आगराः जन सामना संवाददाता। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनन्द के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आगरा छावनी स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध किलाबंदी जाँच की गई । जांच के दौरान 49 बिना टिकट यात्रियों से रु-30190, अनाधिकृत यात्रा करने वाले 28 यात्रियों से रु.- 12500 तथा गंदगी फेलाने वाले 2 यात्रियों से रु.- 295 सहित कुल 79 यात्रियों से रु.-42985 का जुर्माना वसूल किया गया।जांच में सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग वीरेन्द्र सिंह के साथ दुर्गा प्रसाद डीसीआई व अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे।
जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं।
बाबू जगजीवन राम की पुण्य तिथि पर कांग्रेसियों ने अर्पित की श्रद्धाजंलि
रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। आधुनिक भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष, भारत के उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि ‘बाबू जगजीवन राम जी’ शीर्ष राजनेता के साथ एक समाज सुधारक भी थे, जिन्होने छुआ-छूत और सामाजिक समानता के लिए लड़ाई लड़ी।
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि उप-प्रधानमंत्री के सामाजिक कार्याे एवं देश निर्माण में उनकी भूमिका के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
पटरी दुकानदारों को हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम का जमकर हुआ विरोध
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। जिले के असरदार भूमाफियाओं व जुगाड़ू अवैध अतिक्रमण कारियों पर मेहरबान नगर पालिका को अब शहर का अतिक्रमण शायद नहीं दिख रहा है। नगर पालिका क्षेत्र के बड़े बड़े नालों पर कब्जा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय झूठी रिपोर्ट प्रेषित कर ऐसे लोगों से नाता निभाया जा रहा है। लेकिन शांतिप्रिय क्षेत्र मनिका टॉकीज सड़क के किनारे दुकान लगाकर परिवार चलाने वाले गरीब दुकानदारों को हटाने के लिए नगर पालिका की टीम पिछले एक सप्ताह से कोशिश में लगी है।
बताया जाता है कि किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर नियम कानून का पाठ पढ़ाकर अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय सभासद नूरजहां पत्नी स्व रू नाजिम अली ने दुकानदारों से बातचीत कर इसकी सूचना भाजपा सदर विधायक अदिति सिंह के प्रतिनिधि कमल श्रीवास्तव को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि ने बिना किसी के आदेश पर गरीब दुकानदारों को हटाने पहुंची टीम को फटकार लगाते हुए कहा कि तुम लोग विधायक की भी नही सुनोगे फोन पर बात करने के बजाय काट दे रहे हैं। यह गरीबों की बस्ती है यहां किसी भी सूरत में दुकानें नहीं हटाई जाएगी। अतिक्रमण हटाना है तो पहले शहर के बीचो-बीच और तमाम क्षेत्र में अतिक्रमण है उसे हटवाएं।
कोरोना काल में ‘फरिश्ते’ बने हजारों संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना महामारी के समय कोरोना पीड़ितों के लिये ‘फरिश्ते’ साबित होने वाले अपने करीब पांच हजार संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। पिछले महीने 30 जून के बाद इन्हें सेवा विस्तार नहीं दिया गया और कई जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों ने इनसे कार्य न लेने का आदेश भी जारी कर दिये हैं। ऐसे में कोविड काल में जान-जोखिम में डालकर रोगियों की सेवा करने वाले यह संविदा कर्मचारी निराश और गुस्से में हैं। संविदा कर्मियों का कहना है कि यह सरकार की हिटलरशाही है। कोरोना महामारी के समय हमने अपने जान की परवाह नहीं करते हुए अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया जिसकी सजा हमें नौकरी से निकाल कर दी गई है। अब सरकारी फरमान के खिलाफ संविदा कर्मी आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।
गौरतलब हो, कोरोना महामारी के समय रोगियों की जांच व उपचार के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), उत्तर प्रदेश ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, कंप्यूटर आपरेटर, आयुष चिकित्सक और नान मेडिकल साइंटिस्ट इत्यादि के पदों पर संविदा पर सात हजार लोगों की भर्ती की थी। इन्हें अलग-अलग 10 हजार से लेकर 55 हजार रुपये तक मासिक मानदेय दिया जा रहा था। बीते एक वर्ष से भारत सरकार की ओर से बजट न दिए जाने के कारण धीरे-धीरे जिन पदों पर कर्मचारियों की जरूरत नहीं थी, उन्हें हटाया जाने लगा। करीब दो हजार संविदा कर्मचारी निकाल दिए गए थे, अब बाकी बचे संविदा कर्मियों को भी हटा दिया गया है।
संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सच्चिदानंद मिश्रा की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखकर मांग की गई है कि इन्हें न हटाया जाए।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न
लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए। बाढ़ से निपटने के लिए अतिसंवेदनशील जनपदों में विशेष निगरानी के लिए टीमों का गठन कर अलर्ट कर दिया जाए। बैठक में समिति द्वारा महाकुम्भ-2025 में आपदा से बचाव एवं सुरक्षा हेतु पुलिस यातायात विभाग को 40.90 करोड़ रुपये एवं पुलिस एटीएस को 14.69 करोड़ रुपये सहित कुल 55.59 करोड़ रुपये का अनुमोदन प्रदान किया गया। इसी क्रम में वन विभाग द्वारा राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि की गाइडलाइन के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण एवं अन्य कार्यों हेतु से 64.73 करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
Read More »हाथरस कांड पुलिस प्रशासन की लापरवाही का नतीजाः अमिताभ ठाकुर
हाथरस। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने हाथरस का दौरा किया। वे पहले जिला अस्पताल गए, जहां घायलों ने अस्पताल में चिकित्सा में भारी लापरवाही के आरोप लगाए। कुछ घायलों ने बताया कि उन्हें जबरदस्ती अस्पताल से निकाला जा रहा है। उन्होंने सीएमएस डॉ सूर्य प्रकाश से मुलाकात कर ये तथ्य रखे जिस पर सीएमएस में इन प्रकरणों पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया।
उसके बाद उन्होंने ग्राम सोखना में मृतक परिजनों से मुलाकात की। इनमें शेखर कुमार, रेणु देवी सहित तमाम मौके के चश्मदीद लोगों ने कहा कि उन्होंने मौके पर मृतकों की संख्या सरकारी आंकड़ों से काफी अधिक देखी थी। इन लोगों ने इलाज की प्रक्रिया में भी भारी लापरवाही की बातें बताई।
सत्संग हादसे के मृतकों के परिवारों से मिले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
हाथरस/अलीगढ़ः जन सामना संवाददाता। कोतवाली सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के एटा जीटी रोड स्थित गांव फुलरई मुगलगढ़ी पर साकार विश्व हरि के आयोजित विशाल सत्संग समागम में मची भगदड़ में करीब 123 लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने व दर्जनों लोगों के गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद जहां शासन-प्रशासन के अधिकारियों, राजनेताओं का आवागमन लगा हुआ है। वहीं आज पीड़ितों से मिलने के लिए कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी हाथरस व अलीगढ़ में पीड़ितों के घर पहुंचे और पीड़ितों से मिलकर घटना के बारे में जहां जानकारी ली। वहीं उनके दर्द को समझते हुए सांत्वना दी और कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।
Read More »मंडल रेल प्रबंधक ने मुंडिया पूर्णिमा मेला को देखते हुए रेल अधिकारियो के साथ बैठक की
आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा आगामी मुंडिया पूर्णिमा मेला को को देखते हुए रेल अधिकारियो के साथ मंडल कार्यालय में बैठक की गई। जिसमे मेले को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। मथुरा जंक्शन व गोवर्धन रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए श्रद्धालुओं/यात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, मथुरा जंक्शन पर ही मेला यात्री शेड का निर्माण किया जाएगा। सफर से थके यात्री शेड में पहुंचकर आराम कर सकेंगे। शेड में यात्रियों के लिए पानी और पंखों का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए जंक्शन के तीनों प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर व गोवर्धन स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे।
Read More »रथोत्सव-सा उत्सव दूसरा नहीं
भारत के चार प्रमुख धामों में श्री जगन्नाथपुरी एक परम पावन धाम है। चारों धामों का अपना पृथक-पृथक महत्व है, किंतु आदिगुरु शंकराचार्य ने भारत की चारों दिशाओं में चार प्रमुख तीर्थस्थलों को एक में जोड़कर पूरे भारत को एक सूत्र में आबद्ध कर दिया है और भारत के चारों प्रमुख तीर्थों में अपनी एक-एक पीठ भी स्थापित कर दी है। जगन्नाथपुरी में जगन्नाथ स्वामी का मंदिर अपने-आप में पौराणिक और ऐतिहासिक दोनों ही है।
यह मंदिर सन् 1199 ई. में स्थानीय नरेश अनंगभीम देव ने बनवाया और उसमें काष्ठ प्रतिमाओं को स्थापित किया। यह मंदिर 192 फुट ऊंचा है। मंदिर का घेरा 665 फुट लंबा और 615 फुट चौड़ा है। मंदिर के चारों दिशाओं में चार फाटक हैं। पूर्व दिशा का द्वार बहुत सुंदर बनाया गया है। इसे ‘सिंह द्वार’ कहते हैं। इस द्वार के दोनों ओर एक-एक सिंह की मूर्ति बनी है।
22 जुलाई को होगी प्रतिरोध सभा, 14 जुलाई को परसिया कला में श्रद्धांजलि सभा
चकिया, चन्दौली। 5 जुलाई भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी- लेनिनवादी) की चकिया ब्लाक इकाई की बैठक चकिया स्थित भाकपा (माले) कार्यालय पर हुई।
बैठक में बैराठ फॉर्म की जमीन पर पहले से बसें तथा खेती करते आ रहे लोगों को मालिकाना हक दिए जाने, खाली पड़ी जमीन पर इलाके के गरीबों भूमिहीनों को कब्जा तथा पट्टा देकर मालिकाना हक दिए जाने, जमीन का फर्जी मालिक बनकर अधिया पटवन के रूप में पैसा वसूल कर खेती करने व कराने वालों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज किए जाने सहित तमाम सवालों को लेकर 30 अक्टूबर 2023 से ही अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है जिसके 8 महीने पूरे हो चुके हैं, अब तक कोई समाधान न होने तथा पिछले दिनों बैराठ फॉर्म की जमीन पर जेसीबी लगाकर गड्ढा खुदवाए जाने के खिलाफ दिनांक 22 जुलाई 2024 को धरना स्थल पर प्रतिरोध सभा किए जाने तथा वरिष्ठ भाकपा (माले) नेता कामरेड शिवनारायण बिंद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 14 जुलाई 2024 को परासिया कला गांव में श्रद्धांजलि सभा करने का निर्णय लिया गया।