Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मेयर ने कई वार्डो में  सीसी सड़क निर्माण कार्यो की रखी आधारशिला

फिरोजाबाद,जन सामना। महापौर ने कई वार्डो में लगभग 76 लाख रूपए के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। यह निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि से कराया जाएगा। महापौर नूतन राठौर ने छारबाग तिराहे पर 17 लाख 66 हजार रूपए से होने वाले इंटरलाॅकिग एवं नाली मरम्मत के कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन एवं नारियल फोड़कर किया। इसके बाद वार्ड न. 19 के कन्हैया नगर नई आबादी में 23 लाख 74 हजार के इंटरलाॅकिग सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ हवन-पूजन कर किया। वहीं वार्ड नं. 22 मौहल्ला मोती नगर में 16 लाख 71 हजार रूपए की धनराशि से सीसी सड़क निर्माण एवं वार्ड नं. 21 मौहल्ला शांति नगर में 18 लाख 76 हजार के आरसीसी नाली व कलई स्ट्रिप के साथ इंटर लाॅकिग सड़क निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर किया। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए है।

Read More »

जो बाइडेन की चुनौतियां…….

जो बाइडेन अब अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बन चुके हैं। इसी के साथ अब अमेरिका में बाइडेन युग की शुरुआत हो गई है। अमेरिका के लोगों को बाइडेन से बहुत सी उम्मीदें हैं। जिनको पूरा करने की चुनौतियों का सामना अब अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति को करना है। पहली चुनौती को स्वीकार करते हुए जो बाइडेन को कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब बहुत बड़े और कड़े कदम उठाने होंगे क्योंकि अमेरिका अभी तक कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने में बहुत असफल रहा है। बाइडेन के सामने दूसरी सबसे बड़ी चुनौती अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की और उसे पटरी पर लाने की है। अर्थव्यवस्था कमजोर हो जाने के कारण अमेरिका का मध्यमवर्गीय समाज प्रभावित हुआ है और इस कारण समाज में बंटवारे और आय की असमानता को दूर करना बाइडेन के लिए तीसरी बड़ी चुनौती बन गया है। अमेरिका की चौथी बड़ी समस्या रंगभेद का मुद्दा है जिसने अमेरिकी समाज को दो वर्गों में बांट दिया है। जिससे वहां सामाजिक सौहार्द बिगड़ चुका है। इस समस्या को दूर करना और अमेरिका में सामाजिक सौहार्द स्थापित करना जो बाइडेन के लिए चौथी बड़ी चुनौती होगा। अभी हाल ही में अमेरिकी संसद में हुई हिंसा के कारण दुनिया के अन्य देशों में अमेरिका की छवि बहुत धूमिल हुई है और अमेरिका की छवि सुधारने की पांचवी चुनौती जो बाइडेन के लिए सबसे कठिन होगी। अब जो बाइडेन को पुनः पूरी दुनिया के सामने अमेरिकी लोकतंत्र का सही स्वरूप पेश करना होगा तभी पिछले दिनों हुई अमेरिका की बदनामी को कुछ हद तक मिटाया जा सकता है। कोरोनाकाल में अमेरिका में बड़े पैमाने पर लोग बेरोजगार हुए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2020 में करीब 66 लाख लोगों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया था‌। बेरोजगार हुए और नौकरी गंवा चुके लोगों को रोजगार देना बाइडेन के लिए एक बड़ी चुनौती होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कोरोना संकटकाल में अमेरिका की जनता की नाराजगी देखने को मिली है। इसका फायदा डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन को मिला और अब अमेरिकी नागरिकों के विश्वास पर खरा उतरना भी जो बाइडेन के लिए एक बड़ी चुनौती है।

Read More »

विश्वविद्यालय शिक्षण कार्यो के साथ-साथ सामाजिक सारोकार के कार्यो से जुडे-राज्यपाल

कानपुर नगर,जन सामना। राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल ने आज हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर के राधा कृष्णन सभागार में द्वितीय दीक्षांत समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षण कार्यो के साथ-साथ सामाजिक सारोकार के कार्यो से जुडे। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के शिक्षण कार्य को बढावा दिये जाने, कुपोषण को समाप्त करने तथा अन्य सामाजिक कार्यो हेतु विश्वविद्यालय प्रोजेक्ट तैयार कर उसी के अनुरुप कार्यवाही करे। उन्होंने उपाधि धारक छात्र-छात्रओं को उपाधियाॅ वितरित कर बधाई देते हुए कहा कि वह अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति हेतु निरन्तर प्रयत्नशील रहे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक दिन ऐसा होना चाहिए कि स्कूली बच्चे विश्वविद्यालय का भ्रमण करे ताकि वह पठन-पाठन हेतु और अधिक प्रेरित हो सके।  राज्यपाल द्वारा कोविड-19 महामारी के बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा समय से अध्ययन/अध्यापन कार्य परीक्षा तथा उसके परिणाम तथा दीक्षान्त समारोह आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रशंसा की।  राज्यपाल ने यह भी कहा कि केवल पढ़ा लिखा होना ही काफी नहीं बल्कि समाज के विभिन्न वर्गो के साथ विश्वविद्यालय का जुड़ाव होना महत्वपूर्ण है तथा यह अपेक्षा की कि विश्वविद्यालय अपने स्तर से आंगनवाडी तथा जरूरतमंद बच्चों की मदद हेतु योगदान करें।

Read More »

बेटे.बेटियों को पढ़ाने का लें संकल्प अभिभावकःआनन्दीबेन पटेल

कानपुर नगर,जन सामना। कृषक महिला सशक्तीकरण के अन्तर्गत खाद्य एवं पोषण सुरक्षा व ग्राम्य समृद्वि दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारम्भ चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि प्रदेश की  राज्यपाल, उ0प्र0, आनन्दीबेन पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गोष्ठी में बड़ी संख्या में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं महिला किसानों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि भारत में कृषि क्षेत्र का सबसे बड़ा क्षेत्र है और इस क्षेत्र में महिलाओं एवं पुरुषों के सहयोग से अधिक कार्य हो रहा है। कृषि के साथ-साथ पशु पालन कार्य भी किया जाता है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से कहा कि वह अपनी बेटे-बेटियों को पढ़ाने का संकल्प लें, उन्होंने बेटियों को आवश्यक रुप से शिक्षित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुये कहा कि बेटियां शिक्षित होगी, तो आवश्यकता पड़ने पर वह स्वयं किसी रोजगार व कार्य करके आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यापन कर सकती है, उन्हें किसी दूसरे के ऊपर निर्भर नहीं रहना पडेगा। उन्होंने कहा कि बेटियों/किशोरियों को कुपोषण से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि महिलायें को शारीरिक रुप से सशक्त होना चाहिये। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी में कोई भेद-भाव नही करें और समान रुप से उनके शिक्षा व पालन पोषण का संकल्प लें। महिलायें अपनी शक्ति को पहचानें और उसका सही दिशा में सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में स्वयं सहायता समूह प्रभावी ढंग से कार्य कर रही हैं।

Read More »

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान को सफल बनाएं-डीएम

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा

कानपुर देहात,जन सामना। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने 30 जनवरी से 13 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाले स्पर्श, कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाड़ा को प्रभारी तरीके से सफल बनाने के निर्देश सीएमओ, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, सभी एमओआईसी को दिये है। तैयार माइक्रोप्लान के अनुरूप कार्य करते हुए 30 जनवरी को राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम।जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ. हम सभी जनपद कानपुर देहात के लोग और जिला प्रशासन यह घोषणा करता है कि आज महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर हम अपने जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगे। कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। घोषणा करते है कि हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नही करेंगे न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के साथ भेद भाव करने देंगे। व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुडे कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए पूर्ण रूप से प्रयास कर उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना भरपूर योगदान देंगे की शपथ दिलायी जाये। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाड़ा की भारी सफलता से प्रेरित होकर इस वर्ष 2021 में समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के इरादे से समुदाय के दरवाजे तक पहुंचने की परिकल्पना की गई है। इस अभियान का जोर कुष्ठ रोग के खिलाफ कलंक और भेदभाव को कम करने और प्रारम्भिक केस रिपोर्टिंग को बढ़ाने के लिए सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है।

Read More »

घायल की मौत से भड़के ग्रामीण,शव रख कर हंगामा

हसायन/ हाथरस,जन सामना। थाना क्षेत्र के गांव बनवारीपुर में गत 27 जनवरी को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान आगरा में मौत हो जाने पर आज आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों द्वारा थाने का घेराव किया गया और जमकर हाय तौबा करते हुए घंटों तक भारी हंगामा किया गया और ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर जाम भी लगाया गया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व गिरफ्तारी की मांग की गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंच गए थे।  क्षेत्र के गांव बनवारीपुर निवासी दो पक्षों में गत 27 जनवरी को आपसी विवाद के चलते झगड़ा हो गया था जिसमें जमकर मारपीट व ईंट से प्रहार कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था और घटना की रिपोर्ट थाने में राज प्रताप सिंह पुत्र चंद्र प्रताप सिंह उर्फ लोचू द्वारा दर्ज कराई गई थी। जिसमें नामजद 4 लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा गया था कि 26 जनवरी की शाम आरोपी गजेंद्र उर्फ झंडू जो कि नशेड़ी है ने उसके पिता चंद्र प्रताप सिंह से गाली गलौज की थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि 27 जनवरी को उक्त नामजद अपने अन्य साथियों सहित आए और उसके पिता से घर में घुसकर सीमेंट की ईंट व डंडों से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके चचेरे भाई कुमुद कुमार सिंह जब उन्हें इलाज के लिए ले जा रहा था तो उन्होंने उसे व उसके चचेरे भाई को भी बुरी तरह मारा पीटा और गाली गलौज की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे

Read More »

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, रेफर 

हाथरस,जन सामना। चंदपा क्षेत्र के गांव चिंतागढ़ी के पास आज एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। बताया जाता है थाना चंदपा क्षेत्र के गांव काकोडी निवासी करीब 52 वर्षीय लाल बहादुर व उनका छोटा भाई करीब 22 वर्षीय रोहित शर्मा तथा उनकी पत्नी करीब 50 वर्षीय श्रीमती माधुरी आज उक्त तीनो लोग एक बाइक पर सवार होकर हाथरस बैंक जा रहे थे कि तभी गांव चिंतागढ़ी मोड़ पर धान से लदे एक ट्रक नेे रौंद दिया। जिससे उक्त तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन घायलों को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया जहां से लाल बहादुर को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।

Read More »

ट्रक ने रौंदी मैक्स ,बालिका की मौत

हाथरस,जन सामना।  चंदपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ बाईपास पर बीती रात्रि को एक ट्रक द्वारा एक मैक्स लोडर गाड़ी को रौंद दिये जाने से गाड़ी में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज करा दी गई है। चदंपा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गांव नगला मल्ला थाना क्वारसी अलीगढ़ निवासी हरप्रसाद पुत्र बीरबल सिंह ने रिपोर्ट में कहा है कि उसके दामाद नीरज पुत्र सुरेश चंद कश्यप निवासी मोती कटरा थाना एमएम गेट आगरा अपनी मैक्स लोटर गाड़ी संख्या यूपी 80 ईटी 1631 में अपनी सरेज  मंजू पत्नी लोकेश, कुमारी रचना व विनीत पुत्र व पुत्री हरप्रसाद, कु. रूद्रा पुत्री सोनू प्रसाद व अपनी 8 वर्षीय पुत्री प्रांशी को लेकर अपने घर जा रहे थे|

Read More »

राम मंदिर निर्माण के लिये मिल रहा भारी दान व समर्थन

हाथरस,जन सामना।  राम जन्मभूमि मन्दिर हेतु नगरों एवँ कस्बों में निधि समर्पण अभियान जोरशोर से चल रहा है।  रामदूतों की टोलियां जय  राम के उदघोष लगाते हुये परिवारों के घरों तक पहुँच रही हैं। समस्त परिवारों से भी  रामदूतों को समर्पण किया जा रहा है। वहीँ सिविल कोर्ट पर भी निधि समर्पण अभियान चलाया गया। जहां अधिवक्ताओं ने  राम मंदिर हेतु अपना समर्पण निधि संग्रह टोली को सौंपा। मोहनगंज निवासी सुरेन्द्र गुप्ता ने एटा निवासी अपनी स्व. सासु मां  भगवान देवी गुप्ता की स्मृति में 1 लाख रुपए का समर्पण प्रदान जिला प्रचारक धर्मेन्द्र को सौपा। वार्ड 5 के सभासद नारायण लाल एवँ उनकी पत्नी पूर्व जिला मंत्री भाजपा उषा देवी ने  रामजन्मभूमि मन्दिर के लिये 11 हजार का समर्पण जिला प्रचारक धर्मेन्द्र को किया।जिला शासकीय अधिवक्ता क्रिमिनल हरिओम शर्मा ने 31 हजार एवँ जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल प्रमोद शर्मा ने 41 हजार का समर्पण जिला प्रचारक धर्मेन्द्र को सौपा।नगर में सभी बस्तियों में बस्ती प्रमुखों एवँ निधि संकलन की टोलियो के साथ स्थानीय निवासी भी बस्तियों की टोलियों के साथ निकल रहे हैं और घर घर जाकर परिवारों से  राम मन्दिर हेतु समर्पण करने का आग्रह कर रहे हैं।

Read More »

घंटाघर में बनी दुकानों को कराया खाली

हाथरस,जन सामना। शहर की शान घंटाघर की ऐतिहासिक इमारत के नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य में व्यवधान बन रहीं 5 दुकानों को आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पालिका की टीम द्वारा पुलिस फोर्स के साथ खाली करा दिया गया है और दुकानों को खाली कराने के दौरान घंटाघर पर लोगों की भारी भीड़ लग गई तथा दुकानों का सामान भी निकलवा दिया गया है। शहर की शान ऐतिहासिक इमारत घंटाघर का नगर पालिका परिषद द्वारा सौन्दर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। जिसका पिछले कई महीनों से सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है। वहीं घंटाघर में बनी दुकानों की वजह से सौन्दर्यीकरण के कार्य निर्माण कार्य में अड़चन आ रही थी और नगर पालिका प्रशासन द्वारा उक्त दुकानदारों को नोटिस की कार्यवाही पूर्ण करने के बावजूद भी दुकानें खाली नहीं की जा रही थीं। जिसके चलते आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में उक्त दुकानों को खाली करवाया गया है। उक्त दुकानों के खाली कराए जाने के दौरान मौके पर क्षेत्र के लोगों व दुकानदारों की भारी भीड़ लग गई और घंटाघर में बनी दुकानों में दुकान करने वाले दुकानदार भी अपना सामान निकालते हुए नजर आए।

Read More »