वाहन शोरूमों पर बाइकें खरीदने को लगा मेला
भीड़ नियंत्रण को बुलानी पड़ी पुलिस
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उच्चतम न्यायालय द्वारा 1 अप्रैल से बीएस-3 दोपहिया वाहनों की बिक्री पर रोक लगाये जाने से जहां वाहन निर्माता कम्पनियों में खलबली हैं वहीं वाहन निर्माता कम्पनियों द्वारा दोपहिया वाहनों की बिक्री पर भारी छूट दिये जाने से बाइकों व स्कूटी खरीदने के लिये वाहन शोरूमों पर ग्राहकों की भारी भीड का मेला शोरूमों पर आज शाम तक देखने को मिला।
उच्चतम न्यायालय के आदेश जारी होने के बाद से सभी दोपहिया वाहन कम्पनियों द्वारा बाइकों व स्कूटी की बिक्री कीमतों में भारी कमी किये जाने से वाहन शोरूमों पर ग्राहकों की भीड उमड पडी और शहर के हीरों के शोरूम महाराजा आॅटो वल्र्ड, बजाज के मंगलम आॅटोज, महिन्द्रा के कालिन्दी आॅटो मोबाइल्स, होण्डा के इलाइट होण्डा शोरूम तथा टीवीएस के निर्मल टीवीएम शोरूम पर बाइकें खरीदने को ग्राहकों का मेला लग गया। वाहन कम्पनियों द्वारा गाडियों पर 4 हजार से लेकर 15 हजार रूपये तक भारी डिस्काउण्ट दिये जाने से गाडियों को खरीदने की होड लग गई।
काले कानून के विरोध में वकीलों की हड़ताल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारत सरकार द्वारा एडवोकेट एक्ट में संशोधन किये जाने के विरोध में आॅल इण्डिया बार काउंसिल के आव्हान पर आज देशव्यापी हडताल के तहत आज जनपद न्यायालय में भी अधिवक्ता हडताल पर रहे और विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष उमेश गुप्ता एड. व सचिव दिनेश कुमार गौतम ने कहा कि भारत सरकार एडवोकेट एक्ट में संशोधन कर काला कानून लाने का प्रारूप तैयार कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अधिवक्ताओं की देशव्यापी हडताल के तहत जनपद न्यायालय प्रांगण में अधिवक्ता जहां हडताल पर रहे वहीं उन्होंने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और विरोध किया।
जलसे में अमन चेन की दुआ मांगी
औरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। यहां मौहल्ला शईदगढ़ी पर मस्जिद फातमा की बुनियाद तामिर की गई। इस मौके पर रात्री को इशा के बाद एक जलसा मुन्निक्किर हुआ। जलसे में देवबन्द से आये मौलाना सैय्यद अब्दुल कलाम ने तकरीर की और अमन चैन की दुआएं मांगी गई। इसमें हापुड़ से आये मौलाना जहीर शिकारपुर से आये मौलाना आकील आदि ने तकरीर की। सभी का मौलाना अकरम ने इस्तकबाल किया। इस मौके पर सैकड़ों लोगो ने शिरकत की। बाद में तबररूक तक्सीम किया गया।
Read More »खुद को पुलिस बताकर डाली डकैती
औरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। यहां लौहरका निवासी लोकेन्द्र पुत्र अमर सिंह का मकान गांव के किनारे पर बना हैं । रात्री को एक बजे पिकप गाड़ी में कुछ बदमाशों ने स्वयं को पुलिस बताकर दरवाजा खुलवा लिया। डरा धमका कर बदमाशों ने दोनो भाई जितेन्द्र व लोकेन्द्र को चारपाई से बांध दिया। और घर में रखे सन्दुक में रूप्ये ले गये। तीन पशु को ले जाने लगे जिसमें एक पशु छूटकर भाग गया। बदमाश होस हवास खोने पर भाग गये। पीड़ित परिवार ने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस घण्टो बाद घटना स्थल पर पहुची। क्षेत्र में पुलिस की वर्दी व पुलिस के नाम पर आये दिन घटनाये सुन्ने को मिलती रहती है। कस्बे में इलाहाबाद बैंक के सामने महेन्द्र कटारिया ज्वैलरी की दुकान करता है। दिन में बाईक से पुलिस की वर्दी में एक दरोगा बनकर आया बदमाश अपने साथी के साथ लाखो रूप्ये के जेवरात थाने में अपनी पत्नि को दिखाने के लिए ले गया।
Read More »एडवोकेट एमेन्डमेन्ट एक्ट 2017 के प्रावधानों के विरोध में अधिवक्ता आन्दोलित
कानपुर, चन्दन जायसवाल। बार काउन्सिल ऑफ इन्डिया के देश व्यापी हड़ताल के आवाहन के सिलसिले में कानपुर में भी वकीलों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया। वकीलों ने कोर्ट परिसर में घूम-घूम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बिल को अधिवक्ताओं के हितों के खिलाफ बताते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। कोर्ट के बाहर वकीलों ने बिल की प्रतीकात्मक प्रतियां फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया।
Read More »मोटर साईकिल पर बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिला प्रशासन की सख्ती को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कमर कस ली है। गुरूवार को डीआईओएस और बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने कई परीक्षा केद्रों पर दस्तक दी।
मोटर साईकिल पर निकले जिविनि रविद्र सिंह ने जसराना क्षेत्र के कई विद्यालयों में दस्तक दी।
सांसद ने ली जेडाझाल परियोजना की सुध
अधिकारियों को जल्द कार्यपूर्ति के निर्देश
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सांसद अक्षय यादव ने गुरूवार को जेडाझाल परियोजना का निरीक्षण कर परियोजना की कार्यपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। सांसद के साथ एमएलसी दिलीप यादव आदि भी मौजूद रहे।
गुरूवार को सांसद अक्षय यादव जिले में थे। जिले में अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सांसद ने सपा जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव और एमएलसी दिलीप यादव के साथ जेडाझाल परियोजना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मिलिक में बनाए जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और नंदपुर में परियोजना के तहत बनाए गए झील का स्थलीय निरीक्षण किया।
शराब के ठेकों पर चलेगा पुलिस का डंडा
होटल और ढाबों में पुलिस करेगी छापेमारी
अवैध कारोबारों पर शिकंजा कसने का दिया अल्टीमेटम
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नगर में चल रहे होटलों एवं हाईवे किनारे ढाबों पर हो रहे अवैध कारोबारों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सख्ताई दिखाई है। एसएसपी ने नगर के सभी होटलों एवं हाईवे किनारे ढाबों पर छापामार कार्रवाई किए जाने के लिए भी टूंडला पुलिस को निर्देश दिए हैं।
नगर के होटलों एवं हाईवे किनारे ढाबों में चल रहे अवैध कारोबारों को लेकर पुलिस प्रशासन की लचीला रवैया देखकर उन्होंने नाराजगी जताई है। उन्होंने थाना टूंडला पहुंचकर थाना प्रभारी अरूण कुमार सिंह एवं उनकी टीम को सख्त लहजे में चेतावनी दी है, कि होटलों एवं ढाबों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही साथ इन होटलों एवं ढाबों पर होने वाली अश्लीलता की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।
मीट विक्रेताओं ने लाइसेंस के लिए डीएम से लगाई गुहार
गुरूवार को दोबारा डीएम से मिले मीट कारोबारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मीट विक्रेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को फिर से जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिला और पशु बध हेतु लाइसेंस जारी कराने की मांग की। डीएम ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
आजाद कुरैशी, असुरूददीन कुरैशी, शानू कुरैशी, फरमान कुरैशी, आजाद पहलवान और उमर सहित नूर आलम आदि गुरूवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिले। लगभग एक सैंकडा की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे मीट विक्रेताओं ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
गणगौर शोभायात्रा से बिखरी भक्ति की छटा
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कांस्यकार समाज द्वारा हर वर्ष निकाले जाने वाली दो दिवसीय शोभायात्रा के पहले दिन श्री गणगौर जी महाराज की 223 वीं शोभायात्रा शहर में धूमधाम से निकाली गई, । शोभायात्रा में काली, भूत प्रेतों की टोली, शिव-पर्वती की झांकी के अलावा भगवान गणगौर जी की भव्य झांकी दर्शकों में आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थीं।
शोभायात्रा की शुरूआत कोठी बन्दरवन से वयोवृद्ध समाजसेवी होतीलाल भगत ने की। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि बासुदेव माहौर, महेशचन्द्र आर्य, रवि चैहान, सुनीत आर्य, अभिषेक रंजन आर्य आदि शामिल थे। मेला आयोजकों ने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।