हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की विस्तार समिति के अन्तर्गत हसायन नगर में दाऊजी मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एवं दायित्वों की घोषणा जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसौदिया एड. द्वारा की गई। दायित्वों में प्रमुख आशीष गुप्ता नगराध्यक्ष विहिप, अभिनीति गुप्ता नगर उपाध्यक्ष, ललित शर्मा उपाध्यक्ष विहिप, गोविन्द सिंह व प्रताप सिंह सहमंत्री, चारूल सिंह नगर सत्संग प्रमुख, सभी विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल, देवांशु कौशिक संयोजक, मोहित कौशिक, राहुल चौधरी व विनोद कुशवाहा सहसंयोजक, श्याम सुन्दर यादव सुरक्षा प्रमुख, मोनू यादव सहसुरक्षा प्रमुख, सुनील सविता गौरक्षा प्रमुख के दायित्व सोंपे गये और ध्वनि से सर्वसहमति प्रदान की गई।
Read More »जलभराव से निजात को पालिकाध्यक्ष का निरीक्षण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने व अन्य समस्याओं के समाधान कराये जाने हेतु निरीक्षण किया गया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने अलीगढ रोड स्थित लेवर कालौनी पर जहां नाले की सफाई कार्य का निरीक्षण किया वहीं उन्होंने वहां पर बने गंदे कुंआ से पानी निकासी तेजी से कराये जाने हेतु ज्यादा पावर की मोटर लगवायी गई। उन्होंने रमनपुर में भूरा नगला रोड पर पथवारी मंदिर के पास हो जलभराव व पानी की निकासी व्यवस्था कराये जाने को निरीक्षण किया और पुलिया निर्माण कार्य को भी देखा।
बागला अस्पताल में अब मानसिक व बुरी लतों के शिकार रोगियों की होगी कांउसलिंग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मानसिक रोगों से त्रस्त रोगियों व बुरी लतो, नशाबाजी में फंसे लोगों को अब इन बीमारियों से निजात दिलाने के लिये बागला जिला अस्पताल में मनकच्छ का शीघ्र शुभारम्भ होने जा रहा है साथ ही हाईपर टेंशन, ब्लड प्रेशर व डायबिटीज के रोगियों के लिये एनसीडी क्लीनिक खुलने जा रहा है जिसमें मरीजों को हाथों हाथ रिपोर्ट मिला करेगी।
Read More »थाने के सामने मां-बेटी में मारपीट
हाथरस, नीरज चक्रपाणि।घरेलू विवाद को लेकर आज एक मां-बेटी आपस में थाने के सामने ही भिड गई और उनमें जमकर मारपीट हो जाने से वहां पर अच्छा खासा हंगामा खडा हो गया और पुलिसकर्मी बीच बचाव में लगे रहे।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी मां बेटी आज अपने घरेलू विवाद को लेकर थाने आयी थी लेकिन उनमें थाने के सामने ही फिर से विवाद हो गया तथा विवाद इतना बढा कि मां-बेटी में जमकर मारपीट व चोटी पकड हो गई तथा थाना हाथरस गेट के बाहर मां-बेटी के इस नजारे को देख लोगों की भारी भीड लग गई तथा पुलिस कर्मी भी बीच बचाव में जुट गये और काफी जद्दो जहद के बाद बीच बचाव कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुन उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। बताया जाता है बेटी की मां सौतेली है।
ट्रैफिक पुलिस के अभियान से खलबली
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। यातायात पुलिस द्वारा आज चलाये गये दुपहिया, चार पहिया वाहन चैकिंग से वाहन चालकों व मालिकों में भारी खलबली मच गई तथा पुलिस ने धडाधड चालान भी काटे गये।
तालाब चौराहा पर आज यातायात पुलिस प्रभारी शौर्य कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया और इस अभियान के तहत यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट, कागज पूर्ण न होने, 3 सवारी आदि को लेकर तो चार पहिया वाहन चालकों के सीट बेल्ट न बांधने, काली फिल्म शीशों पर चढी होने आदि को लेकर दर्जनों वाहनों के चालान काटे गये तथा अभियान से वाहन चालकों में भारी खलबली मची रही।
पीएसी जवान को दी सम्मान सहित विदाई
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कस्बा पुरदिल नगर में तैनात पीएसी जवान की कल शाम गोली लगने से हुई मौत के बाद आज उसे पुलिस लाइन में पूरे सम्मान के साथ विदाई दी गई।
पुलिस लाइन में पीएसी के एचसीपी रामकिशोर तिवारी का शव पोस्टमार्टम के बाद श्रद्धांजलि हेतु ले जाया गया जहां पर पूरे सिपाही सम्मान के साथ उन्हें सलामी दी गई तथा पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान सहित जिले के अन्य तमाम पुलिस अधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा शहीद के शव को पूरे सम्मान सहित उनके पैतृक गांव के लिये रवाना किया गया।
व्यापारियों की समस्याओं को ससमय निस्तारित करें अन्यथा होगी कार्यवाही-डीएम
पार्को के सौंदर्यीकरण में धीमी गति से कार्य होने को भी लिया गंभीरता से
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त के बैठक में अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्हे फोन पर निर्देश दिये कि रैना नाले से तत्काल सिल्ट हटवाने की व्यवस्था करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी व्यापार बन्धुओं की एक-एक करके समस्या सुनी और उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दियें। उन्होने निर्देश दियें कि किसी भी दशा में व्यापारियों को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिएं और विभिन्न विभागों से होने वाले कामों को ससमय निस्तारित कर दिया जाए अन्यथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।
जनता ने अधिकारी को दौडाया, अधिकारी ने दी थाना में तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर में सोमवार सायं सात बजे के करीब एक अधिकारी ने एटा तिराह पर निरीक्षण किया। जिस पर जनता ने सुविधा शुल्क मांगने को लेकर दौडा दिया। जिस पर अधिकारी ने भागकर अपनी जान बचाई। इस सम्बन्ध में अधिकारी ने थाने में तहरीर दी है।
सोमवार सायं मैनपुरी तिराहा स्थिति रिज काॅॅटेज होटल पर खाद्य विभाग में तैनात अधिकारी रविभान सिह पहुॅचे। जहाॅ पर अधिकारी ने होटल स्वामी से रजिस्ट्रेशन और अन्य कागजात दिखाने के लिए कहा। थोडी ही देर में आस -पास के लोग भी एकत्रित हो गयी। जिस पर जनता आक्रोशित हो गयी। यहाॅ तक कि अधिकारी को दौडाया। अधिकारी ने किसी प्रकार से अपनी जान भागकर बचाई। इस सम्बन्ध मंे सुरक्षा अधिकारी ने थाना में राजीव गुप्ता, रिजवान, जावेद, रफत, शरीफ सहित 10-15 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें बताया गया है कि निरीक्षण के दौरान निरीक्षण रिपोर्ट व सरकारी कार्य में बाधा डालना शामिल है। इस सम्बन्ध में राजीव गुप्ता ने बताया कि हमें सूचना मिली जब हम मौके पर पहुॅचे तो अधिकारी ने 20 हजार रूपये की माॅग करने लगे। जब कि जनता ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। यह सभी आरोप झूठे है। वही थाना प्रभारी प्रशासन जनवेद सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर आ गयी है। जाॅच की जा रही है। जाॅच में जो भी दोषी पाया जायेगा। उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कई लोगों को भेजा जेल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कई लोगो को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। वही दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के उ0नि0 राजीव कुमार द्वारा विगत रात्रि मे चैकिंग के दौरान चिन्ताहरण स्कूल 30 फुटा रोड से देवी सिंह पुत्र तुज सिंह को 250 गा्राम माद्यक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार करने के बाद एनडीपीएस की धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा। वही थाना शिकोहाबाद के उ0नि0 रणवीर सिंह द्वारा बठेश्वर रोड से दिलीप पुत्र जयपाल निवासी निजामपुर गढुमा निवासी को 12 बोर का तमंचा सहित दबोच लिया। जिसके खिलाफ भी अभियो दर्ज कर जेल भेजा गया। नगला खगर पुलिस ने नगला ताल निवासी विनीत यादव पुत्र यदवीरसिंह को उ0नि0 नितिन कुमार द्वारा 20 पौआ देशी शराब सहित दबोच लिया। वही थाना खैगरढ़ ने नगला दिलशाद निवासी नाहरसिंह पुत्र सुरेश को वारंट जारी होने पर गिरफ्तार किया, रसूलपुर पुलिस ने भी पुराना रसूलपुर निवासी मुकीम पुत्र हबीब को न्यायालय द्वारा बारंट जारी होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा।
ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारियों का शोषण बर्दास्त नहीं-रामखिलाडी वाल्मीकि
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत सेवक संघ सम्वद्ध राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद् लखनऊ के जिलाध्यक्ष राजू बाल्मीकि की अध्यक्षता में आज एक वार्ता का आयोजन नगर के एक होटल में किया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता रामखिलाडी बाल्मीक रहे। जिन्होने कहा कि गा्रम पंचायतो में कर्मचारियों का दिन प्रति दिन शोषण हो रहा है। जिला पंचायत राज विभाग ग्रमीणों में सफाई कर्मचारियों की समस्यें दिन प्रति दिन बढ़ रही है।