Saturday, November 16, 2024
Breaking News

समाजसेवी हिकमत उल्ला खान ने बतायीें रोजेदारों की समस्यायें

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जुमा अलविदा नमाज की जानकारी लेने के लिये एडीएम अतुल कुमार, एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार, पार्षद पति कृष्णमुरारी अग्रवाल, नगर निगम से मुख्य अभियंता आरके मित्तल, अपर आयुक्त विकास कुरील, एई रमाशंकर राम ने जामा मस्जिद में पहुंचकर शहर मुफ्ती जनाब अब्दुल अलीम ईसा साहब से मिले।
इसी क्रम में शहर मुफ्ती जनाब अब्दुल अलीम ईसा ने किस किस मस्जिद में कितने बजे कहां कहां नमाज होनी है इस बारे में विस्तार से जानकारी दी तो समाजसेवी हिकमत उल्ला खान ने शहर की और रोजेदारों की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया।

Read More »

मालवीय नगर में तडके से बिकने लगती है शराब

⇒शराब के नशे में आये दिन होती है मारपीट की घटनायें
⇒पुलिस का मिला हुआ है संरक्षण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मालवीय नगर में सुबह होते ही छलकने लगते है। मदरा के जाम रहा चलते लोगो को शराबियों से सुबह से ही जुझना पडता है। जबकि प्रशासन द्वारा दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक शराब की दुकानों के खिलाने के आदेश किये है। लेकिन पुलिस की मनमानी के चलते सुबह से ही पैक बना शुरू हो जाता है।
बताते चले कि मालवीय नगर में शराब के ठेके पर आये दिन किसी ने किसी से झगडे के साथ मारपीट की घटनायें होनेा आम बात हो गयी है। दो पक्षो में विवाद होने पर मौके पर पुलिस पहुच जाती है। वही दोनो पक्षों से ले देकर मामले को वही शान्त करा दिया जाता है। जबकि झगडे मारपीट का मुख्य कारण क्षेत्रीय लोगो ने सुबह से लेकर देर रात्रि तक शराब की बिक्री बताया गया है। ठेके के अन्दर एक वृद्ध सेल मैन रहता है। जो तडके चार बजे से लेकर 12 बजे तक 80 रूपये का क्वाटर दोपहर बाद सरकारी रेट पर बिक्री करने की शिकायत क्षेत्रीय लोगो द्वारा की गयी। इतना ही नही सुबह होते ही शराब पीने वाले नाले किनारे लोगो से आये दिन झगडते देखे जा सकते है। विरोध करने पर सभा्रन्त लोगो को शराबियों का सामना करना होता है।

Read More »

15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

हाथरस जंक्शनः जन सामना संवाददाता। गांव रामपुर में आयोजित 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काट कर व बौल खेल कर किया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक राहुल पाण्डे, विनोद कुमार प्रधान व सत्यप्रकाश सिंह ने रामेश्वर उपाध्याय को फूल माला पहनाकर व पगड़ी पहनाकर, शॉल उढ़ाकर व राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया।
रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। रामपुर के युवा खिलाड़ियों ने बहुत ही मेहनत करके भव्य और सुंदर स्टेडियम बनाया है। जिसमें कई जिलों की 50 से अधिक टीमें भाग लेंगी। रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि सभी छात्र व छात्राओ को शिक्षा के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। खेल कोई सा भी हो अगर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से खेल खेलेंगे तो मंजिल अवश्य मिलती है।

Read More »

धरना दे रहे दो डाककर्मियों की हालत बिगड़ी

हाथरसः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय डाक सेवक संघ के बैनरतले सातवें वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद भी ग्रामीण डाक सेवकों को सातवें वेतन आयोग के हिसाब से वेतनमान नहीं मिलने से आक्रोशित डाक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और आज भी डाक कर्मियों की जहां हड़ताल जारी रही वहीं दो डाक कर्मचारियों की गर्मी के कारण हालत बिगड़ गई और दोनों कर्मियों का उपचार धरना स्थल पर ही चल रहा है। डाक कर्मियों ने काम काज पूर्ण तरीके से ठप्प कर रखा है।
धरना की अध्यक्षता चैधरी राजन सिंह ने की तथा गर्मी में डाक कर्मचारी रवेन्द्र कुमार व आलोक कुमार मदनावत की हालत बिगड़ जाने पर उन्हें धरना स्थल पर ही उपचार दिलाते हुये बोतलें चढ़वाई जा रहीं हैं।

Read More »

महंगाई के विरोध में केन्द्र सरकार का पुतला फूंका

हाथरसः जन सामना संवाददाता शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी आज कांग्रेस कार्यालय परसट्टा बाजार पर एकत्रित हुए, जहां रसोई गैस के मूल्य वृद्धि के खिलाफ तीखा आक्रोश प्रकट करते हुये केंद्र सरकार को कोसा गया। कार्यालय से शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में कांग्रेसी प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एवं महंगाई के विरोध में नारे लगाते हुए नयागंज में पहुंच कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।
शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल के मूल्यों में बेतहाशा बढ़ोतरी करने के बाद आम आदमी की जरूरत की चीजें महंगी हो गई हैं। नोटबंदी और जीएसटी के बाद पहले से ही व्यापार को खत्म करने का काम भाजपा सरकार ने किया है और आज पेट्रोल-डीजल के बेटों को बड़ा कर हर चीज की मूल्य वृद्धि होने से आम आदमी त्रस्त है। इतना ही नहीं रसोई गैस पर भी भाजपा सरकार ने डाका डाल कर रसोई गैस के मूल्य में भी बढ़ोतरी कर दी है। आज पूरा देश भाजपा से पूछ रहा है क्या इसे ही अच्छे दिन कहते हैं, तमाम वायदे देश के प्रधानमंत्री ने देश की जनता से किए लेकिन एक भी वायदा यदि पूरा किया है तो पूरे देश की जनता को बताएं। आम आदमी केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त हो चुका है।

Read More »

सीआईएसएफ जवान ट्रेन से गिराःमौत

हाथरसः जन सामना संवाददाता। दिल्ली-हावडा रेल लाइन पर आज सुबह पुरा रेलवे स्टेशन के पास सीआईएसएफ के एक जवान की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड लग गई और आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी पहुंच गये थे।
बताया जाता है जनपद अलीगढ के कासिमपुर पावर हाउस पर तैनात सीआईएसएफ के जवान करीब 50 वर्षीय अम्बरेश कुमार राहुल पुत्र रघुवंशी महावीर राम निवासी अमहर उत्तर पट्टी बलिया अपने परिवार सहित कासिमपुर पावर हाउस पर ही रह रहा था लेकिन कुछ दिन पूर्व उसका तबादला इलाहाबाद हो गया था जहां पर जवान अम्बरेश कुमार राहुल अपनी ज्याॅनिग करने गया था और वहां से लौटते समय आज सुबह वह पुरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

Read More »

शराब की अवैध बिक्री जोरों पर

हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर से सटे थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला चैबे में अवैध तरीके से शराब की बिक्री होने से बीती रात्रि को ग्रामीणों ने जहां भारी हंगामा किया वहीं ग्रामीणों ने आज पुलिस कप्तान से शिकायत कर शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने व कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र सौंपकर ग्रामीणों का आरोप है कि गांव नगला चैबे में पुलिस की मिलीभगत से गांव के ही कुछ लोग शराब की अवैध तरीके से बिक्री कर रहे हैं तथा कई बार थाना हाथरस गेट पुलिस ने शिकायत की गई और कुछ दिन तो बिक्री बंद करा दी लेकिन अवैध बिक्री का कारोबार फिर से जारी है। ग्रामीणों का कहना है शराब पीकर असामाजिक तत्व गांव में बहिन बेटियों के साथ गाली गलौज व अश्लील हरकतें करते हैं जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।

Read More »

योग जनजागरण प्रभातफेरी 10 को

हाथरसः जन सामना संवाददाता। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित नया मिल प्रांगण में लक्ष्मीनारायण मंदिर पर पतंजलि योग समिति जिला इकाई की बैठक हुई। बैठक में जिला प्रभारी रिषी कुमार एवं जिला प्रवक्ता राजेश वाष्र्णेय के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों को 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने का संकल्प लिया। युवा जिला प्रभारी विक्रम सिंह एवं विधि प्रकोष्ठ त्रिलोक चंद्र शर्मा ने संगठन को मजबूत करने एवं अधिक से अधिक योग कक्षाएं लगाकर समाज को स्वस्थ्य जीवन देने का संकल्प लिया। संगठन मंत्री राजकुमार गुप्ता ने बताया कि 10 जून को पतंजलि के बैनर तले प्रभातफेरी निकालकर शहर में योग जनजागरण किया जाएगा।

Read More »

कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। शिक्षक नगर में भव्य कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आचार्य ने प्रातः हवन यज्ञ किया करीब नौ बजे 101 कलशों को सिर पर रखकर महिलाएं और युवतियों ने प्रभात फेरी निकाली। दोपहर को आचार्य द्वारा गोकर्ण और धंधकारी का रोचक वर्णन किया गया। सुबह निकाली गई कलशयात्रा के दौरान भक्तों द्वारा गाए जा रहे कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया। कलश शोभायात्रा के बाद आचार्य ने कथा में सुनाया कि गोकर्ण एक साधारण व्यक्तित्व और ईश्वरभक्त था। उसका भाई धुंधकारी एक आतंकी स्वभाव का, जब धंधकारी की मौत हो गई तो उसे मोक्ष नहीं मिला।

Read More »

एक बेटी की व्यथा

उड़ती फिरती चिड़िया थी ।
मैं अपने पापा की गुड़िया थी ।।
माँ की आँखो का तारा थी ।
मुझमे माँ की झलक प्यारी थी ।।
जो भी मन चाहा करती थी ।
मैं पंख लगा कर उड़ती थी ।।
अपने भाई की बड़ी प्यारी थी ।
मैं उसकी बड़ी दुलारी थी ।।
अब मेरा विवाह हो गया है ।
पिंजरे के पंछी सा जीवन हो गया है।।
अब सबकी नजर बचाती हूँ ।
मैं बन्द कमरों मे गुनगुनाती हूँ ।।
मन करता फिर बच्ची बन जाओ ।
अपने पापा की गोदी चढ़ जाओ ।।

Read More »