Saturday, November 16, 2024
Breaking News

एएमयू में दिलायें दलितों पिछड़ों को आरक्षण-भैयाजी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को शिक्षा एवं नौकरी में आरक्षण नहीं दिये जाने पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर सिंह भैयाजी ने आज लखनऊ में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया।
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर सिंह भैयाजी ने अनुसूचित जाति जनजाति आयोग उ.प्र. सरकार के अध्यक्ष ब्रजलाल से लखनऊ में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन में कहा गया है कि अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एससीएसटी के लोगों को शिक्षा एवं नौकरी में आरक्षण नहीं दिया जा रहा है जबकि उक्त विश्वविद्यालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित एवं अनुदानित है और 1920 से संचालित है लेकिन अभी तक एससीएसटी के लोगों व पिछडा वर्ग को आरक्षण नहीं दिया जा रहा है जो कि संवैधानिक नियमों का खुला उल्लंघन है।
ज्ञापन में कहा गया है उक्त विश्वविद्यालय अभी अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय में दर्ज नहीं है। उन्होंने एससीएसटी आयोग अध्यक्ष से मांग की है कि एससीएसटी व अन्य पिछडा वर्ग के लोगों को नियमानुसार आरक्षण दिलवाने हेतु एएमयू प्रशासन को आदेशित करें तथा केन्द्र सरकार को भी लिखें जिससे इन्हें लाभ मिल सके।

Read More »

खन्दारी गढ़ी में पुराने विवाद में घर पर बोला हमला: बबाल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मौहल्ला खंदारी गढी में आज सुबह 2 समुदायों में पिछले दिनों हुए विवाद के भारी बबाल हो गया और आरोप है कि एक समुदाय विशेष के घर में नामजद व दर्जन भर से अधिक लोगों ने हमला बोल दिया तथा मारपीट कर पथराव व आगजनी तथा लूटपाट की गई। घटना में एक किशोरी सहित 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा घटना से भारी हडकम्प मच गया और लोगों की पुलिस से नोंकझोंक भी हो गई वहीं आक्रोशित भीड ने जाम भी लगा दिया।

Read More »

राम मंदिर निर्माण को मोदी-योगी की प्रतीक्षा में हैं संत-जगद्गुरू श्री जी महाराज

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जिले में पहली बार आये निम्बार्क सम्प्रदाय के संत एवं निम्बार्क पीठाधीश्वर जगदगुरू श्री श्यामाचरण देवाचार्य श्रीजी महाराज के दर्शनों के लिये बीती रात्रि को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और भक्तों द्वारा उनका जोरदार स्वागत व अभिनन्दन तथा भजन कीर्तन किया गया।
इस मौके पर प्रेस से वार्ता करते हुये जगद्गुरू निम्बार्क पीठाधीश्वर श्रीजी महाराज ने बताया कि वह अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये आयोजित हुये संत सम्मेलन में भाग लेकर लौटे हैं तथा संत सम्मेलन में संतों ने भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण की बात को भारी प्रमुखता से उठाया है और सभी संतों का मत है कि श्रीराम मंदिर का निर्माण शीघ्र हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धैर्य रखने को कहा है, लेकिन धैर्य की भी सीमा होती है।

Read More »

टेम्पो में लगी भीषण आग

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा थाना बकेवर के ग्राम उझियानी के सामने नेशनल हाइवे पर टेम्पो में अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग। आग की चपेट में आने से टेम्पो जलकर हुआ पूरी तरह खाक। टेम्पो में बैठी सवारी लेकर जा रहे टेम्पो में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, सवारियों ने टैम्पो से कूदकर बचाई अपनी जान पुलिस मौके पर आग बुझाने में जुटी चालक मिथुन निवासी वीर पृरा महेवा से बकेवर सवारी लेकर जा रहा था सॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगी सवारी बाल बाल बची थाना बकेवर क्षेत्र के नेशनल हाइवे एनएच-2 उझियानी की घटना।

Read More »

चोरी गई पिस्टल बरामद

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने करीब दो सप्ताह पूर्व चोरी गई एक 32 बोर की पिस्टल को बरामद कर लिया हैं। जिसे सील एवं कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। कस्बा इंचार्ज एसआई उमेश शर्मा के अनुसार गांव बसगोई निवासी देवेन्द्र शर्मा पुत्र हरीशंकर शर्मा का कोतवाली चौराहे पर ही आवास हैं जहां वह 8 जून की रात को अपने आवास पर सो रहे थे। एक मोबाइल और पिस्टल सोते वक्त टीबी के पास रख दिया। जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। शक के आधार पर देवेन्द्र ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ पिस्टल, और मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। मगर पूछताछ के बाद उसे छोड दिया गया। उधर पुलिस और देवेन्द्र शर्मा पिस्टल की सुरागरसी जुट गये। किसी प्रकार देवेन्द्र को गडउआ के एक व्यक्ति द्वारा पिस्टल के बारे में जानकारी हुई तो वह उसके पास पहुंचा। तो मामला खुलता हुआ चला गया। पिस्टल कथित व्यक्ति ने देवेन्द्र शर्मा को गांव के निकट ही झाडियों में पडी हुई दिखाई। जिसे लेकर देवेन्द्र शर्मा व कथित व्यक्ति कोतवाली आए और पुलिस को पिस्टल के बारे में एसआई उमेश शर्मा को जानकारी दी। उमेश शर्मा ने कथित व्यक्ति को हिरासत और पिस्टल कब्जे में लेकर उसे सील कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। उधर कथित व्यक्ति से पूछताछ जारी है। कि उसे पिस्टल की जानकारी कैसे हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Read More »

ईओ की हठधर्मी से लगा नगर में सफाई को पलीता

सासनी, जन सामना संवाददाता। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी की हठधर्मी और तानाशाही के सामने नगर पंचायत बौना पड गया है। शहर में गंदगी के ढेरों से लोगों को गलियों में निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है। ईओ की हठधर्मी से कर्मचारी भी काफी आहत है। नगर में जगह-जगह फैला गंदगी का साम्राज्य बयां करता है कि नगर पंचातय में कूडा उठाने वाले मजदूरों को काम नहीं करने दिया जा रहा। गलियों से कूडा उठाने वाला ट्रैक्टर डीजल न होने के कारण सफेद हाथी बना खडा है। कर्मचारियों ने बताया कि ट्रैक्टर कोई हाथ ठेला नहीं है, जिसमें कूड भरकर कहीं डाल आए। इसके लिए ईओ द्वारा डीजल ही उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे इसे चलाकर गलियों का कूडा उठाया जा सके। वहीं लोगों ने भी ईओ की हठधर्मिता का विरोध करते हुए नगर में पसरी गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है।वहीं ईओ रमा दुबे ने बताया कि उन्होंने अपनी जेब से डीजल डलवाकर नगर से कूडा उठवाया है। तब जाकर सफाई हो सकी है। अभी तक उन्हें डीजल पर्ची नहीं मिली है। जिससे वह व्यवस्था से जुड सकें

Read More »

मुफलिसी में नहीं हो पा रहा उपचार

सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव रूदायन का एक युवक सडक दुर्घटना में घायल होने के बाद मुफलिसी के कारण अपना उपचार नहीं करा पा रहा है। साथ ही जिसके कारण वह घायल हुआ उस व्यक्ति ने भी हाथ खडे कर दिए। जिससे वह अपना उपचार कराने में समर्थ नहीं है। पैर में पडा स्टील की राॅड का जाल उसकी जान का जंजाल बन गया हैं मंगलवार को गांव रूदायन निवासी अशोक कुमार पुत्र सुरेश चंद्र ने बताया कि उसके पिता की मौत करीब तीन वर्ष पूर्व हो गई। तो वह घर के खर्च में हाथ बंटाने के लिए सासनी आया। जहां एक ट्रांसपोटर ने उसे अलीगढ एक ट्रक पर हैल्पर का काम करने के लिए भेज दिया। मगर ट्रक चालक ने अशोक को  ट्रक चलाना सिखा दिया और आगे नौकरी पर रखने के लिए दबाव बनाया कि यदि वह गाडी चलाएगा तो उसे नौकरी पर रखा जाएगा। अन्यथा वह काम बंद कर दे। इस पर अशोक राजी हो गया तो अलीगढ के  ट्रक मालिक शमीम निवासी जमालपुर ने उसे बैंगलौर ट्रक चालक के साथ भेज दिया। जहां वह बारह घंटे ट्रक चलाता तब जाकर उसे दो जून की रोटी मिलती। छह दिसंबर 2017 को अशोक जब ट्रक चला रहा था, तो उसके सामने चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिए तो उसका ट्रक पीछे से आगे चल रहे वाहन में टकरा गया। जिससे अशोक के एक पैर में गहरी चोट लग गई। उस वक्त को मालिक के कहने पर ट्रक चालक ने अशोक का उपचार करा दिया। बाद में मालिक गांव रूदायन आया और आश्वासन दिया कि खाली कागज पर अंगूठा लगाकर अपने दस्तख्त कर दे। उसका उपचार वह पूरी तरह से कराएगा। हस्ताक्षर और अंगूठा लगने के बाद ट्रक मालिक ने गांव और अशोक की ओर मुडकर भी नहीं देखा। जिससे पैर में पडा स्टील की राॅड का जाल उसे परेशान कर रहा है। पारिवारिक हालत खराब होने के कारण वह अपना उपचार भी नहीं करा पा रहा है। पीडित अशोक ने अभी तक ट्रक मालिक की कहीं शिकायत भी नहीं की है। अशोक ने हारकर प्रशासन ने अपने उपचार के लिए धन जुटाने की मांग करने का मन बनाया है।

Read More »

ट्रेन का समय बदलने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कासगंज से मथुरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के समय से नहीं आ पाने पर स्टेशन परामर्श दात्री ने ट्रेन का समय बदलने की मांग रेलवे डीआरएम से की है। स्टेशन परामर्शदात्री दिनेश सरदाना ने फोन पर रेलवे डीआरएम से वार्ता कर उन्हें बताया कि कासगंज से मथुरा जाने वाली ट्रेन संख्या 55333 का सिटी रेलवे स्टेशन पर समय सुबह 9 बजकर 2 मिनट है लेकिन ट्रेन 9:30 पर ही आ पाती है जिससे मथुरा जाने वाले यात्री जो कि सर्विस करते हैं वह देर से पहुंच पाते हैं। उन्होंने मांग की है कि उक्त ट्रेन का समय प्रातः 8ः30 बजे किया जाये।

Read More »

पदों पर बैठे लोगों ने अपनी गरिमा को खो दिया है-लवानियां

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा निरंतर वार्डों में जाकर सम्मेलन किए जा रहे हैं। जिसमें कांग्रेस की उपलब्धियां और भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर किया जा रहा है जनता को बताया जा रहा है। जोन 4 का सम्मेलन नई बस्ती रमनपुर में वरिष्ठ महिला नेत्री सलमा बेगम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी राजू लवानिया एवं शहर अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य का जोरदार स्वागत किया।

Read More »

विहिप बजरंग दल का विस्तार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की विस्तार समिति के अन्तर्गत हसायन नगर में दाऊजी मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एवं दायित्वों की घोषणा जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसौदिया एड. द्वारा की गई। दायित्वों में प्रमुख आशीष गुप्ता नगराध्यक्ष विहिप, अभिनीति गुप्ता नगर उपाध्यक्ष, ललित शर्मा उपाध्यक्ष विहिप, गोविन्द सिंह व प्रताप सिंह सहमंत्री, चारूल सिंह नगर सत्संग प्रमुख, सभी विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल, देवांशु कौशिक संयोजक, मोहित कौशिक, राहुल चौधरी व विनोद कुशवाहा सहसंयोजक, श्याम सुन्दर यादव सुरक्षा प्रमुख, मोनू यादव सहसुरक्षा प्रमुख, सुनील सविता गौरक्षा प्रमुख के दायित्व सोंपे गये और ध्वनि से सर्वसहमति प्रदान की गई।

Read More »