(वर्तमान में दिल्ली के मुख्यम्नत्री द्वारा घर-घर राशन वितरण की बात को लेकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) फिर से चर्चा में है. जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने और किसानों को उचित पारिश्रमिक सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली एक आवश्यक तरीका है.)
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) सस्ती कीमतों पर खाद्यान्न के वितरण और प्रबंधन की एक प्रणाली के रूप में विकसित हुई। हम देखते ही कि पिछले कुछ वर्षों में, पीडीएस देश में खाद्य अर्थव्यवस्था के प्रबंधन के लिए सरकार की नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। यह समाज के जरूरतमंद वर्गों को बहुत सस्ते दामों पर बुनियादी खाद्य और गैर-खाद्य वस्तुओं को वितरित करने की दिशा में काम करता है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा वितरित की जाने वाली कुछ प्रमुख वस्तुएं गेहूं, चावल, दालें आदि हैं।
कार सवार ने पैदल चल रहे राहगीरों को मारी ठोकर राहगीरो ने जमकर पीटा
इटावा। शहर के मेन बाजार बजाजा लाइन में उस समय भगदड़ मच गई जब एक कार सवार ने बाजार में पैदल चल रहे राहगीरों को ठोकर मारकर आगे चलता चला गया उसके बाद बाजार के दुकानदारों व राहगीरो ने कार सवार व उसके साथियों को जमकर पीट दिया युवकों को पीटने के बाद राहगीरों की भीड़ ने कार सवारों की कार को भी नहीं बख्शा उनकी कार के शीशों सहित कार को बुरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया। कार सवार युवक भरे बाजार में कार से कई लोगों को कुचलता हुआ निकल रहा था।
Read More »जनसंख्या वृद्धि संसाधनों को निगल जायेगी
जनसंख्या बढ़ती गई, यूँ ही बेतरतीब, तो मानव को अन्न-जल, होगा नहीं नसीब, जनसंख्या की वृद्धि के, निकले ये परिणाम, जीवन के हर मोड़ पर, कलह और कुहराम।
जनसंख्या ज्वलंत समस्या बन कर आज हमसे समाधान मांग रही है। धरती की भी धारण करने की अपनी सीमा होती है। इस सीमा को पार करने के नतीजे जल, जंगल और जमीन की बौखलाहट के रूप में हम भुगत रहे हैं। हमारी लगातार बढ़ती आबादी के साथ उसकी जरूरतों की आपूर्ति के लिये प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव बढ़ रहा है और नतीजे में हम बार-बार प्रकृति के प्रकोप का सामना करने को अभिशप्त हो गए हैं। मानव आबादी का बढ़ना दुनिया के कई हिस्सों में चिंता का कारण बन गया है, मुख्यतः गरीब देशों में। भारत बढ़ती जनसंख्या की समस्या से जूझ रहा है।
आम जनता को इम्युनिटी टैबलेट घर-घर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा
हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक मुहिम चलाई जा रही है इम्यूनिटी पावर टेबलेट उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा आम जनता को इम्युनिटी टैबलेट घर-घर जाकर वितरित की जा रही है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिन रात एक कर के हर एक व्यक्ति तक इम्युनिटी टेबलेट पहुचाने के लिए कार्य कर रहे है देर शाम तक भी कार्यकर्ता इस मुहिम में लगे हुए है ऐसी ही दो कार्यकत्रियों से बात हुई। आशा रानी और मंजू जो कि जमालपुर कलां आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत है तो पता चला कि केआइवरमेक्टिन 12 मिलीग्राम ( इवरसिब 12 ) 15 साल से ऊपर के लोगो लिए 2 टैबलेट सुबह और शाम तीन दिन के लिए छह टैबलेट । और 11 साल से 15 साल के लिए एक टैबलेट सुबह या शाम तीन दिन के लिए तीन टैबलेट। कार्यकत्रियों के लिए कई जगहों पर कुछ ऐसे लोगों का सामना करना पड़ता है जो कि जागरूक नही है कुछ लोगो ने वृम फैला रखा है कि टैबलेट खाने से मृत्यु हो जाती है या हो सकती है ये कार्यकत्री उन लोगों को समझा बुझा कर दबाएँ दे रही है कुछ लोग साफ मना ही कर देते है शायद कही जागरूकता की कमी है।
Read More »मण्डलायुक्त द्वारा अपर श्रमायुक्त, कानपुर मण्डल के साथ समीक्षा की गई
कानपुर नगर। कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहडी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, पंजीकृत श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्सा/ई-रिक्सा चालक, कुली, पल्लेदार, नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमाकर खाने वालों को प्रति परिवार रू0 1000.00 की धनराशि फिलहाल एक माह के लिये दिये जाने के सरकार के निर्णय के क्रम में प्रगति की आज मण्डलायुक्त द्वारा अपर श्रमायुक्त, कानपुर मण्डल के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी।
Read More »‘मौका-ए-वारदात’ को होस्ट करेंगी मोना सिंह, जल्द ही एण्डटीवी पर होगा प्रसारित
मार्च 2021 में, एण्डटीवी ने एक रोचक वीकडे क्राइम सीरीज लाॅन्च की थी, ‘मौका-ए-वारदात’। इस सीरीज में असंभव से नजर आने वाले अपराधों की कहानियां दिखायी जाती हैं। ये कहानियां आपकी कल्पनाओं से भी परे होती हैं और ये आपको स्तब्ध कर देती हैं। अब इस शो में जानी-मानी प्रेजेंटर और एक्टर मोना सिंह बतौर होस्ट जुड़ रही हैं। ‘मौका-ए-वारदात’ में दमदार एपिसोड्स और उलझी हुयी मर्डर मिस्ट्रीज का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। अविश्वसनीय अपराधों की झकझोर देने वाली कहानियां आगे भी आती रहेंगी। टेलीविजन परदे पर पांच साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी करने को लेकर मोना काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि उन्हें इसी तरह के प्रोजेक्ट का इंतजार था। मोना सिंह कहती हैं, ‘‘क्राइम जोनर ने हमेशा ही मुझे आकर्षित किया है और मैं ‘मौका-ए-वारदात‘ जैसी ही कुछ थ्रिलिंग चीज का इंतजार कर रही थी। यह शो कुछ बेहद ही खौफनाक अपराधों की झलक पेश करता है जोकि कल्पना से भी परे हैं। क्राइम हमारे जीवन का एक ऐसा हिस्सा है जिस पर हमारा वश नहीं। जब यह घटता है तो हमें भयभीत करता है और हिला कर रख देता है। यह हमें जानने के लिये मजबूर करता है कि आखिर क्या हुआ, क्यों और कैसे हुआ। हालांकि, ‘मौका-ए-वारदात‘ इससे आगे बढ़कर उस घटना की तह तक जाता है! और यह लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है कि ‘ये हुआ तो हुआ कैसे?
Read More »शराब तस्कर व सटोरिया दबोचे
हाथरस। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी व सट्टे की खाईबाडी में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा शराब की अवैध तस्करी करने के आरोप में लव कुश पुत्र तेज सिंह निवासी मेंडू को गिरफ्तार किया गया है और इसके कब्जे से 30 क्वार्टर शराब के बरामद किए गए हैं।
Read More »45 क्वार्टर सहित गिरफ्तार
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के ष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे अपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 45 क्वार्टर देशी शराब के साथ देवेन्द्र पुत्र सौदान सिंह निवासी नगला दया को गिरफ्तार किया गया है।
Read More »बिना मास्क के 76 लोगों व 21 वाहनों का चालान
हाथरस। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु शासन द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन के क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Read More »वट अमावस्या पर उमड़ी आस्था,वट वृक्षों का रोपण
हाथरस। आज वट अमावस्या का पर्व एवं शनि जयंती भारी धूमधाम के साथ मनाई गई और मंदिरों पर आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ती रही। महिलाओं द्वारा वट वृक्ष की विधिवत पूजा अर्चना की गई और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की कामना की।
आज वट अमावस्या के पर्व पर शहर के विभिन्न मंदिरों पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। और सभी मंदिरों पर महिलाएं वट वृक्ष की पूजा अर्चना करते देखी गई। मान्यता है कि आज वट अमावस्या पर वट वृक्ष की जहां पूजा की जाती है वही स्त्रियां व्रत रखकर माता सावित्री की आराधना करती हैं और यह पर्व व व्रत बहुत ही फलदायक है तथा महिलाएं अपने पति व बच्चों तथा परिवार की सफलता, सकुशलता की प्रार्थना करती हैं।