Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कोविड.19 ​​धीरे.धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रहा है, रहे सचेत: मंडलायुक्त

कानपुर। इस तथ्य को देखते हुए कि कोविड.19 ​​धीरे.धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रही हैए यूपी सरकार ने ग्रामीण स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधारने और मजबूती प्रदान करने के लिए इस कार्य को प्राथमिकता के रूप में लिया है। मुख्यमंत्री ने सभी मंडलयुक्तों और डीएम को निर्देश दिया है, कि वे  L1 सुविधा के रूप में प्रत्येक जनपद में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को, प्रत्येक में 50 ऑक्सीजन बेड के सुविधा के साथ विकसित करें ताकि शहर के अस्पतालों और L2 & L3 सुविधाओं पर दबाव कुछ हद तक कम हो सके। कानपुर मंडल में भी हर जिले में 2 सीएचसी की पहचान की गई है और प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनमें 50 ऑक्सीजन बेड शीघ्र सुनिश्चित किए जा सके।इन चिन्हित सीएचसी में बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट या ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स या जंबो सिलिंडर, डॉक्टर्स, नर्स, आवश्यक दवाएं और परीक्षण सुविधाएं जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी हैं।आयुक्त ने आज सीएचसी बिल्हौर का निरीक्षण किया और जमीनी स्थिति का आकलन किया और तदनुसार क्रियान्वयन की योजना बनाई।

Read More »

विधायक सुरेश मैथानी की कोविड.19 से बचाव के लिए जनता में मदद जारी

कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा इस कोरोना के कालखंड में जनता के लिए कंट्रोल रूम चलाने के साथ.साथ  विभिन्न स्तरों की आई हुई समस्याओं पर लगातार लोगों की मदद जारी है। विधायक ने बताया कि विशेषकर इस संक्रमण के काल में, बहुत सारे ऐसे भी लोगों ने मदद मांगी।जो अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।उनको भी संज्ञान लेकर के उनको मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज के लिए पैसा दिलवाने का काम सफलतापूर्वक संपन्न करा कर लाभान्वित कराया। विधायक ने कहा की इस संकट की घड़ी में ऐसे नान कोविड. गंभीर बीमारियों के पेशेंट को पैसा दिलाना अपने आप में चुनौती थी। मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत आग्रह करके, उनकी कृपा से यह संभव हुआ।इन सभी मरीजों के संबंधित पत्रों को लेकर विधायक ने स्वयं लखनऊ जाकर,इन गरीबों एवं जरूरतमंदों के इलाज हेतु धनराशि अवमुक्त कराने में सफलता प्राप्त की। अभी भी 13 ऐसे और गंभीर पेशेंट हैं।जिनको अविलंब प्रयास कर इलाज हेतु लगभग ₹ 22 लाख रुपए अभिलंब अवमुक्त कराया जाएगा।जिस से जरूरतमंद लोग, इस भीषण संकट के समय अपने इलाज में विलंब के कारणों से कोई नुकसान न उठा सके। विधायक ने कहा कि अन्य सभी प्रयासों के साथ ही यह प्रयास भी अनवरत जारी रहेगा।

Read More »

उन अधिकारियों की आत्मा को दी गई श्रद्धांजलि, जिन्होने इस माहामारी में लोंगो साथ नही दिया

कानपुर। वैश्विक महामारी में दवाई,ऑक्सीजन, वेंटीलेटर के लिए जहां लोग संघर्ष कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ कानपुर के जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे थे। ऐसे अधिकारियों को कानपुर के अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा उन्हें मृत मानकर उनकी आत्माओं के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा एडीएम सिटी अतुल सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को मरीजों को भर्ती कराने के उद्देश्य संपर्क किया गया था। इन अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं प्रदान किया गया एवं इन अधिकारियों के सीयूजी पर व्हाट्सएप तक नहीं चालू है। यदि कोई मरीज का परिजन कोई रिपोर्ट निर्गत करना चाहे तो वह कैसे इनको भेजेगा। योगी द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया था कि सभी सरकारी लोकसेवक अपना मोबाइल स्वयं उठाएंगे।

Read More »

सपा ने मंडलायुक्त को दिया ज्ञापन: बोले. शहर में कफन चोर गिरोह सक्रिय, हो सख्त कार्रवाई

कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में एक 4 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने आज कानपुर नगर के मंडलायुक्त के आवास पर जाकर मंडलायुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कानपुर शहर में कोरोनावायरस महामारी से होने वाली मृत्यु कफन चोर गिरोह सक्रिय होने की जानकारी दी। आज के दैनिक जागरण पेपर के प्रथम पेज पर छपी खबर से मंडला आयुक्त को अवगत कराते हुए बताया कि कि कोरोना महामारी से हो रही मौतों से श्मशान घाटों पर कफन चोर गिरोह सक्रिय है वह लाशों से उतरने वाले कफन रामनामी पट्टिका शॉल आदि सामान चुराकर सामान को दोबारा साफ करके बाजारों में आधे दामों पर बेच कर इंसानियत को बेच कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं इस कार्य में क्षेत्रीय पुलिस की लापरवाही एवं नाकामी के कारण कफन चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। डॉ इमरान ने आगे बताया कि इस तरह की घटना से चोरों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।

Read More »

बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 15 बाइकें बरामद

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार थाना क्षेत्र में हो रहे वाहन चोरी व बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के स्वाट टीम के साथ. साथ थाना चन्दौली को टीम बनाकर विशेष रुप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के प्रर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व मे बीती रात स्वाट टीम व चन्दौली कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु की चेकिंग की जा रही थी, कि इसी क्रम में मुखबिर ने बताया की कुछ वाहन चोर अपने गैंग के साथ ब्लाक परिसर में मन्दिर पर बैठकर चोरी की गाडियों को बेचने खरीदने की बात कर रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर दोनों टीमों के साथ दबिश देकर मौके पर पांच व्यक्तियों को पकड लिया गया तथा एक व्यक्ति मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा। पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से कृष्णा डोम के घर से बाउण्डी के अन्दर सात बाइक तथा जिला अस्पताल परिसर से 6 बाइक तथा भागे हुये अभियुक्त शिवम सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी चनहटा थाना बबुरी जनपद चन्दौली के घर से दो बाइक कुल 15 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई।

Read More »

अनुराग श्रीवास्तव (अन्ना) बने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महामंत्री

कानपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रोहित सक्सेना, प्रदेश महामंत्री श्याम चंद्र श्रीवास्तव  प्रदेश महामंत्री संगठन पवन सक्सेना, प्रान्तीय अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव  की सहमती पर, प्रान्तीय महामंत्री मध्य उ0प्र0 प्रशांत सक्सेना जी द्वारा कानपुर महानगर के जाने माने एंकर व पत्रकार अनुराग श्रीवास्तव अन्ना को जिला महामंत्री अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मनोनीत किया गया है ।

Read More »

परशुराम सर्व कल्याण सेवा समिति ने जगद्गुरु शंकराचार्य का किया सम्मान

कानपुर। भगवान परशुराम की जयंती के पूर्व संध्या के उपलक्ष्य में भगवान परशुराम सर्व कल्याण सेवा समिति द्वारा  शंकराचार्य मठ जूही डिपो बड़े हनुमान जी के मंदिर में श्री जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी मुनीश आश्रम सहित सभी संतो का सम्मान किया गया। जिसमें शेष नारायण त्रिवेदी महामंत्री भगवान परशुराम सर्व कल्याण समिति, संजय त्रिवेदी,पवन त्रिवेदी, अखिलेश अवस्थी अध्यक्ष निराला नगर मंडल भाजपा, प्रमोद मिश्रा उपाध्यक्ष,सुरेंद्र तिवारी अध्यक्ष वार्ड.38 भाजपा व मठ व्यवस्थापक एवं अन्य भक्तगण मौजूद रहे।

Read More »

कोई भी भूखा न रहे अभियान के तहत कांग्रेस नेता हर भूखे तक पहुंचा रहे हैं भोजन

कानपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा आपदा के दौरान चलाये जा रहे अभियान ‘कोई भी भूखा न रहे’  के अंतर्गत आज वरिष्ठ नेताओं ने उर्सला इमरजेंसी में मरीज़ों औऱ तिमारदारो के बीच भोजन के 250 थाल वितरित किये।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव निजामुद्दीन खाँ के नेतृत्व मे एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की पहल परआपदा के दौरान निरंतर चलाये जा रहे अभियान का आज तीसरा दिन था । आज भोजन के थाल में पौष्टिक आहार की मात्रा बढ़ा दी गई पीसीसी सदस्य शरद मिश्रा के संयोजन में चल रहे इस अभियान के अन्तर्गत मरीज और तिमारदारों के साथ साथ ड्युटी पर तैनात अस्पताल के मेडिकल स्टाफ़ के बीच भी भोजन थाल वितरित किये गए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आपदा के दौरान मरीज और तिमारदारों के लिये भोजन का यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।इस अवसर पर निजामुद्दीन खां, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, त्रिलोकी त्रिवेदी, संतोष पाठक, प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी अंकित धानविक, रामनारायण जैस,अमिताभ मिश्रा मो० रईस, रामजी दुबे,सजल तिवारी अरमान तिवारी, शिवांशु त्रिवेदी आदि लोगआदि मौजूद थे।

Read More »

समाज सेवी संस्था एवं थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों में मास्क व फेस शील्ड का किया वितरण

कानपुर। समाज सेवी संस्था “उड़ान: एक आशा” की मुखिया संगीता सेंगर एवं थाना कोहना पुलिस के सहयोग से राजीव पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे राहगीरों को मास्क व फेस शिल्ड का वितरण किया गया और कोरोना से बचाव के लिये सतर्कता रखने हेतु जागरूक किया गया।
इस मौके पर उप निरीक्षक राहुल कुमार ने राहगीरों से अपील की कि बिना काम के घर से बाहर कतई ना निकलें। जब बहुत ही जरूरी हो तो निकलें। यह भी कहा कि संकट का दौर है और कोरोना से स्वयं के साथ साथ अपने संबंधियों की भलाई के लिए जितना सम्भव हो सावधानी रखें। लापरवाही ना करें। संकट का समय है गुजर जाएगा।
वही संगीता सेंगर ने बताया कि लगभग 100 लोगों को मास्क, फेस शील्ड व सेनेटाइजर का वितरण किया गया है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।

Read More »

संकल्प सेवा समिति के द्वारा 11 लोगों ने थैलीसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान किया

दीपू अग्निहोत्री ने प्लाज्मा डोनेट किया
कानपुर दक्षिण। कोरोना के डर से लोग इस समय ब्लड बैंक में ब्लड नहीं डोनेट कर रहे है, जिसकी वजह से थैलीसीमिया बीमारी से ग्रसित बच्चो के लिए ब्लड की समस्या उतपन्न हो गयी है। उन्हें ब्लड नहीं मिल पा रहा है, आपको बता दे कि थैलीसीमिया से ग्रसित प्रत्येक बच्चे को हर माह 4 यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है। कानपुर शहर में ऐसे 125 बच्चे है, इसी समस्या को देखते हुए संकल्प सेवा समिति के द्वारा लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे है। आज हैलट ब्लड बैंक में संकल्प सेवा समिति के द्वारा 11 लोगों ने रक्तदान किया।

Read More »