Monday, November 18, 2024
Breaking News

उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा पुनः समिति के सदस्य नामित

लखनऊ। विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 87 के तहत आयोग द्वारा 20 सदस्यीय राज्य सलाहकार समिति की अधिसूचना जारी, उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा पुनः समिति के सदस्य नामित।
विद्युत अधिनियम के तहत ऊर्जा क्षेत्र की सबसे बडी संवैधानिक समिति का सदस्य नामित होने पर उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आयोग अध्यक्ष आर0पी0 सिंह व सदस्यों का व्यक्त किया आभार।
उ0 प्र0 विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 87 के तहत ऊर्जा की सबसे बडी संवैधानिक कमेटी राज्य सलाहकार समिति का नव गठन उ0 प्र0 विद्युत नियामक आयोग द्वारा कर दिया दिया गया है। विद्युत अधिनिय, 2003 के प्राविधानानुसार उद्योग, परिवहन, वाणिज्य, कृषि, श्रम, उपभोक्ता, गैर सरकारी सदस्यों एवं विद्युत क्षेत्र में शैक्षणिक तथा अनुसंधान निकायों का प्रतिनिधित्व करने वाले 20 सदस्यों को इस समिति में शामिल किया गया है।

Read More »

अपनी गलतियों, कमियों को स्वीकार करना, अपने सुरक्षित उज्जवल भविष्य का द्वार खोलने के बराबर

परिस्थितियों अनुसार थोड़ा झुकना, तालमेल बैठाना, भूल स्वीकार करना, गम खाना, जिंदगी को बहुत आसान, आनंदित करने का मूल मंत्र
वैश्विक रूप से मानव जीवन में हम देखें तो अधिकतम मनुष्य की प्रवृत्ति होती है कि वह सब कुछ अर्जित करना चाहता है। मैं और सब कुछ मेरा, यह स्वाभाविक रूप से मानव जीवन का एक संकल्प है। आज इस मानव जीवन के दौर में और वह प्राप्त भी कर रहा है। मानव का यह स्वभाव है कि आज वह आधुनिक जीवन, सारी विलासितापूर्ण सुख सुविधाओं आराम देह जिंदगी को अपनी पहली पसंद बताना चाहेगा। स्वाभाविक रूप से आज के युग में यह ठीक भी है।…. बात अगर हम भारतीय अपने हमारे, बड़े बुजुर्गों की करें तो आज के युग में उनकी एक एक बात, वाणी, बोल, अनमोल हीरे की तरह हम अपनी जिंदगी में महसूस भी करते हैं।

Read More »

माह जुलाई से सितम्बर तक मत्स्य सीजन रहेगा: डा0 रणजीत सिंह

कानपुर देहात। जनपद के समस्त मत्स्य पालकों को जिला मत्स्य अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने बताया है कि माह जुलाई 2021 से सितम्बर 2021 तक मत्स्य सीजन रहेगा। इस अवसर पर तालाबों, जलाशयों, झीलों एवं अन्य जल प्रणालियों में शुद्ध कतला, रोहू व नैन मत्स्य प्रजातियों की रोगरोधी एवं उन्नतशील मत्स्य बीज की आपूर्ति मत्स्य विकास निगम की हैचरियों से की जायेगी जिससे जनपद की मत्स्य उत्पादकता तीव्र गति से बढ़े।
जिला मत्स्य अधिकारी ने जनपद के समस्त मत्स्य पालकों से अनुरोध किया है कि अपने तालाबों में मत्स्य बीज संचय की धनराशि तत्काल कोविड-19 की आचार संहिता का पालन करते हुए कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, माती कानपुर देहात में जमा करायें ताकि मत्स्य बीज की आपूर्ति समयानुसार की जा सके।

Read More »

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला से रेप करता रहा मकान मालिक का बेटा, केस दर्ज

इटावा। मकान मालिक के बेटे ने महिला के साथ किया बलात्कारए शिकायत करने पर फ़ोटो वायरल करने की दी धमकी।
उत्तर प्रदेश के इटावा में किराए के मकान में रह रही एक महिला के साथ मकान मालिक के बेटे के द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आ रहा है। वही मकान मालिक के बेटे से परेशान होकर महिला ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में मकान मालिक के बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और जांच पड़ताल शुरू की।महिला ने मकान मालिक पर लगाया बलात्कार करने का आरोप फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह कई सालों से एक किराए के मकान में रह रही थी। महिला ने बताया कि 15 अक्टूबर 2019 को मकान मालिक के बेटे ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर हमें दे दिया था। जिसके बाद हम बेहोश हो गए थे और इसी दरमियान मकान मालिक के बेटे ने हमारे साथ बलात्कार किया। बलात्कार की घटना के बाद मकान मालिक के बेटे ने हमारी कुछ अश्लील फोटो भी खींची और बाद में लगातार हमें रुपए के लिए ब्लैकमेल करने लगा। मकान मालिक के बेटे से परेशान होकर हमने अपना मकान बदल दिया।

Read More »

आरोपी पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय द्वारा अपराधियों से साठ-गाँठ रखने तथा शराब व सट्टा माफिया को संरक्षण देने के एवज में प्रतिमाह अवैध वसूली करने के प्रथम दृष्टया आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्रारंभिक जाँच व निलंबन की कार्यवाही की है।
एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि सट्टा माफिया, शराब माफिया एवं गाँजा, चरस, हेरोइन सप्लाई करने वाले अपराधियों एवं माफियाओं से साठ गाँठ रखने और उन्हें संरक्षण देने के एवज में प्रति माह अवैध वसूली करने के कई आरोपों के प्रथम दृष्टया सत्य परिलक्षित होने के दृष्टिगत तत्कालीन एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह तथा एसओजी टीम के सदस्यों नदीम खान, राहुल यादव, रविन्द्र कुमार एवं भगत सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

Read More »

सड़क हादसे में किशोरी की मौत सात घायल

फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव धातरी के समीप रविवार को एक ईको कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई। वहीं चालक सहित सात लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। इटावा के गांव रजमऊ निवासी टीकाराम ने अपनी बेटी ममता की शादी जलेसर के गांव गढ़ी में की थी। शादी के बाद रविवार को टीकाराम की बेटी और उसके रिश्तेदार लड़की की विदा कराने ईको कार से गांव गढ़ी जा रहे थे।

Read More »

पुलिस की कार्यवाही को लेकर व्यापारियों में रोष

फिरोजाबाद। लाॅकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ एक तरफ अस्पष्ट नियम बनाये गये है और कुछ क्षेत्र में बाजार खुले है। प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने को लेकर उ.प्र. व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बीएस गुप्ता ने प्रशासन पर सवाल उठायें है।उन्होंने पत्रकारों से रूबर होते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ दोहरी रणनीति अपनाई जा रही। कई क्षेत्रों में बाजार खुले है उन पर न तो कोई कार्यवाही की जा रही। लेकिन शास्त्री मार्केट, सदर बाजार आदि क्षेत्रों के दुकानदारों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जिसको लेकर व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन पर एक तरफा कार्यवाही किये जाने का आरोप लगाया है।व्यापारियों ने कहा कि शनिवार को भी पुलिस के द्वारा एक गुटका का ठेला लगाने वाले व्यापारी का माल छीना गया एवं उयकी पिटाई की गई। साथ ही शास्त्री मार्केट के व्यापारियों के साथ पुलिस के जवानों के द्वारा अभर्दता की गई। जिसका व्यापार मण्डल एवं व्यापारियों के द्वारा विरोध किया गया है। साथ ही कोरोना की गाइड लाइनों का पूर्ण पालन करते हुये सभी बाजारों को समान रूप से खोले जाने की मांग की है।

Read More »

विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से कोरोना के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब द्वारा कोरोना जागरूकता विषय पर विद्यार्थियों के लिए गूगल मीट पर वर्चुअल रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गय कार्यक्रम का प्रारम्भ अश्वनी कुमार जैन ने देश के महान वैज्ञानिक डा. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने बताया कि इस रंगोली प्रदर्शन में नन्हें-नन्हें बच्चों के साथ विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज की पावनी जैन, अर्चित जैन, पाली डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद की उमा गुप्ता, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूण्डला की शिखा यादव, कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी गर्ल्स स्कूल वडोदरा की काव्या जैन, अमेजिंग वर्ल्ड सिरसागंज की आकृति जादौन, किड्स केव प्री पब्लिक स्कूल सिरसागंज की आयुषी जैन, दाऊदयाल महिला महाविद्यालय, फिरोजाबाद की वंशिका चतुर्वेदी, लिटिल इंटरनेशनल स्कूल, फिरोजाबाद की निमरा गौरी, श्री एम.डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज की आयुषी, शिवांगी चैहान, रागिनी शर्मा, पंकज कुमार, अंकुश बघेल, बीटू बघेल, एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिकोहाबाद के पीयूष कुशवाह, श्री कृष्ण गोपाल इंटर कॉलेज इशाहकपुर की पल्लवी यादव, संजना यादव ने प्रतिभाग किया।

Read More »

कोविड-19 के चलते घरों में रहकर ही मनाएं लोकमाता अहिल्याबाई की जन्म जयंती

फिरोजाबाद। आल इंडिया धनगर महासंघ की एक बैठक गूगल मीट पर आयोजित हुई। बैठक में 31 मई को होने वाली लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जन्म जयंती मनाने को लेकर चर्चा की गई। आल इंडिया धनगर समाज महासंघ के महासचिव रामबाबू धनगर ने बताया कि 31 मई को लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 296 वीं जन्म जयंती कोविड-19 के चलते घरों पर ही रहकर मनाने का निर्णय लिया है। सभी लोग अपने घरों पर रंगोली, दीपोत्सव आदि के साथ लोकमाता अहिल्याबाई की जन्म जयंती मनाये। महासंघ के अध्यक्ष फौरन सिंह धनगर ने कहा माॅ अहिल्याबाई के विषय में अपने परिवार के सदस्यों को जागरूक करें और उनके त्याग, बलिदान एवं कुशल नेतृत्व के बार में समझाए। बैठक में संरक्षक योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कोटला रोड दखल स्थित माॅ अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करें। बैठक में वीरेन्द्र सिंह एड, रामरूप सिंह एड., ब्रजेश धनगर एड., राधेश्याम, डा. पूरन सिंह धनगर, विपिन धनगर, आदि मौजूद रहे।

Read More »

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के पर आयोजित हुई संगोष्ठी

फिरोजाबाद। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उपजा प्रेस क्लब द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन सुहाग नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित हुई। संगोष्ठी में उपस्थित पत्रकारों ने प्रदेश सरकार से पत्रकारों को कोरोना वैरियर्स घोषित करने के साथ अन्य सुविधाओं प्रदान किये जाने की मांग की है। संगोष्ठी प्रांतीय अध्यक्ष द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने कोेरोना काल में पत्रकारों की भूमिका विषय पर चर्चा करते हुये कहा कि कोरोना जैसी आपदा में हर व्यक्ति की जान जोखिम में है चाहे वह प्रशासनिक अधिकारी हो या फिर कर्मचारी। सरकारी स्तर पर और प्रशासनिक व्यवस्था के तहत इन्हें कुछ न कुछ कोरोना से निपटने के साधन थे पर मीड़ियाकर्मी बगैर कोई बचाव के संसाधन के अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्वा के रूप में लड़ रहे है।

Read More »