Friday, November 15, 2024
Breaking News

तेन्दुआ समझ लकड़बग्घा को ग्रामीणों ने घेरा एसडीएम भी पहुंचे

गांव में पहुंचा तेन्दुआ ग्रामीणों में फैली दहशत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बुधवार सुबह एक लकड़बग्घा को ग्रामीणों ने तेन्दुआ समझ कर उसका पीछा किया और उसे बंदूक लाठी डंडा फरसा और बल्लम लेकर एक सरसों के खेत में घेर लिया। लगभग दो घंटे बाद पहुंचे सिरसागंज उप जिलाधिकारी ने सरसों खेत में घुसकर निकाला। लकड़भग्गा की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। विगत कुछ दिनों से सिरसागंज क्षेत्र के गांव कटौरा डंडियामई व रजौरा आदि गांवों में जंगली जानवरों का आतंक छाया हुआ है। बुधवार सुबह 8 बजे एक लकड़भग्गा को देख ग्रामीण हैरान रह गये। ग्रामीणों ने लकड़भग्गा को तेन्दुआ समझ कर उसका पीछा किया।

Read More »

सांई बाबा मित्र मण्डल द्वारा नवम वार्षिकोत्सव की तैयारियां जोरों पर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। श्री सांई बाबा मित्र मण्डल, फिरोजाबाद द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवम वार्षिकोत्सव श्री सांई महाकुंभ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं, जो कि 18 मार्च 2018 को बड़े धूमधाम से स्थानीय जीआर प्लाजा, स्टेशन रोड, फिरोजाबाद पर मनाया जायेगा। यह जानकारी मित्र मण्डल फिरोजाबाद के पदाधिकारियों ने देते हुये बताया कि इस दिन सांई बाबा जी की पालकी प्रातः दस बजे स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर से शास्त्री मार्केट, सेन्टर चैराहा, छिंगामल बाग होते हुये कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी एवं हवन पूजन दोपहर एक बजे से एवं सांई भजन संध्या आठ बजे से सांई इच्छा तक भजन सम्राट पंकज राज (दिल्ली) द्वारा रहेगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सांईमय बनाने की अपील राजकुमार कुशवाह, अनिल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सुधीर मदान, अजय गुप्ता, सोनू जैन, प्रियंक राजौरिया, ओमवीर सिंह यादव, सुमित गुप्ता, धीरेंद्र सिंह यादव, अभिषेक गुप्ता, शैलेंद्र मोहन शर्मा, आशीष गुप्ता, नीतेश अग्रवाल, संदीप खरबन्दा, धीरज कुशवाह आदि ने की है।

 

Read More »

सक्रिय क्षय रोगी की खोज

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सक्रिय क्षय रोगी की खोज के लिए हाथरस में 24 फरवरी से 10 मार्च तक अभियान चलाया जाएगा इस अभियान के लिए गठित टीम घर-घर जाकर टीवी के संभावित मरीजों की खोज करेगी और उनके बलगम के नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजेगी। इसके लिए जिले भर में क्षेत्रों का चयन कर लिया गया है। जिला छय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल सागर वशिष्ठ ने बताया कि स्वास्थ्य समिति में 3 सदस्य होंगे जो चिन्हित आबादी के प्रत्येक घर में जाएंगे और वहां टीवी के संभावित रोगियों की तलाश करेंगे। संभावित रोगियों का बलगम जांच के लिए लिया जाएगा और उसे जांच के लिए भेजा जायेगा। टीवी के रोगियों के मिलने पर उनका घर पर ही जाकर इलाज किया जाएगा। क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि यदि इस अभियान के दौरान 400 रोगी भी तलाश कर उनको इलाज देते हैं तो यह उनकी उपलब्धि होगी क्योंकि टीबी का एक मरीज 10 लोगों को बीमार करता है। उन्होंने बताया कि टीम के 3 सदस्यों में से एक महिला होगी 1 दिन में एक टीम 50 घरों का भ्रमण कर मरीजों की खोज करेगी।

Read More »

सुस्त पुलिस के कारण चोरों के हौसले काफी बुलंद 3 दुकान काटी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड पर सरस्वती इंटर कॉलेज के पास चोरों ने एकसाथ 3 दुकानों की छत काट ली और हजारों रुपयों की नगदी और माल पर हाथ साफ कर ले गए, एक साथ 3 दुकानों की छत कटने से पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान उठ खड़े हुए है। जिले में 3 बैंक और 3 दर्जन से अधिक घर, दुकानों को बना चुके है। चोर पिछले दो महीने में निशाना पर आज तक किसी भी घटना का खुलासा नही हुआ है। दुकानदारों की सूचना पर इलाका पुलिस पहुंची मौके पर जांच पड़ताल में जुटी।

Read More »

ट्रक की तलाशी लेने पर शराब की पेटियां भरी मिली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस में व्यापार कर सचल दल ने चेकिंग के दौरान कर चोरी के शक में एक प्लाईवुड से भरे ट्रक को पकड़ लिया और कार्यालय पर खड़ा करवा दिया। लेकिन ड्राइवर ट्रक खड़ा करके भाग गया, जब ड्राइवर भाग गया तब सचल दल को शक हुआ। ट्रक की तलाशी लेने पर सचल दल भौचक्का रह गया क्योकि ट्रक में प्लाईवुड के नीचे सैकड़ों की संख्या में हरियाणा की शराब की पेटियां भरी हुई थी। शराब की पेटियां देख कर वाणिज्य कर अधिकारी ने तत्काल डीएम हाथरस सूचना दी। डीएम ने सदर कोतवाली और आबकारी विभाग के अधिकारीयों को मौके पर भेज कर शराब की जब्ती की कार्यवाही करवाई है। आपको बता दे होली के मद्देनजर शराब माफिया अवैध शराब की तस्करी के लिए पुलिस की आँखों में धूल झोकने की तरह तरह के हथकंडे अपनाते है।

Read More »

23 फरवरी को संविधान बचाओ एवं कौमी एकता महासम्मेलन का आयोजन

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के तत्वाधान में धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में कानपुर प्रेस क्लब स्थित पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि अखिल भारतीय रक्षक बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस हादी की अध्यक्षता में महासचिव धनीराम पैंथर कोषाध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह संयोजक सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड व भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के कई अन्य पदाधिकारी 23 फरवरी को भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के द्वारा होने वाले कार्यक्रम संविधान बचाओ एवं कौमी एकता महासम्मेलन के विषय में पत्रकार वार्ता की इन दिनों प्रदेश में अल्पसंख्यकों पर सुनियोजित ढंग से किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ है

Read More »

सफेद गाजर की कृषि को भी कृषक जाने

सफेद गाजर की कृषि को भी कृषक जाने, कृषि विविधिकरण की जनपद में असीम सम्भावनायें
सफेद गाजर में पाया जाने वाला अल्फा और बीटा केटोरीन शरीर को रोगों से राहत दिलाने में बहुत मदद करता है
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सफेद गाजर की कृषि को भी कृषक जाने तथा जनपद में कृषि विविधिकरण की असीम सम्भावनायें है। जनपद में सफेद गाजर सहित कई कृषि विविधिकरण से संबंधित कृषि को किया जाना है जिसकी जनपद में असीम संभावनायें है। सफेद गाजर में पाया जाने वाला अल्फा और बीटा केटोरीन शरीर को रोगों से राहत दिलाने में बहुत मदद करता है, मुबारकपुर आजमगढ़ जाकर प्रगतिशील कृषि सफेद गाजर की ले जानकारी, मुबारकपुर सफेद गाजर का हलुवा विश्व प्रसिद्ध, जो मांग व रिश्तेदारों भेटस्वरूप दुबई अन्य खाड़ी देशों में भी जाता है।

Read More »

अंतिम प्रकाशन की नई तिथि शीघ्र ही पृथक से सूचित की जायेगी: डीईओ

अर्हता एक जनवरी 2018 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतिम प्रकाशन कार्य स्थगित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अर्हता एक जनवरी 2018 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-अंतिम प्रकाशन अपरिहार्य कारणों से निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 21 फरवरी 2018 को होेने वाले निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन कार्य को स्थगित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।

Read More »

मनमुताबिक करें स्किन की टोनिंग

फेस को केवल फेस वाश से धो लेना ही बहुत नहीं है। आपके फेस को चाहिये फेस की टोनिंग जिससे आपकी फेस स्किन निखरे और फेस स्किन का पी एच फैक्टर लेवल रहे।
आइये जानते है इसके बारे में ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एंड मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से।
टोनर के बारे में लोग मेरे हिसाब से इतना जानते है कि टोनर का यूज मेकअप को रिमूव और स्किन का तेलियपन को साफ करने के लिए किया जाता है पर टोनर के लिए मै कहती हूं TONER IS THE FIRST IMPRESSION OF THE FACE बस इसके लिए टोनर का सही प्रयोग और स्किन पर कौन सा टोनर सूट करेगा । ये जानना बहुत जरुरी है
टोनर लिक्विड फार्म में ज्यादा यूज किया जाता है इसमें अल्कोहल बहुत की कम मात्रा में होता है इसमें ऐसे एलीमेंट्स होते है जो स्किन को नम बनाये रखते हैं। टोनर स्किन की सफाई स्किन पर जमी हुई धुल स्किन के आॅयली पन और ड्राई नेस को खत्म करता है और स्किन में चमक पैदा करता है और सबसे बड़ा काम ये स्किन के ओपन पोर्सेस को संकुचित करता है और स्किन के पी एच को लेवल करता है और मेरे हिसाब से फेसिअल जब भी करें या करायें तो टोनर जरुर यूज करें फिर देखे फेसिअल का रिजल्ट अपने फेस पर।
टोनर कई प्रकार के होते हैं, जैसे-
स्किन फ्रेशनर्स
स्किन टानिक
एस्त्रजेंट

Read More »

राजू कसौधन बने अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

कानपुर‘ चन्दन जायसवाल। अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा के राजू कसौधन (दाऊजी) जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर कानपुर में कसौधन वैश्य सेवा समिति तरफ से हर्ष व्यक्त करते हुए मिष्ठान बितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी गयी। इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी / प्रवक्ता जीतू कसौधन के नेतृत्व में राष्ट्रीय समिति प्रदेश व जिले स्तर पर जनहित प्रेरणा से ओत प्रोत होकर एक जुट होकर समाज के कल्याण व हितमे सदा कार्यरत रहेगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से गिरीश कसौधन जी राजेन्द्र कसौधन मसाला वाले जी संजीत कसौधन जी (एडवोकेट) आदिबमौजूद रहे तथा राजेन्द्र कसौधन जी कन्हैया कसौधन (एडवोकेट) उमाशंकर कसौधन कार्यक्रम के अंत में आये हुए सभी सदस्यों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Read More »