Saturday, November 16, 2024
Breaking News

सौभाग्य योजना की स्थिति के बारे में मांगी जानकारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा में विद्युत मंत्रालय से विद्युत वितरण कम्पनियों को पुरूस्कार से सम्बन्धित जानकारी मांगी। सांसद ने विदेश मंत्री से पूछा है कि सौभाग्य योजना की वर्तमान प्रगति क्या है, किन राज्यों में 100 प्रतिशत घरेलू विद्युतीकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है और कितने राज्य उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने में विफल रहे। क्या सरकार ने उन राज्यों के लिये जो उक्त लक्ष्य को प्राप्त ही कर पाये हैं, उनके लिये तिथि को बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2018 करने की योजना बनाई है और सरकार द्वारा किस अंतिम समय सीमा का सुझाव दिया गया है। क्या सरकार का जिन राज्यों ने 10 प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है उनकी विद्युत वितरण् कंपनियों/बिजली विभागों को पुरूस्कार देने का प्रस्ताव है।

Read More »

कर्मचारी महासंघ द्वारा हड़ताल को सफल बनाने की अपील

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी ने 8 व 9 जनवरी को प्रस्तावित राष्ट्रीय हडताल को सफल बनाने हेतु विकास खण्ड हाथरस पर ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों की बैठक को सम्बोधित करते जनपद के समस्त कर्मचारियों से संविदा व मानदेय पर कार्यरत कर्मचारियों से 8 जनवरी को विकास भवन पर पहुॅचने की अपील की। श्री गोस्वामी ने जनपद के समस्त कर्मचारियेा का आव्हान करते हुये कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली, न्यूनतम वेतन 26 हजार रूपये किये जाने व संविदा व मानदेय पर कार्यरत आंगनबाडी, आशाओं, रसोइयों, मनरेगा कर्मियों व अन्य जितने भी कर्मचारी हैं उनको न्यूनतम वेतन 18 हजार रूपये देते हुये राज्य कर्मचारी घोषित किये जाने की माॅग को लेकर 2 दिवसीय हडताल होने जा रही है। जिसमें प्रत्येक कर्मचारी का फर्ज है कि अपनी पूरी ताकत से हडताल को सफल बनाकर सरकार को अपनी माॅगों को पूरा करने हेतु सन्देश दें। हडताल के सम्बन्ध में उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेश से प्राप्त पत्र 15 नवम्बर के धरने के कार्यक्रम के साथ संमस्त विभागों को पूर्व में ही प्रेषित कराया जा चुका है।

Read More »

खुशी में रहने के लिए ज्ञान रत्नों का चिन्तन करो

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जैसा सोचेंगे वैसा बनेंगे। खुशी की बातें सोचेंगे तो खुशी मिलेगी, पुरानी दुःख की बातें सोचेंगे तो दुःख मिलेगा। बुद्धि ज्ञानरत्नों से भरपूर रहे, ज्ञानदान होता रहे तो खुशी रहेगी। जिसे ज्ञान रत्नों का नशा हो जाता है उसे खुश रहने के लिए किसी नशे की जरूरत नहीं पड़ती। जनवरी माह ब्रह्मा बाबा का अव्यक्त माह है। इस पूरे माह को तपस्या माह और अखण्ड राजयोग साधना माह के रूप में मनाया जायेगा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित, आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रातःकालीन राजयोग कक्षा में सम्बोधित करते हुए केन्द्र प्रभारी बीके शान्ता बहिन ने व्यक्त किये। नव वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में बालिका नैन्सी ने भावनृत्य ‘‘हम हैं बाबा की परियाँ, परियों का जीवन न्यारा’’ प्रस्तुत किया।

Read More »

आई वल्र्ड पर गरीबों को कम्बल वितरित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नव वर्ष के अवसर पर ब्लू हेवेन्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आई वल्र्ड नेटवर्क के शोरूम स्थित बस स्टैंड पर असहाय व गरीब लोगों को कम्बल वितरित किये गए। जिसका शुभारंभ पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक रामवीर उपाध्याय व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर किया।
रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार की संस्थाओं द्वारा जो सामाजिक कार्य किये जाते हैं वह सरहानीय हैं और ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी इं. आलोक शर्मा का आभार व्यक्त किया।
इस मौके कालीचरण शर्मा, रामनिवास प्रधान, सुधीर पचौरी, बौबी प्रधान, कपिल मोहन गौड़, अरुण शर्मा चोपइया वाले, लव कुश शर्मा, आकाश पचौरी, पुनीत पचौरी, अधीर पचौरी, आदित्य, शरद सिंघल, विनोद प्रेमी, उमेश शर्मा, भोले शर्मा, बबुआ, मोहित, राहुल आदि मौजूद थे।

Read More »

नागरिकों को बार्डर पार करने हेतु सुगम व्यवस्था सुनिश्चित की जाये: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय 

यू0पी0-नेपाल बार्डर जनपदों के चेकपोस्ट पर अवस्थापना सुविधायें-शौचालय, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की बेहतर व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायें: मुख्य सचिव
सीमा चौकी से जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये: मुख्य सचिव 
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं किनेपाल-यू0पी0 बार्डर जनपदों के चेकपोस्ट पर अवस्थापना सुविधायें-शौचालय, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की बेहतर व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बार्डर पार करने हेतु नियमानुसार चेकिंग कराने में अनावश्यक विलम्ब कतई नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि सीमा चौकी से जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को बार्डर पार करने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली जायें। 

Read More »

रामलीला के चौथे दिन उत्तर भारत के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया गया

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। ब्रह्मलीन सद्गुरु भगवान की तपोस्थली गौरी कुंड धाम में रात दिन चल रही राम की पावन रामलीला का दिव्य दर्शन करने के लिए हर समय भक्तों का भारी जमावड़ा लगा रहता है। रामलीला का दर्शन करने शिवम भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए हर दिन भक्तों की भीड़ बढ़ती चली जा रही है। रामलीला के चौथे दिन उत्तर भारत के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ कार्यक्रम का सुंदर मंचन किया गया। रामलीला में एक और जहां परशुराम लक्ष्मण के तीखे संवादों को सुन दर्शक रोमांचित हो उठे वहीं रावण बाणासुर संवाद की जमकर प्रशंसा की गयी। राजा जनक के कारुणिक विलाप को सुन दर्शक भाव विह्वल हो उठे। धनुष यज्ञ कार्यक्रम में राम का अभिनय रत्नेश त्रिपाठी लक्ष्मण का अभिनय अरविंद त्रिवेदी परशुराम का अभिनय पंडित, रामबाबू द्विवेदी, रावण का अभिनय रमन त्रिपाठी एवं बाणासुर का अभिनय गोपाल त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया। धनुष्य यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ रंजीतपुर आश्रम के महंत बाबा गोपाला नंद ने भगवान राम की आरती कर किया।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 74 शिकायतें दो निस्तारित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आज माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 74 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को सबंधित कर्मचारियों को शीघ्र निस्तारण के लिए सौंपा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नव वर्ष व माह के प्रथम मंगलवार को स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति के0 हरि सिंह द्वारा की गई। जिसमें राजस्व विभाग की 10, विकास की 19, पुलिस से सम्बधित 17, सप्लाई 13, विद्युत विभाग की 7, नलकूप व डूडा की 1-1, जिला प्रोबेशन अधिकारी की दो समाज कल्याण विभाग की 2, नगर विकास विभाग व जल निगम से संबंधित 1-1 शिकायतें प्राप्त हुई। संपूर्ण समाधान दिवस में आज नवागत उपजिलाधिकारी शशांक चौधरी, तहसीलदार अमित गुप्ता, नायब तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा शिकायतें सुनी गई। नए साल के चलते व पड़ रही भीषण ठंड से तहसील दिवस में सन्नाटा छाया रहा।

Read More »

शशांक चौधरी बने घाटमपुर उपजिलाधिकारी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जिला प्रशासन द्वारा ट्रेनी तेजतर्रार आईएएस अधिकारी शशांक चौधरी को घाटमपुर का उपजिलाधिकारी बनाया गया है। आज दोपहर घाटमपुर तहसील पहुंचे (एसडीएम) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शशांक चौधरी ने अपना पदभार ग्रहण कर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याएं सुनी, तत्पश्चात अपने कार्यालय में बैठ कर मातहत कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी कार्यशैली व कार्य करने के तरीके से परिचित कराते हुए आम जनमानस के हित में कार्य करने के कड़े निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर में तैनात रही उपजिलाधिकारी मीनू राणा के लंबी छुट्टी में चले जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा घाटमपुर में ट्रेनी आईएएस अधिकारी शशांक चौधरी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर भेजा गया है।

Read More »

पीएसीएल पीड़ित निवेशकों ने बनाई राजनैतिक पार्टी

चुनाव से पहले नहीं हुआ भुगतान तो भाजपा को भुगतना होगा खामियाजा
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पीएसीएल पीजीएफ पीडि़त निवेशकों और कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक मालरोड में सम्पन्न हुई, जिसमें निवेशकों की लडाई को आगे बढाने के लिए राजनीतिक पार्टी का गठन किया गया तथा कहा गया कि राजनीतिक पार्टी के माध्यम से आगे की लडाई लडी जायेगी।
बैठक का नेतृत्व कर रहे विकास त्रिपाठी ने बताया कि नई राजनीतिक पार्टी का नाम भारतीय लोक सेवा दल रखा गया है जो पूरे भारत में है और बडे तेजी के साथ कानपुर में भी इस पार्टी के सदस्य बनाये जा रहे है। ताकि वर्तमान सरकार को यह भय दिखाया जा सके कि यदि चुनाव के पहले हमारा भुगतान नहीं कराया गया तो हमारी पार्टी का प्रत्याशी हर जिले के सांसद का चुनाव लडेगा और वह हमारी आवाज को संसद में उठायेगा। बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रभारी विकास त्रिपाठी ने सम्पन्न करायी और मौके पर दर्जनों नये दसरू बनाये।

Read More »

अध्यक्ष सुधीर भदौरिया ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार का कराया मुंह मीठा

मैंथा, कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नव निर्वाचित तहसील मैथा के अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने नव वर्ष 2019 के आगमन पर अपने सभी अधिवाक्ताओं मैथा तहसीलदार रामशंकर, मैथा उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि तथा कर्मचारियों का मुंह मीठा कराकर उन्हें नए वर्ष 2019 की शुभकामनाये देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर उनसे गले मिले इस मौके पर मुख्य रूप से महामंत्री प्रेम चन्द्र वर्मा (एड०), कोषाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल (एड०), पुस्तकालय अध्यक्ष अशोक गौतम (एड०), आडिटर राम नरेश (एड०), आर चंद्रा (एड०), प्रमोद कुमार (एड०), शोभा देवी, प्रदीप कुमार शर्मा (एड०), नीलू पाल, राजवीर यादव (एड०), रमेश चन्द्र श्रीवास्तव (एड०), अशोक त्रिवेदी (एड०), राम प्रताप सिंह चौहान, जीतू यादव, मयंक यादव, शिव कुमार, घनश्याम, विजय राजपूत आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Read More »