने मांग की कि ध्वस्तीकरण के बजाय बाईपास निकाला जाए जिससे लोगों के रोजगार पर असर न पड़े। तहसीलदार घाटमपुर विजय यादव द्वारा शीघ्र ही उचित निराकरण का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर एक सैकड़ा व्यापारी और कामगार मौजूद रहे। संगठन ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को भेज कर न्याय की पुकार लगाई है।
पैराडाइज किड्स के बच्चों ने कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में दिखाई प्रतिभा
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय कैंपस में स्थित पैराडाइज किड्स प्रीस्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व पर दही हांडी कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन विद्यालय प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्राप्त विवरण के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पैराडाइज किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विद्यालय में आयोजित समारोह में रंगारंग प्रस्तुति देकर आए मेहमानों अभिभावकों व विद्यालय स्टाफ का मन मोह लिया गया। बच्चों ने राधा-कृष्ण की छवि में खूब तालियां बटोरी। प्रधानाचार्य चांदनी खातून व विद्यालय स्टाफ की मौजूदगी में बच्चों ने दही हांडी फोड़ने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कृष्ण राधा गोपियों के रूप में नृत्य व संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति देने पर विद्यालय प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह प्रधानाचार्य चांदनी खातून व कालेज स्टाफ ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया है।
Read More »