शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के बाद शिवली कस्बे में अतिक्रमण कारियों पर प्रशासन ने चलाया डंडा। अतिक्रमण कारियों में दहशत का माहौल। तहसील प्रशासन ने पुलिस बल और आला अधिकारी के साथ अतिक्रमण कारियों पर सख्त कार्यवाही गई। शिवली नगर पंचायत में अतिक्रमण कारियों ने सड़क तक अपना कब्जा कर रखा था। जिसको प्रशासन ने खाली कराया और जिसको तहसील प्रशासन ने मिलकर अतिक्रमण पर जमकर निशाना साधा और अतिक्रमण कारियों को खदेड़ा। वही अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा गिराया गया। अतिक्रमण गिरते देख अन्य अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया। सभी अपनी झोपड़पट्टी फुटपाथ की दुकानें समेटने में जुट गए। वही पुलिस प्रशासन ने जम कर लाठियां बरसाई और अतिक्रमण कारियों को खदेडा। सूचना कस्बे में जैसे पहुंची की प्रशासन ने अतिक्रमण कारियों पर सख्त कार्यवाही हो रही वही शिवली कस्बे के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच तमाशबीन बन मजे लेने पहुंचे और जिन गरीब झोपड़ियों के आशियाने गिर रहे थे।
Read More »दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बहुउद्देशीय संगोष्ठी सम्पन्न
कैथल/हरियाणा, जन सामना ब्यूरो। टांटिया विश्वविद्यालय, श्री गंगा नगर राजस्थान एवं किन्नर अधिकार ट्रस्ट (रजि.), कैथल, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में गुहला-चीका, जनपद-कैथल, हरियाणा में “किन्नर समाज विविध परिपेक्षीय विमर्श” विषयक दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बहुउद्देशीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में देश-विदेश के शोधार्थियों ने भाग लिया और अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर महारानी इन्द्र जीत कौर, डॉ. राजेन्द्र गोदारा(परीक्षा नियंत्रक टाटिया विश्वविद्यालय), हाजी पप्पी महंत (सऊदी अरब), डॉ. गुरिंदर कौर (मलेशिया), ललिता बी. जोगड (डबल विश्व रिकॉर्ड धारिका), समाज सेविका पवित्रा लेख विशेष रुप से आमंत्रित मेहमान रहेे।
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। क्रिकेट में अच्छे अच्छों को झटके देने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी ही पत्नी के झटकों से परेशान हैं।शमी की पत्नी हसीन जहां ने हाई कोर्ट प्रयागराज में याचिका दाखिल कर अमरोहा के दिदौनी थाने के पुलिस और ससुराल के लोगों पर गंभीर आरोप लगाएं है। हाई कोर्ट ने याचिका पर राज्य सरकार के अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता संजय सिंह से 18 जुलाई तक जवाब मांगा है।
हसीन जहां ने बताया है, कि उनके पति मोहम्मद शमी और ससुराल के लोगों के कहने पर 28 अप्रैल की रात उसे अमरोहा उसके घर से रात के 12:00 बजे आराम करते समय उसे और उसकी बेटी को एसएचओ दिदौनी अमरोहा देवेंद्र कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ आते हैं और गाली-गलौज करते हैं अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और जबरन घसीट कर उसे उसकी छोटी सी मासूम बच्ची के साथ थाने ले जाते हैं और रात भर वहां पर बैठाए रखते हैं। याची के वकील से भी मिलने नहीं दिया जाता याचिका में कहा गया है कि पुलिस की कार्रवाई डी के बसु केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी को लेकर दिए गए निर्देशों का उल्लंघन है।
एसबीआई ने पूर्व विधायक को किया डिफाल्टर घोषित
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। शहर उत्तरी के वर्तमान बीजेपी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के पिता अशोक बाजपेई भी पूर्व में विधायक रह चुके हैं पूर्व विधायक अशोक बाजपेई को उधार लिए धन की वापसी ना कर पाने के कारण देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने डिफाल्टर घोषित कर दिया है। अशोक ने एसबीआई से क्रेडिट कार्ड और अपनी कंपनी के नाम करोड़ों रुपए उधार लिया और वापस नहीं किया इसी बात की नोटिस अशोक बाजपेई को जारी की गई है।आपको बता दें कि इसके पहले पंजाब नेशनल बैंक ने भी बाजपेई के निवास पर 2017 में प्रदर्शन किया था।अशोक बाजपेई ने पारे हॉट गैस लिमिटेड के नाम पर वर्ष 2006-07 में ₹65 करोड़ बैंक से कर्ज लिया था। कर्ज वापस नहीं होने पर बैंक बंधक संपत्ति नीलाम करने की तैयारी कर रहा है मालूम हो कि अशोक बाजपेई एक नामचीन राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं बाजपेई इंदिरा गांधी की बेहद करीबी रही पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेंद्र कुमारी बाजपेई के पुत्र है।
Read More »प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए: मुख्य सचिव
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूची बैंक खाता संख्या तथा आई.एफ.एफ.सी कोड सहित उपलब्ध कराने के मुख्य सचिव के निर्देश
मुख्य सचिव की मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ वीडियोकान्फ्रेेन्सिंग सम्पन्न
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डा0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के लाभार्थियों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए, इस कार्य से जुड़े कार्मिकों को पहचान-पत्र दिए जाएं तथा शिकायत प्राप्त होने की दशा में कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के द्वारा आवास के लिए भूमि की व्यवस्था कर ली गयी है उनको पहली किश्त का भुगतान तत्काल करा दिया जाए।
मुख्य सचिव आज मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूचना प्रत्येक दशा में बुधवार तक उपलब्ध कराई जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सूचना में लाभार्थियों के बैंक खाता संख्या तथा आई.एफ.एस.सी. कोड का सही अंकन हो जिससे उसके खाते में समय से धनराशि हस्तांतरित की जा सके।
‘‘जल शक्ति अभियान‘‘ का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाये सुनिश्चित: मुख्य सचिव
अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कृषि उत्पादन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास नोडल अधिकारी नामित: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
अभियान के अंतर्गत जल संचयन एवं जल संरक्षण सम्बंधी उपायों/क्रियाकलापों के सम्बंध में जन-जागरूकता एवं आम-जन की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 15 सितम्बर, 2019 तक प्रदेश के 36 जनपदों के 129 ब्लाॅकों में चलाये जाने वाले ‘‘जल शक्ति अभियान‘‘ का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कृषि उत्पादन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान का अनुश्रवण करने हेतु चयनित 36 जनपदों के लिए भारत सरकार द्वारा संयुक्त सचिव/निदेशक स्तर के अधिकारी, केन्द्रीय प्रभारी अधिकारियों में नामित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत जल संचयन एवं जल संरक्षण सम्बंधी उपायों/क्रियाकलापों के सम्बंध में जनजागरूकता एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत चल रहीं परियोजनाओं को पूर्ण कराने हेतु इस क्षेत्र में कार्य करने वाले विभागों की समेकित कार्य योजना बनाकर कार्यवाई प्राथमिकता से कराई जाये।
गोवर्धनपुर नहर पर पड़ी है संदेहास्पद बोरियां
प्रयागराज, रमेश तिवारी। गोवर्धनपुर घीनपुर मऊआइमा प्रयागराज उत्तर प्रदेश से बहने वाली नहर शारदा सहायक खण्ड 39 पर गोवर्धनपुर सिंचाई गूला से लगभग सौ मीटर आगे दक्षिण में मुख्य नहर पर दर्जनों बोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दिन से पड़ी है।
किन्तु शासन नहर विभाग व स्वास्थ्य विभाग को कोई खबर नहीं है जबकि इसी नहर पर चोरी चकारी की वारदात आम बात हो चुकी है कई बार लाशें भी बहती हुई देखी देती है।
बोरियों पर मक्खियां भिनभिना रही हैं कुछ बोरियां कुत्ते फाड़ चुके है जिसमें मांस जैसा पदार्थ नजर आ रहा है। आस पास दुर्गन्ध से बुरा हाल है अगल-बगल गाँव के लोग अब मरे पशु भी बेखौफ नहर में डाल जाते है।
किन्तु इस समय रहस्यमय बोरियां चर्चा बनी हुई है इन्ही के बगल एक अन्य बोरी पर साड़ी भी पड़ी हुई है अब देखना है शासन प्रशासन को कब पता चलता है वैसे रहस्यमय बोरियां बीमारी का कारण बनने को तैयार है।
कान्हा गौशाला निरीक्षण में एडीएम संतुष्ट
गौवंश को दी जाने वाली सुविधाओं से अधिशासी अधिकारी ने कराया परिचित
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में स्थानीय तहसील सभागार में पहुंचे अपर जिलाधिकारी फाइनेंस वीरेंद्र पांडे ने तहसील दिवस के बाद अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी के साथ कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित कान्हा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण कर सुविधाओं को परखा और गौशाला से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की तथा मौजूद गौवंश की देखरेख, चारे, पानी, छांव एवं हवा आदि की व्यवस्था की भी जानकारी ली। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पालिका लोडर को सुबह नगर में भ्रमण कराया जाएगा जिसमें नगर से चारा भूसा बचा हुआ खाना आदि लोग दान करेंगे। गौवंश के लिए पानी कनेक्शन, हैंड पंप एवं तार की बेरीकेटिंग को भी दिखाया। अपर जिलाधिकारी द्वारा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए सीसीटीवी कैमरों के लिए विद्युत व्यवस्था, हवा क्रास के लिए हाल की पूर्वी दीवार पर झरोखा तथा भूसा रखने का स्थान पक्का करवाने का निर्देश दिया गया है।
संपूर्ण समाधान दिवस में आई 116 शिकायतें 4 शिकायतें निस्तारित
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील सभागार में मांह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी फाइनेंस वीरेंद्र पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें विकास की 22 राजस्व की 47 पुलिस की31, विद्युत विभाग की 06,आपूर्ति विभाग की चार सहित कुल 116 शिकायती प्रार्थना पत्रप्राप्त हुए। जिसमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है। नेवेली पावर प्लांट के लिए पाइप लाइन डाल रही एल एण्ड टी कंपनी कर्मियों द्वारा नगरपालिका का जल निकासी नाला तोड़ दिए जाने की शिकायत अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी द्वारा उप जिला अधिकारी वरुण पांडे से की गई। जिस पर उन्होंने l&t के एग्जीक्यूटिव को फटकार लगाते हुए नाले को शीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अधिकारी का कहना है कि अगर शीघ्र नाले की मरम्मत नहीं कराई गई, तो नगर को भीषण जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा। इस मौके पर एसडीएम वरुण पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह तहसीलदार विजय यादव नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र ने भी शिकायतें सुनी।
Read More »पालिकाध्यक्ष के समर्थन में सभासदो ने बनाई रणनीति
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। गत वर्षो में बरसात की विभीषिका जलभराव के रूप में झेल चुके नगर को जलभराव मुक्त कराने के लिए एक बार फिर पालिकाध्यक्ष संजय सचान मैदान में कूद चुके हैं। जिसके लिए उन्होंने मंगलवार दोपहर नगरपालिका सभागार में स्थानीय सभासदों के साथ बैठक कर घाटमपुर कस्बे को जलभराव मुक्त कराने के लिए रणनीति बनाई। जिसमें विभिन्न वार्डो से आए सभासदों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। पालिका अध्यक्ष संजय सचान के बुलावे पर तहसील दिवस के बाद पालिका सभागार पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र पांडे को चेयरमैन गुड्डू चौधरी ने बरसात में नगर में होने वाली जलभराव समस्या से रूबरू कराया। जिसके चलते पारस काम्पलेक्स सहित कई मोहल्लों में पानी भर जाने से नागरिकों का लाखों रुपए का सामान बर्बाद हो गया था।
Read More »