Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

स्ट्रांग इम्यूनिटी ही कोरोना की वैक्सीन विषयक हुई चर्चा

आगराः जन सामना ब्यूरो। यदि आप कोरोना को मात देना चाहते हैं तो अपने इम्यूनिटी को स्ट्रांग करें । जिसके लिए हमें ना केवल इम्यूनिटी के बढ़ने के साधन को दिमाग में रखना होगा बल्कि उन चीजों को को भी अपने ध्यान में रखना होगा जिनसे इम्यूनिटी वीक होती है यह चर्चा चल रही थी वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट के साप्ताहिक कार्यक्रम आपके सवाल हमारे जवाब में जिसमें अध्यक्ष प्रतिभा जिन्दल ने इम्यूनिटी को कोरोना की वैक्सीन बताया।
न्यूट्रीशनिस्ट पायल सेठ ने अदरक, हल्दी, दालचीनी, कालीमिर्च, शहद, नींबू के साथ साथ प्राॅपर शेड्यूल व डाइट को भी इम्यूनिटी को बढ़ाने में सहायक बताया।
ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विनीता ने, चाय कहां तक नुकसानदायक है विषयक अपने प्रश्न के माध्यम से जाना तो बताया गया कि चाय अपने जीवन में जहर का काम कर रही है वहीं एस्ट्रोलाॅजर हिमाशु अग्रवाल ने हैल्दी ड्रिंक्स कहां तक कारगर है इस विषय में जाना।

Read More »

साइकल्स फॉर चेंज से लौटेगी अब साइकिल

कोरोना संकट के दौर में परिवहन के लिए साइकिल एक मुफीद साधन है – डॉo सत्यवान सौरभ
कोरोना काल में साइकिल का क्रेज आये दिन बढ़ रहा है। अब लॉकडाउन के कारण बदली जीवन शैली और पर्यावरण के प्रति लोग अधिक जागरूक हो रहे हैं।तभी तो साइकिल की खरीदारी भी बढ़ रही है। आज युवाओं के अलावा इंजीनियर, प्रोफेसर, डॉक्टर, रिटायर कर्मचारी और प्रोफेशनल लोग भी सेहत बढ़ाने के लिए साइकिल की खरीदारी करने लगे हैं।
कोरोना संकट के दौर में परिवहन के लिए साइकिल मुफीद साधन है। इस काल में साइकिल की सवारी सस्ती और सुलभ होने के साथ ही स्वास्थ्य के लिहाज से भी मुफीद है। पर हमारी सरकारों ने नगर नियोजन में साइकिलों के बारे में बहुत कम सोचा है। आधुनिक चमक-दमक के पीछे भागने वाला भारतीय मध्य वर्ग वैसे भी साइकिलों पर चलना हेठी समझता है।

Read More »

ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग मौके पर पहुंची दमकल

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के बाबूपुरवा क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर में आज सबह अचानक भीषण आग लग गयी। आग लगते ही क्षेत्र में हल्ला मच गया आसपास के लोग किसी घटना के डर से इधर उधर भाग कर खुद को बचाने में जुट गये। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल ने कढी मशक्कत से आग पर काबू पाया लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग आज सुबह से धीरे धीरे सूलग रही थी। लेकिन अचानक देखते ही देखते ही विकराल हो गयी। फिलहाल आग बुझाई जा चुकी है। साथ किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Read More »

कोरोना काल में सौरभ युगल ने लेखन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान

सत्यवान सौरभ एवं प्रियंका सौरभ ने अनेक विषयों पर हिंदी एवं अंग्रेजी में लिखें हज़ारों अखबारों के लिए लेख एवं फीचर्स
(सिवानी मंडी) कोरोना काल के तीन माह के दौरान हरियाणा के भिवानी जिले के सिवानी उपमंडल के गाँव बड़वा के युवा लेखक युगल सत्यवान सौरभ एवं प्रियंका सौरभ ने प्रतिदिन घटी घटनाओं और उत्पन्न स्थिति के हर क्षेत्र पर प्रभाव को अपने लेखों के माध्यम से देश-दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाने का अद्भुत प्रयास किया और ये अपने मकसद में कामयाब भी हुए। इस दौरान अनेक विषयों पर सत्यवान एवं प्रियंका सौरभ के लेख देश-विदेश के हिंदी अंग्रेजी अखबारों में प्राथमिकता के साथ छपे और विभिन्न न्यूज़ एजेंसी एवं न्यूज़ वेब पोर्टल के द्वारा सराहे गए। दोनों के अंग्रेजी लेख अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटैन सहित दर्जनों देशों के अंग्रेजी एवं हिंदी अखबारों में छपे और लगातार प्रकाशित हो रहें है।
सत्यवान सौरभ एवं प्रियंका सौरभ भारतीय लेखक और पति -पत्नी हैं जिन्हें सौरभ युगल के नाम से भी जाना जाता है। करीब दो दशक से स्वतंत्र पत्रकारिता एवं साहित्य लेखन कर रहे सत्यवान सौरभ कई मीडिया संस्थानों के लिए स्वतंत्र रूप से काम कर रहें हैं। पंजाब केसरी, जनसत्ता, हिंदुस्तान, लोकमत, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला, राजस्थान पत्रिका के अलावा भारत एवं विदेशों के हज़ारों हिंदी-अंग्रेजी अखबारों के लिए सत्यवान सौरभ लगातार संपादकीय पेज के लिए लेख लिख रहें है। इनके लिखे लेख भारत की हर न्यूज़ एजेंसी और वेब पोर्टल पर आपको पढ़ने को मिल जायेंगे। पिछले चार सालों से इनकी पत्नी प्रियंका सौरभ भी लेखन में विशेष रूचि रखते हुए वर्तमान विषयों पर एक समान लेखन कर रही है।

Read More »

स्त्री जीवन के तमाम सारे संबंधों को समझने की जरूरत -प्रो. सुधा सिंह

अलवर, राजस्थान। आज नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामगढ़, अलवर (राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर से सम्बद्ध) एवं भर्तृहरि टाइम्स, पाक्षिक समाचार पत्र, अलवर के संयुक्त तत्त्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार, स्वरचित काव्यपाठ/मूल्यांकन ई-संगोष्ठी-2 का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘स्त्री संबंधी मुद्दे’ था। इस संगोष्ठी में देश भर के 21 राज्यों एवं 3 केंद्र शासित प्रदेश आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और पुडुचेरी से सहभागिता करने वालों ने भाग लिया। जिनमें 16 युवा कवि-कवयित्रियों ने अपना काव्य पाठ किया।

Read More »

अमिताभ, नूतन ठाकुर बिकरू, चौबेपुर जायेंगे

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने आज कहा कि वे और उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर 2/3 जुलाई 2020 को घटी लोमहर्षक घटना स्थल ग्राम बिकरू, थाना चौबेपुर सहित अन्य तमाम संबंधित घटनास्थलों पर 1-2 दिन के अन्दर जायेंगे।
उन्होंने कहा कि उनके जाने का मुख्य मकसद मौके की सत्यता को सीधे तौर पर जानना-समझना तथा सीधी जानकारी प्राप्त कर उसके अनुसार आगे की विधिक कार्यवाही करना होगा।

Read More »

शिक्षक एमएलसी की तरह, पत्रकार एमएलसी का भी घोषणा करें सरकार

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने केंद्र सरकार व राज्य सरकारो से मांग किया है कि जिस प्रकार से शिक्षकों के लिए शिक्षक एमएलसी कार्य करते हैं एवं डाक्टरों व अधिवक्ताओं के लिए मेडिकल काउंसिल और बार काउंसिल अपने स्तर से देश भर में बा कायदे चुनाव कराती है और निर्वाचित पदाधिकारी देश प्रदेश का जिला स्तर पर उनके समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करते हैं, लेकिन पत्रकारों के लिए ऐसा कुछ भी नहीं है,
श्री शास्त्री ने सरकारों से मांग करते हुए कहा है कि उपरोक्त की भांति निर्देश जारी करें कि जिस प्रकार से देश की उपरोक्त संस्थाएं देशभर में अपने विधा के लोगों का चुनाव कराती है उसी प्रकार से P.C.I. भी पत्रकारों के लिए देश और राज्य में चुनाव संपन्न कराएं, इससे यह फायदा होगा कि जिस प्रकार से अधिवक्ताओं, डॉक्टरों, शिक्षकों आदि की समस्याओं के निदान हेतु उनके उनके विधा के लोग कार्य करते हैं उसी प्रकार से पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से निर्वाचित लोग देश, प्रदेश व जिला स्तर पर कार्य करेंगे। ताकि कानूनी तौर पर पत्रकार की परिभाषा तय हो सके वर्तमान में पत्रकार केवल नाम का चौथा स्तम्भ रहा है ऐसे में पत्रकार की कोई परिभाषा नहीं है।

Read More »

जलती आग में घी डालना कोई विपक्षियों से सीखे

कल जब आठ पुलिस कर्मियों की बड़ी ही क्रूरता व निर्दयता से हत्यारे ने हत्या की, तब विपक्ष ने उसे हत्यारा कह-कहकर सरकार के नाक में दम कर दिया था। सोशल मीडिया से लेकर समाचारों के हर पन्नों पर विपक्ष की खोखली बयान बाजियां प्रमुखता से छाई हुई थीं, कि एक ऐसा खूंखार हत्यारा जो हमारे आठ पुलिस कर्मियों को मार कर खुलेआम घूम रहा है। आखिर उसके खिलाफ कार्रवाई कब होगी ? कल पुलिस कर्मियों के साथ दया भाव व घड़ियाली आसूं बहाने वाला यही विपक्ष जो सरकार पर सवालों के अंबार लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था, अब वही विपक्ष जिसने उसे खूंखार हत्यारे से संबोधित किया, आज उस हत्यारे के एनकाउंटर किए जाने के बाद विपक्ष ने ऐसा रंग बदला कि उसके आगे गिरगिट भी रंग बदलने में मात खा गया। आठ पुलिस कर्मियों के घर वाले कल महज विपक्ष की बयान बाजियां सुनते रहे और आज वही विपक्ष पलटी मार हत्यारे के साथ जा खड़ा हो गया। अब कांग्रेस को ही ले लें , वह खूंखार हत्यारे की हत्या के बाद हत्यारे का पक्षधर बन मानवाधिकार आयोग में जा पहुंचा। कल शहीद हुए पुलिस कर्मियों के पक्ष में महज खोखले राग अलाप रहे इस विपक्ष ने उन आठ पुलिस कर्मियों के पक्ष में मानवाधिकार आयोग का दरवाजा नहीं खटखटाया और न ही उन पुलिस कर्मियों के परिजनों से मिल उन्हें कोई सांत्वना ही दी, बस दूर से राजनैतिक रोटियाँ सेंकने में ही व्यस्त दिखे।

Read More »

ऐसा आलिंगन हो तुम्हारा और मेरा-

मैंने कब मांगा है अपने प्रियतम के जीवन भर का साथ,
प्रेम कभीं नहीं मांगता कोई बेशक़ीमती सौग़ात,
प्रेम को तो चाहिए बस अपने प्रियतम के
एक पल का स्पर्श, और आलिंगन का एहसास।
जैसे सागर की बाहों में लिपट जाती है नदियाँ,
वैसे ही अभिलाषी है मेरा हृदय भी तुम्हारे आलिंगन को प्रिय,
देखा है न अस्तांचल रवि को, दिन कैसे रात के पहलू में, निश्चिन्त होकर सोता है,
ये दूरी कहाँ रोक पाई है आकाश और धरा के मिलन की आकांक्षा को।
प्रिय मेरे! तुम भी लाना वही आकाश सा प्रेम,
जो बारिश की बूंद बन बरस पड़ती है धरा पर, करने उससे आलिंगन,
चाहती हूं हमारा मिलन ऐसा हो रूह से रूह के जैसा हो,
जैसे कोई भूल जाता है रखकर किसी पुस्तक में गुलाब,
पर उसकी ख़ुश्बू से महकते रहते हैं उसके पन्ने।

Read More »

प्रमुख सचिव खेल ने ग्राम गोहलियापुर तथा ग्राम बैरी का निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, खेल एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, कल्पना अवस्थी ने आज नगर पचायंत बिल्हौर की मलिन बस्ती (बाल्मीकि नगर), टाउन एरिया शिवराजपुर तथा बिल्हौर वि0ख0 के ग्राम गोहलियापुर तथा ग्राम बैरी का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होनें नगर पचायंत बिल्हौर की मलिन बस्ती (बाल्मीकि नगर), का निरीक्षण किया तथा संचारी रोग नियंत्रण हेतु नाला/नाली के सफाई कार्यो, पेयजल एवं जल भराव, फागिंग की व्यवस्था आदि कार्यो के निरीक्षण के दौरान नालियों की सिल्ट की सफाई के बाद उसको तत्काल हटवाये जाने एवं नालियों में पालीथीन आदि को हटवाने तथा पालीथीन के उपयोग पर नियंत्रण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होनें मलिन बस्तियों के लोगों को कहा कि वह अपने घरों के बाहर व आसपास कूडा न फैलायें तथा सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करते हुये स्वच्छता रखें, कूडे को कूडेदान में डालें, जिससे कि बरसात में होने वाले विभिन्न संचारी रोगों से उनका बचाव हो सकें।

Read More »