Sunday, November 17, 2024
Breaking News

फांसी लगाकर दो महिलाओं ने दी जान

फिरोजाबाद। अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिलाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।थाना खैरगढ़ क्षेत्र के हाथवंत निवासी बृजेश कुमार की 40 वर्षीय पत्नी नीतू ने विगत रात्रि में अपने को अकेला देख फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Read More »

मतदान के लिए किया अवेयर, निकाली जागरूकता रैली

फिरोजाबाद। डीएम चंद्र विजय सिंह, एडीएम अभिषेक सिंह के निर्देशन में गांधी पार्क चौराहा स्थित किड्स कॉर्नर हैप्पी इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ एसडीएम मनोज कुमार, समाज सेविका एवं ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजोरिया ने संयुक्त रूप से किया।एसडीएम ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं संशोधन इत्यादि कराने की पूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी वर्ग आज भी अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन दिखाई देता है यह समय अपने विवेक से देश के उन्नति के मत प्रयोग करने का है। किसी भी देश का भविष्य उसके नागरिकों पर निर्भर होता है।

Read More »

सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हिंदी विभाग द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।बुधवार को यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने मानव जीवन की सुरक्षा एवं देश के भावी जीवन को ध्यान में रखते हुए स्लोगन के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में हिना प्रथम, रेखा सिंह द्वितीय एवं रिंकी शर्मा तृतीय स्थान पर रही। नीर क्षीर विवेकी निर्णायक मंडल में डा. निशा अग्रवाल, डा. प्रीति अग्रवाल, डा. प्रेमलता रही।

Read More »

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा ने सुनी महिलाओं की समस्याऐं

फिरोजाबाद। महिला उत्पीडन की घटनाओें की प्रभावी रोकथाम एवं पीडिताओं को सुगम व त्वरित न्याय दिलाये जाने के उददेश्य से सिविल लाइन स्थित निरीक्षण भवन में उ.प्र. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा अंजू चौधरी व सदस्या सुमन चतुर्वेदी ने महिला जनसुनवायी की। महिला जनसुनवायी के दौरान कुल 12 प्रकरण प्राप्त हुये। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा अंजू चौधरी ने सभी पीडिताओं के पक्ष को एक-एक कर सुना और मौके पर से ही संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। उन्होने घरेलू हिंसा पर सख्त रवैय्या अपनाते हुये घरेलू हिंसा करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि दहेज के लोभियोें की जगह केवल जेल हो सकती है और पीडितों को सरल व सुगम न्याय दिलाया जाना ही आयोग का उददेश्य हैं।

Read More »

सुपारी से भरा ट्रक चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार

एसओजी व पुलिस ने चोरी का ट्रक व सुपारी विक्री का तिहत्तर लाख पचास हजार रुपये किया बरामद

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने टीम को दिया 50 हजार का इनाम

औरैया । एसओजी औरैया व एरवाकटरा पुलिस ने चोरी का ट्रक व सुपारी विक्री का तिहत्तर लाख पचास हजार बरामद कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। चोरी हुए ट्रक में 560 बोरा 28 टन सुपारी थी जिसे अभियुक्तों ने बेच दिया औरैया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुपारी विक्री का तिहत्तर लाख पचास हजार रुपये बरामद किया है।प्राप्त समाचार के अनुसार जसवीर सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी श्याम कुटीर पावर ग्रिड चौक के पास जरीपटकी नागपुर शहर महाराष्ट्र द्वारा थाना ऐरबाकटरा पर सूचना दी कि उनकी ट्रांसपोर्ट कम्पनी श्री श्याम कोरियर गुवाहाटी से दिनांक 20 नवम्बर को एक ट्रक नं ० यूपी 79 टी 5891 दिल्ली के लिये निकला था ।

Read More »

मुख्य सचिव ने कर्मचारी संघों की मांगों के सम्बन्ध की बैठक

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कर्मचारी संघों की मांगों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि कर्मचारियों की समस्याओं का तत्परता से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पदोन्नति सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण के सम्बन्ध में एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये तथा सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ए0सी0पी0) से सम्बन्धित प्रकरण लम्बित हैं, का यथाशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये तथा उनकी सूची भी शासन को उपलब्ध कराई जाये।

Read More »

पीएम स्वनिधि योजना की लक्ष्यपूर्ति के लिए तेजी से काम करें बैंक:मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एसएलबीसी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीएम स्वनिधि योजना एवं दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना की लक्ष्यापूर्ति के लिए बैंक तेजी से काम करें तथा स्वीकृत आवेदन पत्रों का अविलंब शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में नये लाभार्थियों के ऑनलाइन आवेदन, स्वीकृति तथा ऋण वितरण के लिए 14 व 15 दिसंबर, 2021 तथा 28 व 29 दिसंबर, 2021 को मेगा कैम्पों का आयोजन किया जाये।

Read More »

विपक्षी पार्टियाँ स्वार्थी एवं बेमेल गठबंधन कर रही हैं: उदय पुंडीर

सिकंदराराऊ। 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिस तरह विपक्षी पार्टियों में खलबली मची हुई है। उससे साफ जाहिर है कि 2022 में भाजपा की सुनामी को कोई रोकने वाला नहीं है। भाजपा की निरंतर बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर सभी विपक्षी पार्टियाँ स्वार्थी एवं बेमेल गठबंधन कर रही हैं। लेकिन भाजपा की जनहित नीति से विपक्ष का 2022 में सफाया होना निश्चित है तथा भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतकर अपना परिचम फहराएगी।उक्त बातें खेड़ा कचौरा में जाटव समाज द्वारा भाजपा नेता उदय पुंढीर ने स्वागत सम्मान के दौरान कहीं।भाजपा नेता ने कहा कि आज प्रदेश को पर्याप्त बिजली मिल रही है। गुंडा गर्दी , माफियागिरी कहीं नजर नहीं आ रही है। प्रदेश एवं देश में एम्स हॉस्पिटल, हाइवे,मेट्रो ट्रेनें, सामरिक हथियारों का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है।

Read More »

तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को रौंदा,मौत

सिकंदराराऊ। कस्बा के जी टी रोड स्थित भूतेश्वर कॉलोनी मोड़ के समीप पैदल जा रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके परिणाम स्वरूप वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मोहल्ला नोरंगाबाद पश्चिमी निवासी 60 वर्षीय अनवार उर्फ बूचा पुत्र अली मोहम्मद बुधवार की दोपहर को जीटी रोड होते हुए अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह भूतेश्वर कॉलोनी मोड़ के निकट पहुँचे। उसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वृद्ध को रोंद दिया। जिसके फलस्वरूप वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। लोगों ने मौके पर घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को पकड़ लिया।

Read More »

सपा नेता महेंद्र सिंह सोलंकी ने किया जनसंपर्क

सिकंदराराऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पचौं, दरियापुर, लश्करगंज, नगला बिजन, खिटोली आदि में जनसंपर्क किया और समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया।महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि भाजपा वाले लाल टोपी से डर गए हैं। लाल टोपी के बारे में और लाल रंग के बारे में टिप्पणी करने वालों से कहना चाहूंगा कि यह काली टोपी वाले लोग बहुत ही काले हैं और इनके कारनामे भी काले हैं।लाल टोपी इनके लिए रेड अलर्ट बन गई है और यह 2022 के चुनाव में जनता सावित करने का काम करेगी।

Read More »