Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

आरोपियों के घर फिर पहुंची सीबीआई टीम

हाथरस, जन सामना। देश में बहुचर्चित थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढी में सीबीआई की जांच जारी है और दीपावली का त्यौहार होते ही सीबीआई की टीम आज फिर से आरोपियों के घर पहुंच गई और सीबीआई टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई। जबकि उक्त प्रकरण में एक युवक को टीम अपने साथ पूछताछ हेतु लेकर गई है।  बूलगढ़ी प्रकरण में सीबीआई टीम द्वारा दीपावली का पर्व होते ही उन्होंने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है और इसी क्रम में आज सीबीआई की टीम बूलगढ़ी पहुंच गई और टीम ने आरोपियों के घर पर पहुंच कर अपनी पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल की गई है। जबकि टीम द्वारा उक्त मामले में एक युवक को पूछताछ हेतु अपने साथ अपने कैंप कार्यालय लेकर गई है। जहां पर उससे पूछताछ की जाएगी। बूलगढ़ी प्रकरण को लेकर पीड़िता के घर पर जहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं वहीं सुरक्षा की कमान सीआरपीएफ संभाले हुई है। जबकि पीड़िता के घर आने जाने वालों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है तथा बिना परमिशन के किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं है। उक्त प्रकरण में सीबीआई टीम भी लगातार अपनी जांच पड़ताल कर रही है और जांच के साथ ही साक्ष्यों का संकलन भी कर रही है।

Read More »

लापरवाही बरतने पर दरोगा व गणना मोहर्रिर सस्पेंड

हाथरस, जन सामना। जिले के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है और इसी क्रम में आज उन्होंने कस्बा सासनी इंचार्ज दरोगा एवं पुलिस लाइन में तैनात गणना मोहर्रिर को शिथिलता बरतने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस कप्तान द्वारा की गई कार्यवाही से विभाग में भारी खलबली मच गई है।  पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने बताया है कि प्रभारी निरीक्षक सासनी द्वारा रिपोर्ट में अवगत कराया है कि थाना सासनी के चौकी प्रभारी कस्बा के पद पर नियुक्त रहते हुये उपनिरीक्षक जयदीप सिंह द्वारा कार्य सरकार में कोई रुचि नही ली जा रही है तथा दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर 14 नवंबर से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। आयेदिन ड्यूटी से गैरहाजिर होते रहते हैं तथा इनके द्वारा शराब का सेवन कर जनता से अभद्र व्यवहार करने के फलस्वरुप जनता में पुलिस की छवि धूमिल की गयी है। इनके द्वारा अपने कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, शिथिलता एवं अनुशासनहीनता बरती जा रही है।

Read More »

नवजात की सही देखभाल से ही होगा बचपन खुशहाल

हाथरस, जन सामना। नवजात की समुचित देखभाल उसके बचपन को खुशहाल बनाने के लिए बहुत ही जरूरी होती है। इसके अलावा शिशु मृत्यु दर को भी कम करने में इसकी बड़ी भूमिका है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 15 से 21 नवम्बर तक नवजात शिशु देखभाल सप्ताह मनाया जा रहा है। कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर की अध्यक्षता में कार्यशाला एवं अन्तर्विभागीय बैठक हुई। बैठक में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह की प्रमुख गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जरूरी जानकारी दी गई। इस दौरान सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्सेज तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहे।  कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार के अनुसार नवजात शिशु की आवश्यक देखभाल के लिए जरूरी है कि प्रसव चिकित्सालय में ही कराएं। प्रसव के बाद 48 घंटे तक माँ एवं शिशु की उचित देखभाल के लिए चिकित्सालय में रुकें। नवजात को तुरंत न नहलायें केवल शरीर पोंछकर नर्म साफ कपड़े पहनाएं। जन्म के एक घंटे के भीतर माँ का गाढ़ा पीला दूध पिलाना शुरू कर दें और छह माह तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान कराएं। जन्म के तुरंत बाद नवजात का वजन लें और विटामिन के का इंजेक्शन लगवाएं। नियमित और सम्पूर्ण टीकाकरण कराएँ। नवजात की नाभि सूखी एवं साफ रखें, संक्रमण से बचाएं और माँ व शिशु की व्यक्तिगत स्वच्छता का ख्याल रखें। कम वजन और समय से पहले जन्में बच्चों पर विशेष ध्यान दें|

Read More »

पत्नी के मायके से ना आने पर पति ने पीया कीटनाशक

हाथरस, जन सामना। पत्नी को बुलाने आए पति के साथ पत्नी के न जाने पर क्षुब्ध पति ने आज कीटनाशक दवा पी लेने से उसकी हालत बिगड़ गई और उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  मुरसान क्षेत्र के कस्बा मुरसान निवासी लक्ष्मी पुत्र फूलचंद की करीब डेढ़ साल पहले शादी अंशु पुत्री पप्पू निवासी मोहल्ला ऊंट गाड़ी से संपन्न हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति अपनी पत्नी को परेशान रखता था और आयेदिन मारपीट करता था। जिससे पत्नी अपने मायके आ गई और अपने मायके में ही रह रही थी। बताया जाता है उक्त पति कल मायके में पत्नी को लेने आया था लेकिन वह कल नहीं गई तो कल मायके में ही पति द्वारा उसके साथ मारपीट कर दी गई तथा पति द्वारा पत्नी से की गई मारपीट को लेकर परिजनों द्वारा पत्नी के जाने से मना कर दिया गया। बताते हैं पत्नी के परिजन आज कोर्ट पर वकील से राय लेने के लिए गए थे और वहीं पर पति भी पहुंच गया और उसने पत्नी के नहीं भेजने पर कीटनाशक दवा पी ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे तत्काल उपचार हेतु भर्ती कराया गया है|

Read More »

कार के गेट से टकराई बाइक, मां बेटा घायल

हाथरस, जन सामना। अपने गांव से बाजार आ रहे बाइक सवार मां, बेटा आज मथुरा रोड पर एक कार का अचानक गेट खुल जाने पर उससे टकराकर गिर गए। जिससे मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया।  मुरसान क्षेत्र के गांव मनीपुर निवासी रंजीत पुत्र गिरधारी व इसकी मां  सूरजमुखी आज दोपहर अपनी बाइक पर सवार होकर गांव से हाथरस आ रहे थे और तभी रास्ते में मथुरा रोड स्थित कलेक्ट्रेट पर एक स्कॉर्पियो कार वाले द्वारा अचानक कार का गेट खोल देने से उनकी बाइक कार के गेट से टकरा गई और अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।

Read More »

आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में बाल अपचारियों को दी कानून की जानकारी सुनी गयी उनकी समस्याएं

प्रयागराज,जन सामना। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व विनोद कुमार तृतीय माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार किशोर न्याय बोर्ड खुल्दाबाद में नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निशा झा एडीजे की अध्यक्षता में कोविड.19 को ध्यान में रखते हुए बुधवार को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गयाए जिसमें  अंजलिका प्रियदर्शनी अपर सिविल जज जुनियर डिविजन और चंद्रमणि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल अपचारी को विधिक जानकारी से अवगत कराया गया और निशा झा नोडल अधिकारी द्वारा बाल अपचारियों को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया। उनके निराकरण के संबंध में आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष पटेल प्रभारी अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर प्रयागराज द्वारा की गई। इसी दौरान अल कौसर सोसाइटी की अध्यक्षा नाजिया नफीस द्वारा बाल अपचारी बच्चों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक कराए जाने पर बल दिया गया|

Read More »

मण्डलायुक्त ने की समीक्षा बैठक, राजस्व वसूली में वृद्धि लाने के दिए निर्देश

प्रयागराज, जन सामना। आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राजस्व विभाग, लघु सिंचाई, ऊर्जा, लोक निर्माण, कृषि, सहकारिता, पशुधन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायतीराज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, नमामि गंगे, एवं रसद, मत्स्य, उद्यान, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, दुग्ध विकास, बेसिक शिक्षा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, श्रम, खाद्य्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन सहित अन्य विभागों की संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी विभागों के सम्बंधित अधिकारियों को उपलब्ध धन के सापेक्ष निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने एवं संचालित योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए पात्रों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कदापि न बरती जाये। उदासीनता या लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

पोस्टमास्टर जनरल ने किया देवरिया मंडल कार्यालय का निरीक्षण

देवरिया, जन सामना| डाक विभाग नित् नवाचार के साथ जहाँ अपनी सेवाओं को व्यापक बना रहा है। वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में डाककर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। आवश्यक दवाओं, पीपीई किट्स, मास्क, वेंटिलेटर से लेकर कोविड टेस्टिंग किट्स तक जरूरतमंदों व अस्पतालों तक पहुँचाया। वहीं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को उनके दरवाजे पर ही बैंक खातों से राशि निकालकर देने का अहम कार्य किया। अधीक्षक डाकघर देवरिया मंडल कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण हेतु पहुँचे वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने उक्त उद्गार व्यक्त किये। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने अधीक्षक डाकघर कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान समस्त अभिलेखों के समुचित रख.रखाव और स्वच्छता पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से लोगों के प्रति अच्छे व्यवहार और विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। देवरिया मण्डल के अधीक्षक डाकघर पीसी यादव ने पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत कर मण्डल में डाक सेवाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी।पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्रों के साथ.साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। अब डाकिए के हाथ में स्मार्ट फोन है। बैग में एक डिजिटल डिवाइस भी है। पार्सल व कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से डाक विभाग अब ई.कॉमर्स के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा हैं। कोरोना संक्रमण के इस दौर में आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें। इसके लिए अब डाकघरों में भी काॅमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है। यहाँ एक साथ केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारों की 73 सेवाएँ मिलेंगी। एक अन्य सुविधा के रूप में अब पेंशनरों को जीवित प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषागार या बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगीए बल्कि घर बैठे डाकिया के माध्यम से बायोमेट्रिक डिवाइस द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करवा सकते हैं। इसके लिए मात्र 70 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।

Read More »

दिव्यांग प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन करें

कानपुर देहात,जन सामना। दिव्यांगजनों को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के आवेदन पत्र आन लाइन करने की व्यवस्था विभाग द्वारा कर दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को शादी करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर रूपये 15000. एवं महिला के दिव्यांग होने पर रूपये 20000. अथवा दोनों पति.पत्नी दिव्यांग होने पर रूपये 35000 की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। पात्र इच्छुक दिव्यांगजन आन लाइन आवेदन भरते समय आवेदक दम्पति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, आयु प्रमाण.पत्र ;जिसमें जन्म तिथि का अंकन होद्ध सक्षम स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता आदि अभिलेख स्वप्रमाणित कर http://divyangjan.upsdc.gov.in पर अपलोड करते हुए आन लाइन करायें साथ ही समस्त अभिलेखों की हार्ड कापी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, विकास भवन, माती, कानपुर देहात, कमरा नम्बर.105 में उपलब्ध करायें। उन्होंने पात्रता की शर्तो की जानकारी देते हुए बताया कि शादी के समय युवक की उम्र 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो एवं युवती की उम्र 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। दम्पत्ति में कोई आयकर दाता न हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो। ऐसे दम्पत्ति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित हो रहे ड्राई राशन की समीक्षा, दिये निर्देश

कानपुर देहात,जन सामना। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में जनपद कानपुर देहात में आंगनबाड़ीकेन्द्रों पर वितरित हो रहे ड्राई राशन के वितरण की समीक्षा बैठक विकास भवन माती सभागार में आयोजित की गयी। उक्त योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात की समस्त बाल विकास परियोजनाओं में संचालित आंगनबाड़ी मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूह के द्वारा सम्बन्धित कोटेदारों से गेहॅ व चावल का उठान करते हुयेए आ0बा0 कार्यकत्रियों के द्वारा वास्तविक लाभार्थियों के आधार पर वितरण किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा समस्त ए.डी.ओ, आई.एस.वी निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय स्तर पर ड्राई राशन वितरण से सम्बन्धित समस्त समस्याओं का समाधान एक सप्ताह में करते हुये। ड्राई राशन का ससमय मानक के अनुसार वितरण सुनिश्चित करें। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उपायुक्त मनरेगा, जनपद कानपुर देहात को नवम्बर तक प्रत्येकदशा में दाल की खरीद करते हुये मानक के अनुसार लाभार्थियों को दाल का वितरण कराने के निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में उपायुक्त मनरेगाए जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित आई.सी.डी.एस विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारियों, ए.डी.ओ आई.एस.वी एवं क्षेत्रीय मुख्य सेविकाओं द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

Read More »