Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

हमीरपुर में पुरुष नसबंदी के लिए चलेगा विशेष अभियान, दो चरणों में किया जाएगा संचालित

हमीरपुर,जन सामना । परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी, जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुशहाली, थीम के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रमों में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी 21 नवंबर से चार दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े की शुरुआत होगी। दो चरणों में चलने वाले इस पखवाड़े के पहले सप्ताह में टीमें दंपतियों से संपर्क करेंगी और दूसरे चरण में इच्छुक पुरुषों को नसबंदी सेवा प्रदान की जाएगी। इस बार के अभियान में आशा बहुओं के पतियों को पुरुषों को नसबंदी के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान के दौरान प्रचार वाहन भी भ्रमण कर लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरके सचान ने बताया कि परिवार नियोजन से जुड़े कार्यक्रमों में पुरुषों की भागीदारी कम है। खासतौर पर नसबंदी का नाम सुनते ही पुरुष पीछे हो जाते हैं। समाज में एक मिथक है कि नसबंदी के बाद यौन क्षमता प्रभावित होती हैए जो कि सरासर गलत है। इसलिए पुरुषों को नसबंदी के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष अभियान चलाया जाता है।

Read More »

कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने मनाई इंदिरा गांधी की जयंती

कानपुर, जन सामना। कानपुर नगर ग्रामीण कमेटी द्वारा निपेक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट कर्रही में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी जयंती मनाई गई। जिला अध्यक्ष सुशील सोनी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी सोनी जी ने बताया की एक कार कुशल प्रधानमंत्री और शक्ति स्वरूपा का रूप थी ।उन्होंने देश के लिए बहुत बड़े.बड़े कार्य की वानर सेना का नेतृत्व किया गुलाम भारत की चिन्तनीय स्थिति को इन्दिरा ने बचपन में ही भांप लिया था। जिसके चलते छोटी.सी उम्र में ही साथियों के साथ मिलकर वानर सेना का नेतृत्व किया। नेतृत्‍व की क्षमता उनमें बचपन से ही थीए प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नजर आई। राजनीति के क्षेत्र में इन्दिरा गांधी ने कुछ बड़े और महत्वपूर्ण परिवर्तन किये। बैंकों का राष्ट्रीयकरण सर्वप्रथम इंदिरा गांधी ने किया। रजवाड़ों का प्रिवी.पर्स समाप्त करना उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि थी। .ऑपरेशन ब्लू स्टार जिससे खलिस्तान आन्दोलन समाप्त किया गया था। वह भी इंदिरा गांधी के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया था। पांचवी पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत गरीबी हटाओ, का नारा देकर निर्धनता समाप्त करने के 20 सूत्री कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया। कार्यक्रम से कार्यक्रम में मुख्य रूप से. जिला अध्यक्ष सुशील सोनी, रवि गुप्ता, विष्णु कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, जिला महासचिव प्रेम नारायण प्रजापति, विकास पांडे, रेनू सिंह, बिहारी लाल निषाद, राजेश शर्मा, समाजसेवी रामू सोनी, देवकली सविता आदि लोग मौजूद।

Read More »

अरबों रुपये उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों ने हड़प लिया – अवधेश कुमार वर्मा

लखनऊ, जन सामना। बिजली विभाग के बिलिंग सॉफ्टवेयर का टेंडर पिछले 3 वर्षो से क्यों नहीं हो रहा फाइनल के पीछे का बड़ा खेल आज उपभोक्ता परिषद् ने किया उजागर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत से की मुलाकात और एक लोक महत्व प्रस्ताव सौंपकर बताई पूरी सच्चाई।
कुछ अभियंताओं की लाबी अपनी-अपनी चहेती कम्पनियों को दिलाना चाहती है टेंडर। ऊर्जा मंत्री का अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को कार्यवाही का लिखित निर्देश कहा सरकार उठाएगी कठोर कदम पूरे मामले की होगी जाँच।

Read More »

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हैं एण्डटीवी के शोज – भाबी जी घर पर हैं और हप्पू की उलटन पलटन-के हाई वोल्टेज फैन

JAN SAAMNA DESK: मशहूर काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि उन्हें एण्डटीवी के शोज ‘भाबीजी घर पर हैं‘ और ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ देखना बहुत अच्छा लगता है। वह इन दोनों ही शोज का भरपूर आनंद उठाते हैं। इन दोनों शोज की कहानी और बोली में जबर्दस्त कनपुरिया अंदाज को दिखाया गया है। राजू मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं, और इसलिये इन दोनों शोज के ‘हाई वोल्टेज फैन‘ हैं।
इन दोनों पसंदीदा शोज के बारे अपने विचार रखते हुये राजू श्रीवास्तव ने कहा,  ‘‘जैसा कि आप सभी जानते हैं मैं कानपुर से हूं। मेरा परिवार और मैं एण्डटीवी पर ‘‘भाबी जी घर पर हैं‘ और ‘‘हप्पू की उलटन पलटन‘‘ को देखने का पूरा आनंद लेते हैं। दोनों ही शोज में एक अपनापन है और धांसू कनपुरिया जुमले हैं जो सभी को हंसाते हैं। हमने अभी तक इनका एक भी एपिसोड मिस नहीं किया है। मैं हप्पू सिंह और उनके परिवार से विशेष रूप से प्यार करता हूं, उनकी लगातार चलने वाली नोंक-झोंक और ठेठ कनपुरिया शब्द जैसे-न्योछावर कर दो, अरे दादा, गुर्दे छील देंगे, घुइयां के खेत में, कंटाप, नींबू निचोड़ देंगे, भौकाल, चिरांद, मेरे बेहद पसंदीदा हैं। सभी किरदारों का चिकई करने का अंदाज निराला है। मैं तो कहता हूँ, अगर आप यूपी या दिल्ली के निवासी हैं, आप बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि ये शोज अब डेन केबल के सभी पे पैक्स में उपलब्ध हैं। दोनों शोज के नए एपिसोड्स देख कर आप सभी हँसते-हँसते लोटपोट हो जाएंगे।
राजू जी की बात का जवाब देते हुये, एण्ड टीवी के शो ‘‘हप्पू की उलटन-पलटन‘‘ के दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) ने कहा, ‘‘आपके असीम प्यार और प्रोत्साहन के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद राजू जी। हम आपके बहुत आभारी हैं और हमारे अपने कानपुर के, और भारत के इतने बड़े और मशहूर हास्य अभिनेता से प्रशंसा पाकर हमें खुशी हो रही है। अब इस खुशी के साथ, हम एक और खुशी भी जोड़ देते हैं।

Read More »

आसुस ने अल्ट्रा पॉवरफुल 11वीं जेनेरेशन के इंटेल® कोर™ प्रोसेसर्स के साथ अपने नये कंज्यूमर लैपटॉप लॉन्च किये 

नया लाइनअप जेन ज़ेड के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है!
• नई रेंज में वीवो बुक अल्ट्रा14/15 (X413/X513), वीवो बुक अल्ट्राK15 (K513), और ज़ेन बुक14 (UX425) शामिल हैं।
• नये डिवाइसेज में अल्ट्रा स्लिम डिजाइन, विजुअल रूप से संतोषजनक एस्थेटिक, कस्टम इंटेलिजेंट कूलिंग सॉल्यूशंस, तेज रैम, एक्सपैंडेबल स्टोरेज, औरनैनोएज डिस्प्ले मौजूद हैं।
• काफी तेज चलने वाले ये लैपटॉप ऑप्टिमाइज्ड परफॉरमेंस, इमर्सिव विजुअल और बेजोड़ उत्कृष्टता प्रदान करते हैं।
JAN SAAMNA DESK: ताइवान की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, आसुस, ने हाल ही में अपने नये इंटेल संचालित लैपटॉप लॉन्च करने की घोषणा की, जिनमें वीवोबुक अल्ट्रा 14/15 (X413/X513), वीवोबुक अल्ट्राK15 (K513), और ज़ेनबुक 14 (UX425)शामिल हैं। यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर चलते हुए, आसुस उन सभी डिवाइसेज की एक पूरी रेंज लेकर आया है जो जेन ज़ेड की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त इंजीनियरिंग का उपयोग करते हुए तैयार किया है। इनमें नये 11वीं जेनेरेशन के इंटेल® कोर™ प्रोसेसर्स लगे हैं, जो अल्ट्रास्लिमडिजाइन, विजुअल रूप से संतोषजनक एस्थेटिक, कस्टमइंटेलिजेंट कूलिंग सॉल्यूशंस, तेज रैम, एक्सपैंडेबल स्टोरेज, और नैनोएज डिस्प्ले के साथ हैं। काफी तेज चलने वाले ये लैपटॉप ऑप्टिमाइज्ड परफॉरमेंस, इमर्सिव विजुअल और बेजोड़ उत्कृष्टता प्रदान करते हैं।
लॉन्च के अवसर पर, अर्नोल्ड सु, बिज़नेस हेड, कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी, सिस्टम बिज़नेस ग्रुप, आसुस इंडिया ने कहा कि “हम हर नई पेशकश के साथ बेहतर ऑफर देने का लक्ष्य रखते हैं, और नया लाइनअप भी हमारे इस लक्ष्य को पूरा करता है। वीवोबुक अल्ट्रा और ज़ेनबुक रेंज में नई पेशकश के साथ, हमारा इरादा सुपर-पावर्ड परफॉरमेंस, उत्साहवर्धक विजुअल्स देने, और हमारे यूजर्स के लिए मौजूदा सुविधाओं में कई अपग्रेड करने का है। सुपीरियर पोर्टेबिलिटी के लिए डिजाइन किये गये टॉप-टियर हार्डवेयर से लेकर आप्टिमाइज्ड प्रोसेसिंग पॉवर तक, ये डिवाइसेज अच्छा काम करते हैं, और जितनी आसानी से साधारण कार्य करते हैं, कठिन काम भी उसी आसानी से कर लेते हैं। दोनों सीरीज़ भारत के कार्यबल में प्रमुख हिस्सा बन चुके, जेनरेशन ज़ेड को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं। अपने आसुस प्रॉडक्ट के साथ, वे अपने पर्सनलके साथ-साथ प्रोफेशनल कार्य भी आसानी से पूरा कर सकते हैं।

Read More »

18 से 24 नवम्बर तक चलेगा तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग न करने पर 192 वाहनों का किया गया चालान
प्रयागराज, जन सामना। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि शासन के निर्देशानुसार 18.11.2020 से 24.11.2020 तक तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जनपद प्रयागराज में किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस प्रचार वाहन 18.11.2020 को सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी( प्रवर्तन) राज कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया| जिसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डाॅ0 सियाराम वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन ) प्रथम अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी( प्रवर्तन) तृतीय सुरेश कुमार मौर्य, यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र कुमार एवं यात्रीकर अधिकारी विक्रान्त सिंह सम्मिलित रहें।

Read More »

उपमुख्यमंत्री ने रेल उपरिगामी सेतु का किया भूमि पूजन एवं शिलान्यास

प्रयागराज, जन सामना। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को प्रयाग रेलवे स्टेशन के निकट बक्शी बांध पर 5292.36 लाख लगभग 53 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले रेल उपरिगामी सेतु का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। रेल उपरिगामी सेतु की लम्बाई 803.420 मीटर निर्धारित की गयी है। रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य सेतु निर्माण निगम के द्वारा किया जायेगा। कार्य को पूर्ण करने का समय एक वर्ष निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण से बघाड़ा, दारागंज से आने.जाने वाले लोगो को रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा माघ मेला व कुम्भ मेला में आने वाले स्नानार्थिंयों के लिए भी यह उपरिगामी सेतु अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होगा। कहा कि यह उपरिगामी सेतु प्रयागराज के विकास में एक और कड़ी के रूप में है। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में एक वर्ष के अन्दर पूर्ण कर लिया जाये। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव, गरीब, किसान, व्यापारी सहित सभी के विकास के लिए निरंतर तेजी से कार्य कर रही है।

Read More »

एसपी ने कस्बा इंचार्ज को किया निलंबित

सासनी/ हाथरस, जन सामना। कस्बा पुलिस चौकी पर प्रभारी के रूप में तैनात चौकी प्रभारी जयदीप सिंह को कार्यसरकार में कोई रुचि न लेने तथा दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों पर लगातार अनुपस्थित रहने के कारण पद से निलंबित कर लाइन ड्यूटी भेजा है।
एसपी विनीत जयसवाल ने अपने आदेश में कहा है, कि आये दिन ड्यूटी से गैरहाजिर रहने तथा कस्बा इंचार्ज जयदीप सिंह द्वारा शराब का सेवन कर जनता से अभद्र व्यवहार करने के फलस्वरुप जनता में पुलिस की छवि धूमिल की गयी है। कस्बा इंचार्ज द्वारा अपने कर्तव्यपालन में घोर लापरवाही, शिथिलता एवं अनुशासनहीनता बरती जा रही है। जिसके आधार पर एसएचओ द्वारा भेजी गई सासनी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा उ0नि0 जयदीप सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना सासनी को अपने कर्तव्यपालन में घोर लापरवाही, शिथिलता, अनुशानहीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। तथा विभागीय कार्यवाही के आदेश दे दिये गये है ।

Read More »

पूजा आई एण्ड हेल्थ क्लीनिक ने लगाया आयुर्वेदिक चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर

सासनी/ हाथरस, जन सामना। आज के माहौल में खान-पान तथा व्यस्तमय दिनचर्या के दौरान हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है, जहां तक अस्थमा, और शुगर तथा दिल की बीमारी के मरीजों की संख्या दिन रात बढती जा रही है, इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है, देशी अपनाओ और जीवन पाओ। यह विचार गांव रूदायन में पूजा आई एण्ड हेल्थ क्लीनिक हाथरस के बैनरतले आयोजित आयुर्वेदिक चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान आयुर्वेद युवा डा. पूजा चौधरी  तथा डा. जगवीर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रकट किए। शिविर का शुभारंभ  हनुमान पक्का मंदिर के सामने तिवारी मार्केट में पूर्व कानूनगो वीरेन्द्र तिवारी ने फीता काटकर किया। इस दौरान करीब सौ से अधिक मरीजों की आधुनिक इलैक्ट्रो मैग्नेटिक बाॅडी एनालाइजर मशीनों द्वारा जांच की गई तथा उन्हें दवायें भी उपलब्ध कराई गई। डा. पूजा चौधरी ने बताया कि आज हमारे अनाजों में दवाओं के नाम पर विष परोसा जा रहा है, जिससे यह बीमारियों को बढावा मिल रहा है, यदि हम देशी अपनाये तो बीमारियों से निजात पा सकते हैं वहीं अंगे्रजी दवा एक साथ फायदा तो करती है|

Read More »

जन सेवा केंद्र में बांटा गया आंगनबाड़ी का राशन

सासनी/ हाथरस, जन सामना आंगनबाडी कार्रकत्रियों द्वारा लाभार्थियों को दिया जाने वाला राशन गांव रूदायन में दुष्यंत जनसेवा एवं सीएससी केन्द्र के बैनरतले पार्वती स्वयं सहायता समूह द्वारा सीएससी केन्द्र पर प्रशासनिक अफसरों की निगरानी में बांटा गया। जिससे सही लाभार्थी को उक्त राशन का लाभ मिल सके। गांव रूदायन में चल रहे पार्वती स्वयं सहायता समूह में करीब दर्जनभर महिलायें वित्तीय सहायता प्राप्त कर काफी समय से कार्र कर रही है, इसकी क्रम में महिलाओं को प्रशासनिक अफसरों द्वारा आंगनबाडी कार्रकत्रियों द्वारा लाभार्थी को दिए जाने वाले राशन बांटने की कमान सौंप दी है। जिसे लेकर समूह की महिलाओं ने राशन आंगनबाडी तक पहुंचाया। समूह अध्यक्ष  सरोज देवी सचिव विमलेश देवी तथा कोषाध्यक्ष माधवी चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि आंगनबाडी कार्रकत्रियों द्वारा छह माह से तीस वर्ष तथा तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चे को एक किलो चावल, डेढ किलो गेहूं 750 ग्राम दाल, 450 ग्राम देशी घी, 400 ग्राम दूध, दिया जाता है, जो समूह के माध्यम से बांटा गया। वहीं गर्भवती महिला एवं स्तनपान कराने वाले मां के लिए एक किलो चावल, 2 किलो गेहू, 750 ग्राम दाल, 750 ग्राम देशी घी और 450 ग्राम दूध देने की व्यवस्था है।

Read More »