Sunday, November 17, 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में लगी मरीजों की भीड़

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कोविड हेल्प डेस्क में मरीजों की जांच करते चिकित्सक

हमीरपुर। जनपद में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों रविवार से फिर से शुरू हो गए। जिले के सभी 33 ग्रामीण और दो नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित इस मेले में 1693 मरीजों की निरूशुल्क जांच और दवाइयां दी गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके रावत ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले के 33 ग्रामीण और दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया।

Read More »

बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सदस्य ने लखनऊ जाकर किया रक्तदान

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि राजनीति में सेवा नीति सहजना प्रधान से सीखें, गांव की एक बेटी को खून की जरूरत पड़ी तो लखनऊ में जाकर रक्तदान किया। ग्राम सहजना हमीरपुर निवासी विमला पुत्री रामविहारी निषाद को एक बीमारी के चलते हमीरपुर में इलाज के बाद ठीक न होने पर लखनऊ के एक अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। बालिका की हालत बहुत नाजुक बनी हुई थी व शरीर मे खून की कमी हो गयी थी। तो उसके परिजन खून के लिये भटकने लगे व लोगो से संपर्क करना शुरू किया।

Read More »

विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा

हमीरपुर। जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, स्टांप एवं न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवींद्र जायसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने स्वरोजगार स्थापना हेतु दी जा रही आर्थिक सहायता के अंतर्गत जनपद की दोनों विधानसभाओं हेतु दो व्यक्तियों हमीरपुर विधानसभा में नारायणपुर के प्रेम सिंह एवं राठ विधानसभा में गिरवर के आनंद राजपूत को बुंदेलखंडी ढाबा खोलने हेतु (जिसमें खासतौर पर बुंदेलीखंडी व्यंजनों की व्यवस्था रहेगी) रुपए 10-10 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया।

Read More »

ढोलनगाड़ों के साथ हुआ गणेश विसर्जन

हमीरपुर। ढोलनगाड़ों की धुन पर गणपति बप्पा मोरया, अगली बरस तू जल्दी आ के जयकारों से भक्तिमय हुआ वातावरण, अबीर-गुलाल से सराबोर युवा और डीजे की धुनों पर थिरकते महिला, पुरुष व युवतियों में उत्साह और उमंग अलग ही दिखाई दे रहा था। यह नजारा था, गणेश महोत्सव के अवसर पर गांव से लेकर शहर भर में जगह-जगह से निकलीं गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्राओं में शामिल भीड़ का। घरों में भगवान गणेश जी की प्रतिमाएं रखे लोगों ने ई-रिक्शा व कारों पर गणेश प्रतिमाएं रखकर विसर्जन यात्राएं निकालीं। हमीरपुर नगर के रमेड़ी किंगरोड पर गणेश विसर्जन यात्राएं निकाली गईं।

Read More »

भाजपा के सभी काम हवा हवाई : अभिषेक यादव ‘अंशुल’

इटावा। जनपद के बसरेहर क्षेत्र के ग्राम दतावली में राठौर समाज के कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल ने राठौर समाज के लोगों से 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनाने के लिए सभी जातियों को एक होना पड़ेगा तभी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ पाएंगे।उन्होंने कहा कि सर्व समाज के सहयोग से ही प्रदेश में भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंका जा सकता है उन्होंने कहा के वर्तमान में भाजपा सरकार के सभी काम हवा-हवाई हैं इस सरकार ने सिर्फ हवा में काम किये है जो जमीन पर दिखाई नही दे रहे।

Read More »

सम्मान समारोह कर भारतीय प्रेस परिषद् सदस्य को किया सम्मानित

घाटमपुर। तहसील परिसर में आज प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा नामित किए गए। श्याम सिंह पवार का सम्मान समारोह किया गया। मुख्य अतिथि श्याम सिंह पवार विशिष्ट अतिथि डीके मैथानी, इब्ने हसन जैदी ,जाहिर खान, शलभ जायसवाल ,अरविंद यादव, अखिलेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राघवेंद्र सिंह, नागेंद्र त्रिवेदी उपस्थित रहे।मौजूद घाटमपुर तहसील क्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने श्याम सिंह पवार जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया व विशिष्ट अतिथि डीके मैथानी वह सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । पत्रकार एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ घाटमपुर तहसील क्षेत्र के लगभग सभी पत्रकारों ने सम्मान समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।

Read More »

बिजली के करंट से दो मवेशियों की झुलसकर हुई मौत

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। धमधामा मजरे बहेरवा गांव के निकट सरकारी नलकूप में बिजली के पोल से लगे स्टे के तार मे करंट उतर आने से दो मवेशियों की मौत हो गई। मवेशियों के मालिकों ने बिजली विभाग के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गांव निवासी शमशेर व रामप्रताप ने रविवार की सुबह अपनी भैंस को चरने के लिए छोड़ा था।घास चरते-चरते दोनों भैंस बिजली के पोल के पास पहुंच गई और करंट की चपेट में आकर झुलस कर मर गई। किसान शमशेर और रामप्रताप ने बताया कि उनकी भैंसे पचास,पचास हजार कीमत की थी। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते घटना घटित हुई है।

Read More »

समरसता का प्रतीक होते है पर्व व धार्मिक आयोजन- अतुल सिंह

ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। धार्मिक आयोजन व पर्व समरसता का प्रतीक होते है , इससे समाज में समानता व सद्भाव बढ़ता है।यह विचार भाजपा के वरिष्ठ नेता अतुल सिंह ने गणेश मूर्ति विसर्जन भंडारे में व्यक्त किया। गणेश विसर्जन के अवसर पर सैदनपुर में आयोजित विशाल भंडारे में भाजपा नेता अतुल सिंह ने पहुंचकर गणेश भगवान का आशीर्वाद लिया व प्रसाद वितरण किया।इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि हमारे जितने भी पर्व है व जितने भी धार्मिक आयोजन होते है,उसमें सबकी सामूहिक भागीदारी होती है।इसमें समाज के हर वर्ग का व्यक्ति भागीदार बनता है।इससे न सिर्फ हम सामाजिक समानता को बढ़ावा देते है अपितु आपसी सद्भाव को मजबूत करते है।

Read More »

सड़क की बदहाली पर छलका ग्रामीणों का दर्द,किया प्रदर्शन

ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। दुर्दशा ग्रस्त जगतपुर सलोन रोड की बदहाली को लेकर आज जगतपुर चौराहे के पास प्रदर्शन किया गया।तत्काल समस्या निदान की मांग की गई।ज्ञात हो कि जगतपुर सलोन मार्ग जगतपुर कस्बे में बहुत ही बदहाल दशा में है। एक तरफ की नाली सड़क चौड़ीकरण को लेकर के तोड़ दी गई थी।दूसरी तरफ की नाली जल निगम द्वारा तोड़ी जा रही है।सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं आखिर जब सबको पता है कि सलोन रोड ही कस्बे की मुख्य मुख्य व्यवसाई रोड है।फिर भी लेकिन सड़क की दुर्दशा को देखकर लगता है जैसे जगतपुर के निवासियों ने कोई अपराध कर दिया हो आज सुबह जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा के नेतृत्व में जगतपुर के व्यापारी संभ्रांत नागरिकों ने प्रदर्शन करके तत्काल सड़क को दुरुस्त करके दोनों तरफ की नालियां चालू कराने की मांग की है।

Read More »

शासन-प्रशासन की सख्ती के बावजूद स्वास्थ्य विभाग फेल-नवल सिंह

फिरोजाबाद। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला कार्यालय महावीर नगर पर एक बैठक कामरेड नवल सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला मंत्री का. भूरी सिंह यादव ने कहा कि जनपद में डेंगू द्वारा सैकड़ों लोगों की जान लेकर भी बीमारी जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी कामों में ना आकर लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

Read More »